Ad

Archive for: November 2013

डौंडियाखेड़ा में सोने के खजाने पर २०१४ के चुनावों तक राजनीतिक बौरापन चलता ही रहेगा

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आशावादी सरकारी भक्त

ओये झल्लेया निराश होने की जरुरत नहीं हैखजाना तो मिल के रहेगा |हसाडे विरोधी खोदाई में सोना न मिलने को लेकर आये दिन जनता को गुमराह करने पर तुल गए हैं|शोभन सरकार ने भी कह दिया है कि जहां विज्ञान खत्म हो जाता अध्यात्म वहां से शुरू होता|ये बात उन्होंने अपने आश्रम के कमरे में नहीं कही वरन सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में एलानिया कहा है| इसीलिए डौंडियाखेड़ा {उन्नाव} में राजा राव रामबख्श सिंह के किले से एएसआई के वैज्ञानिकों को हटा लिया जाना चाहिए |देख तो आधुनिक विज्ञान और आध्यात्मिक विज्ञान के बीच की लड़ाई में हसाडा खजाना मारा जा रहा है| उसके बाद हसाडे शोभन सरकार ओनली दो घंटे में खजाना निकाल कर रख देंगे |

झल्ला

बाबा जी आप तो पड़े लिखे बाबा हो आये दिन क्या ये ब्यान बाजी पर उतर आये हो |लगता है कि आपने यह नहीं पढ़ा कि कनक अर्थार्त सोना अर्थार्त गोल्ड की अधिकता अच्छे खासे आदमी को भी बौराए देती हैं|झल्ले के पुराने विचारानुसार २०१४ के चुनावों तक खजाने पर आप लोगों की राजनीतिक ब्यान बाजी चलती ही रहेगी|

प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रवासियों को केवल चुनावी फंड के लिए ऐ टी एम् नही समझा जाये

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया तैयार हो जा अगले साल के जनवरी की 7 से ९ तारीख को हम लोग अपनी दिल्ली में 12वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्‍मेलन का आयोजन करने जा रहे हैं |इसमें युवा प्रवासी भारतीयों के साथ पीढ़ियों के सम्बन्ध प्रगाढ़ किये जायेंगे उनके सपनों को पूरा करने वाले क्षितिज के नए द्वार खोले जायेंगे

झल्ला

मेरे चतुर सुजाण जी ये बात सुनने में तो बहुत अच्छी लग रही हैकि इस सम्मलेन में युवा प्रवासियों को भारत के विकास के साथ जोड़ने के प्रयास किये जायेंगे लेकिन चतुर जी ९ जनवरी १९१५ में महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रिका से भारत लौटे थे कम से कम उनकी स्मृति में ही प्रवासी प्रतिभाओं को स्वदेश में अवसर प्रदान करने केलिए प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री श्री व्‍यालार रवि अगर कोई पहल या घोषणा कर देनी चाहिए ये तो महात्मा गांधी के उदहारण से ही स्प्ष्ट हो जाता है कि ये लोग राष्‍ट्र की प्रगति के लिए इंजन का काम कर सकते हैं|मगर दुर्भाग्य से अभी तक इन्हें केवल चुनावी फंड इकट्ठा करने का ऐ टी एम् ही माना जाता रहा है|शायद इसीलिए अब इनकी प्रतिभा का भरपूर लाभ विकसित देश उठा रहे हैं |

तौकीर रज़ा खान से हुई मुलाक़ात से कम्युनल कार्ड खेलने के आरोप पर अरविन्द केजरीवाल का स्पष्टिकरण

