Ad

Archive for: December 2014

Merry Christmas :Develop Humanistic Forgiveness

Please accept Christmas wishes From jamosnews.com
Merry Christmas To All
Mary Christmas charriotGreetings on the eve of Christmas
Share the Bond of Togetherness and Love With your Friends & Relatives and Develop The Humanistic Forgiveness
Christ is the deliverer& his life + sacrifice shall always stand tall in the history of mankind

अरविन्द केजरीवाल ने अपने सियासी पत्ते खोले और नई दिल्ली से चुनाव लड़ने की कर दी घोषणा

[नई दिल्ली]अरविन्द केजरीवाल ने अपने सियासी पत्ते खोलते हुए नई दिल्ली से चुनाव लड़ने की घोषण की
आम आदमी पार्टी [आप] ने आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए आठ और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।
आज की इस घोषणा के साथ, “आप” द्वारा अपने 59 उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है |दिल्ली विधान सभा के लिए 70 सीटें हैं
(1) अरविंद केजरीवाल ==============नई दिल्ली (पूर्व मुख्यमंत्री)
(2) राजेंद्र गौतम ==================सीमापुरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, दिल्ली
(3) फतेह सिंह ====================गोकुलपुरी (पूर्व डिप्टी स्पीकर दिल्ली विधानसभा)
(4) एसडी शर्मा ====================घोंडा दिल्ली
(5) कैलाश गहलोत ==================नजफगढ़
(6) अमानतुल्लाह [Amanatullah]खान===== ओखला
(7) राजेंद्र दबास =====================मुंडका
(8) नरेश बाल्यान ===================उत्तम नगर

असम में उग्रवादी हमलों में मारे गए आदिवासियों के परिजनों को २-२- लाख रुपयों की अनुग्रह राशि

[नई दिल्ली] असम में उग्रवादी हमलों में मारे गए आदिवासियों के परिजनों को २-२- लाख रुपयों की अनुग्रह राशि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में आदिवासियों पर बीते दिन हुए हमले के पीड़ितों के लिए आज अनुग्रह राशि मंजूर की |प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष से राज्‍य सरकार को 86 लाख रूपए जारी किए जा रहे हैं|
भारत के प्रधानमंत्री श्री मोदी ने असम के कोकराझाड़ + सोनितपुर जिलों में आदिवासियों पर हुए उग्रवादी हमलों में मारे गए लोगों पर दु:ख व्‍यक्‍त किया
उन्‍होंने प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष से प्रत्‍येक मृतक व्‍यक्‍ति के निकटतम संबंधी को दो-दो लाख रूपए और गंभीर रूप से घायल व्‍यक्‍तियों को 50 हजार रूपए की अनुग्रह राशि मंजूर की है।
इससे पूर्व केंद्रीय मंत्रि‍मंडल ने असम में कायराना हमलों के पीड़ितों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी
प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में बीते दिन असम में हुए कायराना हमलों के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई।
मंत्रिमंडल के सदस्‍यों ने पीड़ितों के सम्‍मान में दो मिनट का मौन रखा।
फोटो कैप्शन
The Cabinet pays homage to victims of cowardly attacks on Adivasis, in Assam on December 24, 2014.

एयरफ़ोर्स और महाराष्ट्र सरकार में जमीन के एक्सचेंज मामले को सुलझाने में पीएम पंच बने

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पंचप्रधान [Arbitrator]की भूमिका निभाते हुए इंडियन एयर फ़ोर्स[ IndianAirForce ] और महाराष्ट्र सरकार में २८८.७४ एकर्स जमीन के एक्सचेंज समस्या को निबटाया|इस एक गवर्नेंस के कदम से एयर फ़ोर्स और मिहान एयर पोर्ट दोनों को फायदा होगा| केंद्रीय केबिनेट की मीटिंग में आज इस एक्सचेंज को स्वीकृति दी गई| एयर फ़ोर्स की महाराष्ट्र सरकार की ४०० एकर्स भूमि के बदले एयर फ़ोर्स की यह २८८ एकर्स लैंड के एक्सचेंज को स्वीकृति दी गई है महाराष्ट्र सरकार द्वारा नागपुर एयर पोर्ट के लिए यह भूमिक प्रयोग की जानी है |एक्स्ट्रा लैंड का उपयोग एयर फ़ोर्स द्वारा गजराज प्रोजेक्ट के लिए किया जाएगा|एयर फ़ोर्स के कब्जे वाली भूमि पांच विभिन्न पॉकेट्स में बंटी हुई है अब इस आर्बिट्रेशन से रनवे और गजराज प्रोजेक्ट के लिए सिंगल प्लाट मिल सकेगा |इसके साथ ही एयर फ़ोर्स की जमीन मिहान एयरपोर्ट सीमा के साथ लगी हुई है इसीलिए इसका उपयोग वहां मिहान के लिए हो सकेगा १२२ एकर्स एक्स्ट्रा लैंड बतौर कंपनसेशन दिया जा रहा है |

