Ad

Archive for: July 2014

सर्वोच्च सेवा को आतुर प्रतियोगी अगर थोड़ा ज्ञान दूसरी भाषाओं का भी ले ले तो क्या भैंस बिदक जाएगी?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये यूपीएससी वाले सरकार के साथ मिल कर सिविल सर्विसेज एप्टिट्यूड टेस्ट [सीसैट] के नाम पर हिंदी भाषी छात्रों के साथ क्या जुल्म ढा रहे हैं ? २४ अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र बाँट दिए गए अब जब छात्रों का विरोध सड़क से संसद तक पहुँच गया है| राज्य सभा और लोक सभा चल नहीं रही|ऐसे में ये मोदी सरकार एक सप्ताह का समय मांग कर इस महत्वपूर्ण+उग्र +जायज+ मांग को लटकाना चाह रही है|ओये अब तो हसाडे नाल जे डी[यूं]+बसपा+सपा भी आ गई हैं ओये अब तो सरकार को घुटनों पर आना ही पढ़ेगा

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण ये सब आपकी सरकार का किया कराया है बस इतना ले जांण |पहले राज्य सभा में मंत्री को बारह बजे तक का समय नहीं दिया फिर अब इस सरकार को एक सप्ताह का समय नहीं देकर आप लोग जो सड़क से संसद तक हंगामा कर रहे हो उसके पीछे की मंशा नजर आने लग गई है|
राज्य सभा को रोजाना किसी न किसी मसले पर बाधित करने से देश का विकास भी बाधित होता है ये आप लोग ही कहते रहते थे |अब अज्ञानता के समर्थन में उसी गलत काम को कर रहे हो|
हमने बचपन में प्रार्थना सुनी थी कि हे प्रभु हमें अंधकार से प्रकाश+अज्ञानता से ज्ञान की तरफ ले चल लेकिन अब पचपन में देखने को मिल रहा है कि आप लोग ज्ञान को छोड़ अज्ञानता के लिए संघर्ष कर रहे हैं|
ओ भापे ठीक है छेत्रिय भाषाओं का सम्मान जरूर किया जाना चाहिए लेकिन जरा सोचो देश की सर्वोच्च सेवा के लिए इच्छुक अगर थोड़ा बहुत ज्ञान दूसरी भाषाओं का भी ले लेगा तो आपकी कौन सी भैंस बिदक जाएगी |अरे साउथ वालों ने भी अब अपनी छेत्रिय भाषा और इंग्लिश के आलावा हिंदी में भी महारत हासिल करनी शुरू कर दी है |चीन वाले तो पहले से ही हिंदी सीखने में लगे हैं

Indian President Congratulates Medal Winners in C W Games In Glasgow

President Of India Shri Pranab Mukherji

President Of India Shri Pranab Mukherji

President congratulates medal winners in Commonwealth Games .
President of India, Pranab Mukherjee has congratulated Players who won medals on the opening day of the XX Commonwealth Games in Glasgow.
In individual messages to Sanjita Khumukcham, Sukhen Dey, Navjot Chana, Sushila Likmabam, Mirabai Chanu Saikhom, Kalpana Thoudom and Ganesh Mali, the President said, “I would like to extend my congratulations for keeping the country’s flag flying high. My best wishes to you, for further success in the future”.
Performance of Indian Athletes at Commonwealth Games, Glasgow – 2014 on 24th July, 2014
Sl. No.===Name of the Player=====================Discipline===============Event/Category===============Medal Won
1]======Sukhen Dey=========================Weightlifting===============56kg=======================Gold (1)
2]======Sanjita Khumukcham==================Weightlifting===============48kg========================Gold (1)
3]======Mirabai Chanu Saikhom================Weightlifting===============48kg=======================Silver (1)
4]======Navjot Chana========================Judo=====================60kg=======================Silver (1)
5]======Shushila Likmabam===================Judo=====================48kg========================Silver (1)
6]======Ganesh Mali=========================Weightlifting===============56kg========================Bronze (1)
7]======Kalpana Thoudam=====================Judo====================52kg========================Bronze (1)
As per P T I Today
8]==== Abhinav Bindra = Air Rifle 10m Gold [1]
TOTAL=====8
[A] Gold==================3
[B] Silver=================3
[C] Bronze================2

