(नई दिल्ली) संसद ,बजट के बजाए राहुल पर भिडी; कल तक के लिए स्थगित
संसद के दोनो सदनो में आज बजट के दूसरे सत्र के शुरू में ही बजट के बजाए राहुल गांधी के लंदन में दिए ब्यान पर हंगामा मच गया।सत्ता पक्ष के प्रह्लाद जोशी (एलएस) और पीयूष गोयल (राज्यसभा) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा कांग्रेस को माफ़ी माँगने को कहा गया नेता विपक्ष खड़गे ने अपने नेता राहुल के बयान का समर्थन करते हुए प्रजातंत्र पर सवाल उठाने शुरू कर दिए , और राज्यसभा में व्यवस्था का प्रश्न लाकर राहुल गांधी को राज्य सभा से बाहर का बता कर सत्तारूढ़ की माँग को मि तांने को कहा गया, हंगामा शुरू हो गया और अध्यक्ष जगदीप धनकड़ द्वार सदन को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया ,
उधर लोक सभा में भी विपक्ष के हंगामा करने पर पीठासीन ओम बिरला द्वारा सदन स्थगित कर दिया गया,दोबारा भी यही स्थिति रही, सत्तपक्ष और विपक्ष दोनो ही पीठ की बात सुनाने को तैय्यार नहीं हुए तो दोनो सदानो को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया।कांग्रेस के व्यवस्था का प्रश्न पर भी कल ही निर्णय होगा