Ad

Archive for: March 2013

वाणिज्य कर सलाहकार समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र मोहन अग्रवाल ने उद्यमियों को वोट बैंक बनने की सलाह दी

वाणिज्य कर सलाहकार समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र मोहन अग्रवाल ने उद्यमियों को वोट बैंक बनने की सलाह दी

वाणिज्य कर सलाहकार समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र मोहन अग्रवाल ने उद्यमियों को वोट बैंक बनने की सलाह दी

[मेरठ]सोमवार ४ मार्च को बांबे बाजार स्थित चैंबर में वेस्टर्न यूपी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से बैठक का आयोजन किया गया| इसमें उत्तर प्रदेश वाणिज्य कर सलाहकार समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र मोहन अग्रवाल को 17 सूत्रीय एजेंडा सौंपकर शीघ्र समाधान की मांग की गई । इसके उत्तर में उद्यमियों को वोट बैंक बनने की सलाह दी गई|
गाजियाबाद इंडस्ट्रीज फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी अनिल कुमार गुप्ता ने अग्रवाल से कहा कि उद्यमी वर्ग का वोट बैंक न होने के कारण तवज्जो नहीं दी जाती। इसी कारण मुख्यमंत्री ने अभी तक एक बार भी उद्यमियों को मिलने तक का समय नहीं दिया। इस पर श्री अग्रवाल का सुझाव था की वोट बैंक बनोगे तभी तुम्हारी सुनी जायेगी|
सपा उप्र व्यापार सभा प्रदेश अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने कहा कि उद्यमी राजनीतिकरण करें और राजनीति का हिस्सा बनें। अग्रवाल ने कहा कि जीएसटी का प्रारूप तैयार करने पर मंथन चल रहा है। इसके अनुसार गुड्स डिलीवरी पर सभी राज्य सरकारें संयुक्त रिपोर्ट तैयार करेंगी और केंद्र सरकार सर्विस टैक्स पर रिपोर्ट बनाएगी। समन्वय समिति दोनों रिपोर्ट पर जीएसटी की रिपोर्ट तैयार करेगी।
जिला मेरठ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसो. अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह, महामंत्री रजनीश कौशल और कोषाध्यक्ष घनश्याम मित्तल ने सुरेंद्र मोहन अग्रवाल को ज्ञापन सौंपकर मांगों पर अमल करने की मांग की। अग्रवाल ने देर शाम सर्किट हाउस में वाणिज्य कर अधिकारियों को वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। एडिशनल कमिश्नर किरन कुमार, ज्वाइंट कमिश्नर एसआईबी राम प्रसाद, ज्वाइंट कमिश्नर केएल कुरील मौजूद रहे।

स्कूल जर्जर भवन में चल रहा है :इसकी न तो कोई मरम्मत करवा रहा है और न ही इसे तोड़ने दिया जा रहा है

 स्कूल जर्जर भवन में चल रहा है :इसकी न तो कोई मरम्मत करवा रहा है और न ही इसे तोड़ने दिया जा रहा है

स्कूल जर्जर भवन में चल रहा है :इसकी न तो कोई मरम्मत करवा रहा है और न ही इसे तोड़ने दिया जा रहा है

[मेरठ] बेसिक शिक्षा अधिकारी और नगर निगम में टकराव को लेकर छात्रों का भविष्य और जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है| पॉश साकेत के गंगानगर मोहल्ले में एक स्कूल पर ताला जड़ने पर ४ मार्च ,सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। मकान मालिक ने नगर निगम के जर्जर भवन का हवाला देते हुए स्कूल खाली करने को कहा। एडीएम सिटी आरके सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं।
नगर निगम ने साकेत के भवन संख्या 185 मोहल्ला गंगानगर में चल रहे बाबूलाल कन्या पाठशाला की बिल्डिंग जर्जर बताते हुए तोड़ने का आदेश दिया था। भवन स्वामी ने सोमवार को स्कूल में ताला जड़ दिया। जब स्कूल पहुंचे तो वहां हंगामा शुरू हो गया। मौके पर पहुंचे एडीएम सिटी ने स्कूल खोलने का आदेश दिया, तो भवन स्वामी ने नगर निगम का आदेश दिखाया। भवन स्वामी ने कहा कि नगर निगम कार्रवाई करेगा तो कौन जवाब देगा। हालांकि बाद में एडीएम सिटी आरके सिंह के मौखिक आदेश से स्कूल शुरू हो गया। वहां सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिविल लाइंस, बेसिक शिक्षा अधिकारी आदि भी वहां पहुंच गए। बीएसए जीवेंद्र सिंह ऐरी का कहना है कि भवन ठीक हालत में है। यदि स्कूल की बिल्डिंग को छेड़ा गया तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।  