****

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ६ राज्यों के सांसदों को महत्वपूर्ण सियासी मंत्र दिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज परिवर्तन की दिशा में अपने ५० दिनों की उपलब्धि से भाजपा के सांसदों को अवगत कराया और सांसदों को महत्वपूर्ण सियासी मंत्र दिए |
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के सांसदों के प्रादेशिक समूहों के साथ आज ,पहली बार, अनौपचारिक बातचीत का उपक्रम शुरू किया।
इस में उन्होंने सरकार और संगठन में भाजपा सांसदों की भूमिका के सन्दर्भ में कईमहत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए|
भाजपा को रिकॉर्ड जीत दिलाने वाले मोदी ने बताया कि देश और दुनिया में भारत की भाजपा सरकार के प्रति नयी उम्मीद और आशा का माहौल बन गया है।
भारत में पूर्ण बहुमत की सरकार और राजनीतिक स्थिरता की ताक़त क्या होती है, उसका साक्षात्कार जनता ने, भाजपा पर पूर्ण भरोसा देकर प्रदर्शित किया है। भाजपा के सांसदों की ज़िम्मेवारी पर फोकस करते हुए श्री मोदी ने बताया कि 50 दिन की सरकार ने प्रशासनिक तौर पर हिम्मतपूर्वक बड़े फैसले लिए हैं |नयी सरकार के निर्णयों में देश के विकास के साथ आखिरी छोर पर खड़े नागरिक के हितों का भी पूरा ध्यान रखा गया है।भाजपा के नंबर वन नेता मोदी ने विशवास दिलाया कि सरकार परिवर्तन की दिशा में, चल पड़ी है।लोगों में इसके प्रति विश्वास भी पैदा हुआ है|
पार्टी के सांसदों से फीडबैक लेते हुए प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि नयी सरकार के निर्णयों को समझकर जनता को उनके बारे में जानकारी देनी चाहिए।
प्रधानमंत्री के निवास स्थान पर आज प्रातः हुई अंतरंग बातचीत के पहले दौर में [१]दिल्ली[२]हरियाणा[३]हिमाचल प्रदेश[४]पंजाब[५]उत्तराखंड [६] जम्मू -कश्मीर के सांसदों ने हिस्सा लिया।

अंतराष्ट्रीय संस्था द्वारा रखरखाव में नंबर दो घोषित चेन्‍नई एयर पोर्ट में भारत सरकार ने अनेक कमियां पाई

हवाई अड्डे के रखरखाव में अंतराष्ट्रीय संस्था दवारा नंबर दो घोषित चेन्‍नई एयर पोर्ट में भारत सरकार ने अनेकों कमियां पाई
नागरिक उड्डयन मंत्री ने चेन्‍नई हवाई अड्डे के रखरखाव में सुधार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए
नागरिक उड्डयन मंत्री श्री अशोक गजपति राजू ने चेन्‍नई अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे के कामकाज की समीक्षा करने के लिए नागरिक उड्डयन सचिव और भारतीय विमान पत्‍तन प्राधिकरण (एएआई) के अध्‍यक्ष और वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की। यह बैठक चेन्‍नई हवाई अड्डे के रखरखाव में कमी और सुविधाओं में कमी से संबंधित शिकायतें मिलने के बाद बुलाई गई थी। मंत्री महोदय के निर्देश पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारियों ने 18 जुलाई 2014 को चेन्‍नई अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे का अचानक निरीक्षण किया था।
श्री राजू ने चेन्‍नई अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे की स्थिति पर चिंता व्‍यक्‍त की है और अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डों के मापदंड के अनुरूप उचित स्‍वच्‍छता और यात्रियों को सुविधा देने की आवश्‍यकता पर जोर दिया। उन्‍होंने हवाई अड्डे की स्थिति सुधारने के लिए अधिकारियों को सभी संभव उपाय करने और इन्‍हें एक महीने के भीतर अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर के अनुरूप करने का निर्देश दिया। उन्‍होंने यह भी बताया कि स्थिति का जायजा लेने के लिए वह जल्‍द ही हवाई अड्डे का स्‍वयं दौरा करेंगे।
इससे पूर्व अंतराष्ट्रीय संस्था एयरपोर्ट्स कौंसिल इंटरनेशनल (ACI) ने अपने सर्वे में एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी[ ASQ ] में चेन्नई एयरपोर्ट को ४.३० पॉइंट्स से हाई इन सर्विस क्वालिटी बताया था इस रेटिंग से एयरपोर्ट को नंबर दो घोषित किया गया

सानिया मिर्जा भारत की गौरवमय बेटी भी है और बेटियों की तरक्की से मायके वाले खुश ही होते हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

