Ad

Archive for: October 2014

पाकिस्तान की गोलियों के जवाब में भारत ने पोलियो उन्मूलन में मानवतावादी सहयोग की पेशकश भेजी

[नई दिल्ली]पाकिस्तान की गोलियों के जवाब में भारत ने मानववादी उत्तर में पोलियो उन्मूलन में सहयोग की पेशकश भेजी | भारत को पोलियो मुक्त राष्ट्र घोषित किया जा चुका है|
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने पोलियो उन्मूलन में पाकिस्तान को सहयोग की पेशकश की है
उन्होंने विश्व पोलियो दिवस पर सभी पक्षों से आत्मसंतुष्ट हुए बगैर पोलियो के खिलाफ जंग जारी रखने का आह्वाहन किया |
केन्द्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने पाकिस्तान में पोलियो उन्मूलन में मदद के लिए वहां की सरकार को पूर्ण सहयोग देने की पेशकश की है।
विश्वभर में आज पोलियो के जितने भी मामले सामने आ रहे हैं, उनमें से 85 % का वास्ता पाकिस्तान से ही है। यह पाकिस्तान के पड़ोसी देश भारत के लिए चिंता का विषय है।
विश्व पोलियो दिवस पर डॉ. हर्षवर्धन ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री श्री नवाज शरीफ की उस हालिया घोषणा का स्वागत किया जिसमें उन्होंने एक ‘राष्ट्रीय आपात कार्य योजना-2014’ पर अमल करने की बात कही है। इस कार्यक्रम पर आने वाले समूचे खर्च का वहन सरकार वर्ष 2018 तक करेगी।
मंत्री ने पड़ौसी मुल्क की ,इस योजना को सटीक बताया |
पोलियो के खिलाफ जंग के लिए भारत के सामाजिक समूहों की मदद लेने के कदम की सभी अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने सराहना की है, जिनमें विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ, रोटरी इंटरनेशनल और बीमारी नियंत्रण के लिए अमेरिकी केन्द्र भी शामिल हैं। पोलियो के खिलाफ जंग के लिए इस तरह की पहल के बारे में सबसे पहले वर्ष 1994 में दिल्ली में कल्पना की गई थी, जिस दौरान डॉ. हर्षवर्धन इस राज्य के स्वास्थ्य मंत्री थे।
डॉ. हर्षवर्धन ने इस ओर ध्यान दिलाया कि यह विशेष मॉडल अपनाने से पाकिस्तान को भी पोलियो उन्मूलन अभियान में अच्छी कामयाबी मिलेगी। जब तक समाज के सभी समूहों खास कर पाकिस्तान के मौलवियों को इस मुहिम में शामिल नहीं किया जाएगा, तब तक पोलियो का जड़ से उन्मूलन करने के लक्ष्य को पाना संभव नहीं हो पाएगा।
‘ पोलियो उन्मूलन में अपने उल्लेखनीय कार्य के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ), रोटरी फाउंडेशन, लायंस इंटरनेशनल, भारतीय चिकित्सा संघ और अनेक अन्य राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों से पुरस्कार प्राप्त कर चुके डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, ’विश्व पोलियो दिवस इसलिए मनाया जाता है क्योंकि कोई भी बीमारी राष्ट्रीय सीमाओं का ख्याल नहीं रखती है। विश्व स्तर पर वर्ष 1998 से ही तकरीबन 40 देशों को कहर ढाने वाले पोलियो वायरस से एक या उससे ज्यादा मर्तबा जूझना पड़ा है, जबकि ये मुल्क पोलियो मुक्त घोषित किये जा चुके थे।‘
जहां तक पाकिस्तान और अफगानिस्तान का सवाल है, वहां से पोलियो महज एक बस यात्रा जितनी दूर है। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि इसके लिए सीमाओं पर अनेक तरह की व्यवस्था की गई है। मसलन, पाकिस्तान से यहां आने-जाने वाले यात्रियों को टीका लगवाने की सुविधाएं मुहैया करायी गई हैं। इसके अलावा, विशेष टीमों को तैनात कर आपात स्थिति में बचाव के लिए भी योजनाएं बनाई गई हैं।
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Health and Family Welfare, Dr. Harsh Vardhan administering the polio vaccine drops to children under-five years to mark the World Polio Day, in New Delhi on October 24, 2014.

