Ad

Archive for: August 2013

डॉ मन मोहन सिंह ने ,संसद के मानसून सत्र में विपक्ष का सामना करने से पूर्व, आज मीडिया को संबोधित किया

प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने संसद के मानसून सत्र में विपक्ष का सामना करने से पूर्व आज मीडिया को संबोधित किया और सत्र के सदुपयोग पर अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की|इस प्रेस वार्ता के माध्यम से उन्होंने विपक्ष को भी सकारात्मक रूख अख्तियार करने का सन्देश दिया | प्रधानमंत्री ने कहा कि ”संसद का मानसून सत्र आज[सोमवार] शुरू हो रहा है। मुझे पूरी उम्‍मीद है कि‍ सदन यह सुनि‍श्‍चि‍त करेगा कि‍उसके ठोस और सचमुच सार्थक परि‍णाम सामने आएं।” प्रधानमंत्री ने आज यह बात संसद भवन में मीडि‍या से बातचीत करते हुए कही। उन्‍होंने कहा कि‍ हमने पि‍छले दो-तीन सत्रों के दौरान पहले ही काफी समय बर्बाद कि‍या है। मुझे उम्‍मीद है कि‍वही बात इस सत्र में भी नहीं दोहराई जाएगी। सरकार अपनी तरफ से हर मुद्दे पर सदन में चर्चा के लि‍ए तैयार है और इसीलि‍ए मैं वि‍पक्ष से अपील करता हॅूं कि‍वह सरकार के साथ संसद का यह सत्र चलाने में सहयोग करे तथा सुनि‍श्‍चि‍त करे कि‍यह सत्र रचनात्‍मक और सार्थक रहे।
इस अवसर पर पत्रकारों ने प्रश्न भी किये उतरा प्रदेश में दुर्गा शक्ति नागपाल के उत्पीडन से सम्बंधित एक प्रश्‍न पर पी एम् ने कहा कि
-सरकार ने इसके लि‍ए नि‍यम नि‍र्धारि‍त कर रखे हैं, जि‍नका पालन कि‍या जाएगा।केंद्र लगातार राज्‍य सरकार के सम्‍पर्क में हैं और मामले के पूरे वि‍वरण मालूम किया जा रहा है|
photo caption
Dr. Manmohan Singh interacting with the media before the Monsoon Session of Fifteenth Lok Sabha, in New Delhi on August 05, 2013.
The Minister of State for Personnel, Public Grievances & Pensions and Prime Minister’s Office, Shri V. Narayanasamy and the Minister of State for Parliamentary Affairs & Planning, Shri Rajiv Shukla are also seen.

पंडित स्व. नानक चंद जी का जन्म दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

पंडित स्व. नानक चंद जी का

पंडित स्व. नानक चंद जी का

[मेरठ]पंडित स्व. नानक चंद जी का जन्म दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया |एन ऐ एस कालेज के प्रांगन में स्थापित पुण्यात्मा की मूर्ती पा माल्यार्पण करके पूजा अर्चना की गई|इस अवसर पर अध्यापकों+अधियापिकाओं ने पंडित नानक चाँद के जीवन पर प्रकाश डाला|
पंडित स्व. नानक चंद जी का जन्म दिवस

पंडित स्व. नानक चंद जी का जन्म दिवस


कालेज प्रबन्धक पंकज शर्मा+राजेंदर शर्मा+अमित शर्मा +श्री मति आभा शर्मा+राकेश कुमारी+राज कुमार शर्मा+अजित चौधरी+दीपक शर्मा+हर पाल सिंह यादव+राजेश कौशिक+राजबीर सिंह विपिन और सलीम आदि उपस्थित थे|कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ राजेश मोहन शर्मा ने किया और प्रधानाचार्या श्री मति आभा शर्मा ने सभी को धन्यवाद दिया

