Ad

Tag: congress

कनाडा परेड में Indira Gandhi की हत्या की झांकी :कांग्रेस बिफरी

(नई दिल्ली) कनाडा परेड में पूर्व प्रधानमंत्री इंस्पिरेशन गांधी की हत्या की झाँकी :कांग्रेस बिफरी

कांग्रेस ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से ब्राम्पटन में एक परेड में पूर्व प्रधानमत्री Indira गांधी की हत्या को लेकर कनाडा के अधिकारियों के साथ आरोप-प्रत्यारोप के एक मामले को हटाने का अनुरोध किया।

एक संवाददाता सम्मेलन में इसके बारे में पूछे जाने पर, जयशंकर ने कनाडा पर निशाना साधते हुए कहा कि वन्यवादी, अतिपंथी और हिंसा की शिकायत करने वाले लोगों को दी जाने वाली जगह के बारे में एक बड़ा लपेटा गया है।

 

इससे पहले, भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरन मैके ने कहा कि वह अपने देश में उस घटना की खबरों से “हैरान” थे, जिसने भारतीय प्रधान मंत्री की हत्या का “जश्न” मनाया।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीए) के विदेश स्थित दो गुर्गों कनाडा के अर्शदीप सिंह उर्फ ​​”अर्श डाला” और फिलीपींस के एक करीबी सहयोगी को गिरफ्तार किया है। मन सिंह प्रिय “पीता” पर आधारित। एनआईए की लगातार कार्रवाई के तहत गिरफ्तारियां हो रही हैं। ,

कांग्रेस ने पूछे नौ सवाल;भाजपा ने इसे विकृत घृणा’बताया

(नई दिल्ली)कांग्रेस ने पूछे नौ सवाल;भाजपा ने इसे विकृत घृणा’बताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ साल पूरे होने पर कांग्रेस ने शुक्रवार को उनसे माफी मांगने की मांग की और इसे लोगों से ‘‘विश्वासघात’’ करार दिया और बढ़ती कीमतों तथा बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर उनसे नौ सवाल पूछे। 

विपक्षी दल ने यह भी कहा कि सरकार को इस दिन को ‘माफी दिवस’ के रूप में चिह्नित करना चाहिए और एक पुस्तिका ‘नौ साल, नौ सवाल’ जारी की। इसने कहा कि मोदी नौ साल पहले इसी दिन प्रधानमंत्री बने थे और इसलिए पार्टी उनसे नौ सवाल पूछना चाहती है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्विटर पर कहा, “पिछले 9 वर्षों में, मोदी सरकार करोड़ों युवाओं का रोजगार छीनने में” विश्वगुरु “बन गई है” और इस अवसर को चिह्नित करने के लिए हैशटैग “# NaakamiKe9Saal” का इस्तेमाल किया।

नरेंद्र मोदी सरकार की नौवीं वर्षगांठ पर कांग्रेस की ओर से की गई आलोचना को भाजपा ने शुक्रवार को खारिज करते हुए इसे ”झूठ का पुलिंदा और धोखे का पहाड़” बताया और कहा कि सवाल ”विकृत घृणा” से पैदा हुए हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने विभिन्न मुद्दों पर सरकार के खिलाफ कांग्रेस के आरोपों का खंडन किया और जोर देकर कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था “नाजुक पांच” स्थिति से उठकर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है।

कांग्रेस ने शुक्रवार को बढ़ती कीमतों, बेरोजगारी और किसानों की आय जैसे मुद्दों पर पीएम मोदी से नौ सवाल पूछे और उनके कार्यकाल के दौरान “विश्वासघात” के लिए माफी की मांग की। विपक्षी दल ने यह भी कहा कि सरकार को इस दिन को ‘माफी दिवस’ के रूप में मनाना चाहिए

सिद्धू नेपटियाला जेल से रिहा होते ही केंद्र और पंजाब सरकार पर बाउंसर फेंके

(पटियाला)सिद्धू नेपटियाला जेल से रिहा होते ही केंद्र और पंजाब सरकार पर बाउंसर फेंके

