Ad

Archive for: August 2014

अखिलेशयादव जी अपर्याप्त बिजली के बड़े बिल ऑनलाइन जमा करवाने की व्यवस्था सस्ती कीजिये

[मेरठ]अखिलेशयादव जी अपर्याप्त बिजली के बढे बिल ऑनलाइन जमा करवाने की व्यवस्था सस्ती कीजिये यूं पी के सी एम अखिलेश यादव जी के नाम खुला पत्र
आदरणीय बिजली का बिल जमा करवाने में भी २००/= तक एक्स्ट्रा वसूला जा रहा है कृपया राहत दिलवाएं
आपजी के प्रदेश में आप जी की कृपा से बिजली से बिलबिलाये बेकसूर भारतीय उपभोक्ताओं को बिजली के बिलों से भी जूझना पड़ रहा है।
आप ने बिजली के बिलों को ओन लाइन [ONLINE ]जमा करवाने के लिए सुविधा देने की कृपा की हुई है |यह सुविधा सम्भवत भीषण गर्मी में
बिजली घरों में घंटों लाइन में लगने से राहत प्रदान करने के लिए की गई थी
यह आधुनिक व्यवस्था भी अच्छे अच्छों के पसीने छुटवा रही है | महंगी बिजली के लिए आ रहे बिलों को जमा करवाने के लिए टैक्स पयेर्स को भारी भरकम राशि देनी पड़ रही है| आप जी की जानकारी के लिए ऑनलाइन बिल जाम करवाने के लिए विद्युत विभाग द्वारा बिल अमाउंट पर २% एक्सट्रा चार्ज किया जाता है |यह राशि बिल के अमाउंट के अनुरूप बदलती रहती है|यह राशि नॉर्मली २०/= से लेकर २००/= तक जा पहुंचती है ।महंगी बिजली होने के कारण सामान्यतः ५ से १० हजार रुपयों तक बिल आ रहे हैं |जाहिर हैं जिसे करवाने के लिए २००/= तक एक्स्ट्रा वसूला जा रहा है|
बिजली विभाग के स्थानीय अधिकारियों से नियमों की जानकारी मांगने पर लखनयू का रास्ता दिखाया जाता है ।
माननीय आप और आपका परिवार भी लखनयू में ही बैठे हैं |इसीलिए आप से उनके मधुर सम्बन्ध होने स्वभाविक हैं।ऐसे में यह आम धारणा बन रही है कि आपके आशीर्वाद से यह दुखदाई व्यवस्था फल फूल रही है।
क्षमा के साथ एक बात और कहना चाहता हूँ कि इस व्यवस्था से त्रस्त अधिकाँश उपभोक्ता या तो लाइन में लग कर कॅश जमा करवाने या फिर चेक से भुगतान करने को अभिशिप्त हैं|इस कार्य के लिए भी बिजली विभाग दवारा आउट सोर्सिंग से काम कराया जा रहा है
नेचुअरली इस पर अतिरिक्त खर्चा हो रहा है |बिजली उत्पादन के खर्चे में जोड़ कर बिजली महंगी की जा रही है
ये तो आप भी मानेंगे कि आपकी समाजवादी पार्टी की यह व्यवस्था उन समाज वादियों के सिधान्तो के अनुरूप नहीं होगी जिनके नक़्शे कदमो पर आप राजनीती करने का दम भरते हैं ।इसीलिए कम से कम स्वर्गीय समाजवादियों की आत्मा की शन्ति के लिए व्यवस्था को अच्छी गवर्नेंस दिखलाइये और उपभोक्ताओं को राहत दिलवाइए|
यहां यह भी कहना अनुपयुक्त नहीं होगा कि आप जी की सरकार को समाजवादी तरीके से अनुरोध करने पर भी विशेष तौर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सारा ठीकरा भाजपा+बसपा+कांग्रेस के सर फोड़ने की कवायद बन गई है इससे होता हवाता तो कुछ ख़ास नही हाँ स्टाफ को शह जरूर मिल जाती है और ये लोग शाह बनते जा रहे हैं |वैसे में आप जी को बता दूँ कि भाजपा के लिए इसमें कोई हिन्दुत्त्व का मुद्दा नहीं है+कांग्रेस यूं पी कहीं है नही + बसपा अपने आप को बचाती फिर रही हैऔर रालोद बेचारा अपना मुँह नहीं दिखा पा रहा इसीलिए आप इस पर कोई राजनीतिक प्रतिक्रिया देने के बजाय सीधे सीधी राहत प्रदान कराएं