मेरठ में ट्रेफिक जाम एक संस्कार बन चुका है

मेरठ में ट्रेफिक जाम एक संस्कार बन चुका है |एक कार्नर से लेकर दूसरे कौने तक जन जीवन इस टेरिफिक ट्रेफिक से त्रस्त है|यह कचहरी रोड का द्रश्य है यहाँ सुबह से लेकर

मेरठ में ट्रेफिक जाम एक संस्कार बन चुका है

मेरठ में ट्रेफिक जाम एक संस्कार बन चुका है

शाम तक ऐसे सीन आम हो चले हैं |

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में केन्द्रीय गृह मंत्रालय का अनुभाग अधिकारी पकड़ में आया

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में केन्द्रीय गृह मंत्रालय का अनुभाग अधिकारी पकड़ में आया

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में केन्द्रीय गृह मंत्रालय का अनुभाग अधिकारी पकड़ में आया

गृह मंत्रालय के एक अनुभाग अधिकारी को हिरासत में लिया गया है| इस अधिकारी पर पाकिस्तान को सूचना देने के आरोप हैं |
बताया जा रहा है कि इस अधिकारी ने पोखरण के बारे में पैसे लेकर पाकिस्तान को कई खुफिया सूचनाएँ साईफन की है.
इस अधिकारी पर हाल ही में पोखरण में भारत-पाक सीमा से सटे इलाके में भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए अभ्यास ‘आयरन फिस्ट’ की जानकारियां पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज़ इंटेलिजेंस (आईएसआई) को देने का आरोप है|.
चिन्हित इस अधिकारी [सेक्शन अफसर] का नाम चंद्रशेखर बताया जा रहा है और इसे आईबी द्वारा पकड़ा गया है| ये अधिकारी पाकिस्तानी एजेंट सुमेर खान को जानकारी देता था. आई एस आई द्वारा ट्रेंड सुमेर खान तीन बार पाकिस्तान जाकर भारतीय रक्षा मंत्रालय की जासूसी कर चुका है|हिंदुस्तान की अलग-अलग जेलों में बंद केदियों की लिस्ट इसके पास से बरामद हुई बताई गई है|बीते वर्ष जून में इसी मंत्रालय के भवन में भीषण आग भी लग चुकी है

अरविंद केजरीवाल 23 मार्च से अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठेंगे:Disobedience Movement against Sheila Dikshit

अरविंद केजरीवाल 23 मार्च से अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठेंगे:Disobedience Movement against Sheila Dikshit

अरविंद केजरीवाल 23 मार्च से अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठेंगे:Disobedience Movement against Sheila Dikshit

सामाजिक कार्यकर्ता से राजनीति के मैदान में कूदने वाले अरविंद केजरीवाल 23 मार्च से दिल्ली में अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठेंगे। यह उपवास बिजली के बढ़े हुए बिलों के लिए होगा|
आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह बिजली और पानी की बढ़ती कीमतों के खिलाफ आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित बिजली कंपनियों के साथ मिली हुई हैं। उसी का परिणाम है कि बिजली कंपनियां मनमाना ढंग से बिल बढ़ा रही हैं। उन्होंने लोगों से इसके खिलाफ सविनय अवज्ञा आंदोलन की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोग बिजली बिल देना बंद करें।
अरविंद ने कहा है कि दिल्ली में पानी और बिजली के बिल बढ़ने का सिर्फ एक कारण है करप्शन। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता डरी हुई है और एकजुट नहीं है। इसी का फायदा सरकार उठा रही है।उन्होंने कहा कि दिल्ली में पानी और बिजली के बिल नाजायज तरीके से आ रहे हैं। जनता महंगाई की वजह से कराह उठी है।
अरविन्द केजरीवाल का कहना है कि मजदूर की बिजली ४६००/= का भुगतान नहीं होने पर काट दी जाती है। मंत्रियों और सांसदों के ऊपर लाखों का बकाया है फिर भी उनसे कोई बकाया की रकम मांगता नहीं।

इस्माईल नेशनल महिला महाविद्यालय में गेट टू गेदर का आयोजन

इस्माईल नेशनल महिला महाविद्यालय में आयोजित गेट टू गेदर में छात्राओं ने आकर्षक

इस्माईल नेशनल महिला महाविद्यालय में गेट टू गेदर का आयोजन

इस्माईल नेशनल महिला महाविद्यालय में गेट टू गेदर का आयोजन

प्रस्तुत किये | धक् धक् गर्ल और देसी गर्ल के गेटअप को सराहा गया | और र्यक्रम कासंचालन अनीशा और दीपिका ने किया|पलक +साक्षी+आरती+आदि ने सहयोग दिया|

