Ad

Tag: शांति निकेतन विद्यापीठ

शांति निकेतन विद्यापीठ में आज मिनी ओलम्पिक खेल शुरू:मेरठ में पहली बार

शांति निकेतन विद्यापीठ में आज मिनी ओलम्पिक खेलों का समारोह पूर्वक उद्घाटन किया गया|डी एम् नव दीप रिणवा ने बताया कि मेरठ की धरती परपहली बार इस प्रकार के खेलों का महा कुम्भ आयोजित किया जा रहा हैयह प्रशंसा योग्य है और इससे टीम भावना और अनुशासन को बढ़ावा मिलेगा|
जिलाधिकारी नव दीप रिणवा+ +प्रधानाचार्य विशाल जैन+अध्यक्ष और व्यापारी नेता नगीन चंद जैन+ उप प्रधानाचार्य नाजिश जमाली +ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके समारोह की शुरुआत की|shanti niketan school
अतिथियों ने शांति के प्रतीक सफ़ेद कबूतर भी मुक्त किये ||स्वागत गीत के पश्चात एन सी सी केडेट्स शिवम् और अंकुर ने मशाल प्रज्ज्वलित की
अतहर अली[क्रिकेट कोच]+राजा राम चौधरी[शूटिंग कोच]+अरविन्द [स्पोर्ट्स इंचार्ज]+अमित +उदित चौधरी[स्विमिंग]सपना खुराना+मनीष अहलावत आदि उपस्थित थे|

शांति निकेतन विद्यापीठ ने द्रोण स्कूल सरधना को २५-१० से हरा कर २ दिवसीय बाली बाल प्रतियोगिता-२०१३ जीती

[मेरठ]शांति निकेतन विद्यापीठ ने द्रोण स्कूल सरधना को २५-१० से हरा कर २ दिवसीय बाली बाल प्रतियोगिता-२०१३ जीती| विजेता टीम को २१० रुपये नकद और ट्राफी प्रदान की गई|उप विजेता को १५०० की नकद राशि दी गई|इस चैम्पियन शिप में १५ टीमो ने भाग लिया|प्रतियोगिता के रेफरी अजय चौहान+अमन प्रधान +अक्षय बंगा रहे|
मुजफ्फर नगर हिंसा में मारे गए साहसी पत्रकार राजेश वर्मा एवं छाया कार इसरार अहमद को दो मिनट का मौन रख कर श्रधान्जली दी गई|