Ad

राज्यसभा तो आज भी नहीं चली लेकिन नेता प्रतिपक्ष गुलामनबी आजाद को भावभीनी विदाई जरूर दी गई

[नई दिल्ली]राज्यसभा तो आज भी नहीं चली लेकिन नेता प्रतिपक्ष गुलामनबी आजाद को भावभीनी विदाई जरूर दी गई
श्री आजाद के साथ तीन और सांसद सेवानिवृत होने जा रहे हैं|इन में से कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के दो दो सदस्य हैं |
राज्यसभा ने जम्मू कश्मीर से निर्वाचित हो कर आए अपने चार सदस्यों को आज भावभीनी विदाई दी |
इनका कार्यकाल अगले वर्ष फरवरी माह में समाप्त होने जा रहा है।
सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति हामिद अंसारी ने उच्च सदन के चार सदस्यों.. [१]गुलाम नबी आजाद,
[२]सैफुद्दीन सोज,
[३]मोहम्मद शफी
[४] जी एन रतनपुरी
का कार्यकाल पूरा होने के बारे में भी सदन को सूचित किया।
श्री आजाद और श्री सोज कांग्रेस से तथा
श्री शफी और श्री रतनपुरी नेशनल कॉन्फ्रेन्स से हैं।
समाजवादी पार्टी और जे डी यूं ने आज हाउस में एक नए मुद्दे को लेकर हंगामा किया कियाऔर सदन की कार्यवाही बाधित की |बीते दिन हुए जनता परिवार के सम्मलेन में भेद नहीं जुटा पाने का ठीकरा सरकार पर फोड़ा गया और वेल में आकर सरकार पर आरोप लगाया गया के पोलिस का दुरूपयोग करके भीड़ को सम्मलेन स्थल तक आने से रोका गया था | जिसके फलस्वरूप दोपहर तक के लिए सदन स्थगित किया गया|