Ad

मानवीय संवेदनाओं के प्रति प्रशासनिक निर्दयता से एक और युवक कुचला गया और हाई वे पर घंटों जाम भी लगा

[मेरठ]अक्षम शासन और प्रशासनिक निर्दयता के फलस्वरूप एक युवक की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई और जनता नेशनल हाइवे पर घंटों ट्रैफिक जाम के अभिशाप का शिकार हुए|प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रविवार की प्रातः बिल्डिंग मेटेरियल ढोने वाले दस टायरा ट्रक एच आर ई ०७४३ ने साईकिल सवार रेलवे सफाई कर्मी को कुचल दिया जिससे उसकी तत्काल मृत्यु हो गई गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजा और प्रशानिक अधिकारियों की उपस्थिति की मांग की मगर घटना स्थल से मात्र १५-१६ की मी दूर से किसी भी अधिकारी ने आने की जहमत नहीं उठाई मानवीय संवेदनाओं के प्रति इस प्राशासनिक निर्दयता के कारण ग्रामीणों ने हाई वे के दोनों तरफ ट्रैफिक लगभग ४ घंटे तक जाम रखा| सिवाया [दौराला] गांव में घटे इस हादसे में मरने वाले साइकिल सवार का नाम जगपाल सिंह उर्फ़ पप्पू [४८]पुत्र धर्म सिंह बताया गया है|ट्रक ड्राइवर को टोल प्लाजा पर पकड़ कर भीड़ ने धुन दिया|
पारिवारिक सदस्यों के अनुसार रविवार सुबह पप्पू साइकिल पर हाईवे स्थित ढाबों से जानवरों के लिए राशन लेने गए थे। घर लौटते समय सिवाया के सामने मुजफ्फरनगर की ओर से आ रहे दस टायरा ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। इससे उनकी मौत हो गई। परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर शव हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ट्रक को थाने ले गई। ऐ डी एम [ई] दीपचंद+ मनीष वर्मा,एसडीएम सरधना + ओमप्रकाश एस पी सिटी+ विजय ढुल+ मानसिंह पुंडीर आदि जैम लगाने के चार घंटे बाद पहुंचे |पीड़ित परिवार ने एक सदस्य के लिए नौकरी+10 लाख रुपये हर्जाना +गावं में पट्टा दिलाने की मांग की। अधिकारियों से आश्वासन मिलने पर पर परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए पुलिस को सौंप दिया। इस दौरान कई किलोमीटर तक वाहनों की लाइन लग गई और झुलसाती गर्मी की वजह से बीमार+बच्चे भी परेशान होते रहे। टोल प्लाजा के अधिकारियों के फोन भी बंद रहे
ग्रामीणों ने अपना गुस्सा टोल प्लाजा और एन एच ऐ आई पर भी उतारा +ग्रामीणों ने आरोप लगाया के सर्विस रोड +अंडर पास+ नाला ,आदि न बनवाने के कारण हाईवे पर आए दिन ऐसी दर्दनाक दुर्घटनाएं होती रहती हैं