उजालों के आते ही स्याह साये हो गए साफ़ ,रह गई W UP फिरने को यहाँ से वहां मारी मारी

आश्वासन की मृगतृष्णा में आरोपों के हैं चश्मे ,बेचारी जनता फिर रही यहाँ से वहां मारी मारी
ग़ुरबत में जो थाम ले हाथ वोही है सच्चा हमदर्द , उजालों में तो स्याह साये तक साथ छोड़ देते हैं
सियासी मुस्कराहट से किस का हुआ कब भला ,फूल सूखने पर ये भवरें कब कली पर टिकते हैं
केंद्र के एलेक्शंस हुए यूं पी में देरी है सालों की,वेस्टर्न यूं पी के भाग्य में केवल है भारी लाचारी
बिजली नही ,न्याय नहीं,नहीं है कहीं रोजगारी ,आश्वासन की मृगतृष्णा हैं आरोपों के हैं चश्मे
मीडिया के अनेकों स्तम्भों में नीवं में हैं विज्ञापन,इसीलिए “गोयनका” की कमी खलती भारी
इलेक्ट्रॉनिक्स हो या प्रिंट मीडिया या फिर हो कोई सोशल साइट सबने ढपली अलग ही बजाई
उजालों के आते ही स्याह साये भी साफ़ हो गए ,रह गई जनता फिरने को यहाँ से वहां मारी मारी

अजय माकन जी कुछ किया ही नहीं तो अपनी क्लीन शेव दाढ़ी में तिनका क्यूँ टटोलते हो?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये मोदी सरकार ने ये क्या कंजरखाना मचा रखा है |पी एम ओ+ केंद्रीय गृह मंत्री+भाजपा अध्यक्ष के साथ जे डीयूं और एन सी पी आदि आदि भी ठाकुर राजनाथ सिंह का बचाव करने में दिन रात एक किये हुए हैं+खुद ठाकुर साहब भी आरोप फर्स्ट साइट साबित होने पर राजनीती छोड़ने की बात करने लगे हैं|यारा आरोप क्या हैं ये कोई नहीं बता रहा ओये ये कहीं आपसी+अंदरूनी+असहजता का परिणाम तो नहीं है | हसाडे महासचिव अजय माकन जी ने भी ट्वीट करके पुछा है कि हसाड़ी कांग्रेस पार्टी सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी हैं जब हमने कोई आरोप नहीं लगाया तो ये आरोप क्या हैं? और ये किसने लगाये हैं ?

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी जब आपजीके अजय माकन जी ने कुछ किया ही नहीं तो अपनी क्लीन शेव दाढ़ी में तिनका क्यूँ टटोलते हैं ?,चतुर सुजाण जी ज़रा सुनो खोल के दोनों काण जी |छाज तो बोले ही बोले छन्नी भी बोले जिसमे हजारो छेद| अरे भाई खुड्डे लाइन लगे हुए अजय माकन के श्रीमती शीला दीक्षित को दिल्ली से बाहर करने की चटखारे वाली ख़बरों को जनता भूली नहीं है इसीलिए भापा जी हरयाणा का प्रभार मिलते ही माकन जी ने फिर से अजय बनने के लिए कुछ नहीं किया तो अपनी क्लीन शेव दाढ़ी में भी तिनका क्यूँ टटोल रहे हैं ?