चिंतित खिलाडी

ओये झल्लेया ये सियासी डॉन हमे कहीं का रहने भी देंगे या नहीं? देख तो हसाडे मुल्क की बेटी सानिया मिर्जा ने टेनिस के खेल में झंडे गाड़ कर देश का नाम ऊँचा किया| सानिया को अब नवगठित तेलंगाना राज्य के प्रोमोशन के लिए ब्रांड एम्बेसडर बने गया है तो सियासी ढाणों के पेट में मरोड़ उठने लग गए|ये तो हद हो गई यारा कि कह रहे हैं सानिया मिर्जा ने चूँकि पाकिस्तान के प्लेयर से शादी की है इसीलिए वोह अब पाकिस्तान की बहु है ऐसे में उसे यहाँ ब्रांड एम्बेसडर नहीं बनाया जाना चाहिए| ओये हद नालों वद करते हुए लोकल कांग्रेसी और भाजपाई मिल कर वहां होने वाले स्थानीय निकायों के चुनावों में इस ब्रांड अम्बैसडरी को साम्प्रदाइकता का रंग देने में जुटे हैं

झल्ला

ओ मेरे भोले बादशाओ पहले कभी ईद के चाँद को लेकर झगड़ाहुआ करता था लेकिन बुजुर्ग कहा करते थे कि जदों ईद मनी ते झगड़ा मुकया[निबटा]अब चाँद को लेकर झगड़ा नहीं होता इसीलिए चाँद के मुखड़े जैसे सानिया को मिली अम्बैसडरी की इस ईदी पर भी नजर नहीं लगाईं जानी चाहिए झल्लेविचारनुसार जितना यह सच है कि सानिया पाकिस्तानी परिवार की बहु है उतना यह भी सच है कि सानिया मिर्जा भारत की गौरवमय बेटी भी हैऔर बेटियों की तरक्की से मायके वाले खुश ही होते हैं

उ प्र भाजपा के माध्यम से महापौर जी के नाम एक खुला अनुरोध

भाजपा के माध्यम से मेरठ के महापौर श्रीमान हरिकांत अहलूवालिया जी के नाम एक खुला अनुरोध
आप के जुझारू प्रदेश अध्यक्ष डॉ लक्ष्मी कांत वाजपई की टीम में मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल और शहर से स्वयं प्रदेश अध्यक्ष है इनके साथ पार्टी के पंजाबी कोटे में बैक डोर से बनाये गए महापौर हरिकांत अहलूवालिया भी हैं |
मेयर साहब ने पिछले दिनों अपने चुनावी छेत्र गंगानगर के जी ब्लॉक में दौरा किया +मीडिया के साथ किया+अपने कुछ सहयोगियों के साथ किया |खूब वाहवाही हुई |भाजपा की भी बांछें खिली और स्थानीय चुने हुए मीडिया को भी सामग्री मिली| मेयर साहब ने अपने चुनावी छेत्र के एक ब्लॉक की एक विशेष गली का दौरा किया| फोटो खिंचवाई +वाह वाही लूटी और एक कन्या स्कूल के लिए मुसीबत कर दी
मेरा इस स्कूल से कुछ लेना देना नहीं है लेकिन मेयर साहब की चूज़ एंड पिक वाली नीति कुछ अखर रही है।
पूरे रेजिडेंशियल इलाके को कमर्शियल बनाया जा रहा है और आप खामोश हैं शहर की आलिशान सडकों में शुमार डिवाईडर रोड गड्डों से बेहाल हैलेकिन क्योंकि मेयर साहब की गाडी अपने घर की गली से आगे जाती ही नहीं इसीलिए आम जनता परेशान हैं |
अपने इस आरोप के समर्थन में एक फोटो यहाँ अपलोड कर रहा हूँ
[अ]कृपया संज्ञान में ले ।यह फोटो आप जी की गंगा नगर का ही है और यह किसी गली का
[1]नहीं वरन डीवाईडर रोड का है +
[2]एक मंदिर के समीप का है +
[3]एक मोड़ [टर्न] का है
[४] शॉपिंग काम्प्लेक्स के सामने है
[5]यहाँ सीवर का पाईप है और बरसात का पानी इसमें भरता जा रहा है छोटा सा छेद अब बड़ा गड्डा बनता जा आरहा है सीवर के पाइप के लिए खतरा पैदा करने जा रहा है