प्रभु सृष्टि के नेटवर्क के मास्टर कम्प्यूटर को चला रहे हैं जिससे जुडी हमारी आत्माएँ छोटे-छोटे व्यक्तिगत कम्प्यूटर हैं : संत राजिंदर सिंह जी महाराज

प्रभु सृष्टि के नेटवर्क के मास्टर कम्प्यूटर को चला रहे हैं जिससे जुडी हमारी आत्माएँ छोटे-छोटे व्यक्तिगत कम्प्यूटर हैं
:साईंस आफ स्प्रिचुअलिती [Science of Spirituality ] के परम पूज्य संत राजिंदर सिंह जी महाराज ने मानव जीवन को प्रभु के लिए एक खुली किताब बताते हुए हर समय अच्छे से अच्छा व्यवहार करने की और सद्गुण दर्शाने का उपदेश दिया है| महाराज आज कल शिकागो में हैं|उन्होंने फ़रमाया कि प्रभु इस संपूर्ण सृष्टि के नेटवर्क के मास्टर कम्प्यूटर को चला रहे हैं और हमारी आत्माएँ इस नेटवर्क से जुड़े छोटे-छोटे व्यक्तिगत कम्प्यूटर हैं। जो कुछ भी हम सोचते, कहते, और करते हैं, वो सब प्रभु को पता चल जाता है| सावन कृपाल रूहानी मिशन की गद्दी के मौजूदा वारिस परम पूज्य संत राजिंदर सिंह जी महाराज ने फ़रमाया है कि प्रभु सदा हमारे साथ रहते हैं लेकिन कई लोग इस सच्चाई से अनजान रहकर ही जीवन गुज़ार देते हैं |यदि हम दिन भर में दूसरों के साथ अपने व्यवहार की जाँच करें,तो हम देखेंगे कि हम उस वक्त अलग ढंग से बर्ताव करते हैं जब हमें लगता है कि कोई हमें देख रहा है। हम उस समय बेहतर ढंग से व्यवहार करते हैं जब हमें लगता है कि कोई अधिकारी, या कोई वरिष्ठ कर्मचारी, या कोई ऐसा व्यक्ति जिसे हम प्रभावित करना चाहते हैं,हमें देख रहा है। लेकिन अगर हमें पता चल जाए कि प्रभु हर समय हमें देख रहे हैं तो?तब क्या हम अपने व्यवहार में सद्गुणों को नहीं ढालेंगे?
महाराज ने मानव प्रवर्ती को उजागर करते हुए कहा कि मनुष्य का यह स्वभाव है कि वो तब अच्छे से अच्छा व्यवहार करने की कोशिश करता है जब उसे लगता है कि कोई और उसे देख रहा है। जब हम आफि़स में होते हैं,या अपने पड़ोसियों और मित्रों के साथ होते हैं, तब क्या हम इस तरह का व्यवहार नहीं करते कि सभी हमें एक अच्छा व्यक्ति समझें? यदि हमारे अंदर कोई बुरी आदतें या दुर्गुण हैं, तो क्या हम उन्हें दूसरों से छुपाने की कोशिश नहीं करते?
यदि हमारी समझ में आ जाए कि जिन बातों को हम दूसरों से छुपा रहे हैं वो प्रभु के लिए एक खुली किताब हैं, तो शायद हम हर समय अच्छे से अच्छा व्यवहार करने की और सद्गुण दर्शाने की ही कोशिश करेंगे।
लोग पूछते हैं, “प्रभु कहाँ हैं?” संत-महापुरुष हमें बताते हैं कि प्रभु हमारे भीतर ही हैं। हम जहाँ भी रहें या जो कुछ भी करें, प्रभु हमें देख रहे होते हैं। प्रभु ही वो ताक़त है जो हमें जान दे रही है। इसी ताक़त या सत्ता ने हमें जिन्दगी दी है। भौतिक पदार्थ से बना हमारा यह शरीर हमारा असली आपा नहीं है। जो ताक़त इस शरीर को चला रही है, वो परमात्मा की ताक़त है। उसी सर्वव्यापी ताक़त का एक अंश, यानी हमारी आत्मा, इस शरीर के अंदर मौजूद है। हमारी आत्मा वास्तव में परमात्मा की ही एक बूंद है। यह प्रभु का ही अंश है। परमात्मा का अंश होने के नाते जो कुछ भी हमारी आत्मा करती है, वो परमात्मा को अपने आप ही पता चल जाता है।

