Ad

Tag: B J P IN TAMIL NADU

मोदीभापे !सियासी खेल दावा दक्षता,बंजर चेलों की नही पहचान

#मोदीभापे
#दिलकेफफोले
तमिलनाड ने कहा वडकम,बंगाल में खेला हो गया
यूपी में पंचायत जम नही रही,जमीं से उठ गए पावँ,
सियासी खेल में दावा दक्षता,बंजर चेलों की नही पहचान
ये चेतावनी है,असली तत्कालिक मुद्दों का ही करो गुणगान
#कंपनसेशन/#रिहैबिलिटेशनक्लेम की सरकारी लूट

भाजपा ने अपने महासचिव, वी रमेश ,की निर्मम हत्या की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया

भारतीय जनता पार्टी[भाजपा] की तमिलनाडू की इकाई के महासचिव वी रमेश की निर्मम हत्या की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है|
भाजपा अध्यक्ष राज नाथ सिंह ने ३ सदस्यीय समिति का गठन किया है|राज्य सभा सदस्य और पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर इस समिति के संयोजक होंगे|पार्टी की अन्य प्रवक्ता श्री मति निर्मला सीतारमण और कर्नाटका से भाजपा सांसद अनंत इसमें बतौर सदस्य होंगे|
गौरतलब है कि बीते एक वर्ष में भारतीय जनता पार्टी[भाजपा] के तमिल नाडू[सलेम] में कार्यकर्ताओं पर जान लेवा हमले किये जा रहे हैं|पार्टी के जनरल सेक्रेटरी वी रमेश [ Shri V Ramesh ]की १९ जुलाई की रात को निर्मम ह्त्या कर दी गई | इससे पूर्व भाजपा के ही राज्य [मेडिकल सेल ]सचिव डॉ अरविन्द रेड्डी [Dr. Arvind Reddy,] की भी इसी प्रकार निर्मम हत्या हुई थी भाजपा ने इस निर्मम हत्या की कड़ी निंदा की है|पार्टी प्रवक्ता श्री मति निर्मला ने कहा कि श्री रमेश पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट थे| पार्टी के महासचिव होने के साथ ही प्रदेश कोर कमेटी के सक्रीय कर्मठ सदस्य भी थे|सशक्त लेखक और ओजस्वी वक्ता थे
परमाकुदी[ Paramakudi ] के पूर्व काउंसलर |मुरुगन आदि अनेको नेताओं परषड्यंत्र के रूप में एटैक किये जा रहे हैं| पार्टी ने यह कह कर इसकी निदा कि है कि जनता में भय पैदा करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं पर अटैक किये जा रहे हैं जो कि बेहद निंदनीय है| इन हमलों को लेकर भाजपा ने तमिल नाडू में बंद का भी ऐलान किया है|