Kaanvad Yatra

Kaanvad Yatra

[आ]कांवड़ यात्रा शुरू है जगह जगह प्लास्टिक कूड़े के ढेर दिखाई दे रहे हैं बेशक ये कांवड़ियों की सेवार्थ लगाये गए शिविरों के हैं लेकिन इन शिविरों को लगाने के लिए परमिशन दी गई है और आप लोगों ने सफाई व्यवस्था के लिए विशेष प्रबंध की घोषणा भी की हुई है | आपके सांसद एक तरफ तो शिवरात्रि के इस महान पर्व को कुम्भ पर्व का दर्जा दिलाने के लिए संसद में अाव्ाज उठा रहे हैं लेकिन उनके अपने गृह छेत्र में धार्मिक आयोजनों के दौरान अव्यवस्था हावी है यहाँ आपके द्वारा यह कहा जा सकता है के यात्रा का आधा छेत्र कैंट बोर्ड के अंतर्गत आता है तो आदरणीय कैंट विधायक भी आपकी पार्टी के ही हैं और कैंट बोर्ड के उपाध्यक्ष भी आप जी की पार्टी के ही हैं
[इ]सूरज कुण्ड के नाले की सफाई का आपका वायदा दो साल में भी पूरा नहीं हुआ है b j p punjabi
[ई]आप जी के मेयर साहब ने अपने कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर एक प्रेस कन्फेरेन्स में बढे जोर शोर से १५० करोड़ रुपयों के विकास के दावे किये लेकिन अटे पड़े नालों की सफाई +गड्डों और बेकार पढ़े हुए नलकूपों के सवाल पर बगलें झांकते रहे |Press Conference Of mayor h k ahluvalia
उन्होंने एक वाक्य में अपने दो सालों के कार्यकाल के दौरान हुई १५०करोड़
रुपयों की बंदरबांट को जस्टिफाई करते हुए कह दिया के आगे से पांच लोगों के साइन करवा कर ही कार्य का भुगतान किया जाएगा |अब कृपया ये मत कहना के इससे पार्टी का कुछ लेना देना नहीं है क्योंकि उस प्रेस कोन्फेरेंस में आपके सांसद +|वर्तमान और पूर्व विधायक गण भी मौजूद थे

AAP Demands Apology ,BJP Calls Sania Mirza Pride Of India

.AAP Demands Apology ,BJP Calls Sania Mirza Pride Of The Nation
.Aam Aadmi Party [AAP] Demanded Apology From B J P For Statement on Sania Mirza Whereas BJP Calls This Tennis Player Pride Of India.
The Aam Aadmi Party strongly condemned the remarks made by a BJP leader from Telangana about Tennis player Sania Mirza. The BJP should apologise to the country for such an unacceptable utterance of its leader.
Aap Says That Such statements are not expected from a ruling party of the country, but the reluctance of the BJP to rein in its leaders and discourage them from making such reprehensible statements, shows that this party is returning to its core divisive agenda.
The remarks clearly smack of parochialism with clear communal overtones.
The AAP is of the clear view that a player who was born and brought up in India and still continues to represent the country, cannot be hurt merely on grounds of her marriage.
While Binding Congress Also In The Same Rope ,AAP Says That Statements from some Congress leaders, echoing the sentiments of BJP also deserve to be condemned.
Supporting Telangana Chief Minister AAP Says That The Telangana Chief Minister is right in calling Sania “a true Hyderabadi” and any attempts to spread misinformation in this regard, need to be strongly curbed.
On The Other Hand , BJP today distanced itself from party’s Local leader Dr Lakshman’s statement on tennis star Sania Mirza calling her a ‘daughter-in-law’ of Pakistan, saying it was not BJP’s position.However B J P Calls Sania Mirza’s Segment an Act Of State Govt.To gain Communal Favor In The Coming Local Elections

महिला+अल्पसंख्यको के विकास के लिए शिक्षा जरूरी:शोभित विश्वविद्यालय स्थापना दिवस

[मेरठ]शोभित विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस मनाया
शोभित विश्वविद्यालय की स्थापना दिवस के अवसर पर आज एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ |इस अवसर पर शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला गया |
कुलपति डॉ आर पी अगवाल ने प्रयोगात्मक शिक्षा को आधुनिक शिक्षा का विशेष भाग बताया|प्रवक्ता डॉ अश्मा खान ने शिक्षा को अल्प संख्यकों के उत्थान हेतु आवश्यक बताया.डॉ रेखा दीक्षित ने महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि महिला शिक्षा देश के सामजिक और आर्थिक विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है|डॉ ममता बंसल ने ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च शिक्षा की उपेक्षा के कारणों पर चर्चा की
कार्यकम के संयोजिका कुमारी शिखा चौधरी ने शोभित विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ शोभित कुमार + कुलाधिपति कुंवर शेखर को विश्वविद्यालय दिवस की हार्दिक बधाई दी
कार्यक्रम का शुभारम्भ कुलपति डॉ आर पी अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ|कुलसचिव डॉ जयानंद ने सभागार में उपस्थित शिक्षक गणों को विश्वविद्यालय की स्थापना के विषय में बताया जिसके पश्चात कुमारी अनुराधा ने मधुर प्रार्थना प्रस्तुत की|. डॉ नीरज सिंघल ने अपनी कविता सुनाई | अंत में प्रवक्ता डॉ निधि त्यागी ने धन्यवाद दिया