मेरठ के पॉश इलाके के शॉपिंग काम्प्लेक्स में विस्फोट :बम की आशंका

durga bhavan[मेरठ] देर रात हुए विस्फोट में एक शॉपिंग काम्प्लेक्स बर्बाद हो गयाएक व्यापारी गंभीररूप से घायल बताया जा रहा है |
थाना लाल कुर्ती के अंतर्गत पॉश पीएल शर्मा रोड की एक [दुर्गा]बिल्डिंग में देर रात एक विस्फोट हुआ जिससे वहां भयंकर आग लग गई |इस आग में कंप्यूटर+मोबाईल आदि की अनेकों दुकाने जल कर खाक हो गईं। एक व्‍यापारी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है, जिसे इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया है।explotion in durga bhavan meerut
सुरक्षा टीमों ने सुबह मौके पर पहुंच कर नमूने ले लिये हैं।|गौरतलब है कि पिछले दिनों इसी काम्प्लेक्स के समीप से आतंकवादियों ने लैपटॉप खरीदे थे | छेत्र वासियों में बम विस्फोट की आशंका से भय व्याप्त है शहर में भी बम की ही चर्चा है जबकि पोलिस द्वारा हमेशा की तरह घटना को हल्के में लेकर एयर कंडीशनर से हुआ विस्फोट बताया जा रहा है|
वैसे आतंकी घटना से इनकार भी नहीं किया जा रहा है।जांच जारी है |

Prime Minister Of India Tweets greetings on United Nations Day

Prime Minister Of India Tweets greetings on United Nations Day
Indian Prime Minister, Shri Narendra Modi has conveyed his greetings on the occasion of the United Nations Day.
“I convey my greetings on @UN Day. It is a day to celebrate the achievements of the UN & look at a roadmap for the future….
Need of the hour is for all @UN member nations to work together & further the cause of world peace & prosperity in the years to come” Shri Narendra Modi said in his tweets.

Urban Development Minister Adopts a Ravaged Fishersmen Village for Rehabilitation

[New Delhi]Central Minister M.Venkaiah Naidu Adopts a Ravaged Village for Rehabilitation.Announces One month Salary And Rs 25 Lakhs From MP Fund
Urban Development Minister Shri M.Venkaiah Naidu has adopted ‘ChepalaUppada’ village of Visakhapatnam district in Andhra Pradesh for rehabilitation and development in the aftermath of recent cyclone ‘Hudhud’ that ravaged north coastal districts of the state.
This fishermen village and the surrounding hamlets were severely affected by the cyclone. Visakhapatnam Steel Plants contributed Rs.5.00 cr whereas Shri Naidu has decided to donate his one month salary besides a contribution of Rs.25.00 lakhs from MPLADS funds for rebuilding of ‘ChepalaUppada’ village and adjoining hamlets. Resources will also be mobilized from other sources like Trusts and NGOs in this regard. Nellore based ‘SwarnaBharati Trust’ offered Rs.10.00 lakhs for rehabilitation of this village.
Over the last two days, Shri Venkaiah Naidu has extensively toured the cyclone affected areas of north coastal Andhra Pradesh for an assessment of the ongoing rehabilitation efforts. He convened a meeting of representatives of over 20 central government departments and agencies at Visakhapatnam and reviewed the measures being taken for restoration of different kinds of services to the public. He also reviewed the progress on the rehabilitation front with Collectors of Visakhapatnam, Vijayanagaram and Srikakulam districts. Shri Naidu also discussed the situation with Andhra Pradesh Chief Minister Shri N.Chandrababu Naidu.
During his discussions with AP Chief Minister, Shri Venkaiah Naidu suggested that a separate entity may be created for integrated development of Visakhapatnam with representation from the central government for promoting ‘Smart City’ features.
Shri Venkaiah Naidu spoke to Finance Minister Shri ArunJaitely over phone and urged him to direct the concerned for speedy settlement of insurance claims and rescheduling of bank loans of all the cyclone affected. Shri Jaitely assured Shri Naidu that needful would be done.
Expressing concern over soil erosion of beaches of Visakhapatnam, Shri Venkaiah Naidu said, this issue will be taken up with the union environment ministry for taking long term measures. He directed the municipal authority to take necessary awareness generation measures for preventing littering of beaches as part of ‘Swachh Bharat Mission.’ He also participated in the cleaning of beaches along with local people.

