Ad

Tag: ShantiNiketanVidyapeeth

मेरठ के “नगीन”नहीं रहे :शहर में शोक की लहर:जमोस न्यूज़.कॉम के श्रद्धासुमन

[मेरठ]मेरठ के “नगीन”नहीं रहे :शहर में शोक की लहर
प्रमुख उद्यमी औरवरिष्ठ समाजसेवी नगीन जैन का निधन
विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुडे ७५ वर्षीय नगीन चंद जैन का आकस्मिक निधन हो गया।इस दुखद समाचार मिलते ही उनके वैस्टर्न कचहरी रोड स्थित आवास पर शोकाकुलों की भीड एकत्र हो गई।
श्री जैन नगीन प्रकाश के मालिक व
मवाना रोड स्थित शांति निकेतन विद्यापीठ के चेयरमैन थे।
श्री जैन के परिवार में उनकी पत्नि सहित दो पुत्र विशाल जैन व मोहित जैन है।
बताते है कि नगीन जैन पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे
श्री जैन सयुक्त व्यापार संघ+चैंबर आफ कामर्स आदि अनेकों संस्थाओं से जुडे थे।जमोस न्यूज़.कॉम उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना करता है।

हिन्दी दिवस पर शोभित विश्वविधालय और शांति निकेतन में सांस्कृतिक आयोजन हुए

[मेरठ]शोभित विश्वविधालय और शांति निकेतन में हिंदी दिवस मनाया गया|इस अवसर पर अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए |
[१]शोभित विश्वविधालय में,हिन्दी के मह्त्व + भाषा की पराकाष्ठता को बरकरार रखते हुए हिन्दी के प्रति जागरुकता की पहल कवि सम्मेलन के माध्यम से की गई ।
काश्मीर मे हुई भयावह त्रासदी के लिए विवि. परिसर मे दो मिनट का मौन भी रखा गया ।
ध्येय वाक्य ” देश की भाषा हिन्दी भाषा ” को सर्वोपरि रखते हुए कुलसचिव श्री जयानन्द ने माँ वीणा वाणी के समक्ष​दीप प्रज्वलन किया विवि. के कवियो ने वीर​,हास्य​,श्रृंगार​,करुण रसो की प्रस्तुति दी ।
कार्यक्रम के अंत मे मुख्य छात्रावास अधीक्षक श्री लोकेन्द्र यादव के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया ।
कार्यक्रम के आयोजक श्रेयाँश जैन,हर्श मिश्रा,हैदर,अंकित,निखिल की भूमिका सराहनीय रही |
hindi[२]शांति निकेतन विद्यापीठ के प्रांगण में हिन्दी दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका प्रारम्भ कक्षा 9 के छात्र अंश +जईम के हास्य कविता पाठ द्वारा किया गया।
कक्षा 7 की छात्रांओ ने चैपाई गाायन एंव कक्षा 10 की छात्रांए अपूर्वा एंव नंदिनी ,मानिक जैन ,जसवंत , श्रुतिका ने काव्य मंचन द्वारा सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर हिन्दी विभाग की शिक्षिकाएं दर्शन ,विनीता ,पूनम ,नीलकमल ने हिन्दी की महत्ता विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये।प्रधानाचार्य श्री कृपाल सिंह ने हिन्दी भाषा का महत्व बताते हुए बच्चों का मार्गदर्शन किया एंव कार्यक्रम की सराहना करते हुए हिन्दी दिवस की शुभ कामनांए दीं। कार्यक्रम का समापन हिंदी विभागाध्यक्ष नीना पांड़े ने किया।

शांति निकेतन विद्यापीठ में आज मिनी ओलम्पिक खेल शुरू:मेरठ में पहली बार

शांति निकेतन विद्यापीठ में आज मिनी ओलम्पिक खेलों का समारोह पूर्वक उद्घाटन किया गया|डी एम् नव दीप रिणवा ने बताया कि मेरठ की धरती परपहली बार इस प्रकार के खेलों का महा कुम्भ आयोजित किया जा रहा हैयह प्रशंसा योग्य है और इससे टीम भावना और अनुशासन को बढ़ावा मिलेगा|
जिलाधिकारी नव दीप रिणवा+ +प्रधानाचार्य विशाल जैन+अध्यक्ष और व्यापारी नेता नगीन चंद जैन+ उप प्रधानाचार्य नाजिश जमाली +ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके समारोह की शुरुआत की|shanti niketan school
अतिथियों ने शांति के प्रतीक सफ़ेद कबूतर भी मुक्त किये ||स्वागत गीत के पश्चात एन सी सी केडेट्स शिवम् और अंकुर ने मशाल प्रज्ज्वलित की
अतहर अली[क्रिकेट कोच]+राजा राम चौधरी[शूटिंग कोच]+अरविन्द [स्पोर्ट्स इंचार्ज]+अमित +उदित चौधरी[स्विमिंग]सपना खुराना+मनीष अहलावत आदि उपस्थित थे|