एयर इंडिया ने अपने ही जन्म दिन पर साइट क्रैश का भी तमगा खुद ही ले लिया

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

एयर इंडिया का चीयर लीडर

ओये झल्लेया मानता है न कि अभी भी हसाडे एयर इंडिया के मुकाबिले कोई नहीं ठहर सकता |आये दिन सस्ते का ढोंग करने वाली सो काल्ड बजट एयर लाइन्स को पीछे धकेलते हुए हमने [बेस प्राइज] १००/=में हवाई यात्रा कराने की घोषणा कर दी है |ओये इस ऑफर को पहले दिन ही इतना जबरदस्त रेस्पोंस मिला है कि हसाड़ी वेबसाइट ही क्रेश कर गई

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण आपजी की एयर इंडिया ने अपने ही जन्म दिन पर साइट क्रैश का भी तमगा खुद ही ले लिया | हसाडे बुजुर्गों ने भी फरमाया है कि ओ ध्याडा[दिन]सड़या[जला]जदों[जब]कुब्बा[कुबड़ा]घोड़ी चड़ेया |यानि मुफ्तियों की उड़ान+एक्सीडेंट्स+यात्रियों की शिकायतों की डबल सेंचुअरी के बोझ तले दबे एयर इंडिया का महाराजा पहले ही कुली बनता जा रहा है अब उसे घोड़ी वोह लोग चढ़ा रहे हैं जो पहले से ही रिकार्डेड पेह्ड़े [बुरे]हैं|झल्लेविचारनुसार जो लाहौर में बुरे थे तो वोह पिशोर में कैसे अच्छे साबित हो सकते हैं |इसीलिए साइट क्रैश का एक और तमगा आपने खुद ही अपने ही जन्म दिन पर ले लिया

राष्ट्रपति ने हिन्दी सेवियों को सम्मानित किया

राष्ट्रपति ने हिन्दी सेवियों को सम्मानित किया
राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (27 अगस्‍त 2014 ) को राष्‍ट्रपति भवन में एक समारोह में वर्ष 2010 और 2011 के लिए हिन्‍दी सेवी सम्‍मान प्रदान किए।
इस मौके पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती स्‍मृति ईरानी मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव श्री अशोक ठाकुर और केंद्रीय हिन्‍दी संस्‍थान के निदेशक प्रो. मोहन उपस्‍थित थे।
[1]गंगाशरण सिंह पुरस्‍कार
हिन्‍दी प्रचार-प्रसार एवं हिन्‍दी प्रशिक्षण के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय कार्य के लिए वर्ष 2010 के लिए गंगाशरण सिंह पुरस्‍कार [१ ]श्री आर. एफ. नीरलकट्टी,[२ ]सुश्री पदमा सचदेव[३] श्री जान्‍हू बरूआ [४] डॉ. एस.ए. सूर्यनारायण वर्मा जबकि वर्ष 2011 के लिए डॉ. एच. बालसुब्रह्ण्‍यम, प्रो. रॉबिन दास, प्रो. टी. आर. भट्ट और श्री सिजगुरूमयुम कुलचंद्र शर्मा को दिया गया है।
[2]गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्‍कार
हिन्‍दी पत्रकारिता तथा रचनात्‍मक साहित्‍य के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय कार्य के लिए वर्ष 2010 के लिए गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्‍कार [१]श्री रवीश कुमार [२] श्री दिलीप कुमार चौबे जबकि वर्ष 2011 के लिए डॉ. शिवनारायण और प्रो. गोविन्‍द सिंह को दिया गया है।
[3]आत्‍माराम पुरस्‍कार
वैज्ञानिक एवं तकनीकी साहित्‍य एवं उपकरण विकास के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय कार्य के लिए वर्ष 2010 का आत्‍माराम पुरस्‍कार [१]डॉ. अनिल कुमार चतुर्वेदी [२] श्री काली शंकर जबकि वर्ष 2011 के लिए यह पुरस्‍कार श्री महेश डी. कुलकर्णी और श्री विजय कुमार मल्‍होत्रा को दिया गया है।
[4]सुब्रह्मण्‍य भारती पुरस्‍कार
हिन्‍दी के विकास से संबंधित सर्जनात्‍मक/आलोचनात्‍मक क्षेत्र में उल्‍लेखनीय सेवाओं के लिए सुब्रह्मण्‍य भारती पुरस्‍कार दिया जाता है । वर्ष 2010 के लिए इस पुरस्‍कार से [१]प्रो. सुधीश पचौरी [२] डॉ. श्‍याम सुंदर दुबे को सम्‍मानित किया गया। जबकि वर्ष 2011 के लिए इस पुरस्‍कार से प्रो. दिलीप सिंह और प्रो. नित्‍यानंद तिवारी को नवाजा गया।
[5]महापंडित राहुल सांकृत्‍यायन पुरस्‍कार
हिन्‍दी में खोज और अनुसंधान करने तथा यात्रा विवरण आदि के लिए दिए जाने वाले महापंडित राहुल सांकृत्‍यायन पुरस्‍कार से वर्ष 2010 के लिए [१]डॉ. परमानंद पांचाल [२]प्रो. रघुवीर चौधरी को सम्‍मानित किया गया। जबकि वर्ष 2011 के लिए यह पुरस्‍कार प्रो. असगर वजाहत और श्री वेद राही को दिया गया।
[6]डॉ. जार्ज ग्रियर्सन पुरस्‍कार
विदेशी हिन्‍दी विद्वान को विदेशों में हिन्‍दी के प्रचार-प्रसार में उल्‍लेखनीय कार्य के लिए डॉ. जार्ज ग्रियर्सन पुरस्‍कार वर्ष 2010 के लिए [१]प्रो. शमतोफ आजाद (उजबेकिस्‍तान) को दिया गया जबकि वर्ष 2011 के लिए इस पुरस्‍कार से प्रो. उ जो किम (दक्षिण कोरिया) को सम्‍मानित किया गया।
[7]पद्मभूषण डॉ. मोटूरि सत्‍यनारायण पुरस्‍कार
भारतीय मूल के विद्वान को विदेशों में हिन्‍दी के प्रचार-प्रसार में उल्‍लेखनीय कार्य के लिए पद्मभूषण डॉ. मोटूरि सत्‍यनारायण पुरस्‍कार दिया जाता है। वर्ष 2010 के लिए यह पुरस्‍कार [१]प्रो. मदनलाल मधु (रूस) और वर्ष 2011 के लिए श्री तेजेंदर शर्मा (यू. के) को दिया गया है।
फोटो कैप्शन
The President, Shri Pranab Mukherjee with the presenting the Hindi Sevi Samman Yojana Award for the Years 2010 and 2011, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on August 27, 2014.