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने बरेली में तौकीर रज़ा खान से हुई उनकी मुलाक़ात पर उठे विवाद पर स्पष्टिकरण देते हुए कहा है कि,आम आदमी पार्टी किसी हिंसा में यकीन नहीं रखती |अपने ऊपर लगे कम्युनल कार्ड खेलने के आरोप के जवाब में उन्होंने बताया कि “मैं बरेली दरगाह में चादर चढाने गया था, वहीँ पर मेरी मुलाक़ात तौकीर रज़ा खान से हुई| मैं ढेरो मंदिरों में गया, गुरुद्वारों में गया, कई चर्च में गया, कई मस्जिदों में गया. अभी कुछ दिन पहले पुरी के शंकराचार्य आए थे उनसे भी मिला था, श्री श्री रविशंकर जी से भी मिला था. मैं बरेली में चादर चढाने गया था, और दुआ मांगने गया था कि देश भ्रष्टाचार मुक्त हो. तौकीर रजा साहब दरगाह के प्रमुखों में से हैं और बरेली में उनकी इज्जत है. उनसे मैंने अपील की इस वक़्त सब लोगो को एक साथ मिलकर देश को बचाने की जरुरत है, देश बड़े नाजुक दौर से गुजर रहा हैं.”
आम आदमी पार्टी चाहती है कि देश में हिन्दू-मुसलमानों को लड़ाने की राजनीति की जगह सबको एक करने की राजनीति हो| देश में पहली बार किसी पार्टी ने नफरत की राजनीति से ऊपर उठकर सकारात्मक राजनीति की नीव रखी है. इस मुलाकात को लेकर कांग्रेस और बीजेपी जैसी बौखलाई हुई पार्टिया एक नया विवाद पैदा करके, भ्रष्टाचार से मुद्दा भटकाने की कोशिश कर रहे है|
कहा जा रहा है की “आप” कम्युनल कार्ड खेल रही है, ये आरोप गलत है. हम इस देश के मंदिरों में जा रहे हैं, मस्जिदों में जा रहे हैं, सब लोगों से मिल रहे हैं. आज जो लोग जहर की राजनीति कर रहे हैं, उसको प्यार और मोहब्बत की राजनीति से जवाब देने की कोशिश कर रहे है. अगर हम एक ही धर्म के लोगों से मिलता तब ये बात सही होती लेकिन हम हर धर्म के लोगों से मिल रहे है. हम रिलीजियस लीडर्स से मिल रहे है, सोशल लीडर्स से मिल रहे है और कोशिश कर रहे है की सब किस्म के लोगो को साथ में लेकर आये, क्यूंकि ये देश तो १२० करोड़ लोगों का हैं. हम इस देश के सब लोगों के पास जाकर ये कहने की कोशिश कर रहे हैं कि हिंसा इस देश की समस्याओं का समाधान नहीं है. क्यूंकि ये देश तो १२० करोड़ लोगों का हैं. हम इस देश के सब लोगों के पास जाकर ये कहने की कोशिश कर रहे हैं कि हिंसा इस देश की समस्याओं का समाधान नहीं है.
तौकीर रज़ा का समर्थन करते हुए अरविन्द केजरीवाल ने साफ़ कहा कि उनको उस बारे में बिलकुल पता नहीं था. आज फिर जब इस मुद्दे पर तौकीर रज़ा से बात हुई तो उन्होंने बताया के ये आरोप बिलकुल गलत है. जैसे कहा जा रहा है की उन्होंने कुछ फतवा जारी किया है, इसपर उनका कहना था की वो फतवा जारी कर ही नहीं सकते क्यूंकि वो मुफ़्ती नहीं है. फतवा तो मुफ़्ती जारी करते हैं. उन्होंने कहा की उन्होंने आज तक कोई फतवा जारी नहीं किया है.
. तौकीर रज़ा का यही कहना है की वो भी हिंसा की राजनीति में यकीन नहीं करते हैं.
तीसरी चीज आम आदमी पार्टी का तौकीर रजा कि पार्टी से कोई गठबंधन नहीं हो रहा है. आप के नेता जिन भी धार्मिक सामाजिक नेताओं से मिल रही हैं उनसे कोई गठबंधन नहीं करते हे. इन मुलाकातों का मकसद है उनके साथ जुड़े लोगों तक सन्देश पहुंचाना कि देश में हिंसा और बंटवारे की राजनीति की जगह मेलजोल और आपसी मुहब्बत की राजनीति का माहौल बने.

Barack and Michelle Obama Gave Surprise Visit to White House Touring Guests

Barack and Michelle Obama Gave Surprise Visit to White House Touring Guests
President Barack Obama and First Lady Michelle Obama kicked off the resumption of East Wing and Executive Residence tours by surprising White House tour guests in the Blue Room.