भारत सरकार ने स्वीकारा ,अमेरिका की “पेशेवर” वीजा नीति भारत सापेक्ष नहीं हैं

केंद्र सरकार ने आज यह स्वीकार किया कि बेशक वीजा नीति तथा प्रक्रियाएं मेजबान देश के विशेष अधिकार हैं लेकिन अमरीकी पेशेवर वीजा सम्बन्धी अमरीकी नीतियां भारत सापेक्ष नहीं हैं। इसीलिए व्‍यवसायियों +व्‍यापारी वर्ग को कठिनाई आती है |इस विषय में समय समय पर उचित माध्यम द्वारा मुद्दे को उठाया जाता है |
विदेश राज्‍य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्‍त) वी.के.सिंह ने लोकसभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में बताया कि अमरीकी वीजा प्राप्‍त करने में भारतीय व्‍यवसायियों के सामने आने वाली प्रक्रिया संबंधी कठिनाइयों तथा वीजा शुल्‍क में वृद्धि जैसी समस्‍याओं की जानकारी है। सरकार यह भी स्‍वीकार करती है कि वीजा नीति तथा प्रक्रियाएं मेजबान देश के विशेष अधिकार हैं तथा वीजा से संबंधित अमरीकी नीतियां भारत सापेक्ष नहीं हैं।
फिर भी व्‍यवसायियों +व्‍यापारी यात्रियों की सीमापार आवाजाही की सुविधा का व्‍यापारिक पहलु भी है। इसलिए सरकार भारतीय कंपनियों द्वारा अपने व्‍यवसायियों के लिए उपयुक्‍त वीजा प्राप्‍त करने में आने वाली कठिनाइयों के संबंध में भारत सरकार की चिंताओं को उठाने के लिए व्‍यापार से संबंधित बैठकों सहित अन्‍य बैठकों के दौरान भी प्रत्‍येक अवसर का उपयोग करती है।
श्री सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा अमरीकी अधिकारियों के साथ विभिन्‍न बैठकों में उठाई गई चिंताओं के जवाब में अमरीकी अधिकारियों ने यह उल्‍लेख किया है कि
वित्‍तीय वर्ष 2011 तथा 2012 में भारत अमरीकी एच 1बी वीजा का सबसे बड़ा प्राप्तकर्ता है।
वित्‍तीय वर्ष 2012 में विश्‍व स्‍तर पर अमरीकी सरकार द्वारा अनुमोदित कुल एच 1बी याचिकाओं में से लगभग 64 % उन आवेदकों से संबंधित थीं, जिनका जन्‍म स्‍थान भारत था।
यह वित्‍तीय वर्ष 2011 की अपेक्षा लगभग 58 %की वृद्धि दर्शाता है।
निरपेक्ष रूप से वित्‍तीय वर्ष 2011 में पूरे विश्‍व में 269563 एच 1बी याचिकाएं अनुमोदित की गई थीं
जिनमें से 156317 भारत से थीं।
वित्‍तीय वर्ष 2012 में अनुमोदित 262569 एच 1बी याचिकाओं में से
168367 भारत से थीं।
चूंकि व्‍यवसायियों के लिए वीजा प्राप्‍त करने की प्रक्रिया के संबंध में भारतीय फर्मों में काफी चिंताएं हैं, इसलिए भारत सरकार अमरीकी पक्ष के समक्ष इन चिंताओं को प्रदर्शित करती रहती है।

P M Condoles Loss of Lives Of School Children At Unmanned Railway Crossing In Medak

Narendra Modi Condoles Loss of Lives Of School Children in a Accident in Medak District
Prime Minister, Shri Modi, has expressed his deepest condolences to the families of those who lost their lives in the accident in Medak district.The P M prays for the speedy recovery of those injured in the accident.
A Train Rammed into a Bus at an Unmanned Railway Crossing in Masayipet village of Telangana’s Medak district today.
13 people, including 12 school children, were killed +15 other children are seriously injured .
Injured Are Rushed To Nearby Hospital
some of the children are critically injured.
Source: P M O