Ad

सतलोक आश्रम के बाहर हुए हिंसा के ताण्डव में दो सौ लोग जख्मी,आरोपी संत अभी भी बाहर

हरियाणा में हिसार जिले के बरवाला स्थित संत रामपाल के आश्रम में आज हिंसा का तांडव नाच हुआ । पोलिस और आश्रम समर्थकों में झड़प के फलस्वरूप दोनों पक्षों के २०० लोग घायल बताये जा रहे हैं आश्चर्यजनक रूप से इन दोनों की झड़प में लगभग २० मीडिया कर्मी भी लाठी चार्ज के शिकार हुए हैं|आश्रम की दीवार ढा दी गई है लेकिन पोलिस अंदर प्रवेश नहीं कर पाई है |पोलिस के वरिष्ठ अधिकारीयों के अनुसार गिरफ्तारी होने तक यह ऑपरेशन जारी रहेगा |
पुलिस ने रामपाल के समर्थकों को तितर बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े । इस पर समर्थकों ने कथित रूप से पथराव किया और गोली चलाई । आम आदमी पार्टी [आप]ने इसकी घटना की निदा की है और जुडिशल इन्क्वायरी की मांग की है|कांग्रेस ने इसे मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर की असफलता बताया है |आज मंगल वार को भी अभियुक्त राम पल गिरफ्तार नहीं किये जा सके अदालत में उनकी पेशी की समयसीमा आज समाप्त हो रही है ।
किला नुमा सतलोक आश्रम में आज हिंसक झड़पों में सुरक्षाकर्मियों और मीडियाकर्मियों सहित अनेक लोग घायल हो गए । पुलिस ने रामपाल के समर्थकोंे को तितर बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े
रामपाल को गिरफ्तार करने के पोलिस के प्रयास के बीच सतलोक आश्रम में हुई हिंसा में महिलाओं सहित लगभग १०० लोग घायल हो गए आश्रम के लोगों ने ८ लोगों के मरे जाने की बात भी कही है लेकिन पोलिस ने इसे नकारा है |
संत रामपाल के सैकड़ों समर्थकों ने रामपाल के आश्रम के बाहर से पुलिस को हटाने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने यह दावा भी किया कि रामपाल अस्वस्थ हैं और अज्ञात जगह पर उनका इलाज किया जा रहा है।
इसके अलग जंतर मंतर पर आश्रम भक्त करीब 1000 विरोध प्रदर्शन के लिए जुटे |
इससे पूर्व सोमवार की शाम पुलिस ने सतलोक आश्रम के गेट के बाहर बढ़ने की कोशिश की तो सतलोक आश्रम के संचालक बाबा रामपाल के दो दर्जन युवा अनुयायी आगे आ गए और उन्होंने अपने ऊपर तेल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश की। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से इन अनुयायियों को आग लगाने से रोका और फिर इन्हें वहीं छोड़कर लौट गई।पोलिटिकल लीडर शिप इस घटना क्रम पर टिपण्णी देने मीडिया के रूबरू नहीं हुए |इसीलिए विपक्षी दलों द्वारा सीएम मनोहर लाल खट्टर से इस्तीफा माँगा जाने लगा है