Ad

Tag: कोहरा

मौसम नेआज फिर यू टर्न लिया और कोहरे ने ठण्ड की चादर औडा दी :वाहन सुबह भी हेड लाईट जला कर रेंगते दिखे

मौसम ने यू टर्न लिया

मौसम ने आज यू टर्न लिया और कोहरे ने ठण्ड की चादर औडा कर तापमान को सवा सात डिग्री सेल्सियस तक गिरा दिया|खुले इलाकों में द्र्श्य्ता [विजिबिलिटी] चौड़ी सड़को पर भी आठ मीटर पर ही सिमट गई|वाहन सुबह भी हेड लाईट जला कर रेंगते दिखे|ट्रेन्स के आगमन टाईम पर भे असर हुआ है| वैज्ञानिकों के अनुसार यह लौटी ठण्ड एक सप्ताह तक रह सकती है|

ठण्ड से दम तोड़ता आम गरीब आदमी व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाता हैCold Waives Needs Much Attention

पहाडी हवाओं पर तैरती आ रही ठंड का कहर लगातार जारी है।मेरठ के पोश और सबसे ज्यादा इस्तेमाल में आ रहे बेगम पुल पर भी एक व्यक्ति ठण्ड से जकड गया और व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए प्राण त्याग गया|पिछले दिनों कोहरे के कारण हुई दुर्घटनाओं में कई जाने गई तो अब ठण्ड के कहर से लोग दम तोड़ रहे हैं| इस जानलेवा ठंड से 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के जिलों में ३८

Unknown Person Died Due To Cold waives in Meerut


लोग दम तोड़ चुके हैं। सबसे अधिक मौत बीते दिन हुई हैं|अभी ठण्ड का प्रकोप कम होने के बजाये बढने के दावे किये जा रहे हैं |बुधवार को ही मेरठ में न्यूनतम ७.३ डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया और आगे इसके और गिराने की संभावना व्यक्त की जा रही है|
मौसम विभाग के सूत्रों के मुताबिक अगले कुछ दिनों में ठंड की सर्द लहर और कहर बरपाएगी ।। अत्यधिक ठंड़ का कहर भदोही में दिखा है जहां पांच लोगों की मौत हो गई है। बलिया में चार तो इलाहाबाद, मिर्जापुर, सोनभद्र, गाजीपुर, बाराबंकी, चंदौली और आजमगढ़ में तीन-तीन मौतें हुई हैं। राज्य सरकार के मुताबिक, मऊ और श्रावस्ती में एक-एक मृत पाए गए हैं। राज्य में अधिकांश जगहों पर पारा गिरकर चार डिग्री से भी कम हो गया है।कोहरे से ज्यादा कहर ठंड़ की सर्द हवाओं से है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिन और खतरनाक होंगे किसी भी तरह की राहत नहीं मिलने वाली है।
देश में केंद्र और राज्य सरकारें आम गरीब आदमी के लिए समर्पित भाव से काम करने का दावा कर रही हैं|राज्य सरकार की तरफ से गरीबों के लिए शेल्टर होम और अलाव की व्यवस्था की गई है| स्वयम सेवी संस्थाएं भी कम्बल बाँट रही है मगर ठण्ड से हो रही ये मौतों का बढ़ता ग्राफ तमाम दावों पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है|

कोहरे से सड़क और वायु यातायात प्रभावित हुआ

Air India flight Canceled

पहाड़ों से तैरती आ रही बर्फानी हवाओं ने उत्तर भारत में भी कोहरे की चादर ओड़ा दी है|इस से मेरठ और आसपास के एरिया में सामान्य जन जीवन तो प्रभावित हुआ ही है इसके साथ हीकई ट्रेन लेट चल रहे है तो दिल्ली एयर पोर्ट से कई उडाने लेट हुई और रद्द भी करनी पड़ी है|संगम में अगर सात घंटे तो नौचंदी एक्सप्रेस के लिए तीन घंटे देरी एनाउंस हुई है| एयर इंडिया ने चंडीगढ़ दिल्ली फ्लाईट ऐ आई ८६४/८६३ को आज सोमवार के लिए रद्द कर दिया|

कोहरे की सर्द चादर में सिमटी सर्दी से परीक्षार्थी भी परेशान रहे

कोहरे की सर्द चादर में सिमटी सर्दी से परीक्षार्थी भी परेशान रहे


पहाडी हवाओं पर तैरती आ रही हवाओं ने मेरठ सहित उत्तर भारत पर कोहरे कीसर्द सफेद चादर ओड़ा दी है | आज रविवार को सुबह से सूर्य देव के दर्शन दुर्लभ रहे| सडकों से वाहनों का आवागमन कम हुआ तो विजिबिलिटी भी शून्य तक रही|सामान्य जन जीवन पर तो इसका प्रभाव पडा ही मगर अपने करियर के लिए बैंक क्लर्क की नौकरी पाने के लिए आयोजित परीक्षाओं के लिए निर्धारित केन्द्रों पर आने वाले सैकड़ों प्रतियाशियो को केन्द्रों के बाहर ठण्ड से सुकडते हुए देखा गया||गंगानगर के दिवाईदर रोड पर स्थित एक केंद्र पर सुबह से दूर दराज़ के प्रतियाशी आने शुरू हो गए मगर दस बजे की शिफ्ट के लिए मुख्य द्वार 9 बजे खोला जाना था और गेट पर कोई अलाव या शेल्टर तक नहीं था