Ad

Archive for: October 2014

Indian Prime Minister Tweets Birthday Greetings to Hillary Clinton

Indian Prime Minister Tweets Birthday Greetings to Hillary Clinton
Prime Minister,Shri Narendra Modi has given Birthday Greetings to Hillary Clinton, the former First Lady and former Secretary of State of USA.
“Birthday greetings to @HillaryClinton. May Almighty bless her with a long life and good health”, the Prime Minister said in his tweet.
Hillary Diane Rodham, Dorothy and Hugh Rodham’s first child, was born on October 26, 1947
Photo caption
The Prime Minister, Shri Narendra Modi and the Union Minister for External Affairs and Overseas Indian Affairs, Smt. Sushma Swaraj meeting the former US President, Mr. Bill Clinton and former US Secretary of State, Mrs. Hillary Clinton, in New York on September 29, 2014.

हरियाणा में भाजपा की पहली सरकार ने की भू माफियाओं के सौदों की उच्च स्तरीय जाँच करवाने की घोषणा

[चंडीगढ़,दिल्ली] हरियाणा में भाजपा की पहली सरकार ने भू माफियाओं के प्रति आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए जमीन सौदों की उच्च स्तरीय जाँच करवाने की घोषणा की है
गौरतलब है कि कांग्रेस के अब पूर्व, मुख्य मंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के दस वर्ष के कार्यकाल में श्रीमती सोनिया गांधी के दामाद रोबर्ट वढेरा के जमीनों के सौदे की निष्पक्ष जांच की मांग की जाती रही है जिसे लेकर प्रदेश के आईऐएस अशोक खेमका का उत्पीड़न हुआ है|नरेंद्र मोदी के न्रेतत्व में चलाये गये चुनावी अभियान में मनोहर लाल खट्टर को रिकॉर्ड जीत मिली है इसके लिए प्रदेश में व्याप्त भ्र्ष्टाचार+भू घोटाला+रोबर्ट वढेरा काण्ड आदि को जम कर भुनाया गया है|अब चुनावों के पश्चात पूर्ण बहुमत की सरकार के लिए जन भावनाओं की कद्र करती दिखना भी जरूरी है इसके आलावा दिल्ली में २५ नवम्बर को तीन सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं|आम आदमी पार्टी और कांग्रेस काले धन की वापिसी आदि चुनावी दावों के प्रति भाजपा की नरमी को भुना सकते है|इस प्रकार की किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए हरियाण में तत्काल कार्यवाही जरूरी हो जाती है |
शायद इसीलिए हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही मनोहर लाल खट्टर और उनके मंत्री वरिष्ठ नेता अनिल विज़ ने राज्य में हुए जमीन सौदों की जांच में बी एस हुड्डा और रोबर्ट वढेरा तक की भी जांच कराने की बात कही है।
श्री विज को कांग्रेस के अब पूर्व सी एम श्री हुड्डा का विरोधी माना जाता है। श्री विज अंबाला कैंट से पांचवी बार विधायक बने हैं।

पुरुषार्थी”मनोहर”ने सियासी”महाभारत”जीत के पश्चात हरियाणा के विकासार्थ सत्ता ग्रहण की

