[नई दिल्ली]प्रधानमंत्री ने विपक्ष को ऍफ़एम नीति पर घेरा:रामचरितमानस का डिजिटल संस्करण जारी
प्रधानमंत्री ने रामचरितमानस का डिजिटल संस्करण जारी करते हुए विपक्ष को ऍफ़एम नीति पर घेरा |आकाशवाणी द्वारा तैयार कराये गए रामचरितमानस के डिजिटल संस्करण को जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऍफ़एम[रेडियो] नीति का उल्लेख भी कर दिया |उन्होंने भ्र्ष्टाचार पर प्रोग्रेस मांगने वालों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पहले ऍफ़ एम स्टेशनों की बाँट से मात्र ८० करोड़ रुपयों की आमद होनी थी लेकिन अब उनकी नीति के अनुसार ऍफ़एम स्टेशनों को नीलाम किया जा रहा है जिसके फलस्वरूप अब सरकार को २७०० करोड़ रुपये मिलेंगे |
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज रामचरितमानस का डिजिटल संस्करण, आकाशवाणी द्वारा निर्मित डिजिटल सीडी का सेट जारी किया।
इस संगीतमय प्रस्तुति में योगदान देने वाले कलाकारों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने न सिर्फ संगीत साधना की है, अपितु संस्कृति साधना और संस्कार साधना भी की है।
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi addressing the gathering at the release of the digital version of Ramcharitmanas, in New Delhi on August 31, 2015.
The Union Minister for Finance, Corporate Affairs and Information & Broadcasting, Shri Arun Jaitley and the Secretary, Ministry of Information and Broadcasting, Shri Bimal Julka are also seen.