Ad

Archive for: December 2014

1984 में सिखों के कत्लेआम की जांच के लिए केंद्र सरकार ने समिति बनाई

[नई दिल्ली]1984 में सिखों के कत्लेआम की जांच के लिए केंद्र सरकार ने समिति बनाई
सरकार ने आज 1984 के सिख विरोधी दंगों से संबंधित विभिन्न शिकायतों की जांच के लिए एक समिति का गठन किया ।
उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश, न्यायमूर्ति जी पी माथुर की अध्यक्षता वाली इस समिति में गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव (न्यायिक) श्री जे पी अग्रवाल सदस्य सचिव हैं।यह समिति 1984 के दंगों के दौरान मरने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए पांच लाख रुपये की बढ़ी हुई मुआवजा राशि के भुगतान से संबंधित मामले देखेगी
गृह मंत्रालय को 1984 के दंगों के मामले में विभिन्न व्यक्तियों/संस्थाओं से बड़ी संख्या में शिकायतें मिलती रही हैं।
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 10 दिसंबर, 2014 को इस अनुदान की मंजूरी प्रदान की है।
यह समिति 1984 के दंगों से जुड़े मामलों की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन की जरूरत पर गौर करेगी और तीन महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी।

राज्यसभा तो आज भी नहीं चली लेकिन नेता प्रतिपक्ष गुलामनबी आजाद को भावभीनी विदाई जरूर दी गई

[नई दिल्ली]राज्यसभा तो आज भी नहीं चली लेकिन नेता प्रतिपक्ष गुलामनबी आजाद को भावभीनी विदाई जरूर दी गई
श्री आजाद के साथ तीन और सांसद सेवानिवृत होने जा रहे हैं|इन में से कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के दो दो सदस्य हैं |
राज्यसभा ने जम्मू कश्मीर से निर्वाचित हो कर आए अपने चार सदस्यों को आज भावभीनी विदाई दी |
इनका कार्यकाल अगले वर्ष फरवरी माह में समाप्त होने जा रहा है।
सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति हामिद अंसारी ने उच्च सदन के चार सदस्यों.. [१]गुलाम नबी आजाद,
[२]सैफुद्दीन सोज,
[३]मोहम्मद शफी
[४] जी एन रतनपुरी
का कार्यकाल पूरा होने के बारे में भी सदन को सूचित किया।
श्री आजाद और श्री सोज कांग्रेस से तथा
श्री शफी और श्री रतनपुरी नेशनल कॉन्फ्रेन्स से हैं।
समाजवादी पार्टी और जे डी यूं ने आज हाउस में एक नए मुद्दे को लेकर हंगामा किया कियाऔर सदन की कार्यवाही बाधित की |बीते दिन हुए जनता परिवार के सम्मलेन में भेद नहीं जुटा पाने का ठीकरा सरकार पर फोड़ा गया और वेल में आकर सरकार पर आरोप लगाया गया के पोलिस का दुरूपयोग करके भीड़ को सम्मलेन स्थल तक आने से रोका गया था | जिसके फलस्वरूप दोपहर तक के लिए सदन स्थगित किया गया|

Lov Verma, IAS To Hold Additional Charge of Secretary, Ministry of AYUSH

[New Delhi] Lov Verma, IAS To Hold Additional Charge of Secretary, Ministry of AYUSH
Lov Verma Is Secretary, Department of Health and Family Welfare, Ministry of Health and Family Welfare Whereas Ayush Secretary
Nilanjan Sanyal, IAS (OR:79) Proceeds On Leave From 24.12.2014 to 02.01.2015
The Competent Authority has approved This Temporary Posting during the leave period of Shri Sanyal,

Prime Minister Of India Salutes Ch Charan Singh And Greets H M Emperor Akihito of Japan

Prime Minister Of India Salutes Ch Charan Singh And Greets H M Emperor Akihito of Japan
The Prime Minister, Shri Narendra Modi has saluted Chaudhary Charan Singh on his birth anniversary.
“A tall mass leader who dedicated his life to the welfare of farmers and the poor,
Prime Minister said.I salute Chaudhary Charan Singh ji on his birth anniversary”,
India,s PM gives birthday greetings to His Majesty, Emperor Akihito of Japan
The P M Shri Modi has given birthday greetings to His Majesty, Emperor Akihito of Japan.
“Birthday greetings to His Majesty Emperor Akihito of Japan.I pray for his good health. May he continue to inspire people of Japan and the world”, the Prime Minister said.
File Photo

जनता परिवार के छह सदस्यों ने दिल्ली की ठिठुरती सर्दी में भावी समीकरणों की गर्मी तापी