विक्की डोनर नामक फिल्म से लाईम लाईट में आये अभिनेता आयुष्मान खुराना के घर से नौकर की लाश बरामद

 विक्की डोनर नामक फिल्म से लाईम लाईट में आये अभिनेता आयुष्मान खुराना के घर से नौकर की लाश बरामद

विक्की डोनर नामक फिल्म से लाईम लाईट में आये अभिनेता आयुष्मान खुराना के घर से नौकर की लाश बरामद

विक्की[शुक्राणु] डोनर नामक फिल्म से मशहूर हुए अभिनेता आयुष्मान खुराना के गोरेगावं स्थित निवास से उनके नौकर शिव प्रसाद का शव मिला है। पुलिस को लाश सड़ी हुई हालत में मिली|शव पंखे से लटका हुआ मिला था। इस हादसे के बाद आयुष्मान ने एक बयान जारी करते हुए इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया और कहा कि मामले की जांच में सभी नियमों का पालन किया जाएगा।पुलिस के अनुसार शिव प्रसाद ने गोरेगांव में खुदकुशी की है। 17 फरवरी से आयुष्मान और उनकी पत्नी घर से बाहर बताये गए हैं| आयुष्मान शूटिंग के सिलसिले में दिल्ली में हैं,जबकि उनकी पत्नी चंडीगढ़ में बताई गई है |पुलिस के मुताबिक 26 साल का शिव प्रसाद करीब 10 सालों से आयुष्मान खुराना के घर में नौकरी कर रहा था

पोलिस उपाधीक्षक की हत्या की साजिश रचने के आरोपी बनांये जाने पर खाद्य एवं रसद मंत्री रघुराज प्रताप सिंह ने इस्तीफा दिया

पोलिस उपाधीक्षक की हत्या की साजिश रचने के आरोपी बनांये जाने पर खाद्य एवं रसद मंत्री रघुराज प्रताप सिंह ने इस्तीफा दिया

पोलिस उपाधीक्षक की हत्या की साजिश रचने के आरोपी बनांये जाने पर खाद्य एवं रसद मंत्री रघुराज प्रताप सिंह ने इस्तीफा दिया

उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद मंत्री रघुराज प्रताप सिंह [राजा भैया ]ने आज ४ मार्च सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है| राजा भैया के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने का मामला दर्ज है. राज भैया प्रतापगढ़ में उप पोलिस अधीक्षक जिया हक की हत्या की साजिश रचने काआरोपी बनाया गया है|
सोमवार सुबह राजा भैया स्वयम अपनी सफ़ेद गाडी चला कर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने गए और बातचीत करके इस्तीफा देने का निर्णय लिया.
राजा भैया के अलावा उनके चार अन्य सहयोगियों के खिलाफ भी मामला दर्ज है|
जिले में बलीपुर गांव में शनिवार शाम ग्राम प्रधान और उनके भाई की हत्या की गई थी. इसके बाद भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया था. इस हमले में डीएसपी की मौत हो गई. आठ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.
बाहुबली नेता राजा भैया के नाम से पुकारे जाने वाले कुंडा से लगातार पांचवीं बार विधायक चुने गए हैं| कुंडा के राज परिवार से आये और अकसर विवादों में रहने वाले राजा भैया सबसे पहले [१]1993 में कुंडा से निर्दलीय विधायक चुने गए थे.[२] साल 2002 में तत्कालीन

मुख्यमंत्री मायावाती ने राजा भैया को जेल में डाल दिया था.

लेकिन एक साल बाद में मुलायम की मेहरबानी से राजा भैया जेल से बाहर आए और [३]साल 2005 में मुलायम सरकार में खाद्य मंत्री बने. पिछले साल जब यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी, तो [४]राजा भैया को जेल मंत्री के साथ खाद्य मंत्री भी बना दिया गया. इसी साल फरवरी में मंत्रिमंडल फेरबदल में [५]राजा भैया से जेल मंत्रालय ले लिया गया पर शेष मंत्रालय उनके पास छोड़ दिए गए|
[अ]गुडडू सिंह[आ] रोहित सिंह [इ] कुंडा नगरपालिका के चेयरमैन गुलशन यादव के खिलाफ सीओ की हत्या करने और बलवे में शामिल होने की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। राजा भैया को मुख्य साजिशकर्ता बनाया गया है। उनके खिलाफ 120 बी का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में गुड्डू सिंह और रोहित सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि गुलशन यादव फरारबताया जा रहा है|
डीएसपी के अल्पसंख्यक समुदाय के होने की वजह से यह मामला समाजवादी पार्टी के लिए काफी संवेदनशील माना जा रहा है। सरकार इस मामले में कार्रवाई नहीं करती दिखेगी तो मुस्लिम वोट बैंक में सेंध लगने का डर है।शहरी विकास मंत्री आजम खान ने रविवार को कहा था कि डीएसपी की हत्या ने सरकार को समाज के आगे मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा।लेकिन इसके साथ ही उन्होंने पोलिस की भूमिका पर भी प्रश्न चिन्ह लगाया था|
शासन ने प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनिल कुमार राय का तबादला कर दिया। अनिल के स्थान पर एल.आर. कुमार को प्रतापगढ़ की कमान सौंपी गई है।इस पर प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए पूर्व मुख्य मंत्री माया वती ने प्रदेश में अराजकता का महौल बताते हुए प्रदेश सरकार की बर्खास्ती की मांग की है|भाजपा प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि कानून व्यवस्था में ढिलाई बरतने में अगर मायावती सरकार सेर थी तो सपा की सरकार सवा सेर साबित हो रही है| |प्राप्त जानकारी के अनुसार राजा भैया के निवास पर राजपूत विधायकों का आना शुरू हो गया है और एक नए समीकरण उभरने के कयास लगाए जाने लगे हैं|