हम इसे एक कम्प्यूटर नेटवर्क के समान समझ सकते हैं। एक नेटवर्क में मास्टर या प्रमुख कम्प्यूटर अन्य सभी कम्प्यूटरों से जुड़ा होता है। मास्टर कम्प्यूटर को चलाने वाला व्यक्ति एक ही समय में देख सकता है कि उससे जुड़े सभी अलग-अलग कम्प्यूटरों पर क्या-क्या चल रहा है। हो सकता है कि उन अलग-अलग कम्प्यूटरों को चलाने वाले व्यक्तियों को यह पता ही न हो कि मास्टर कम्प्यूटर चलाने वाला व्यक्ति उनकी हरेक कार्यवाही को देख सकता है। अगर उन्हें पता चल जाए कि कोई उनके ई-मेल्स और टैक्स्ट मैसेज आदि देख रहा है, तो वे सावधान हो जायेंगे और उचित ई-मेल्स ही भेजेंगे। लेकिन जिन्हें यह न पता हो, वे शायद ऐसी बातें भी लिख देंगे जोकि वे नहीं चाहते कि किसी और को पता चलें।

इसी प्रकार, प्रभु इस संपूर्ण सृष्टि के नेटवर्क के मास्टर कम्प्यूटर को चला रहे हैं और हमारी आत्माएँ इस नेटवर्क से जुड़े छोटे-छोटे व्यक्तिगत कम्प्यूटर हैं। जो कुछ भी हम सोचते, कहते, और करते हैं, वो सब प्रभु को पता चल जाता है। यदि हम इस बात को अच्छी तरह से समझ जायें कि प्रभु हर वक्त हमें देख रहे हैं, तो हम हर समय अच्छा व्यवहार ही करेंगे। यदि हम जान जायें कि प्रभु हमें देख रहे हैं, तो यक़ीनन हमारे जीवन में बड़ा भारी परिवर्तन आ जाएगा।
यदि हमें पता हो कि प्रभु हमारे हरेक विचार और बोल को सुन रहे हैं, और हमारे प्रत्येक कार्य को देख रहे हैं, तो ज़रा सोचिए कि कितनी जल्दी हमारे व्यवहार में सुधार आ जाएगा। हम बेहद सतर्क रहेंगे कि हमसे अहिंसा, सच्चाई, पवित्रता, और नम्रता जैसे सद्गुणों के क्षेत्रों में कोई ग़लती न हो। यदि हम अपनी कमियों को दूर कर पायेंगे, तथा ध्यानाभ्यास और निष्काम सेवा में नियमित रूप से समय देंगे, तो हम बेहद तेज़ी से आध्यात्मिक तरक्क़ी कर पायेंगे।

अखिलेश यादव ने लैप टॉप के वितरण से आगे बढे राजनितिक कदम को दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन की कुल्हाड़ी पर मार लिया