[नई दिल्ली]जनता परिवार के छह सदस्यों ने दिल्ली की ठिठुरती सर्दी में समीकरणों की गर्मी तापी
दिल्ली में जनता परिवार के बचे खुचे छह सदस्यों ने सर जोड़ कर बैठक की और आगामी चुनावों के लिए एकता के समीकरण बैठाये और सर्दी में भी गर्मी का अहसास किया
अच्छा है बहुत ही अच्छा है शायद लालू +नितीश अपने बिखरे बिहार को बचा जाएँ और मुलायम अपने परिवार के लिए यूंपी ।
अगर लाटरी निकल गई तोये लोग केंद्र में प्रभावी घटक बन कर उभर भी सकते हैं।और जेलों से दूरी बनाये रखने में सफल हो सकते हैं लेकिन इस सरजोड़ में ममता+माया+ललिता+वाम +अजित चौधराहट के मोह से बचा गया है इसके अलावा पहली जनता पार्टी की सरकार को केवल कांग्रेस का विरोध कराएं था लेकिन अब कांग्रेस और भाजपा दोनों से सामान दूरी बनाये रखने का दिखावा किया जा रहा है ऐसे में किसी बढ़ी सफलता की उम्मीद करना जल्दबाजी होगी
झल्लेविचारनुसार जनता पार्टी की सफलता का इतिहास रिपीट हो भी गया तो असफलता का इतिहास भी जल्द ही दोहराया जाएगा क्योंकि ये परिवार सत्ता पर काबिज तो होजाते हैं मगर उसे चलाते समय फिसल जाते हैं बिखर जाते हैं |
बिगड़ैल इनैलो+हारे हुए राजद+घबराये हुए समाजवादी पार्टी (सपा) + बिखर रहे जे डी {यूं }+जद (एस) सहित इन पार्टियों ने २२ दिसंबर को जंतर-मंतर पर एक धरना दिया| इसके अधिकांश नेताओं ने संसद के मौजूदा सत्र में प्रोक्सी अटेंडेंस लगा कर भत्ता बने और उसके बाद यहाँ आ गए|
नेताओं के निशाने पर नरेंद्र मोदी ही रहे |विदेशी बैंकों से काले धन की वापिसी+पुन्रधर्मांतरण को आकर्षक शैली में उठाया गया
वयोवृद्ध मुलायम सिंह यादव ने केन्द्र सरकार पर नौजवानों और किसानों को धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम अपने वादों को लेकर झूठ बोल रहे हैं। लालू प्रसाद यादव ने दावा किया कि जनता परिवार में अहं की लड़ाई समाप्त हो गई है और जल्द ही एक पार्टी+एक झंडा का एलान करने का भरोसा भी दिलाया उन्होंने सीमा पर पाकिस्तान की गतिविधियों को भी इंगित किया
शरद यादव ने मोदी सरकार से गद्दी छोड़ने की मांग भी कर डाली

भाजपाई सीएम के जहाज को धक्का दे साइड किया और कांग्रेसी सांसद को दी जगह :एमपी: छिंदवाड़ा

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कोंग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देख इन भाजपाइयों के विकास की असलियत ,ओये इनके मुख्यमंत्रियों के हवाई जहाजों को भी धक्के से चलना पड़ रहा है|मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हसाडे सोणे कमलनाथ जी के छिंदवाड़ा में कार्यक्रम का उपक्रम किया और उनके हवाई जहाज को धक्के लगा कर परे कर दिया गया

झल्ला

अरे ना शुक्रो तुम्हारे कमलनाथ जी को इज्जत देने के लिए ही भाजपाई सीएम का उनके अपने प्रदेश में ही जहाज साइड किया गया वरना तो ११ एयर पोर्ट्स की सर्विस क्वालिटी सुधारी जा चुकी है नॉन -एयरोनॉटिकल रेवेनुए 52% तक बढ़ाया जा चूका है और तो और वेटिंग टाइम को भी अंतराष्ट्रीय मान्यता अनुसार नीचे लाया जा चूका है

केंद्र सरकार के प्रवर्तन निदेशालय ने पंजाब सरकार के मंत्री को ड्रग्स स्मगलिंग में समन तामील कराया

[चंडीगढ़] केंद्र सरकार के आधीन प्रवर्तन निदेशालय[ED] से सम्मन पाने वाले पंजाब में भाजपा के सहयोगी अकाली राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने ६ हजार करोड़ रूपए के मादक पदार्थ रैकेट मामले में धनशोधन की शिकायतों की जांच में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया लेकिन अकाली दल बादल ने अपने मंत्री का इस्तीफा लेने से इंकार किया|गौरतलब है कि पंजाब सरकार द्वारा बीते दिनों पकड़े किये गए एक मादक पदार्थ तस्कर द्वारा अकाली दल के वित्त मंत्री श्री मजीठिया और एक अन्य का नाम लिया है जिसके आधार पर ई डी ने समन भेजा है | जिसका पालन करने के लिए मजीठिया को २६ दिसंबर को जालंधर कार्यालय में पहुंचना है |कांग्रेस ने ई डी कि कार्यवाही को असक्षम बताते हुए सी बी आई से जांच की मांग की है |जबकि अकाली दल ने इसे कांग्रेस का षड्यंत्र बताया है
पंजाब के वयोवृद्ध मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह [बादल] ने राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ मामले में प्रवर्तन निदेशालय के नोटिस के बाद कांग्रेस और “आप” पार्टी के दबाव के बावजूद मजीठिया से त्यागपत्र मांगने से इनकार किया। सीएम के अनुसार केवल समन के आधार पर किसी से इस्तीफा लेना उचित नही होगा|श्री मजीठिया उप मुख्य मंत्री सुखबीर सिंह बादल की पत्नी के भाई हैं|श्रीमती हरसिमरत कौर स्वयं भी केंद्र में फ़ूड मंत्री हैं |

हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर ने सिख धर्म के संस्थापक गुरु गोबिंदसिंह जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने आजगुरु नानक देव जी की आध्यात्मिक गद्दी के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये |श्री खट्टर हरियाणा प्रदेश में भाजपा के पहले और हरियाणा के दसवें सीएम हैं |
उन्होंने दसवें व अंतिम गुरु गोबिन्द सिंह जी को ऐसा महापुरुष बताया जिन्होंने तत्कालीन बुराइयों को जड़ से समाप्त करने के लिए अवतार लिया था |
श्री खट्टर ने फेस बुक पर टिप्पणी करके बताया कि सिख धर्म के संस्थापक गुरु गोबिंद सिंह जी ने उस युग की आतंकवादी शक्तियों का नाश किया ही साथ ही साथ धर्म एवं न्याय की प्रतिष्ठा भी की |
श्री खट्टर ने कहा “समाज में उन्होंने एक ऐसी क्रान्ति का बीज रोपा, जिसमें जाति का भेद और सम्प्रदायवाद, सब कुछ मिटा दिया। गुरु गोबिंद सिंह जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन”

Central Govt.Supports UT Chandigarh in Managing Avian Influenza H5N1

[New Delhi] Central Govt.Supports Chandigarh in Managing Avian Flu
Shri JP Nadda ,Today,directed central team to visit Chandigarh to support the UT in managing Avian Flu
Further to the reports of deaths of wild birds at Sukhna lake in Chandigarh, and notification by the Department of Animal Husbandry, Dairying and Fisheries (DAHDF), Government of India regarding outbreak of Avian Influenza H5N1 among the wild birds of Sukhna Lake on 17 December 2014,Shri Nadda, directed immediate dispatch of a central team of three members to visit and technically assist the Union Territory of Chandigarh in managing Avian Influenza, and for preventing this from affecting humans.
The central team was deputed on 18 December 2014. The team has visited the affected areas and initiated a micro plan to prevent human cases of Avian Influenza.
This includes active house to house surveillance to detect persons who may have got exposed to the infected birds.
Minister Denied human case of Avian Influenza in this outbreak.

राज्यसभा में शीतकालीन सत्र,बाहर कड़कड़ाती सर्दी फिर भी कार्यवाही की गर्मी नदारद:हाउस स्थगित

[नई दिल्ली]जबरन धर्मान्तरण सहित विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस के न्रेतत्व में विपक्ष के भारी हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक आज फिर बार बार बाधित हुई और चार बार के स्थगन के बाद कार्यवाही अंतत: दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी।राज्यसभा के शीत कालीन सत्र में कड़कड़ाती सर्दी में भी राज्य सभा आज देश हित की कार्यवाही की गर्मी नहीं आई |विपक्ष के हंगामे के चलते हाउस को आज तीसरीबार दुपहर दो बजे तक के लिए स्थगित किया गया |सत्र के पहले चरण में ज़ीरो +क्वेश्चन हावर हंगामे की भेंट चढ़ गए |हाउस को अभी तक तीन बार स्थगित किया जा चूका है |पहले पंद्रह मिनट के लिए स्थगित की गई कार्यवाही के पश्चात पुनः बारह बजे हाउस को पंद्रह मिनट के लिए स्थगित किया गया लेकिन हंगामे पर अड़े विपक्ष के तेवरों को देखते हुए हॉउस एको दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया |गौरतलब है कि राज्य सभा में कांग्रेस के न्रेतत्व में समूचा विपक्ष सरकार को अभी तक घेरने में सफल हुआ है हाउस कि कार्यवाही का केवल एक दिन और शेष है लेकिन अधिकाँश समय बर्बाद ही हुआ है |अब विपक्ष अनेक मुद्दों पर बिना चर्चा के ही पीएम के ब्यान पर अड़ा हुआ है विपक्षी पार्टियां धर्मांतरण के मुद्दे पर बहस के लिए तैयार नहीं हैं और लगातार राज्यसभा की कार्यवाहियों में बाधाएं डाल रहे हैं ।यह आरोप सरकार द्वारा लगाया जा रहा है |