Panchkula, Haryana[पंचकुला,चंडीगढ़]मोदी के”मनोहर”ने सियासी “महाभारत”जीतने के पश्चात आज हरियाणा के विकास के लिए सत्ता ग्रहण की|पी एम नरेंद्र मोदी आज सफ़ेद जैकेट में आये तो सी एम खट्टर ने केसरिया रंग की जैकेट और मोदी स्टाइल आधे बाजू का कुर्ता धारण किया | हरियाणा के गवर्नर कप्तान सिंह सोलंकी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई |
बीते दिनों हरियाणा में हुए सियासी महाभारत में कांग्रेस के बी एस हुड्डा और इनेलो के ओम प्रकाश चौटाला आदि महारथियों को धराशाई करने के पश्चात आज पुरुषार्थी मनोहर लाल खट्टर ने अपने नौ रत्नों के साथ पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की |
खट्टर प्रदेश में पहले भाजपा के मुख्य मंत्री बने हैं और सम्भवत श्री खट्टर पाकिस्तान से विस्थापित किसी परिवार से सम्बंधित पहले मुख्य मंत्री भी हैं| मोदी ने शपथ ग्रहण करने के पश्चात हाथ जोड़ कर सबका अभिवादन किया और एल के अडवाणी के पाँव छु कर आशीर्वाद लिया |
प्रदेश अध्यक्ष के शर्मा+कैप्टेन अभिमन्यु+ओ पी धनकड़+अनिल विज़ आदि मंत्री मंडल में शामिल किये गए हैं |अभी पांच और मंत्रियों के लिए रिक्तियां छोड़ी गई है |इस समारोह में स्वयं पी एम नरेंद्र मोदी+लाल कृष्ण आडवाणी+मुरली मनोहर जोशी +श्रीमती सुषमा स्वराज+राजनाथ सिंह+पंजाब के चीफ मिनिस्टर प्रकाश सिंह बादल+राजस्थान से श्रीमती सिंधिया +केंद्रीय मंत्री वी के सिंह+वैंकैया नायडू आदि उपस्थित थे|
श्री खट्टर आरएसएस और मोदी के करीबी हैं पहली बार चुनाव लड़ कर जीत दर्ज करने के साथ ही इन्हें मुख्य मंत्री बनने का सौभाग्य मिला है बेशक इन्हें सत्ता का अनुभव नहीं है मगर इन्होने अनेको चुनावों में पार्टी के लिए देश के विभिन्न भागों में अभियान चलाये हैं और सफलता पाई है|शायद इसी गुणवत्ता के फलस्वरूप हरियाणा के तीन “लाल” के राजनितिक दलों के सामने चौथे लाल “मनोहर लाल खट्टर” का वजूद स्थापित करने में सफल हुए हैं |
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi arrives to attend the swearing in ceremony of new Haryana Chief Minister, at Panchkula, Haryana on October 26, 2014.
The Governor of Haryana, Prof. Kaptan Singh Solanki is also seen.

PM ,ThisTime, To Fly To Australia So Invites Ideas&Thoughts

Prime Minister invites ideas and thoughts for his forthcoming visit to Australia
PM Is Scheduled To Visit Australia In November So He has invited ideas and thoughts
The Prime Minister, Shri Narendra Modi, has invited ideas and thoughts for his forthcoming visit to Australia.
P M Tweets “During my Australia visit in November I would be attending a variety of programmes, including an interaction with the Indian community there.
I want to hear ideas and thoughts from all of you, including friends in Australia and the Indian community there on my visit.
Participate in this MyGov Open Forum and share your ideas on what you feel are important issues for my Australia visit”

कश्मीर में भारतीय पीएम का विरोध करके कहींं कांग्रेसी भी अलगाववादियों के साथ तो खड़े नहीं दिख रहे?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये नरेंद्र मोदी एंड कंपनी ने क्या माजक बना कर रखा हुआ है |झाड़खंड के नाल ही हसाडे स्वर्ग जम्मू ते कश्मीर में भी चुनावो की घोषणा करवा दी ओये हम भी रोटी को चोची नहीं कहते सब समझते हैं |पहले वहां जा कर अपने पक्ष में माहौल बना लिया और अब उसे भुनाने के लिए चुनाव करवा रहे हैं ओये हमने भी कच्ची गोलियां नहीं खेली हैं धूल चटा देंगे

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान गल हसाड़ी सुन देकर ध्यान और खोल कर दोनों कान |आप लोग अभी भी अपनी गलतियों से सीख नहीं ले रहे |आप लोगों ने अपनी भड़ास निकालने के लिए मोदी का नहीं वरन भारत के पीएम मोदी के कश्मीर आगमन पर विरोध दर्ज करवादिया|आपजीके युवा मोर्चे ने वहां ईद और दिवाली में फर्क पैदा कर दिया और जाने अनजाने अलगाव वादियों के कश्मीर बंद का साथ दे दिया | पौराणिक कथाओं के अनुसार मरा मरा का जाप करते करते राम राम निकलने लगता है लेकिन आप लोगों ने राम राम की रट लगाते हुए मार मार पर आ गए और अलगाववादियों के साथ खड़े दिखाई देने लग गए |झल्लेविचारानुसारआज के दिन तत्कालीन महाराजा हरि सिंह ने अपनी जम्मू कश्मीर की रियासत के भारत में विलय की घोषणा की थी इस तिथि के ठीक एक माह बाद यानि २५ नवम्बर को चुनाव होने हैं सो हो जाने दो सारे पेंडिंग फैंसले अबकी बार