#नवजोत_सिंह_सिद्धू पटियाला जेल से 317 दिन की कैद के बाद आज
रिहा हो गए बाहर निकलते ही घंटों इंतजार कर रहे मीडिया और कांग्रेसियों को मन मांगी मुराद दे दी, काले कपड़े और नीली जैकेट और पगड़ी में चश्मा लगाये,अपने विशेष स्टाइल में सिद्धू ने बीजेपी और पंजाब में सत्तारूड आप पार्टी पर कई बाउंसर फेंके ,राहुल गांधी को देश का भविष्य बता कर अपनी नई पारी के संकेत दे दिए, जब सिद्धू मीडिया को संबोधित कर रहे तब उनके तेवर देख का पीछे खड़ी पुलिस फोर्स में खलबली मच गई ,फोन भी खड़कने लग गए ,
और उन्हें जाने के संकेत दिए जाने लगे,
अब देखना है कि सिदधू को कांग्रेस की फर्स्ट इलेवन टीम में रखा जाएगा या नहीं ,मलूम हो की सड़क मुझे एक साल की सजा के दौरन उन्हें कोई अवकाश पैरोल नहीं लिया जिसके फलस्वरूप 48 दिन पूर्व रिहाई मिल गई, लेकिन उनको पौने बारह के बजाए आज शाम 6 बजे ही गए के बाहर भेजा गया ,उनके चाहने वालों का हुजूम और मीडिया टीका रहा
File phot

संसद 3सरे दिन भी बिना चर्चा के ही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित

(नई दिल्ली) भारतीय संसद आज भी बिना चर्चा के ही  दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित की गई ,विदेशो में लोकतन्त्र की दुहाई देकर भाजपा सरकार को कटघरे में लाने का प्रयास करने वाले राहुल गांधी की  कांग्रेस पार्टी आज तीसरे  दिन भी मुद्दे पर चर्चा के बजाए, हाथों में तख्तियां लेकर पीठ के सामने  अदानी अदानी खेलते रहे ,अध्‍यक्ष ओम बिड़ला ने लगतार अपनी  अपील बेकार जाते देख कर सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी, नेता सदन पीयूष गोयल राहुल गांधी से माफी की मांग उठाते रहे,उधर राज्य सभा में पत्र पाताल पर रखे जाने की औपचारिकता के पश्चात अध्ययन जगदीप धनकड़ का जादू नहीं चला

भाजपा ने आप से दिल्ली हज समिति की अध्यक्षता हथियाई

भाजपा ने आप से दिल्ली हज समिति की अध्यक्षता हथियाई(नई दिल्ली) भाजपा ने आप से दिल्ली हज समिति की अध्यक्षता हथियाई भाजपा से संबद्ध कौसर जहां को दिल्ली हज समिति का अध्यक्ष चुना गया कौसर दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष का पद संभालने वाली दूसरी महिला होंगी।
 कांग्रेस नेता ताजदार बाबर इस पद पर निर्वाचित होने वाली पहली महिला थीं।
आप ने आरोप लगाया कि जहान को भाजपा और कांग्रेस के बीच मिलीभगत के कारण चुना गया,मालूम हो कि भाजपा और आप के दो सदस्यों के अलावा एक कांग्रेस सदस्य है 

पी एम मोदी ने राज्य सभा में पानी पी पी  कर सीना ठोक कर कांग्रेस को धो डाला 

(नई दिल्ली)पी एम मोदी ने राज्य सभा में पानी पी पी  कर सीना ठोक कर कांग्रेस को धो डाला पी एम मोदी ने राज्य सभा में पानी पी पी  कर सीना ठोक कर कांग्रेस को धो डाला 

पी एम मोदी ने आज राज्य सभा में पानी पी पी  कर और अपना सीना  ठोक कर कांग्रेस को धो डाला ,इस तैजस्वी भाषा के पश्चात सदसयों ने भाव विभोर होकर खड़े होकर अपने नेता का अभिवादन किया,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का उत्तर दे रहे थे, मोदी के भाषण के दौरान विपक्ष लगतार शोर शराबे से विघ्न डालने का प्रयास करता रहा, ऐसे में मोदी ने भाषा के दौरे ही अपने शबद बन कांग्रेस के झंडे के नीचे  विपक्ष की तरफ मोड़ दिए।

