Ad

ईद-उल-जुहा पर शीर्ष न्रेतत्व ने राष्ट्र को दी दिली मुबारक बाद

ईद-ऊल-ज़ुहा[ [बकरीद] के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी , उपराष्ट्रपति मो. हामिद अंसारी और प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह की शुभकामनाएं
अपने बधाई संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, “ईद-ऊल-ज़ुहा के अवसर पर मैं सभी देशवासियों को, तथा विशेषकर अपने मुस्लिम भाईयों तथा बहनों को बधाईयां तथा शुभ कामनाएं देता हूं।
बलिदान तथा सेवा की भावना ईद-ऊल-ज़ुहा के त्यौहार का सार है। ये त्यौहार हमें हज़रत इब्राहिम द्वारा अनुसरण किये गये निस्वार्थ बलिदान तथा क्षमादान की राह पर चलने तथा उसका अनुकरण करने का स्मरण कराता है।
हमें इस दिन का पालन करके प्रेरणा लेनी चाहिए तथा वैश्विक भाईचारे के लिए प्रयत्न करना चाहिए। ईद-ऊल-ज़ुहा के अवसर पर लोगों के बीच एकता बनाये रखने का स्मरण करते हुये साम्प्रदायिक मेलमिलाप तथा शान्ति के लिए प्रयास करने का हम सब संकल्प लें।
मैं कामना करता हूं कि ये त्यौहार भारत के नागरिकों को हमारी मिश्रित संस्कृति का उत्सव मनाने के लिए एकजुट करे”।
उपराष्ट्रपति मो. हामिद अंसारी ने ईद-उल-जुहा के पावन पर्व पर देशवासियों को बधाई दी है। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि यह पर्व करूणा, सहभागिता और बलिदान जैसे अनमोल आदर्शों का प्रतीक है। उन्होंने देशवासियों से आपस में शांति, सौहार्द और सद्भावना का संदेश फैला कर इस पर्व को मनाने का आह्वान किया।
डॉ मन मोहन सिंह ने अपने बधाई सन्देश में कहा हजरत इब्राहिम के निस्वार्थ बलिदान को याद करने का पर्व है |एकता + मानवता और असहायों के कल्याण के लिए समर्पित भाव से संकल्प लेने का दिन है|

,