Barack and Michelle Obama

Barack and Michelle Obama


Followers of the First Lady’s Twitter and Instagram accounts were given the first heads up that something special was about to happen:
President and First Lady welcomed guests with handshakes and hugs. Bo and Sunny made an appearance and guests of all ages affectionately patted and pet the pups.

मंगलयान के सफल प्रक्षेपण के लिए प्रणब मुखेर्जी+डॉ मन मोहन सिंह+मो.हामिद अंसारी+नरेंदर मोदी ने इसरो को बधाई दी

राष्‍ट्रपति प्रणब मुखेर्जी + प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह+उप राष्ट्रपति मो.हामिद अंसारी तथा भाजपा के पी एम् प्रत्याशी नरेंदर मोदी ने मंगल[MARS ] यान के श्री हरिकोटा से सफल प्रक्षेपण के लिए इसरो[ ISRO ] को बधाई दी |यह अंतरिक्ष यान पृथ्वी की कक्षा में स्थापित हो गया है|
भारत के राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने पीएसएलवी-सी25 पर मंगल कक्षीय अंतरिक्षयान के सफल प्रक्षेपण के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (आईएसआरओ-इसरो) को बधाई दी है।

 Mars Orbiter Mission Spacecraft – Mangalyan,

Mars Orbiter Mission Spacecraft – Mangalyan,


इसरो के अध्‍यक्ष डॉ. के राधाकृष्‍णन को एक संदेश में राष्‍ट्रपति ने कहा, “पीएसएलवी-सी25 पर मंगल कक्षीय अंतरिक्षयान के प्रक्षेपण के बाद इसे पृथ्‍वी के कक्ष में सफलतापूर्वक स्‍थापित किये जाने पर मैं आपको और आपकी टीम को बधाई देता हूं। भारत का पहला समर्पित मंगल कक्षीय अंतरिक्षयान हमारे अंतरिक्ष कार्यक्रम और अंतरिक्ष के इस्‍तेमाल के क्षेत्र में प्रगति का एक महत्‍वपूर्ण मील का पत्‍थर है। यह हमारे अंतरिक्ष कार्यक्रम में एक महत्‍वपूर्ण ऐतिहासिक दिन होने के साथ ही एक ऐसा दिन है, जो हमारे वैज्ञानिकों को अंतरिक्ष के क्षेत्र में हमारे राष्‍ट्रीय लक्ष्‍यों तक पहुंचने में और भी ऊंची छलांगें लगाने के लिए प्रेरित करेगा।
प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने आज मंगल ग्रह पर भेजे गए मंगलयान मिशन के सफल प्रक्षेपण पर इससे जुड़े सभी वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा कि इसका सफलतापूर्वक प्रक्षेपण मिशन के पूरा होने की दिशा में पहला आवश्‍यक कदम है और यह भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो के वैज्ञानिकों की प्रक्षेपण तकनीक विशेषज्ञता का प्रमाण है। उन्‍होंने कहा कि मैं इस महत्‍वाकांक्षी परियोजना के अगले चरणों के लिए सभी वैज्ञानिकों को बधाई देता हूं क्‍योंकि यह हमारे अंतरिक्ष कार्यक्रम में एक महत्‍वपूर्ण मील का पत्‍थर साबित होगा। मुझे भरोसा है कि इसरो के वैज्ञानिक इस पूरे अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम देंगे।
भाजपा के नेता नरेंदर मोदी और उपराष्ट्रपति मो हामिद अंसारी ने भी आईएसआरओ की टीम को बधाई दी
फ़ोटो कैप्शन
[१]PSLV-C25 Mars Orbiter Mission Spacecraft – Mangalyan, successfully launched from Sriharikota on November 05, 2013.

