Ad

Archive for: November 2013

Joint Secretary Supriya Sahu Will Chair Internal Complaints Committee Of I&B Ministry

Joint Secretary Supriya Sahu Will Chair The Internal Complaints Committee Of I&B Ministry .
A Women’s Cell has been redesignated in the Ministry of Information & Broadcasting and Ms. Supriya Sahu, Joint Secretary (B) has been nominated Chairperson of this Internal Complaints Committee
. Internal Complaints Committee Is created for redressal of grievances of women staff members in the Ministry
The constitution of the Committee is as under:
S.No.===========================================Name and Designation
[1]============================================Ms. Supriya Sahu, Joint Secretary (B) – Chairperson
[2]============================================Mrs. Priyamvada, Director (OL) – Member
[3]============================================Ms. G. Jayanthy, Director (BA-P) – Member
[4]============================================Ms. Kamlesh Makker, S.O. – Member
[5]============================================Ms. P. Vasanti, Director, CMS – Member
(Non-official representation of YWCA),
[6]=============================================Shri S.B. Pandey, Under Secretary (Films) – Male Member
The Committee will review the programmes and monitor implementation of development schemes for women in accordance with the guidelines suggested by the National Commission for Women. It will also function as the Complaint Committee in terms of the judgement delivered by the Hon’ble Supreme Court in matter relating to sexual harassment in work place, which has since been included in the CCS (Conduct) Rules, 1964 as Rule 3 C. Accordingly this Committee will also look into all complaints of sexual harassment including such complaints filed against the heads of the media units under the administrative control of this Ministry in lines with Duty of Employer in work place or other institution to prevent or deter the commission of acts of sexual harassment in terms of guidelines and norms laid by Hon’ble Supreme Court in Vishakha & Others versus the State of Rajasthan and others (JT1997(7)SC 3847.

एन सी सी केडेट्स ने बिना बारूद वाले हाइड्रो रॉकेट्स उड़ाये और पर्यावरण सरंक्षण का संकल्प लिया

७२ यूं पी बटालियन एन सी सी के केडेट्स ने आज पानी और हवा के मिश्रण से बिना बारूद के रॉकेट्स बनाये और उड़ाये |इस अवसर पर पर्यावरण सरंक्षण का संकल्प भी लिया गया | एन ऐ एस कालेज में आयोजित इस प्रयोग शाला मे प्रगृति विज्ञानं संस्था सचिव दीपक शर्मा ने बताया कि पर्यावरण की रक्षा के लिए बनाये गए ५५ रॉकेट्स में बारूद का प्रयोग नहीं किया गया है | इन हाइड्रो रॉकेट्स से प्रदूषण नहीं फैलता और सस्ता भी है|मतीन अंसारी ने निर्माण कार्य में सहयोग दिया

केंद्र सरकार ने सरदार वल्‍लभभाई पटेल की जयंती पर डीएवीपी द्वारा जारी विज्ञापनों का ब्‍यौरा सार्वजनिक किया

देश के पहले गृह मंत्री लोह पुरुष सरदार वल्ल्भ भाई पटेल की राजनीतिक विरासत के लिए भाजपा और कांग्रेस में छिड़ी जंग में एक कदम आगे रखते हुए केंद्र सरकार के डीएवीपी विभाग ने सरदार वल्‍लभभाई पटेल की जयंती पर डीएवीपी द्वारा जारी विज्ञापनों का ब्‍यौरा सार्वजनिक किया है|
विभाग दवारा बताया गया है कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय सरदार वल्लभभाई पटेल सहित प्रमुख राष्‍ट्रीय नेताओं की जयंती पर नियमित रूप से विज्ञापन जारी करता रहा है। सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधीन मीडिया इकाई, विज्ञापन और दृश्‍य प्रचार निदेशालय (डीएवीपी) द्वारा समाचार पत्रों को जारी विज्ञापनों का ब्‍यौरा निम्‍नलिखित है:-
[१]वर्ष 1998-2003 के दौरान इस अवसर पर 2164 समाचार पत्रों को विज्ञापन दिए गए।
[२] वर्ष 1999, 2000 और 2001 के दौरान कोई विज्ञापन जारी नहीं किया गया।
[३] तथापि, वर्ष 2004-2013 के दौरान 20,915 समाचार पत्रों को विज्ञापन दिए गए थे।
[४] वर्ष 2008 में कोई विज्ञापन नहीं दिया गया।
सूचना और प्रसारण मंत्री श्री मनीष तिवारी ने इस संदर्भ में कहा है कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने राष्‍ट्र निर्माण में प्रमुख राष्‍ट्रीय नेताओं के योगदान को सदा स्‍मरण करने की नीति का अनुसरण किया है और उसके लिए विज्ञापन जारी किए हैं। युवाओं में विश्‍वास और प्रेरणा पैदा करने के लिए सरदार पटेल की जयंती पर विज्ञापन जारी करना महान नेताओं के प्रति आभार प्रकट करने की इस मंत्रालय की जारी नीति का एक हिस्‍सा है।