पी एम ने राष्ट्र के जीर्णोद्धारके लिए जनसहयोग माँगा

[मुंबई ,दिल्ली ]पी एम ने राष्ट्र के जीर्णोद्धारके लिए जनसहयोग माँगा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के जीर्णोद्धार के प्रति सकारात्मक सोच व्यक्त करते हुए कहा कि एच एन अस्पताल के जीर्णोद्धार की तरह राष्ट्र का भी जीर्णोद्धार हो सकता है|
प्रधानमंत्री मुम्बई में सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन और अनुसंधान केंद्र के कार्यक्रम में बोल रहे थे |उन्होंने सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन और अनुसंधान केंद्र राष्ट्र को पुनःसमर्पित किया। इस अवसर पर पी एम ने योग के माध्यम से इलाज को आगे बढ़ाने को प्रेरित किया इसके साथ ही उन्होंने चिकित्सा उपकरण भारत में बनाने पर भी जोर दिया
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा है कि भारत 125 करोड़ लोगों के प्रयासों से अपना जीर्णोद्धार करेगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह 90 वर्ष पुराने अस्पताल का जीर्णोद्धार किया गया है, वैसे ही भारत का भी कायाकल्प किया जा सकता है।
पी एम ने भारत के स्वास्थ्य सूचकांकों, जैसे शिशु मृत्युदर और प्रसूती मृत्युदर, में कमी पर चिंता प्रकट की। उन्होंने कहा कि यदि एक बच्चा बोरवैल में गिर जाता है तो समूचे राष्ट्र को चिंता होती है, लेकिन हमें हजारों उन बच्चों के प्रति भी जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता है जो प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं की वजह से मौत के मुंह में चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि समाज और सरकार को मिल कर सबसे निर्धन लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उचित लागत पर उपलब्ध कराने को प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रिलाएंस फाउंडेशन अस्पताल इसी दिशा में एक कदम है।
प्रधानमंत्री ने निवारक स्वास्थ्य देखभाल पर नए सिरे से बल देने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि उपचार महंगा है जबकि निवारक उपायों पर लागत कम आती है। उन्होंने कहा कि सभी के लिए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना निवारक स्वास्थ्य देखभाल का सबसे बड़ा स्रोत है। उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार को हाथ धोने का अभियान चलाने के लिए बधाई दी।
उन्होंने पास पड़ोस में स्वास्थ्य देखभाल पर ध्यान देने के लिए रिलाएंस फाउंडेशन की सराहना की। श्रीमती कोकिलाबेन अम्बानी ने प्रधानमंत्री को एक स्मृति चिन्ह भेंट किया।
रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती नीता अम्बानी ने स्वागत भाषण दिया और अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। श्री मुकेश अम्बानी ने आभार व्यक्त किया। दिया। महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री सी, विद्यासागर राव, श्री अमिताभ बच्चन, श्री सचिन तेंदुलकर, राज्यसभा सांसद श्री परिमल नाथवानी शाहरुख़ खान+ सैफअली खान और कई अन्य सम्मानित मेहमान और अम्बानी परिवार के सदस्य भी मौजूद थे।
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi rededicating Sir H.N. Reliance Foundation Hospital and Research Centre to the Nation, in Mumbai on October 25, 2014.
The Governor of Maharashtra, Shri C. Vidyasagar Rao is also seen.

भैया दूज पर जेल के बंधनों को पार करके बहनों ने भाइयो को प्रेम टीका लगाया

bhaiyya dooj jailभैया दूज के त्यौहार पर भाई बहन का पवित्र प्रेम सभी बंधनों को तोड़ डालता है |ऐसा ही नजारा जेल में भी दिखाई दिया| सी सी एस कारागार में में बंद भाइयों को प्रेम टीका करने बढ़ी संख्या में बहनों ने कतारें लगाईं| भाई और बहन के बीच खास रिश्ते के रूप में मनाए जाने वाला पर्व है भाई दूज| bhaiya dooj

दिल्ली विधानसभा की३सीटों पर२५नवम्बर को उपचुनाव होंगे और होगा राजनितिक अस्तित्व का परीक्षण

