Ad

पृथ्वी के प्रयोग के अन्र्तराष्टीय प्रेजीडेन्ट एरिक विस्सी मेरठ जनपद में सौर घड़ियाँ बनवायेंगे भू जल संरक्षण के लिए सहयोग करेंगे

[पृथ्वी के प्रयोग के अन्र्तराष्टीय प्रेजीडेन्ट एरिक विस्सी मेरठ जनपद में सौर घड़ियाँ बनवायेंगे भू जल संरक्षण के लिए सहयोग करेंगे
पृथ्वी के प्रयोग के अन्र्तराष्टीय प्रेजीडेन्ट एरिक विस्सी 6 अगस्त को फ्रांस से भारत पहुॅंच रहे हैं। वे यहा आकर मेरठ में चल रही जिला विज्ञान क्लब एवं प्रगति विज्ञान संस्था की गतिविधियो को में शामिल होंगे साथ ही मेरठ विज्ञान की पहचान दिलाने के लिए जनपद में कई स्थानेा पर सौर घड़ी भी अपने मार्गदर्शन में बनवायेंगे।
सरधना और जानी में पानी के संरक्षण के लिए भी स्थानीय बालको के साथ कुछ काम करेंगे।
जिला विज्ञानं क्लब के समन्वयक दीपक शर्मा ने बताया इस दौरान वे 7 अगस्त को सरधना तथा 10 अगस्त को हस्तिनापुर के नव प्रवर्तन जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

पृथ्वी के प्रयोग

पृथ्वी के प्रयोग

8 अगस्त को सफलता इन्टर कालिज ,72 यू0पी0बटा0 के एन.सी.सी. कैम्प तथा ट्रांसलेम इन्टरनेशनल स्कूल में युवाओ और शिक्षको से भी मिलेंगे।
इस दौरान वे मेरठ की शिक्षा को समझने की कोशिश भी करेंगे।