Ad

Tag: AAP Sukhpal Singh Khaira

पंजाब में नया छेत्रिय दल जन्मा,केजरी के बागी खैरा ने बनायी”पंजाबी एकता पार्टी”

[चंडीगढ़,पंजाब]पंजाब की राजनीति में नए दल का उदय,आप के बागी खैरा ने बनायी “पंजाबी एकता पार्टी”
आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता छोड़ने के दो दिन बाद सुखपाल सिंह खैरा ने आज अपने नये राजनीतिक दल का ऐलान कर दिया ।
‘पार्टी का नाम पंजाबी एकता पार्टी रखा गया है और यह पूरी तरह पंजाब केंद्रित और क्षेत्रीय दल होगा ।’’
इस दौरान आम आदमी पार्टी के छह विधायक –
कंवर सिंह संधू,
जगदेव सिंह कमालु,
जगतार सिंह हिस्सोवाल,
पीरमल सिंह खालसा,
मास्टर बलदेव सिंह और
नाजर सिंह मानशहिया –
मौजूद थे ।
पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता पद से हटाये जाने के बावजूद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है। खैरा 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर कपूरथला जिले के भुलत्थ से चुने गए थे ।
खैरा ने इससे पहले पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके‘‘तानाशाही’’ रवैये ने भारतीयों और पंजाबियों के दशकों पुराने सड़े गले प्रणाली के विकल्प के सपने को चकनाचूर कर दिया ।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी रह चुके और दिसंबर 2015 में कांग्रेस छोड़ कर आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले खैरा ने अपना इस्तीफा केजरीवाल को भेजा ।
अपने पत्र में खैरा ने आरोप लगाया कि अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के बाद जिस मकसद से पार्टी का गठन किया गया था, यह उस विचारधारा और सिद्धांत से पूरी तरह भटक गयी है ।
खैरा और पार्टी के एक अन्य बागी विधायक कंवर संधू को पिछले साल नवंबर में पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण निलंबित कर दिया गया था।

Capt’s Cabinet Minister Rana Gurjit Resigns:Sand Taint

[Chd,Pb]Capt’s Cabinet Minister Rana Gurjit Resigns
Punjab Cabinet minister Rana Gurjit Singh, who has been under fire from the opposition for his alleged involvement in sand mining auctions, has submitted his resignation as power and irrigation minister to Chief Minister Amarinder Singh.
“I have given my resignation from the ministry to the Captain Sahib. I gave my resignation personally to the chief minister a week back,” he said today.
Rana Gurjit Singh, who is an MLA from Kapurthala, has been handling the power and irrigation portfolios.
However, there is no official confirmation of the acceptance of his resignation.
The opposition, especially AAP leader Sukhpal Singh Khaira, was demanding Rana Gurjit Singh’s resignation from the chief minister after the cabinet minister’s name had last year allegedly figured in the sand mining auctions.
The state government had then formed the Justice J S Narang Commission following allegations involving Rana Gurjit Singh in the sand mining auctions conducted by the mining department in May last year.
The commission was mandated to probe all aspects of the allegations of impropriety against the irrigation and power minister in the multi-crore sand mining auctions.
This year, the Enforcement Directorate (ED) had reportedly issued summons for January 17 to Rana Inder Partap Singh, son of minister Rana Gurjit Singh, in connection with the raising of funds abroad by floating global depository receipts for one of the family-owned companies allegedly without the mandatory permission of the Reserve Bank of India.