“AAP” Criticizes Policy for Conversion of Plots In Resettlement Colonies In Delhi

“AAP” Criticizes Delhi administration Policy for Conversion of Plots
Aam Admi Party [AAP] Criticized Rates for Conversion of Plots in Resettlement Colonies
.Convener Arvind Kejriwal has Written a Letter To L G pointing out that rates for conversion of plots in resettlement colonies should be within the reach of residents living there.This Letter Is Delivered By Former education and PWD minister, Manish Sisodia
Shri Kejriwal has demanded that these charges should be fixed at Rs 10,000 for the original allottees and at Rs 50,000 for any subsequent transaction.
The AAP has decided to include this demand in its election manifesto for the coming assembly elections

Narendra Modi Prays For His Staunch Opponent Lalu P Yadav

Narendra Modi Prays For His Staunch Opponent Lalu P Yadav
Prime Minister Narendra Modi wishes His staunch Opponent Shri Lalu Prasad Yadav a speedy recovery
Shri Modi has expressed concern over the health of Shri Lalu Prasad Yadav who is currently undergoing two major heart surgeries in Mumbai.
“I wish Lalu ji a speedy recovery and pray for his good health,” the Prime Minister said.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह की स्पोर्ट में पी एम ओ के बाद अब भाजपा अध्यक्ष भी आये