[दिल्ली]दिल्ली विधानसभा की३सीटों पर२५नवम्बर को उपचुनाव होंगे और होगा राजनितिक अस्तित्व का परीक्षण राजनितिक शक्ति परीक्षण के लिए दिल्ली की तीन विधायिका सीटों पर २५ नवम्बर को उपचुनाव होंगे |मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है| गौरतलब है के वर्तमान विधान सभा को भंग करके नए चुनावों की मांग की जा रही है इसके लिए कांग्रेस और “आप” पार्टी द्वारा विशेष रूप से आये दिन ब्यान बाजी भी की जा रही है|अब इस उपचुनाव में तीन सीटों पर शक्ति परीक्षण से कांग्रेस+आप+भाजपा+जे डी यूं दलों की वास्तविक राजनितिक स्थिति का भी पता चल सकेगा | एन सी टी दिल्ली लेजिस्लेटिव असेंबली की तीन अस्थाई रिक्तियों को भरने के लिए उपचुनावों की घोषणा कर दी गई है| मेहरौली[४५]तुगलकाबाद[५२]और कृष्णा नगर[६०] के लिए आगामी माह की २५ तारिख को उपचुनाव होंगें|इसके लिए इलेक्शन कमीशन ने निम्न कार्यक्रम घोषित किया है:
.[१]. इशू ऑफ़ नोटिफिकेशन==============28.10.2014 (Tuesday)
[२] लास्ट डेट ऑफ़ मेकिंग नॉमिनेशंस =======05.11.2014 (Wednesday)
[३]. स्क्रूटिनी ऑफ़ नॉमिनेशंस ============07.11.2014 (Friday)
[४] नामांकन वापिसी की अंतिम तिथि =========10.11.2014 (Monday)
[५] चुनाव POLतिथि ====================25.11.2014 (Tuesday)
[६] मतगणना ========================23.12.2014 (Tuesday)
[७] डेट ऑफ़ कम्पलीशन ऑफ़ इलेक्शन 29.12.2014 (Monday)
फोटो कैप्शन
The Chief Election Commissioner, Shri V.S. Sampath along with the Election Commissioners, Shri H.S. Brahma and Dr. Syed Nasim Ahmad Zaidi

सोनिया गांधी की लम्बी सियासी पारी से ऊबे चिदंबरम के उकसावे में आने वाले भोले कांग्रेसी जल्द नपेंगे

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया लोक सभा के चुनावों में हुई हद[Limit] अब हरियाणा + महाराष्ट्र के चुनावो से वद[excess ] हो गई है|अब और इंसल्ट बर्दाश्त नहीं हो रही |ये सोनिया जी और राहुल जी कुछ मन मोहन सिंह की तरह जुबान बंद किये हुए हैं और प्रियंका जी को आने नहीं दे रहे एस एकैसे काम चलेगा |भाई झाड़खंड +जम्मू कश्मीर के चुनावो से पहले कांग्रेस का नेता बदल ही जाना चाहिए वरना समझो हसाड़ी ऐतिहासिक कांग्रेस गई पानी में|ओये हसाडे पी चिदंबरम साहब ने भी गांधी नेहरू परिवार से जान छुड़ाने का संकेत दे दिया है अब तो यारा लीडरशिप बदल ही जानी चाहिए

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान मुग़ल इतिहास का लो संज्ञान |मुग़ल बादशाहों के लम्बे तख्त प्रेम ने उनके अपने पुत्रों को ही अपने पिता के तख्त के खिलाफ बगावत को मजबूर कर दिया था जिसे पढ़ कर नरेंद्र मोदी ने तो फॉलो कर लिया लेकिन आप जी की कांग्रेस न्रेतत्व ने यह पाठ नहीं पढ़ा है मगर झल्लेविचारानुसार आपजी की वर्तमान बचीखुची कांग्रेस टिकी ही इन दो नेताओं के बल पर है इसीलिए पी चिदंबरम के उकसावे में एक दो बगावती स्वर उभर सकते हैं इन्हें तख्त भक्त आसानी से निबटा देंगे

पान की दूकान को १३२ करोड़ का बिजलीबिल देख कर हरियाण के विकासस्तर से ईर्ष्या हो रही है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

हरियाणवी दुकान दार

ओये झल्लेया ये तो हसाडे सर पर पहाड़ टूट पढ़ा ओये अब किसके द्वारे जाकर दुखड़ा रोएँ हुड्डा रहे नहीं खट्टर स्थापित नहीं और बिजली का बिल आ गया १३२ करोड़ रुपयों का |ओये अब तक तो १००० रुपयों की मार झेलनी ही मुश्किल थी अब १३२ करोड़ रुपये कहाँ से लाएंगे ?
ओये इतने तो हमने पूरे महीने में पान भी नहीं बेचे औरबिजली वितरण नामी निगम अरे ये बिजली वालों ने हमें ही इतना ज्यादा चूना लगा कर हमें श्मशान भेजने का जुगाड़ कर दिया

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी फ़िक्र नाट आपसे पहले नारनौल के एक मकान के लिए २३४ करोड़ का बिल चुका है | आप लोगों ने शायद भूपेंद्र सिंह हुड्डा साहब के धुआं धार विज्ञापनों पर नजर नहीं डाली अरे उन्होंने अपने दस सालों के शासन में विकास और आयदर के बढे +बढे महंगे +महंगे नारे लगवाये हैं वैसे सच कहूँ तो हरियाण में विकास का यह स्तर देख कर खुद झल्ला भी झल्लाह रहा है