Ad

विधायकों से फिरौती की धमकी की जांच के लिए एसआईटी गठित

[लखनऊ,यूपी]विधायकों से फिरौती की धमकी की जांच के लिए एसआईटी गठित|
प्रदेश के १२ विधायकों से व्हाट्सप पर फिरौती की मांग की गई है जिसकी जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम का गठन कर दिया गया है|इन धमकी भरे संदेशों में प्रत्येक से तीन दिन में १० लाख रु देने को कहा गया है अन्यथा उनके परिवार को समाप्त करने की धमकी दी गई है|पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार भोपाल के एक पत्रकार और दिल्ली +राजस्थान में भी ऐसे सन्देश मिले हैं |पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया ये आतंक [पैनिक] फ़ैलाने के लिए षड्यंत्र हो सकता है
जिन विधायकों यह धमकी मिली हैं उनमे
वीर विक्रम सिंह (मीरानपुर कटरा -शाहजहांपुर ),
मानवेन्द्र सिंह (ददरौल – शाहजहांपुर ),
प्रेम प्रकाश पांडेय (तरबगंज -गोंडा ),
विनय द्विवेदी (मेहनम – गोंडा ),
विनोद कटियार (भोगनीपुर-कानपूर ),
शहशांक त्रिवेदी (महौली – सीतापुर )
अनीता राजपूत (दबाई – बुलंदशहर ).