amit shah President of b j pकेंद्रीय गृह मंत्री राज नाथ सिंह के स्पोर्ट में पी एम ओ के बाद अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी आ गए हैं
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा है कि श्री राजनाथ सिंह का राजनैतिक जीवन शालीनता, सौम्यता और शुचिता का प्रतीक है। अतः उनके संदर्भ में प्रचारित किये गये आरोप आधारहीन+तथ्यहीन +पार्टी की छवि को धूमिल करने की दुर्भावना से प्रेरित हैं। “मैं इसकी घोर निन्दा करता हूं और व्यक्तिगत रूप से भी इस घटना से आहत महसूस करता हूं।” उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रयास नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के विकास के एजेंडा को जनता की नजरों से नजरन्दाज कराने में सफल नहीं हो सकेंगे।
अमित शाह ने कहा कि सभी मंत्रियों का आचरण उच्च कोटि का और उनकी सत्यनिष्ठा असंदिग्ध है। उनके बारे में ऐसे सभी प्रचार निराधार और भ्रामक हैं।
श्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह जो कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश भाजपा के महासचिव हैं, विगत 10 वर्षों से उत्तर प्रदेश भाजपा में एक निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में भिन्न-भिन्न दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं।
इस संदर्भ में प्रधानमंत्री के कार्यालय एवं स्वयं गृह मंत्री के द्वारा स्थिति स्पष्ट की जा चुकी है। अमित शाह ने मीडिया कि आलोचना करते हुए कहा कि मीडिया के एक वर्ग में केंद्र सरकार के कुछ मत्रियों के बारे में इस तरह की अनर्गल और बेबुनियाद चर्चाएं विगत कुछ समय से प्रचारित की जा रही हैं। “उन्होंने मीडिया भ्रामक दुष्प्रचार से प्रभावित न होने और तथ्यात्मक विवेचना के उपरांत ही अपनी अभिव्यक्ति करने का अनुरोध किया |
इससे पूर्व गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने या अपने परिवार की ओर से किए गए कदाचार की अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि अगर ऐसे आरोप प्रथम द्रष्ट्या साबित हो गए तब वह राजनीति छोड़ देंगे और घर बैठ जायेंगे।
राजनाथ ने कहा कि उनके परिवार की ओर से कथित कदाचार की अफवाह पिछले पखवाड़े से फैलायी जा रही है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह के ‘‘कथित कदाचार’’ संबंधी खबरों को आज खारिज करते हुए उन्हें ‘सफेद झूठ’ और सरकार की छवि को खराब करने और देश के लिए घातक दुर्भावनापूर्ण प्रयास बताया

आरबीआई ने मुग़ल मकबरे के साथ जापान की मुद्रा और नैना लाल किदवई के बैंक का नाम भी पूछा

RBI quiz[मेरठ]आर बी आई की प्रश्नोत्तरी में मुग़ल शासक के मकबरे के साथ जापान की मुद्रा और नैना लाल किदवई के बैंक का नाम भी पूछा |
भारतीय रिजर्व बैक [ RBI ]द्वारा आयोजित क्विज़ में इतिहास के साथ वित्त सम्बन्धी प्रश्न भी पूछे गए| इस प्रश्नोत्तरी में जापान की मुद्रा और नैना लाल किदवाई के बैक का नाम भी पुछा गया |ट्रांसलेम एकेडमी को विजेता घोषित किया गया |
राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल के प्रेक्षागार मे आयोजित अंतर -विद्यालय प्रश्रोत्तरी का आयोजन किया गया।
इस क्विज में 27 स्कूलो की 48 टीम में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थीयो ने अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया|
अन्तराष्ट्रीय क्विज मास्टर डा. आशीष त्रिपाठी द्वारा संचालित इस क्विज का उददेश्य विद्यार्थियों में बैकिगं+अर्थव्यवस्था+आर.बी.आई. के कार्य एवं भारतीय अर्थव्यवस्था में महत्तव आदि की जानकारी बढाना रहा।
आर.बी.आई. की जी.एम. सुश्री इन्द्रा नानू एवं डी.जी.एम. श्रीमति रंजीता दूबे मुख्य अतिथि रही। सर्वप्रथम राधा गोविन्द स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमति सुभाषनी गोविन्दन ने टीमो तथा मुख्य अतिथि का स्वागत किया। स्कूल के चैयरमेन श्री योगेश त्यागी तथा ग्रुप निदेशक प्रो. इकराम हुसैन एवं डा. अमित शर्मा भी मौजूद रहे। इस क्विज मे विजेता टीम अन्तिम रुप में मुम्बई में खेलने जायेगी।
सर्वप्रथम क्विज मास्टर द्वारा सभी 48 टीमों से सयुक्त रुप से 26 सवाल पूछे गये इसके उपरान्त सर्वक्षेष्ठ 6 टीमो से विभिन्न राउन्डो में प्रश्न पूछे गये। अन्तिम परिणाम इस प्रकार रहें
[१]प्रथम विजेता स्कूल
ट्रान्सलैम ऐकाडमी इन्टरनेशनल
प्रतिभागी – शंशाक त्यागी एवं शुभम बनर्जी
[२]द्वितीय स्थान विजेता स्कूल
के.वी. स्कूल पंजाब लाईन्स
प्रतिभागी – हिमांशु दक्ष एवं रितेश कुमार
[३]तीतृय स्थान संयुक्त रुप से
दीवान पब्लिक स्कूल
प्रतिभागी – नमन अरोरा एवं अभय ओबराय
दी मिलेनीयम स्कूल
प्रतिभागी – विधि जैन एवं अर्जुन सिंह
[४]चतुर्थ स्थान संयुक्त रुप सें
राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल
प्रतिभागी – उत्कर्ष उपाध्याय एवं गौरव शर्मा
आर्मी पब्लिक स्कूल
प्रतिभागी – निशांत सिंह एवं रिर्तिक फौजदार
क्विज में पूछे गये कुछ प्रश्न
ऽ सासाराम बिहार में स्थापित भारतीय मुगल शासक के मकबरे का नाम
ऽ जमर्नी के बर्लिन शहर मे स्थापित भारतीय हाकी खिलाडी की प्रतिमा के खिलाडी का नाम
ऽ कौरवो द्वारा स्थापित राजधानी का नाम
ऽ चाण्डक्य द्वारा लिखित मशहूर पुस्तक का नाम
ऽ येन किस देश की मुद्रा है
ऽ मोदक बटाटा बडा आदि के लिये ख्याति प्राप्त राज्य का नाम
ऽ ऐक ऐसे ऐशियायी बैक का नाम जिसका मुख्यालय लंदन मे है
ऽ नैना लाल किदवाई किस बैक की मुखिया है
ऽ सन् 2014 में कामनवेल्थ गैम कहा आयोजित किये गये थे