प्रधान मंत्री की सीट पर उम्मीद भरी नजरें गढ़ाए समाजवादी पार्टी वर्तमान में रेत माफिया केस में देश की राजनीती में अलग थलग पड़ चुकी है संभवत इसीलिए अखिलेश यादव की सरकार ने निलंबन के एक सप्ताह पश्चात आई ऐ एस दुर्गा शक्ति नागपाल को चार्जशीट जारी कर दी है । इस प्रक्रिया में निलंबित अधिकारी को उनके विरुद्ध लगाये गए चार्ज बता कर अधिकारी का स्पष्टीकरण माँगा जाता है ।सरकार को इसे डैमेज को कंट्रोल करने का समाजवादी प्रयास समझा जा सकता है |
इससे पूर्व निलंबित अधिकारी ने मुख्य मंत्री के सचिव से बात चीत करके अपनी स्थिति स्पष्ट करने का प्रयास किया जिसके अगले ही दिन यह चार्ज शीट की कार्यवाही की गई है| बेशक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि नोएडा की एसडीएम (सदर) रहीं आईएएस अधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल का निलंबन वापस नहीं होगा लेकिन इसके साथ सपा के सांसद नरेश अगरवाल के सुर बदले हुए दिखाई दिए हैं |उन्होंने पत्रकारों को बताया के दुर्गा शक्ति नागपाल कानूनी प्रक्रिया का पालन कर रही है उन्होंने पत्रकारों पर टिपण्णी करतॆ हुए कहा के आप [पत्रकार]लोग मामले को तूल देना बंद करें तो दुर्गा शक्ति नागपाल को न्याय मिल सके |
इससे पहले समाजवादी पार्टी के विधायक नरेन्द्र भाटी+राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल+ प्रदेश में काबिना मंत्री आज़म खान+राजेंद्र चौधरी+शिव पाल यादव और खनन मंत्री प्रजापति ने दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन को तत्काल सही ठहराया था | आज़म खान और नरेश अगरवाल ने तो यहाँ तक कहा था कि अधिकारी भी सांप्रदायिक मानसिकता से कार्य कर रहे हैं. यदि डीएम ने दुर्गाशक्ति को क्लीनचिट दी है तो उनके ख़िलाफ़ भी कार्रवाई की जानी चाहिए.उन्होंने खनन के मामले को पूरी तरह गलत बताया|
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती +भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा के उत्तर प्रदेश में आपराधिक तत्वों का राज चल रहा है जिसका शिकार उत्तर प्रदेश की जनता के साथ-साथ अपने कार्यों के प्रति निष्ठावान और ईमानदार अफ़सर भी बन रहे हैं.एक ईमानदार अफ़सर पर ग़लत कार्रवाई की गई है और पूरा देश दुर्गाशक्ति नागपाल के साथ है.|
गौरतलब है के 2009 बैच की आईएएस अधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल को पिछले दिनों निलंबित कर दिया गया थाइसके लिए उनसे कोई स्पष्टीकरण तक नहीं माँगा गया|उसके पश्चात सैंड माफिया के रूप में उभरे नरेन्द्र भाटी ने एक सभा में में कह दिया के मात्र ४१ मिनट्स में उन्होंने दुर्गा शक्ति नागपाल को सस्पेंड करा दिया | .
विपक्ष के आरोपों के मुताबिक दुर्गाशक्ति नागपाल इसी खनन माफ़िया के खिलाफ़ सख़्ती से कार्रवाई कर रहीं थी जिस कारण दीवार का बहाना बनाकर उनका निलंबन किया गया. सूत्रों की माने तो नरेन्द्र भाटी ने ही बीते दिनों अपने पैसे से यह दिवार बनवाई थी और मस्जिद बनाने के लिए छेत्र वासियों को उकसाया था |इसके पीछे अनेको कारण बताये जा रहे है लेकिन एक महत्त्व पूर्ण कारण यह भी बताया जा रहा है के सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार सार्वजानिक स्थल पर धार्मिक स्थल नही बनाये जा सकतेऐसे में अगर अवैध दीवार गिराई नहीं जाती तो अधिकारी की जवाब देही बनती है और अगर अधिकारी दीवार गिराने की कार्यवाही करतॆ है तो भी उनके खिलाफ जनाक्रोश को भड़काने का आरोप लगा कर अधिकारी को प्रताड़ित किया जा सकता है| इस घटना के पश्चात पूरे प्रदेश में सम्प्रदाइक तनाव को हवा दी गई डी एम् के चैनल को हटा[ Avoid] कर एल आई यूं से सीधे रिपोर्ट मंगाने का दावा किया गया | वास्तव में सेंड माफिया के एक फोन के पश्चात ४१ मिनट में ही सस्पेंशन आर्डर सर्व भी करा दिए गए| पौने पांच हज़ार सदस्यों वाली आईएएस एसोसिएशन ने दुर्गाशक्ति नागपाल के समर्थन में आ गई है|
अभी तक हाई कोर्ट और केंद्र सरकार ने इस घटना क्रम में सीधे हस्तक्षेप में रुचि नहीं दिखाई है लेकिन लखनऊ की सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर नूतन ठाकुर ने एक याचिका दायर करके आईएएस अधिकारी दुर्गाशक्ति के निलंबन को चुनौती दे दी है कोर्ट ने रेत खनन +मस्जिद निर्माण पर प्रदेश सरकार से रिपोर माँगा ली है| इसके अलावा कांग्रेस+भाजपा+बसपा+रालोद+ आप+आदि अनेको दलों ने प्रदेश सरकार के इस कदम को अनुचित बताया है और भाजपा ने तो संसद के मानसून सत्र में मामले को उठाने की बात कही है| अखिलेश यादव की सरकार अपने राज हट्ट पर कायम रहते हुए अभी तक अधिकारी के निलंबन को रद्द करने से मना करके अपनी किरकिरी कराती आ रही है| लोगों ने तो यह भी कहना शुरू कर दिया है के लैप टॉप के वितरण से जो राजनितिक कदम आगे बढे थे दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन की कुल्हाड़ी पर उसी बढे कदम को स्वयम मार कर जख्मी कर लिया गया है |

