“आप” पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा नेताओं के घरों के सामने कूड़े के ढेर लगाएंगे और उपवास रखेंगे |यह लैंडफिल के विरोध में होगा
आम आदमी पार्टी ने आज करावल नगर में प्रस्तावित लैंडफिल/डंपिंग ग्राउंड के विरोध में उपराज्यपाल को दिए अपने अल्टीमेटम पर कार्यवाही शुरू करते हुए प्रस्तावित लैंडफिल के स्थान पर चेतावनी स्वरुप उपवास व सत्याग्रह का आयोजन किया। सत्याग्रह में करावल नगर विधानसभा के विभिन्न सामाजिक संगठनो, [RWAs]+आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि करावल नगर में प्रस्तावित लैंडफिल के विरोध में आप पार्टी द्वारा उपराज्यपाल को भेजे गए पत्र में दस दिन का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी गई थी कि अगर अगले10 दिन के भीतर करावल नगर विधानसभा में लैंडफिल बनाये जाने का यह निर्णय निरस्त नहीं किया गया तथा 31 स्थानों की सूची से अगर करावल नगर विधानसभा का नाम नहीं हटाया गया तो आम आदमी पार्टी और करावल नगर की जनता प्रचंड विरोध करेगी।
उपवास पर बैठे पार्टी के प्रवक्ता कपिल मिश्रा ने बताया कि पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा शीघ्र ही शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू तथा डीडीए के अधिकारीयों से मुलाक़ात की जाएगी और इस लैंडफिल के प्रस्ताव को वापस लेने का दबाव डाला जायेगा।
आंदोलन की आगे की रूपरेखा बताते हुए उन्होंने कहा कि १४ सितम्बर को करावल नगर में विशाल जनसुनवाई का आयोजन किया जायेगा।