Ad

Tag: New Satire Fast Food Satire

मोदीभापे जी !पेट्रोपदार्थों को बख्शो फ़ास्टफ़ूड की तरफ कहर बरपाओ

झल्ले दी  गल्लां

गुजराती निर्यातक

ओए झल्लेया! ये अंग्रेजों की मति मारी गई है क्या?देख तो ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन  इंग्लैंड में मीठे और नमकीन पर 300 ₹ से लेकर 600 ₹ तक शुगर टैक्स लगाने की सोच  रहे हैं।इससे बेशक इनका खज़ाना भर जाएगा लेकिन स्नैक्स टैक्स के ये  हजारों करोड़ रुपये तो उपभोक्ता से ही वसूले जाएंगे कि नही।इससे हमारा उत्पाद भी महंगा हो जाएगा और व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा में हम पिछड़ जाएंगे।।

झल्ला

सेठ जी ! हसाडे पीएम माननीय नरेंद्र मोदी जी को भी अपने समकक्ष अंग्रेज मित्र से सबक लेकर पेट्रोपदार्थों को बख्श देना चाहिए और भारतीयों के खान पान को सुधारने के लिए फ़ास्टफ़ूड की तरफ कहर की दृष्टि  मौड़नी चाहिए।इससे विपक्ष का दबाब कम होगा और स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च सही दिशा में होगा