Indian Police Team Captured 21 Medals at the World Police Games 2013

Indian Police Team Captured 11gold, 6 Silver and 4 Bronze Medals Medals ,so far ,at the World Police Games
At the XV World Police & Fire Games 2013 are being held at Belfast so far. The detailed results are as follows :
[a] Athletics ===8
[b] Swimming =9
[c]Judo =====4
Names Of the Winners Are As Under
[A]Athletics [: 1]. Ravinder Rautela, Uttarakhand Police, Gold medal in 1500 meters run for Men;
[2.] S.Sini, Kerala Police, Gold Medal in 200 meters run for Women;
[ 3]. Mukesh Rawat, Uttarakhand Police, Silver Medal in 5000 meters run for Men
[ 4]. Chinchu Jose, Kerala Police, Silver Medal in 1500 metres run for Men
[5], Anuradhapura Singh, Silver Medal in 5000 meters race-walk for Women
[6]. Rahul G. Pillai, Kerala Police, Bronze Medal in 100 meters sprint for Men
[ 7]. Neha Singh, CISF, Bronze Medal in Hammer throw for women
[8]. Tajinder of Punjab Police,Silver Medal in hammer throw for Men
[B] Swimming :
[1] Mandar A Divase, BSF, Gold Medal in 1500 meters freestyle for Men
[2[ Mandar A Divase , BSF,Gold medal in the Men’s 400 metres free style
[3] Mandar A Divase , BSF,Gold medal in the Men’s 200 metres individual medley
[4]. M Tulasi Chaitanya, AP Police, Gold Medal in 100 meters freestyle swim
for Men
[5]. Gold Medal in 4 x 50 meters Men’s Medley Relay won by Mandar A
Divase, M Tulasi Chaitanya, Rajbir Singh and Rohit Kumar
[6]. M Tulasi Chaitanya, AP Police, Silver Medal in Men’s100 meters back-
stroke
[ 7]. Rajbir Singh, Punjab Police, Bronze Medal in 100 meters back-stroke event
[8]. Mandar Anand Divase of BSF, Rohit Kumar of CRPF, Rajvir Singh of
Punjab Police and Tulse Chetanya of Andhra Pradesh Police,Gold medal in
Men’s 4 x 50 metres free style relay
[9.] Rajvir Singh won a Silver Medal in Men’s 50 metres butterfly
[C]Judo :
[ 1.] T.H.Kalpana Devi, ITBP, Gold Medal in Under 52 Kgs. Category ;
[2]. L. Nirupama, CRPF, Gold Medal in 63 Kgs. Category
[ 3.] C.H. jina Devi, SSB, Gold Medal in 78 Kgs. category
[ 4]. Avatar Singh, Punjab Police, Bronze Medal in 90 Kgs weight category.
The World Police and Fire Games are the 3rd largest International multi sport event in the world and are being held in the European continent for the first time. The games are organised by the World Police and Fire Games Federation since 1989. It is open to all working and retired Police and Fire Department personnel from all over the world.
More than 7,400 athletes and sports persons from 56 countries are participating in the Belfast Games.
The Indian contingent comprises 24 men and 15 women police sports persons and shall be taking part in athletics, archery, boxing, judo, swimming and wrestling events.
It may be recalled that Indian Police team was given a warm send off by Union Home Secretary Anil Goswami on 26th of last month from Delhi.