“आप”पार्टी ने एलजी का लिटमस टेस्ट करने के लिए मालवीयनगर को वाईफाई बनाने के लिए एम एल ऐ फंड माँगा

[नई दिल्ली]”आप”पार्टी ने एलजी का लिटमस टेस्ट करने के लिए मालवीयनगर को वाईफाई बनाने के लिए एम एल ऐ फंड माँगा “आप” पार्टी ने एक बार फिर उपराज्य्पाल का लिटमस टेस्ट करने के लिए एम एल ऐ एल ऐ डी फण्ड को मुद्दा बनाया|अबकी बार यह फंड दिल्ली में वाई फाई [WiFi] की सुविधा के लिए माँगा गया है|
“आप” पार्टी के कानों मंत्री रहे सोमनाथ भर्ती ने एक दिनाक ३ अक्टूबर के अर्धशासित [डीओ] पत्रांक के 119 [DO No 119/10/2014 ]में उपराज्यपाल नजीब जंग को लिखा है कि रोटी+कपड़ा+मकान की पॉपुलर मांग में शिक्षा+स्वास्थ्य+इंटरनेट की जरुरत भी जुड़ गई है|इसीके फलस्वरूप उनके चुनावी छेत्र “मालवीय नगर” को निशुल्क वाई फाई दे कर मॉडल कोंस्टीटूऐंसी बनाया जाना है| गौरतलब है कि इससे पूर्व कश्मीर बाढ़ पीड़ितों के लिए भी “आप” पार्टी द्वारा एम एल ऐ एल ऐ डी फण्ड माँगा गया था उस समय भी अनेकों कानून खंगाले गए थे|अब फिर वोही स्थिति उत्पन्न होने लगी है| बताते चलें कि यह डेमी ऑफिसियल[DO]लेटर दिनाक ३ अक्टूबर को लिखा गया था जिसे राजभवन में २१ अक्टूबर को प्राप्त किया गया और पत्र में आवश्यक फंड की राशि का भी उल्लेख नहीं है इस विषय में श्री सोमनाथ भारती का कहना है कि तीन तरीक को उपराज्यापाल से मुलाकात हुई थी और पत्र डिलीवर किया गया था जिसकी ओपचारिक रिसीप्ट २१ अक्टूबर को प्राप्त हुई जहाँ तक फंड की रकम की बात है तो पहले इस मांग को मूलतः स्वीकार तो किया जाये उसके पश्चात ही रकम भी तय कर ली जाएगी

Indian P M Salutes Brave+Determined ITBP Personnel: ITBP Raising Day

PM salutes India’s Brave ITBP Personnel on the Raising Day of ITBP
Prime Minister, Shri Narendra Modi has saluted Nation’s brave ITBP personnel on the Raising Day of ITBP.
“On the Raising Day of ITBP, I salute our brave ITBP personnel. Prime Minister said. “We are proud of their valour, determination and service to the Nation”
,I T B P Was Raised On 24 oct 1962

मोदी भापे सिंधियों के साथही १९४७ से आस लगाये हिन्दू विस्थापितों के हरियाणा में दफ़न क्लैम भी दिलवा दो

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया अब तो पाकिस्तान से विस्थापित
१० हजार परिवारों की किस्मत बदलने वाली है ओये हसाडे सोणे पी एम नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी जी ने एलान करवा दिया है कि देश विभाजन+धार्मिक उत्पीड़न से त्रस्त पाकिस्तान से आ रहे सिंधी मांडूओं को भारत की मुख्य धारा में जोड़ा जाएगा |ओये उन्हें नागरिकता दी जाएगी