Jet airways Becomes first Domestic Carrier to Provide Six Daily flights to Singapore

Jet Airways,today, has introduced a second daily direct flight Mumbai To Singapore.It has become first domestic carrier to provide six daily flights between two countries.
Vice President Ragini Chopra has said that Jet Airways will fly twice a day on the Mumbai-Singapore sector beginning today, making it the only domestic carrier to operate six daily flights between the two countries.
This new service will complement the night flight currently in operation, on the popular Mumbai-Singapore route.
Jet is the only carrier operating two daily flights connecting Singapore with Delhi, Chennai and Mumbai,

दीवान ग्रुप आफ इंस्टीटूशन्स में आयोजित इंडक्शन ट्रैनिंग प्रोग्राम में एनिमेटिड प्रेजेंटेशन बनाना भी सिखाया

[मेरठ]५ दिवसीय इंडक्शन ट्रैनिंग प्रोग्राम का आज विधिवत समापन किया गया |दीवान ग्रुप आफ इंस्टीटूशन्स और राष्ट्रीय तकनीकि शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसन्धान संस्थान चंडीगढ़ द्वारा आयोजित इस प्रोग्राम में ७ विभिन संकायों के ४५ शिक्षकों ने प्रतिभागिता की|

Dewan Group Of Institutions

Dewan Group Of Institutions

कालेज की डीन डॉ रूचि त्यागी ने बताया कि प्रोग्राम के दौरान शिक्षको ने NITTTR चंडीगढ़ के निदेशक प्रो. एन पी पुनिया+प्रो. यूं एन राव के निदेशन में मैनेजमेंट स्किल+ग्रीन प्रोद्योगिकी +मौखिक संचार+तकनीकि गुणवत्ता का महत्त्व+कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी आदि विषयों पर आन लाइन व्याख्यानों के द्वारा शिक्षा प्राप्त की |प्रो.एस एस पटनायक ने एनिमेटिड प्रेजेंटेशन बनाना सिखाया|कार्यशाला का समापन ई गुप्ता ने कराया | कालेज के युवा चेयर मैन विवेक दीवान ने सभी को शुभ कामनाएं दी| डॉ नरेश गोएल+ऐ एन सेठ+डॉ बी एम् राणा+प्रो. नवीन चंद्रा+डॉ संजीव कौशिक+डॉ एस एम् शर्मा+डॉ आर के त्यागी आदि ने विशेष योगदान दिया

नरेंद्र मोदी के विजय रथ को रोकने के लिए कपिल सिब्बल ने खुली बहस की दलील दी

[ नई दिल्ली]भारतीय जनता पार्टी [भाजपा]के प्रधान मंत्री के उम्मीद वार नरेंदर भाई मोदी के विजय रथ को रोकने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता और केंद्रीय कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने कमान सम्भाल ली है | प्रेस कॉन्फ्रेन्स में सिब्बल ने नरेंद्र मोदी को खुली बहस के लिए चुनौती दे डाली|कपिल ने मंझे हुए वकील की भांति अपनी सरकार की सफलता के दावों के समर्थन में अनेकों दलीलें भी प्रस्तुत की| और भाजपा की नीतियों पर सवाल भी उठाये विशेषकर उन्होंने शिक्षा+इलेक्ट्रॉनिक नीति पर मोदी से जवाब माँगा |इसके अलावा कपिल सिब्बल ने भाजपा की रैलियों पर किये जा रहे खर्च का हिसाब भी मांगा और मीडिया पर आरोप लगाया कि मोदी के झूट का प्रचार से जोर शोर से किया जा रहा है और इसमें मीडिया का भी सहयोग है|
बीते दिन बेशक कांग्रेस के संचार प्रभारी अजय माकन ने भी प्रेस कांफ्रेंस करके नरेंदर मोदी की खिल्ली उड़ाने का प्रयास किया था लेकिन तनाव के कारण उन्होंने दो तीन बातें ऐसी कह दी जिसके कारण उनका अपना उपहास ज्य़ादा बना जिसके फलस्वरूप आज कपिल सिब्बल कमान सम्भालते दिखाई दिए
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिब्बल ने आज शुक्रवार को नरेंद्र मोदी के इतिहास की जानकारी की खिल्ली उड़ाई | इसके लिए उन्होंने बिहार के मुख्य मंत्री नितीश कुमार के शब्दों का प्रयोग किया |सिब्बल ने पटना में दिए गए मोदी के भाषण को आधार मानकर तंज कसा और कहा कि जिस आदमी को इतिहास का ज्ञान नहीं है वो कैसे देश का इतिहास बनाएगा।
आज सम्भवत पहली बार कपिल सिब्बल जैसे वरिष्ठ मंत्री ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड भी प्रेस को जारी किया |
उन्होंने मोदी पर शब्द बाण चलाते हुए कहा कि मोदी पी एम बनने के लिए बहुत उत्सुक हैं, लेकिन मैं यह बता दूं कि देश विचारों से बनता है न कि आरोपों से। मोदी अपने भाषणों में कहते है कि आजादी के बाद कांग्रेस पार्टी का शासन रहा जिसके कारण देश गर्त में चला गया। उन्होंने कहा कि मोदी भाषण में जो बोलते है उसका उन्हें साक्ष्य भी देना चाहिए |