पृथ्वी के प्रयोग के अन्र्तराष्टीय प्रेजीडेन्ट एरिक विस्सी मेरठ जनपद में सौर घड़ियाँ बनवायेंगे भू जल संरक्षण के लिए सहयोग करेंगे

[पृथ्वी के प्रयोग के अन्र्तराष्टीय प्रेजीडेन्ट एरिक विस्सी मेरठ जनपद में सौर घड़ियाँ बनवायेंगे भू जल संरक्षण के लिए सहयोग करेंगे
पृथ्वी के प्रयोग के अन्र्तराष्टीय प्रेजीडेन्ट एरिक विस्सी 6 अगस्त को फ्रांस से भारत पहुॅंच रहे हैं। वे यहा आकर मेरठ में चल रही जिला विज्ञान क्लब एवं प्रगति विज्ञान संस्था की गतिविधियो को में शामिल होंगे साथ ही मेरठ विज्ञान की पहचान दिलाने के लिए जनपद में कई स्थानेा पर सौर घड़ी भी अपने मार्गदर्शन में बनवायेंगे।
सरधना और जानी में पानी के संरक्षण के लिए भी स्थानीय बालको के साथ कुछ काम करेंगे।
जिला विज्ञानं क्लब के समन्वयक दीपक शर्मा ने बताया इस दौरान वे 7 अगस्त को सरधना तथा 10 अगस्त को हस्तिनापुर के नव प्रवर्तन जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

पृथ्वी के प्रयोग

पृथ्वी के प्रयोग

8 अगस्त को सफलता इन्टर कालिज ,72 यू0पी0बटा0 के एन.सी.सी. कैम्प तथा ट्रांसलेम इन्टरनेशनल स्कूल में युवाओ और शिक्षको से भी मिलेंगे।
इस दौरान वे मेरठ की शिक्षा को समझने की कोशिश भी करेंगे।

‘AAP’ Called Smt. Sonia Gandhi’s Letter To Prime Minster,for Durga Shakti Nagpal ,Unfortunate

‘AAP’ Called Smt. Sonia Gandhi’s Letter To Prime Minster,for Durga Shakti Nagpal ,Unfortunate
AAM ADMI PARTY[AAP] has reacted sharply to Smt Sonia Gandhi’s letter to P M in the case of victimization of I A S Durga Shakti Nagpal By Calling it unfortunate.
It has been stated that All the mainstream political parties particularly the Congress and the BJP wants to keep police and the civil services as the servants of political bosses rather than servants of the people who are required to implement the rule of law and the mandate of the constitution.
Unfortunately Smt Sonia Gandhi was totally silent and seems to have abetted the similar victimisation of the upright and bold officers [1]Ashok Khemka [2] Sanjeev Chaturvedi
Infact neither the Congress led states nor the BJP led states have even implemented the Supreme Court directions on such police reforms.
aap party has demanded fundamental reforms in the police and civil services.
Durga Shakti Nagpal – the young SDM of Noida has been suspended by the SP govt of UP for taking on the sand mafia controlled by the SP bosses. After A Week, of this victimization ,U P A chairperson broke her silence .