अखिलेश यादव ने मुक़द्दस हज के लिए ३५० तीर्थ यात्रियों के पहले जत्थे को रवाना किया

अखिलेश यादव ने मुक़द्दस हज के लिए ३५० तीर्थ यात्रियों के पहले जत्थे को रवाना किया और प्रदेश में अगले माह से विकास कार्यों की समीक्षा की घोषणा भी की |
मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने आज [बुधवार को ]अली मियाँ मेमोरियल हज हाउस से हज यात्रा के पहले जत्थे को रवाना किया। उनके साथ अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आज़म खान + मौलाना सैय्यद मोहम्मद राबे हसनी नदवी +मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली +एस पी सिंह आदि भी थे |पांच बसों में ३५० यात्रियों का यह पहला जत्था सुबह एयर पोर्ट के लिए रवाना किया गया |उत्तर प्रदेश से इस वर्ष २५९१० यात्रियों का प्रोविजिनल चयन हज कमिटी ऑफ़ इंडिया द्वारा किया गया है |जिसमे से लखनयू से ३१ उड़ानों में ११०३५ यात्री और वाराणसी से १५ उड़ानों में ४३६८ यात्री भेजे जायेंगे शेष यात्रियों के लिए दिल्ली से व्यवस्था की गई है|
मुख्य मंत्री ने तीर्थ यात्रियों को मुबारक के साथ अमन का पैगाम भी दिया |उन्होंने चुने गए यात्रियों से समाज और देश के लिए दुआ करने को कहा |सी एम ने कहा कि जो लोग हज यात्रा पर जाने में सफल होते हैं खुदा की उन पर बढ़ी रहमत है|
सी एम का निरीक्षण
सी एम ने अगले माह से मंडलों का भ्रमण करके विकास कार्यों और जनपद की प्रगति की समीक्षा करने की भी घोषणा की
सी एम ने नोडल अधिकारियों+मण्डलायुक्तों+जिलाधिकारियों को इस विषय में विस्तृत निर्देश भी जारी कर दिए हैं |इन अधिकारियों दवारा सी एम के आगमन से पूर्व १० सितम्बर तक छेत्रिय निरीक्षण करके अधूरे कार्यों को पूरा कराया जाएगा
file photo