आज का बाज़ार

४ मार्च ११:१५ ऍम
आज बाज़ार गिरा

सेंसेक्स १८८३२.६७ (- ८५.८६ ) १ मार्च बंद हुआ :१८९१८.५२
निफ्टी ५६८६.९० (-३२.८० ) १ मार्च बंद हुआ :५७१९.७०
सोना (रुपीस /१० ग्रामस ): २९६९०.०० (- ५०.० ) १ मार्च बंद हुआ :२९९८५.००
चांदी (रुपीस /१किलोग्रम्स ) ५३६८९.०० (-१७८.० ) १ मार्च बंद हुआ : ५४७५०.००
रुपया ५४.95 (-०.०५ ) १ मार्च बंद हुआ :५४.९०

वयोवृद्ध लाल कृष्ण अडवाणी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढाया

[दिल्ली]भाजपा के पी एम् इन वेटिंग वयोवृद्ध लाल कृष्ण अडवाणी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढाया और मीडिया में पार्टी विरोधी ब्यान देने से बचने की सलाह दी|श्री अडवानी ताल कटोरा में आयोजित पार्टी के राष्ट्रीय सम्मलेन में समापन भाषण दे रहे थे |उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि पार्टी नेता मीडिया का कैमरा और माईक देखते ही बोलने लगते हैं और पार्टी विरोधी ब्यान देने लगते हैं |इससे उन्हें बेशक थोड़ी देर के लिए पब्लिसिटी मिल जाती है मगर यह अनुशासन हीनता की श्रेणी मे आता है|इसीलिए इस अनुशासन हीनता को गंभीरता से लिया जाना चाहिए|उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोई आपत्ति है या शिकायत है तो वह पार्टी चैनल को एप्रोच कर सकता है|

 वयोवृद्ध लाल कृष्ण अडवाणी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढाया

वयोवृद्ध लाल कृष्ण अडवाणी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढाया


अनुशासन का पाठ पढाते हुए उन्होंने कहा कि एक समय श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय के काल में अनुशासन भंग करने पर आठ विद्रोही [जो लगभग पचास प्रतिशत थे ] विधायकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की गई थी |उन्होंने पार्टी अध्यक्ष राज नाथ सिंह से भीआग्रह किया कि इस विषय में गंभीरता बरती जाए |इससे पूर्व पार्टी अध्यक्ष नेभी पार्टी अनुशासन को बनाये रखने पर जोर दिया था|
इस अवसर पर उन्होंने अपने समापन भाषण में हास्य का पुट भरते हुए लोक सभा में पार्टी नेत्री श्रीमती सुषमा स्वराज की तारीफ भी कर गये उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपई के बाद अब श्रीमती सुषमा के भाषण से मुझे[अडवाणी]काम्प्लेक्स हो रहा है| सुषमा स्वराज ने अपने भाषण में सभी बातें कह दी हैं और इससे अच्छा समापन भाषण नहीं हो सकता | इनके [सुषमा]के बोलने के बाद मुझे[अडवाणी]बोलने की जरुरत नहीं थी |उन्होंने अपनी पार्टी के प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद की चुटकी लेते हुए कहा कि में कभी अटल बिहारी वाजपई के बाद बोलने की हिम्मत नहीं कर सका और आज सुषमा स्वराज ने अटल जी की वाक्पटुता का परिचय देकर मुझ में [अडवाणी]काम्प्लेक्स पैदा कर दिया है अब सुषमा स्वराज के बाद समापन भाषण की जरुरत नहीं थी ।अब देखो सुषमा जी के बाद रवि शंकर प्रसाद बोले अच्छा बोले मगर कोई सुनने को तैयार नहीं था |यह सुन कर सभी हंस पड़े