पटना में प्रदूषण फ़ैलाने वाले ५४० वाहनों से ६ लाख साठ हज़ार रुपयों का जुर्माना वसूला गया

पटना में प्रदूषण फ़ैलाने वाले ५४० वाहनों से ६ लाख साठ हज़ार रुपयों का जुर्माना वसूला गया | राज्य परिवहन आयुक्त और पटना प्रमंडलीय आयुक्त की पहल पर चलाये गए वाहन चेकिंग अभियान में kul ८८०० वाहनों की जांच की गई|
पटना जिला परिवहन अधिकारी दिनेश कुमार राय ने बताया कि चलंत प्रदूषण जांच टीम द्वारा १९ स्कूलों में वाहनों कि जांच भी कराई गई है | श्री राय ने चेतावनी देते हुए कहा है कि फ़िलहाल बिना परमिट +अद्धतन फिटनेस प्रदूषण जांच वाले वाहनों को एक सप्ताह की मोहलत दी गई है|इसके पश्चात बिना परमिट वाले वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा|

बिहार के मुंगेर को पहला ध्रूम पान मुक्त जिला घोषित किया गया:first smoke-free district in Bihar

बिहार के मुंगेर को आज प्रदेश का पहला ध्रूम पान मुक्त जिला घोषित किया गया| सिगरेट निर्माता कंपनी इंडियन टोबेको [आई टी सी] के साथ मुंगेर को पहचाना जाता है|Munger declared as first smoke-free district in the State Of Bihar :
तम्बाकू नियंत्रण समन्वय समिति के पदेन अध्यक्ष जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह ने यह घोषणा करते हुए राज्य स्वास्थ्य समिति+सीड्स [SocioEconomicAndEducationalDevelopmentSociety ]को सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया|
प्रेस रिलीज संख्या ८४७ के अनुसार कोटपा की धारा ४ के अंतर्गत फरवरी २०१३ से अप्रैल २०१३ के बीच सार्वजानिक स्थलों पर ध्रूम पान निषेध सम्बन्धी अनुपालनों की समीक्षा के पश्चात् मुंगेर को ध्रूम पान मुक्त जिला घोषित किया गया है|
इस अवसर पर मसूद आलम +दीपक मिश्र+मो. आबिद+आदि अनेकों गण मान्य लोग उपस्थित थे|

आस्कर फर्नांडिस ने एनएच-37 पर 2 लेन का फ्लाई ओवर राष्ट्र को समर्पित किया :ग्वालपाडा से गुवाहाटी की दिशा मेंयातायात सुगम हुआ

श्री आस्कर फर्नांडिस ने एनएच-37 पर 2 लेन का फ्लाई ओवर राष्ट्र को समर्पित किया इससे ग्वालपाडा से गुवाहाटी की दिशा में यातायात सुगम हो सकेगा|
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री आस्कर फर्नाडिस ने बीते दिन गुवाहाटी में वीआइपी चौक के निकट एनएच-37 पर हाल ही में बनाया गया 2 लेन का फ्लाई ओवर राष्ट्र को समर्पित किया। यह फ्लाई ओवर वीआईपी चौक के निकट लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास है।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री (पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास- स्वतंत्र प्रभार) श्री पबन सिंह घाटोवार, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री श्री सर्वे सत्यनारायण, असम सरकार के लोक निर्माण विभाग की मंत्री श्रीमती अजंता निओग, स्थानीय विधायक श्री हेमंत तालुकदार, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में सचिव श्री विजय छिब्बर और असम सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री जितेश खोसला भी मौजूद थे।
यह फ्लाई ओवर चालू होने से हवाई अड्डा जंक्शन पर गाड़ियों की भीड़ कम होने की उम्मीद जताई जा रही है।
लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा जंक्शन से जालुकबाडी तक समूचा राजमार्ग 4 लेन का बनाया गया है। इसका निर्माण सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कराया है जिसमें गुवाहाटी विश्वविद्यालय तक 2.5 किमी का बाइपास भी शामिल है। इसके अंतिम चरण में धारापुर (एनएच 37 का 140.00 किमी)से जालुकबाडी (एनएच 37 का 146.300 किमी) का कार्य भी तेजी पकड़ रहा है और मार्च 2014 तक यह पूरा होने की आशा है। इससे राज्य के सड़क संबंधी बुनियादी ढांचे के विकास में तेजी आने की उम्मीद है।
[२]इस फलाई ओवर के लोकार्पण के अलावा

