Ad

सीएम खट्टर,हरियाण में रेवड़ियां बांटने वाले एक्स सीएम हुडडा के आखिरी हुक़ुमों की,हद तय करेंगे

चंडीगढ़]सीएम खट्टर,हरियाण में एक्स सीएम हुडडा के रेवड़ियां बांटने वाले आखिरी हुक़ुमों की, हद तय करेंगे
अपने उपदेशक पी एम नरेंद्र मोदी के साथ कदम ताल करते हुए हरियाणा के नए मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हुड्डा सरकार के हुक़ुमों की निष्पक्षता से जांच कर ही इनकी ह्द तय करने की घोषणा कर दी है | चूंकि अभी तक मंत्रीमंडल में शामिल मंत्रियों को पोर्ट फोलियोस नहीं बांटे जा सके हैं इसीलिए हुड्डा से लाभान्वित हुए भू माफियाओं को हड़काने के लिए फिलहाल यही पर्याप्त है| नरेंद्र मोदी भी राष्ट्रीय राजनीती में कानूनी प्रक्रिया का पालन करने की बात कहते हैं
सी एम श्री खट्टर की अध्यक्षता में सोमवार को हुई मंत्रिमंडल की पहली बैठक के बाद उन्होंने बताया कि पिछली सरकार की जनहित में की गई घोषणाएं जांचने और परखने के बाद ही लागू की जाएंगी । पक्षपात के उजागर मामले कानून के अनुसार ही डील किये जायेंगे
गौरतलब है के कांग्रेस के एक्स सी एम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हारने से पहले निम्न कुछ निर्णय लेकर लाभ की रेवड़ियां बांटने का काम किया था
रोबर्ट वढेरा+डी एल ऍफ़ की विवादित जमीन डील में महत्वपूर्ण निर्णय दिया गया था
इसके अलावा :
[1]पुलिस समेत सभी श्रेणी के कर्मचारियों को पंजाब के समान पेंशन और वेतनमान।
[2]अनुबंधित Contract कर्मचारियों की मृत्यु पर तीन लाख रुपये का मुआवजा।
[3]बुजुर्गो, निशक्तों+निराश्रित+विधवाओं को मासिक पेंशन 1500 रुपये।
फाइल फोटो