[नयी दिल्ली]गड्ढों के कारण हो रही मौतें ,आतंकवादियों द्वारा की गई हत्याओं से ज्यादा :यह अस्वीकार्य है :सुप्रीम कोर्ट
भारतीय उच्चतम न्यायालय ने सड़कों पर गड्ढों की वजह से पिछले पांच साल के दौरान हुई दुर्घटनाओं में 14,926 लोगों की मौत पर बृहस्पतिवार को चिंता व्यक्त करते हुये इसे ‘अस्वीकार्य’ बताया। यह चिंता जुलाई के पश्चात् अब दोबारा व्यक्त की गई है|
न्यायमूर्ति मदन बी. लोकूर,
न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और
न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता की पीठ ने कहा कि 2013 से 2017 के बीच सड़कों पर गड्ढों के कारण हुई मौतों का आंकड़ा यही दिखाता है कि संबंधित प्राधिकारी सड़कों का रखरखाव सही तरीके से नहीं कर रहे हैं।
न्यायालय ने पूर्व न्यायाधीश के. एस. राधाकृष्णन की अध्यक्षता वाली उच्चतम न्यायालय की सड़क सुरक्षा समिति की रिपोर्ट पर केन्द्र से जवाब मांगा है।
देश में सड़क सुरक्षा से संबंधित एक याचिका पर सुनवाई के दौरान सड़कों पर गड्ढों का मुद्दा उठा था
Tag: RoadAccidents
गड्ढों के कारण हो रही मौतें आतंकवादियों द्वारा की गई हत्याओं से ज्यादा: कोर्ट
यूपी में है दम एक्सीडेंट हर कदम,अब ट्रक+वैन टक्कर में ९ की मौत,7 घायल
लखीमपुर खीरी (उप्र] यूपी में है दम एक्सीडेंट हर कदम,अब ट्रक+वैन टक्कर में ९ की मौत,7 घायल|उत्तर प्रदेश में दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही |आये दिन मानवीय भूल+प्रशासनिक उपेक्षा +पोलिस और आरटीओ आदि में भ्र्ष्टाचार के फलस्वरूप घातक दुर्घटनाएं घटित हो रही है |बीते दिनों ट्रैन औरस्कूल बस में हुई टक्कर से उत्पन्न क्रंदन अभी कम भी नहीं हुआ के लखीमपुर खीरी जिले के पसगावां थानाक्षेत्र में आज तड़के एक टाटा मैजिक वैन सड़क किनारे खडे़ ट्रक से जा टकरायी। इस हादसे में वैन में सवार नौ लोगों की मौत हो गयी जबकि सात अन्य घायल हो गये ।घटना पसगांवा थानाक्षेत्र के तहत आने वाले उछौलिया में एक ढाबे के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर घटी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वैन चालक बहुत तेज वाहन चला रहा था और अचानक नियंत्रण खो देने की वजह से वैन की सड़क किनारे खडे़ ट्रक के साथ जबरदस्त टक्कर हो गई।
गडकरी ने रोड सेफ्टी के लिए सांसदों को अपने ड्राईवरों की आँखेंटेस्ट कराने की सलाह दी
[नई दिल्ली]गडकरी ने रोड एक्सीडेंट स बचाव के लिए सांसदों को अपने ड्राईवरों की आँखें टेस्ट कराने की सलाह दी|ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी ने आज लोक सभा में चर्चा के दौरान सांसदों की यह सलाह दे डाली के सांसद अपने ड्राइवरों की आँखों की जांच करवाएं|रोड सेफ्टी पर बोलते हुए मिनिस्टर ने बताया के गोपी नाथ मुंडे की सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु के पश्चात महाराष्ट्र में ड्राईवरों की आँखों की जांच करवाई गई थी जसमे ४०% ड्राइवरों के नेत्रों में मोतिया [कैटरैक्ट]मिला |
उन्होंने बताया के देश में पांच लाख सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं जिसमे सड़क निर्माण के खामियों के साथ ही ड्रायवरों का दोष भी सामने आया है इसीके मध्य नजर मंत्री ने आँखें टेस्ट करवाने की सलाह दी|ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी ने रोड एक्सीडेंट्स को कम करने के लिए किये जा रहे उपायों की भी जानकारी दी |आज लोक सभा में रोड सेफ्टी को लेकर सांसदों में सकारात्मक चर्चा हुई और सांसदों ने बढ़ाते जा रहे रोड एक्सीडेंट्स पर चिंता व्यक्त करते हुए सुधारों की मांग की
फाइल फोटो
Recent Comments