भाइयों की मंगल कामना के साथ हर्षोल्लास से भैय्या दूज मनाया गया

[मेरठ]बहनों ने आज भाइयों के मंगल कामना के साथ भैय्या दूज मनाया |बहनों ने अपने भाइय़ों के माथे पर तिलक लगाया |मुह मीठा कराया और उनके मंगल की कामना की|

भैय्या दूज पर भाईयों के माथे पर तिलक लगाने के लिए अपने नंबर की प्रतीक्षा में जेल के बाहर खडी बहनें

भैय्या दूज पर भाईयों के माथे पर तिलक लगाने के लिए अपने नंबर की प्रतीक्षा में जेल के बाहर खडी बहनें

भाइयों ने भी बहनों को क्षमतानुसार उपहार भी दिए |
जैल में भी भैया दूज के लिए विशेष बंदोबस्त किये गए थे |
जाम से निबटने के लिए कोई व्यवस्था नहीं दिखाई दी
 भैय्या दूज पर छावनी में भी ट्रैफिक जाम

भैय्या दूज पर छावनी में भी ट्रैफिक जाम


जिसके फलस्वरूप कैंट स्थित आबूलेन और सप्लाई डिपो रोड पर वाहनों की लम्बी लाइने लगी रही|
भाई बहन के प्यार +स्नेह भरे इस रिश्ते के सामने देशों की सीमाए भी आड़े नहीं आईं|
इंटरनेट ने ये दूरी समाप्त कर दी विदेशों में रहने वाले भाई बहन एक दूसरे पर स्नेह उड़ेलते रहे |

उमर अब्दुल्लाह का जे & के में असर गायब हैं इसीलिए भाजपाई लहरें गिनना बेचारों की मजबूरी है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

क्रोधित भाजपाई

ओये झल्लेया देख तो कांग्रेसी छाजःके साथ साथ अब कांग्रेसी छन्नी नेशल कांफ्रेंस भी बोलने लग गई है| मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि हसाडे नरेंद्र भाई मोदी का भाजपा कैडर पर ही प्रभाव है, लेकिन देश में मोदी की लहर जैसा कुछ नहीं है|

झल्ला

अरे सेठ जी नॅशनल कांफ्रेंस के कब्जे वाली एक मात्र स्टेट जैसे जे & के में [१] सरे आम बैंक लुटे जा रहे हैं[२] आतंक वादी बेरोक टोक आ जा रहे हैं [३]यहाँ तक कि पाकिस्तानी झंडे फहराये जा रहे हैं इन सबको देख कर आप को यह नहीं दिखता कि जनाब उमर अब्दुल्लाह साहब का अपने राज्य में ही असर और लहर दोनों ही गायब हो चुकीं हैऐसे में अपनी दूकान चालाये रखने के लिए दूसरों की लहरें गिनना फिलवक्त मजबूरी हैं

मुजफ्फरनगर दंगाई आग भड़काने के लिए तैयार अवैध हथियारों की खेप के साथ गैंग को मेरठ में गिरफ्तार किया गया है

[मेरठ] मुजफ्फरनगर दंगों की आग में घी का काम करने के लिए तैयार अवैध हथियारों के साथ ३ सप्लायरों को गिरफ्तार किया गया है |
मुज्जफर नगर में हथियार सप्लाई करने वाले इस गिरोह के तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर इनसे .३१५ बोर के [मस्कट] छह तमंचों की बारमदगी दिखाई है । गिरोह मवाना कस्बे में हथियार बनाकर करीब सौ तमंचों की सप्लाई कर चुका है। पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
रिजर्व पुलिस लाइन में सोमवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसएसपी ओंकार सिंह ने बताया कि मेडिकल थाना पुलिस के उ.नि.संजीव कुमार शर्मा ने मुखबिर की सूचना पर अपने स्टाफ के साथ ने ३ नवम्बर को काली नदी पुल के निकट स्थित नोबल पब्लिक स्कूल के पास चेकिंग के दौरान
[१] अजमल [२] शाहनजर को दबोचा।
दोनों मुजफ्फरनगर जिले के ककरौली थानान्तर्गत ढासरी गांव के रहने वाले हैं।
[३] इनके अलावा मवाना के इकराम नगर निवासी रईसुद्दीन को भी गिरफ्तार किया गया है ।
तीनों बजाज डिस्कवर बाइक यूं पी १२ एम् ००२७ पर सवार होकर छह तमंचे लेकर मुजफ्फरनगर जा रहे थे। तीनों को थाने लाकर पूछताछ की गई। पता चला कि तीनों मवाना में घर में तमंचा बनाते हैं। पुलिस ने मवाना से तमंचा बनाने के उपकरण भी कब्जे में ले लिए। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सौ से अधिक तमंचों की सप्लाई मुजफ्फरनगर में कर चुके हैं। तीनों तमंचा बनाने का काम बिहार के मुंगेर में सीखकर आए थे। इससे पहले भी तीनों को ककरौली, मवाना और लिसाड़ी गेट थाना पुलिस जेल भेज चुकी है।