Rahul Gandhi Tried To Teach The B J P Lesson On Secularism Now Facing Music Of Election Commission

Rahul Gandhi Tried To Teach Main Opposition Party The B J P a Lesson On Secularism Now Facing The Music Of Election Commission Election Commission today issued a notice to Congress National Vice President Rahul Gandhi for his speeches Blaming B J P For Communal Violence In U P.
Rahul Gandhi Tried To Teach The B J P a Lesson On Secularism By Alleging That Pakistan”s I S I was in touch with Muzaffarnagar riot victims and charged B J P For politics of hatred. Now The EC has issued this notice to Rahul after examining his speeches at Churu, Rajasthan, on Oct 23 and in Indore, MP, on October 24.
“BJP felt that unless there is a Hindu V/S Muslim situation in U P Congress would not do well. So, they set this fire,” it was the Congress which had “doused the fire” .
The BJP says that Mr Gandhi’s remarks violate the model code of conduct for elections.
Three days after the B J P lodged a formal six-page complaint with the Election Commission the EC on Thursday has issued a notice to RahulGandhi to respond by November 4

मोदी का मुकाबिला करके अजय होने की घरेड़ में माकन बेचारे मरदूद भांभड़ भूसे में फंस ही गए

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

हवाबाज भाजपाई

वोह मारा पापड वाले को ओये झल्लेया हसाडे कमळ ने फिर कमाल कर दिया |गुजरात में नरेंदर भाई मोदी ने कमळ को खिलाने के लिए देश के पहले गृह मंत्री और इंडियन बिस्मार्क सरदार वल्ल्भ भाई पटेल की विशाल मूर्ती का शिलान्यास कर के कांग्रेसियों को भांभड़ भूसे में डाल दिया|मोदी ने कांग्रेस और प्रधान मंत्री को ऐसा शब्द जाल फैंका कि संचार विभाग के प्रमुख अजय माकन जैसे बेचारे खुद बा खुद गददी गैड़में फंसने लग गए हैं|
अरे भाई मोदी के गुजरात में दिए भाषण के फ़ौरन बाद दिल्ली में अजय माकन को आनन् फानन में प्रेस कांफ्रेंस बुलाने का आदेश दे दिया गया |इस नयी घरेड़ से बौखलाए माकन को मोदी के मन्त्रों की काट तो सूझी नहीं उलटे उन्होंने हसाडे मोदी को सम्भावित प्रधान मंत्री बता कर अपनी कमजोरी को उजागर कर दिया इससे हसाडा सीना और चौड़ा हो गया है जी |
माकन ने मोदी बनने के चक्कर में दक्षिण की एक महिला पत्रकार को कथित रूप से मिल रही धमकियों को ढाल बनाया और आर एस एस + मोदी को ही दोषी बता कर अपने गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे को उनके विरुद्ध कार्यवाही के लिए खुली छूट दे दी| सरदार वल्लभ भाई पटेल पर यदि किसी ने लेख लिखा है तो उससे मोदी को क्या लेना देना |अब अगर पत्रकार को धमकियाँ मिल रहे हैं तो बिना जांच कराये ही मोदी को टारगेट करना और आर एस एस को उकसाना तो सरासर अकल नहीं -अकाल मंदी है| और मेरी मानो तो कांग्रेस ने फिर से पटेल विरोधी छवि को उजागर किया है|

झल्ला

हाँ जी लगता तो है कि मोदी का मुकाबिला करके अजय होने के चक्कर में माकन बेचारे मरदूद घरेड़ में फंस ही गए बिना जांच कराये आरोप तय करना पुराना खेल हैअब ये महाशय जी उस पीड़ित पत्रकार से लड़ाई लड़ने के लिए अधिकार पत्र ला पाये तो कुछ दिन और ये ड्रामा चल सकता है|