झल्ला

अच्छा है ये वाकई अच्छा हैलेकिन जिस तरह से ५० सालों से भारत में रहने के बावजूद इन्हें देश की नागरिकता से वंचित रखा गया है ठीक उसी प्रकार १९४७ में पाकिस्तान से आये लाखों हिन्दू परिवारों को भारत की नागरिकता तो मिल गई मगर उन्हने मुआवजा नहीं दिया गया |इसके लिए मंत्रालय में रिहैबिलिटेशन +पुनर्वास विभाग बनाया गया अब इस विभाग की कार्यवाही प्रदेश सरकारों को दी गई है |दुर्भाग्य से पंजाब और हरियाणा में ही सैकड़ों ऐसे परिवार हैं जिनके मुखिया अपना क्लैम [मुआवजा] पाने के लिए कार्यालयों के चक्कर लगाते लगाते दुनिया से रुखसत हो चुके हैं इसीलिए मोदी भापे सिंधियों की नागरिकता के साथ साथ हरियाणा और पंजाब के रिहेबिलिटेशन विभागों के मोटे मोटे दीमक लगे बीती सदी के चौथे दशक के रजिस्टरों में दफन जमीनों की भी जांच करवा लो|शायद इस सदी के सातवें दशक में जमीनों पर काबिज दबंगों को सजा और पीड़ितों को न्याय मिलजाए

कश्मीर घाटी के बाढ़ पीड़ितों की सहायतार्थ पी एम ने की ७४५ करोड़ रुपयों की सहायता की घोषणा

दुनिया में सबसे ऊंची युद्धभूमि सियाचिन में सैनिकों को दिवाली की अद्भुत भेंट देने के पश्चात भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर घाटी के बाढ़ पीड़ितों के साथ समय बिताया और उनका दुःख दर्द बांटा
प्रधानमंत्रीश्री मोदी ने ने कश्मीर में बाढ़ से तबाह हुए घरों के पुनर्निर्माण के लिए 570 करोड़ रुपये और बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित हुए ६ अस्पतालों के लिए 175 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की।इसके आलावा उन्होंने स्कूली छात्रों को निशुल्क किताबें-कॉपियां मुहैया कराने की भी घोषणा की।
प्रधानमंत्री ने बाढ़ पीड़ितों से कहा, कि जम्मू कश्मीर के दर्द में समूचा भारत बराबर का शरीक हैऔर केंद्रीय सरकार लोगों के पुनर्वास के प्रयासों में उनके साथ खड़ी है।
इससे पूर्व जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री को बाढ़ प्रभावित राज्य में राहत एवं पुनर्वास अभियानों की स्थिति के बारे में जानकारी दी और बाढ़ में तबाह क्षेत्रों का पुनर्निर्माण करने के लिए केंद्र से वित्तीय सहायता मांगी \
हवाई अड्डे पर प्रदेश के राज्यपाल एनएन वोहरा + मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उनकी अगवानी की।
इससे पूर्व सात सितंबर को अपनी पहली यात्रा के दौरान पीएम ने पीड़ितों के पुनर्वास के लिए 1000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की पेशकश की थी।आज भी उन्होंने सी एम की मांग पर कार्यवाही के लिए अधिकारीयों को निर्देश जारी किये
फोटो कैप्शन
Various groups calling on the Prime Minister, Shri Narendra Modi, at Raj Bhawan ,Srinagar on October 23, 2014.
The Minister of State for Science & Technology (I/C), Earth Sciences (I/C), Prime Minister Office, Personnel, Public Grievances & Pensions, Deptt. of Atomic Energy and Deptt. of Space, Dr. Jitendra Singh is also seen.

यूं पी में १० लाख अल्पसंख्यकों सहित ४० लाख परिवारों को ५०० रुपये महीने की समाजवादी पेंशन

[लखनऊ]यूं पी में १० लाख अल्पसंख्यकों सहित ४० लाख परिवारों को ५०० रुपये महीने की समाजवादी पेंशन
यूं पी में अनुसूचित जाति/जनजाति+अल्पसंख्यक समुदाय+अन्य पिछड़ा वर्ग के ४० लाख परिवारों को ५ नवम्बर को समाजवादी पेंशन वितरित की जाएगी |
ई पेमेंट द्वारा ५०० रुपये प्रति माह दिए जायेंगे |निश्चित अंतराल के पश्चात इसमें वृद्धि की जाएगी|राज्य सरकार द्वारा अपने संसाधनों से संचालित की जाने वाली यह सबसे बड़ी सामाजिक सुरक्षा योजना है
यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवकता ने बताया कि मुख्य मंत्री अखिलेश यादव द्वारा जनेश्वर मिश्र पार्क में ,पेंशन कार्ड प्रदान करके योजना शुरु की जाएगी|

PM Gave Tremendous Diwali Gifts To Soldiers On Impassable High Altitude Siachen

, Shri Narendra Modi arrives at Siachen Base Camp, on October 23, 2014.