मोदी ने कहा की गांधी नेहरू परिवार के नाम देश में 600 से अधिक राष्ट्रीय उद्यम हैं, कांग्रेस के राज्य में ही राज्यों की चुनी हुई सरकारों को हटाई गई, (356)अनहोने कांग्रेस समर्थक पार्टियों को आइना दिखा ते हुए कहा ,जिनकी सरकारें तोड़ी आज वही स्वार्थ कांग्रेस के साथ खड़े हैं, इसी बीच जब विपक्ष का शोर बढ़ा तब प म ने सीना ठोक कर  कहा, देखा एक अकेला में सब पर भारी पड़ रहा है, इसे पूर्व उन्हें छुटकी लेते हुए कहा ।  हम पर दोष है कि हमने देश के पहले प्रधानमन्त्री जवाहर लाल  नेहरू को भुला दिया मगर नेहरू के बाद उनके परिवार ने ही नेहरू के बजाए गांधी का नाम अपना लिया

 

 

 

देश की संसद में चर्चा और दिल्ली की एमसीडी में आज भी चुनाव नहीं हुए ;हंगामा

(नई दिल्ली)देश की संसद में चर्चा और दिल्ली की एमसीडी में आज भी चुनाव नहीं हुए ;हंगामा
दिल्ली नगरपालिका भवन को एक महीने में तीसरी बार महापौर चुने बिना
 स्थगित किए जाने के बाद आप नेता आतिशी ने सोमवार को कहा कि पार्टी उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी ताकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराये जा सकें। अदालत की निगरानी के तरीके"। मनोनीत सदस्यों को पद के चुनाव में मतदान करने की अनुमति देने पर हंगामे के बाद सोमवार को नगरपालिका सदन महापौर का चुनाव करने में विफल रहा। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) हाउस सुबह करीब 11:30 बजे इकट्ठा हुआ, आधे घंटे की देरी के बाद, पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने घोषणा की कि महापौर, उप महापौर और स्थायी पदों के चुनाव में एल्डरमैन को मतदान करने की अनुमति दी जाएगी। समिति के सदस्य जो एक साथ आयोजित किए जाएंगे। इससे पूर्व आप और भाजपा ने एक दूसरे पर चुनाव के दोहरां हंगामा करने का दोष लगाते हुए सोशल मीडिया पर आरोपो के तीर छोड़े गए उधर सासंद के दोनों सदानो में अदानी समूहों को लेकर हंगामा हुआ

दिग्विजय सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर भारत जोड़ो यात्रा को रेल से उतारा

 दिग्विजय सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर भारत जोड़ो यात्रा को रेल से उतारा कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने लक्षित हमलों पर सोमवार को सवाल उठाया और सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया, 
 जम्मू-कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए, सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार श्रीनगर से दिल्ली तक अपने कर्मियों को उड़ाने के सीआरपीएफ के
 अनुरोध पर सहमत नहीं हुई और 2019 में
 पुलवामा में एक आतंकी हमले में 40 सैनिकों ने
 अपने प्राणों की आहुति दी। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, जो अक्सर अपनी टिप्पणियों से विवादों में रहे हैं, ने कहा, "वे सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं। वे इतने लोगों को मारने का दावा करते हैं, लेकिन कोई सबूत नहीं दिया जाता है। वे झूठ का पुलिंदा बनाकर शासन कर रहे हैं।"

राहुल गांधी ने जे&के राज्य दर्जा बहाल करने का वादा किया

(जम्मू) राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर का राज्य दर्जा बहाल
 करने का वादा किया कांग्रेस पार्टी सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को अपनी
भारत जोड़ो यात्रा के दौरां कहा कि जम्मू-कश्मीर में
बेरोजगारी का उच्चतम स्तर है। गांधी ने यहां सतवारी चौक पर एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, "कांग्रेस पार्टी आपको और आपकी राज्य की मांग (मांग) का पूरा समर्थन करेगी। राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए कांग्रेस अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल करेगी।"

पंजाब कांग्रेस के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल भाजपा में गये

(नयी दिल्ली)पंजाब कांग्रेस के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल भाजपा में गये  पंजाब मैं कप्तान अमरिंदर सिंह की सरकार के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल
 कांग्रेस पर गुटबाजी का आरोप लगाते हुए भाजपा में शामिल हो गये,मनप्रीत प्रकाश सिंह बादल के भतीजे है और कैप्टन अमरिंदर के विश्वास पातर भी है 
राहुल गांधी की पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा के दौरों यह एक झटका है,उन्होंने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके लगभग नौ साल के शासन में भारत कूटनीतिक और आर्थिक रूप से मजबूत होकर उभरा है। पंजाब की स्थिति पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि राज्य 'फिसल रहा' है और भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो इसके सामने आने वाली चुनौतियों का मुकाबला कर सकती है