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री आस्कर फर्नांडिस ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में सड़क परियोजनाओं की समीक्षा भी की।

समीक्षा बैठक के दौरान अनेक निर्णय लिए। इनमें धुबरी के रास्ते श्रीरामपुर और फुलबारी को जोड़ने वाले नवघोषित एनएच-127 बी के लिए व्यवहार्यता अध्ययन कराना, ब्रह्मपुत्र नदी पर पुल निर्माण, नुमालीगढ़-जोरहाट-डेमोव-डिब्रूगढ़ के बीच एनएच-37 को चौड़ा करके चार लेन का बनाना, ईटानगर को नौगांव से चार लेन के मार्ग से जोड़ने के लिए व्यवहार्यता अध्ययन कराना शामिल हैं। एनएच-39 पर नगालैंड और मणिपुर में भीड़-भाड़ और अन्य बाधाओं से बचने के लिए एनएच-39 पर नगालैंड में दीमापुर और मणिपुर में माराम के निकट वैकल्पिक/अतिरिक्त राजमार्ग का निर्माण कराने के अध्ययन का भी निर्णय लिया गया।
एनएच-44 के अगरतला-सबरूम खंड पर 130 किमी मार्ग को 2 लेने के मानक मार्ग के रूप में विकसित करने का फैसला भी किया गया। मेघालय में डावकी में नए पुल के निर्माण के लंबित काम को पूरा करने, बागराकोट-निम्बोंग-लोलेगांव-अलगारा-रेहनोक-पकयोंग-रानीपुल-गंगतोक के रास्ते गंगतोक तक वैकल्पिक राजमार्ग बनाने का फैसला भी किया गया।
[३]

श्री विजय छिब्बर ने गुवाहाटी में पूर्वोत्तर की सड़क परियोजनाओ की समीक्षा की

सड़क और राजमार्ग परिवहन मंत्रालय में सचिव श्री विजय छिब्बर ने 1 अगस्त, 2013 को गुवाहाटी में हुई बैठक में पूर्वोत्तर की सड़क परियोजनाओं की समीक्षा की। इस बैठक में क्षेत्र में काम कर रही विभिन्न एजेंसियों के अधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद थे जिनमें राज्य के लोक निर्माण विभाग, सीमा सड़क संगठन और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण शामिल हैं। यह बैठक क्षेत्र में विशेष रूप से सड़क परियोजनाओं में सुधार की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप बुलाई गई थी
इस कार्यक्रम के पूर्वोत्तर क्षेत्र में अरुणाचल सहित 6,418 किमी सड़कों पर 33,688 करोड़ रुपये खर्च होने के अनुमान है। यह कार्य राज्य लोक निर्माण विभाग, सीमा सड़क संगठन, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय कर रहे हैं। यह परियोजना जून 2016 तक पूरी करने का लक्ष्य है। चरण ख परिकल्पना के दौर में है। अब तक 1,180 किमी सड़क बन चुकी है। 2013-14 के दौरान कुल 2,000 किमी का काम सौंपा जा चुका है तथा 550 किमी सड़क निर्माण का लक्ष्य है।