Ad

श्री अन्न के विश्व स्तर पर सप्लाई चेन,रूट जरूरी; पीएम मोदी

(नई दिल्ली)श्री अन्न के विश्व स्तर पर सप्लाई चेन,रूट जरूरी; पीएम मोदी

#मिलेट्स (मोटा अनाज) को अंतरराष्ट्रीय ख्याति दिलाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिलेट्स को  श्री अन्न के नाम से संबोधित करते हुए विश्व स्तर पर एक सप्लाई चेन, रूट की आवश्यकता पर बल दिया ,पीएम ने कहा की ढाई करोड़ छोटे किसानों को रोजगार मुहैया करवाने वाले मोटे अनाज के उत्पादन से पर्यावरण,पानी,मिट्टी मनुष्य कोई नहीं होती

सुब्रमण्यम हॉल (पूसा) में ग्लोबल मिलेट्स (#श्रीअन्न) सम्मेलन के दौरन श्री मोदी ने श्री अन्न स्टॉल का भी दौरा किया ,
मालूम हो कि भारत के प्रयासों से योग के पश्चात अब श्री अन्न को भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार कर लिया गया है,