Ad

“आप”के खास विधायक सरकारी फ्लैग गाडी में हरिद्वार की सैर को निकले मगर टोल पर फंस गए

[मेरठ ] “आप”के खास विधायक सरकारी फ्लैग गाडी में हरिद्वार की सैर को निकले मगर टोल पर फंस गए
आम आदमी पार्टी दिल्ली में बेशक अपनी सरकार को ४९ दिन के पर ले आई है और इन दिनों उपलब्धियों का बखान भी किया जा रहा है लेकिन पार्टी पर मूल्यों से समझोते के लग रहे आरोप भी सिद्ध होने लग गए हैं |ऐसा ही एक उदाहरण बीते दिन मेरठ में देखने को मिला | सरकारी वाहन में सरकार के फ्लैग के साथ हरिद्वार की व्यक्तिगत सैर पर निकले एक विधायक को जब पकड़ा गया तब यह बात उजागर हुई |देवली से”आप” के विधायक ने टोल प्लाजा पर मात्र ८० रुपये का टोल बचाने के लिए वी आई पी कल्चर का भौंडा प्रदर्शन भी किया अगर टोल वालों की बातों पर यकीन किया जाये तो विधायक महोदय की सरकारी कार में
बीयर की बोतले और महिलाएं भी थी |घटना क्रम के अनुसार सुबह ग्यारह बजे सिवाय टोल प्लाजा पर विधायक से टोल टैक्स माँगा गया जिससे आगबबूला होकर विधायक और उनके साथियों ने सत्ता की हनक दिखाई| गौरतलब है कि पार्टी में व्याप्त वी आई पी कल्चर के खिलाफ ही प्रशांत भूषण और योगेन्द्र यादव ने विरोधी स्वर अख्तियार किये हुए हैं |पार्टी शुरू से ही सरकारी सुविधाओं का उपयोग नहीं करने के दावे करती रही है
उधर अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी :आप: ने आज दिल्ली में अपनी सरकार के 49 दिन पूरे किए । इस दौरान केजरीवाल सरकार ने बिजली, पानी सब्सिडी, दिल्ली डायलॉग कमीशन का गठन सहित कई अन्य अहम निर्णय किए । सरकार ने दावा किया है कि इस अवधि में अनधिकृत कॉलोनियों में संपत्ति के पंजीकरण की प्रक्रिया की शुरूआत हुई और अपनी ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले सुरक्षाकर्मियों के परिजन को एक करोड़ रूपए के मुआवजे का ऐलान किया गया।