Ad

Tag: SivayaTollPlaza

गडकरी जी! टोल प्लाजाओं पर मनमानी+लूट+और दबंगई अभी भी कायम है

[मेरठ]केंद्र और राज्य सरकारों के तमाम दावों के उपरान्त टोल प्लाजाओं पर मनमानी+लूट+और दबंगई कायम है जिसके फलस्वरूप अक्सर कानून व्यवस्था की समस्या उतपन्न होती रहती हैं ऐसा ही एक टोल प्लाजा मेरठ में भी है|यहाँ से गुजरने वाले अधिकतर स्थानीय लोगों से मन मानी वसूली की जाती है|नवीनतम उदाहरण ६ जून का है |स्थानीय घरेलू छोटे वाहन संख्या १०८१ से पत्रकारों द्वारा इस प्लाजा का उपयोग किया गया सम्पूर्ण यात्रा १० किलोमीटर से कम थी इसके बावजूद छावनी से आईएचएम कालेज तक जाने के लिए ८०/=वसूले गए जबकि उसी मार्ग से आने के समय १५/=लिए गए |इस बाबत कोई बात करने को या सुणने को भी तैयार नहीं था |
एक तरफ सरकार स्थानीय लोगों को टोल से मुक्ति देने की घोषणा कर रही है तो दूसरी तरफ लगातार स्थानीय लोगों का ही शोषण हो रहा है |
टोल प्लाजा द्वारा दी गई रसीदों के कुछ रोचक निम्न तथ्य जाँच का विषय हो सकते हैं
अपराह्न ११.३८ बजे रसीद की क्रम संख्या ३२८०६३२ जबकि इसी दिन
अपराह्न २.५६ बजे दी गई रसीद पर क्रम संख्या २७३०२२९ हैं

“आप”के खास विधायक सरकारी फ्लैग गाडी में हरिद्वार की सैर को निकले मगर टोल पर फंस गए

[मेरठ ] “आप”के खास विधायक सरकारी फ्लैग गाडी में हरिद्वार की सैर को निकले मगर टोल पर फंस गए
आम आदमी पार्टी दिल्ली में बेशक अपनी सरकार को ४९ दिन के पर ले आई है और इन दिनों उपलब्धियों का बखान भी किया जा रहा है लेकिन पार्टी पर मूल्यों से समझोते के लग रहे आरोप भी सिद्ध होने लग गए हैं |ऐसा ही एक उदाहरण बीते दिन मेरठ में देखने को मिला | सरकारी वाहन में सरकार के फ्लैग के साथ हरिद्वार की व्यक्तिगत सैर पर निकले एक विधायक को जब पकड़ा गया तब यह बात उजागर हुई |देवली से”आप” के विधायक ने टोल प्लाजा पर मात्र ८० रुपये का टोल बचाने के लिए वी आई पी कल्चर का भौंडा प्रदर्शन भी किया अगर टोल वालों की बातों पर यकीन किया जाये तो विधायक महोदय की सरकारी कार में
बीयर की बोतले और महिलाएं भी थी |घटना क्रम के अनुसार सुबह ग्यारह बजे सिवाय टोल प्लाजा पर विधायक से टोल टैक्स माँगा गया जिससे आगबबूला होकर विधायक और उनके साथियों ने सत्ता की हनक दिखाई| गौरतलब है कि पार्टी में व्याप्त वी आई पी कल्चर के खिलाफ ही प्रशांत भूषण और योगेन्द्र यादव ने विरोधी स्वर अख्तियार किये हुए हैं |पार्टी शुरू से ही सरकारी सुविधाओं का उपयोग नहीं करने के दावे करती रही है
उधर अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी :आप: ने आज दिल्ली में अपनी सरकार के 49 दिन पूरे किए । इस दौरान केजरीवाल सरकार ने बिजली, पानी सब्सिडी, दिल्ली डायलॉग कमीशन का गठन सहित कई अन्य अहम निर्णय किए । सरकार ने दावा किया है कि इस अवधि में अनधिकृत कॉलोनियों में संपत्ति के पंजीकरण की प्रक्रिया की शुरूआत हुई और अपनी ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले सुरक्षाकर्मियों के परिजन को एक करोड़ रूपए के मुआवजे का ऐलान किया गया।

मानवीय संवेदनाओं के प्रति प्रशासनिक निर्दयता से एक और युवक कुचला गया और हाई वे पर घंटों जाम भी लगा

[मेरठ]अक्षम शासन और प्रशासनिक निर्दयता के फलस्वरूप एक युवक की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई और जनता नेशनल हाइवे पर घंटों ट्रैफिक जाम के अभिशाप का शिकार हुए|प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रविवार की प्रातः बिल्डिंग मेटेरियल ढोने वाले दस टायरा ट्रक एच आर ई ०७४३ ने साईकिल सवार रेलवे सफाई कर्मी को कुचल दिया जिससे उसकी तत्काल मृत्यु हो गई गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजा और प्रशानिक अधिकारियों की उपस्थिति की मांग की मगर घटना स्थल से मात्र १५-१६ की मी दूर से किसी भी अधिकारी ने आने की जहमत नहीं उठाई मानवीय संवेदनाओं के प्रति इस प्राशासनिक निर्दयता के कारण ग्रामीणों ने हाई वे के दोनों तरफ ट्रैफिक लगभग ४ घंटे तक जाम रखा| सिवाया [दौराला] गांव में घटे इस हादसे में मरने वाले साइकिल सवार का नाम जगपाल सिंह उर्फ़ पप्पू [४८]पुत्र धर्म सिंह बताया गया है|ट्रक ड्राइवर को टोल प्लाजा पर पकड़ कर भीड़ ने धुन दिया|
पारिवारिक सदस्यों के अनुसार रविवार सुबह पप्पू साइकिल पर हाईवे स्थित ढाबों से जानवरों के लिए राशन लेने गए थे। घर लौटते समय सिवाया के सामने मुजफ्फरनगर की ओर से आ रहे दस टायरा ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। इससे उनकी मौत हो गई। परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर शव हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ट्रक को थाने ले गई। ऐ डी एम [ई] दीपचंद+ मनीष वर्मा,एसडीएम सरधना + ओमप्रकाश एस पी सिटी+ विजय ढुल+ मानसिंह पुंडीर आदि जैम लगाने के चार घंटे बाद पहुंचे |पीड़ित परिवार ने एक सदस्य के लिए नौकरी+10 लाख रुपये हर्जाना +गावं में पट्टा दिलाने की मांग की। अधिकारियों से आश्वासन मिलने पर पर परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए पुलिस को सौंप दिया। इस दौरान कई किलोमीटर तक वाहनों की लाइन लग गई और झुलसाती गर्मी की वजह से बीमार+बच्चे भी परेशान होते रहे। टोल प्लाजा के अधिकारियों के फोन भी बंद रहे
ग्रामीणों ने अपना गुस्सा टोल प्लाजा और एन एच ऐ आई पर भी उतारा +ग्रामीणों ने आरोप लगाया के सर्विस रोड +अंडर पास+ नाला ,आदि न बनवाने के कारण हाईवे पर आए दिन ऐसी दर्दनाक दुर्घटनाएं होती रहती हैं