Ad

गुड फ्राइडे पर सांसारिक सुखों का त्याग करके देश भर में प्रार्थना सभाएं की गई

भारत में ईसाइयों ने आज गुड फ्राइडे के दिन ईसा मसीह को याद किया और सभी सांसारिक सुखों का त्याग करके प्रार्थना सभाएं की
देश भर के गिरिजाघरों में पादरियों ने विशेष प्रार्थनाएं कीं और श्रद्धालुओं को प्रभु येशु के बलिदान का महत्व समझाया | गिरिजाघरों में पवित्र घंटियों के स्वरों के बीच पादरियों और प्रचारकों ने धर्मोपदेश दिए

st joseph church good friday

st joseph church good friday


श्रद्धालुओं ने येशु को सलीब पर हुए कष्टों को याद किया और जुलूस निकाले। गुड फ्राइडे के दिन येशु को सूली पर चढ़ाया गया था।
कैथोलिक चर्च के सदस्यों ने एजल और अन्य जगहों पर जुलूस निकाला और लोगों ने सलीब पर ईसा मसीह को हुए कष्टों को याद किया। मिजोरम+ केरल+तमिल नाडु+आदि ईसाई बहुल छेत्रों के साथ मेरठ भी येशु का भावपूर्ण स्मरण किया गया|संत जोसफ चर्च में एक नाटिका के माध्यम से येशु को सूली चढ़ाये जाने के दृश्य दिखाए गए |