, Shri Narendra Modi arrives at Siachen Base Camp, on October 23, 2014.

[New Delhi]On Diwali today,Prime Minister Narendra Modi Gave Tremendous Diwali Gifts To Soldiers On Impassable High Altitude Siachen. And ensured a Life of Dignity for Them.The Prime Minister later handed over a cheque for Rs. 5 lakh for the welfare of the jawans+ personally offered sweets to the jawans.
Indian P M spent some time with the soldiers posted on the heights of Siachen Glacier to send the message that all Indians stand shoulder-to-shoulder with them.
P M Celebrated Diwali with officers and jawans of the Indian Armed Forces On Siachen
PM thanked to jawans saying that “You make it possible for 125 crore Indians to celebrate Diwali happily”.
“Your dreams and responsibilities are the responsibility of us all. The entire nation stands shoulder to shoulder with you.”
The P M, Shri Modi, today made a surprise visit to Siachen. Addressing officers and jawans of the Indian Armed Forces at Siachen Base Camp at a height of over 12,000 feet, he praised their valour and courage, saying that 125 crore Indians could celebrate Diwali today, and go about their lives in comfort, because the jawans stood guard at the borders, prepared to make every sacrifice for the nation. the P M added that The nation is proud of all three wings of the armed forces, .
The Prime Minister said he had come unannounced, and the jawans may be surprised, but one does not need to announce arrival when coming to one`s own (family).
The Prime Minister said the jawans at Siachen worked in one of the remotest places in the world. It is a rare opportunity to be called upon to defend the country in such difficult conditions, he said.
Shri Narendra Modi said that he comes to Siachen as a representative of the family members of the jawans who are busy serving Mother India on the borders.
He said he is privileged that his first Diwali as Prime Minister will be spent partly with the jawans of Siachen, and partly with those affected by the floods in Srinagar.
Shri Narendra Modi at Siachen Base Camp, on October 23, 2014.

Shri Narendra Modi at Siachen Base Camp, on October 23, 2014.


He said the Indian Armed Forces were unique – because while they spelt trouble for the enemy on the battlefield, they spelt life for all the countrymen affected by disasters or natural calamities. He recalled the immense contribution made by the Armed Forces during the recent floods in Srinagar.
He also appreciated the fact that women too were now contributing to the Indian Armed Forces in a significant way.
Sharing the pain and anguish of those who lose their loved ones in these difficult conditions, PM said sometimes a body is found years later, and many still wait. He said one has to witness first-hand, the conditions at Siachen to appreciate the hardship that the jawans go through.
The Prime Minister assured the jawans that wherever they are, and serving or retired, the country stands shoulder to shoulder with them. He said their dreams and responsibilities are the entire country`s responsibility. He said he would do his utmost to ensure a life of dignity for them.
The Prime Minister said the promise of One Rank, One Pension had been fulfilled, and preparations were being made for a National War Memorial, that we could all be proud of. The Prime Minister wished the entire country “Happy Diwali” from the icy heights of Siachen, adding that as countrymen light diyas today, they should recall that the warmth of the earthen lamps has been fuelled by the sweat and toil of the jawans of the Indian Armed Forces. Let those jawans inspire the rest of the country to work towards achieving the dreams and aspirations of the common man, he added
P M wrote in the visitors` book, saying that the soldiers in uniform who guarded the nation`s frontiers in such difficult conditions were no less than `rishis` and sages. The Prime Minister was at Siachen Base Camp for over an hour.
[1]photto caption
The Prime Minister, Shri Narendra Modi sharing sweets with Indian Army Jawans on the occasion of Diwali, at Siachen Base Camp on October 23, 2014.
The Chief of Army Staff, General Dalbir Singh is also seen.