Even After Shut Down Obama Succeeded Cutting National Deficit in Half

American President Barack Obama ,In spite of all If & Buts, has succeeded Cutting national deficit in half
White house has Quoted a new report showing some big economic news Which says that Since 2009, The 2013 deficit is less then half of what the president Obama inherited in 2009 .As per this report America has cut deficit in half — and it’s still falling at its fastest rate since World War II.
In addition to improving nation’s long-term fiscal security by reducing the deficit, President Obama’s working hard to help strengthen the middle class. And in the past three and a half years, businesses have created more than 7.6 million new jobs.Recently Govt. has faced partial shut down for affordable Obama Care But this cut strengthens Obama.
Here’s milestone that looks like :
[1] 2009 ===================9.2%
[2]2010============================ 8.8%
[3]2011==============================8.4%
[4]2012==============================6.8%
[5] 2013=====================4.1%

कांग्रेस के धुरंधर नेताओं ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का घोषणा पत्र जारी किया जिसे भाजपा ने लोक लुभावन नारा बताया

कांग्रेस के धुरंधर नेताओं ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का घोषणा पत्र जारी किया जिसे भाजपा ने तत्काल मात्र लोक लुभावन नारा बता कर खारिज कर दिया |वरिष्ठ कांग्रेसी नेता + अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष मोती लाल वोहरा ने यह घोषणा पत्र मीडिया में जारी किया|
[१] इस घोषणा पत्र में कांग्रेस ने पत्रकारों को आवासीय कालोनी के अलावा दुर्घटना बीमा राशि को ५ लाख से बड़ा कर दस लाख करने का वायदा किया है|
[२] 35 किलोग्राम चावल मुफ्त देने+ किसानों को नि:शुल्क बिजली + धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य दो हजार रुपये प्रति क्विंटल करने का वायदा भी किया है।[३]इसके अलावा शिक्षकों के लिए सामान कार्य समान वेतन की अवधारणा को भी स्वीकार किया है|
[४]अस्प्ताल+कालेज+एयर एम्बुलेंस +रेल+एयर पोर्ट आदि से जुड़े अनेकों मुद्दे शामिल किये गए हैं|
अगर राज्य में उनकी सरकार बनती है तो राज्य के गरीबी रेखा से ऊपर और गरीबी रेखा से नीचे के सभी परिवारों [आयकर चुकाने वाले को छोड़कर] को 35 किलोग्राम चावल मुफ्त दिए जाएंगे।
धान के प्रति क्विंटल मूल्य में से 500 रुपये प्रति क्विंटल का भुगतान किसान परिवार की महिला सदस्य के नाम से किया जाएगा।
राज्य में कृषि बिजली पंपों को निशुल्क बिजली दी जाएगी।
राज्य में नक्सलवाद की समस्या के हल के लिए उचित रणनीति अपनायी जाएगी
प्रदेश में सत्ता रुड भाजपा ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस को अगर धान का समर्थन मूल्य बढ़ाना ही है तो अभी बढ़ा ले वह तो केंद्र का ही मसला है, विधानपरिषद भी बना ले। उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जो काम वह कर सकती है, उसे छोड़कर वह जनता के बीच भ्रम फैलाने वाली बातें कर रही है पर जनता समझदार है।केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार हैं मगर पिछले पांच साल में रेल+एयर_कृषि उत्पादों के मूल्य+आदि मुद्दों पर उदासीनता ही दिखाई गई है अब चुनावों के समय केवल दिखावटी वायदे ही किये जा रहे हैं |