Highest “Bharat Ratna”For Political Stalwart AB Vajpayee & Educationist Pt.M M Malviya

[New Delhi]Country’s highest Honour Of Bharat Ratna Is Announced For Political Stalwart Like Atal Bihari Vajpayee And Educationist Pt.Madan Mohan Malviya. President’s Secretariat in a Press Communique stated that The President Of India has been pleased to award Bharat Ratna to Pandit Madan Mohan Malaviya (posthumously) and to Shri Atal Bihari Vajpayee.
Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee and educationist Madan Mohan Malviya were today chosen for the country”s highest civilian award Bharat Ratna.The announcement came ahead of the birthday of Sh.Vajpayee, who turns 90, and 153rd birth anniversary of Pt.Malviya tomorrow
Former Prime Minister A B Vajpayee, a charismatic personality who crafted consensual politics that found acceptability across the political spectrum, was today chosen for the country’s highest civilian award Bharat Ratna along with late educationist and freedom fighter Madan Mohan Malviya.
The Prime Minister Of India Shri Narendra Modi, has expressed delight at the Bharat Ratna being conferred on Pt. Madan Mohan Malaviya and Shri Atal Bihari Vajpayee. He Said
“Bharat Ratna being conferred on Pt. Madan Mohan Malaviya and Shri Atal Bihari Vajpayee is a matter of great delight. Country`s highest honour to these illustrious stalwarts is a fitting recognition of their service to the Nation. Pt. Madan Mohan Malaviya is remembered as a phenomenal scholar and freedom fighter who lit the spark of national consciousness among people. Atal ji means so much to everyone. A guide, inspiration and giant among giants. His contribution to India is invaluable,”

मनोहर लाल खट्टर भी हरियाणा में खड़ा करेंगे “शिकायत निवारण तंत्र”

हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट करके शिकायत निवारण तंत्र [CM Grievance Redressal System]खड़ा करने की घोषणा की है|इसे २५ दिसंबर को खड़ा किया जाना है |
यह ट्वीट अंग्रेजी में हैं और इसमें एक स्ट्रांग और अट्रैक्टिव शब्द विल[will] पिरोया गया हैजिसका वाक्य के अनुसार हिंदी में अर्थ है “होगा”
इस एक अंग्रेजी शब्द [ WILL ]के अनेको मायने हैंजिनमे से कुछ निम्न हैं
[१]”Will” =होगाजिसके अनुसार
[२] “Will”=इच्छाशक्ति
[३]Will ==वसीयतनामा
इन शब्दों को वाक्यों में पिरोया जाये तो इस प्रकार वाक्य बनते हैं
[अ]मनोहर लाल खट्टर विल लांच सी एम ग्रीवांस रिड्रेसल सिस्टम
[आ] ये तभ सम्भव होगा यदिशासन और प्रशासन में होगी विल अर्थार्त इच्छा शक्ति
[ई]बुजुर्गों का यही तो है विल ==वसीयतनामा
वैसे हमें मनोहर लाल खट्टर और उनके सपोर्ट में खड़े नरेंद्र मोदी कि विल अथार्त अभिलाषा पर कोई संदेह नहीं है इसीलिए यदि श्री खट्टर विल अथार्त आत्म संयमका परिचय देते हुए विल अर्थार्थ आज्ञा देंगे तो इनकी विल अवश्य विल होगी |फ़िलहाल अभी खात्तर कि सरकार को महज दो महीने ही हुए हैं इसीलिए ज्यादा आलोचना उचित नहीं होगी मगर यह भी सत्य है कि प्रदेश में विपक्षी इनेलो +कांग्रेस कोई ढील देते हुए नहीं दिख रही इसीलिए इनके द्वारा रचा गया चक्रव्यूह लगातार संकीर्ण होता जा रहा है इसके आलावा चूंकि खट्टर और उनके सहयोगी मंत्री जमीन से उठ कर सत्ता में आये हैंइसीलिए इनसे ज्यादा उम्मीदें भी लगाई जा रही है
झल्लेविचारानुसार इस घोषणा को भाजपा के ही पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपई का नाम और वर्तमान पी एम नरेंद्र मोदी का स्पोर्ट है और इसे पूरे देश में लागू किया जाना है इसीलिए श्री खट्टर की यह विल हरियाणा में भी कट्टरता से विल होगी और गुड गवर्नेंस डे की सफलता को कसौटी पर रखेगी
फाइल फोटो

राज्यसभाईयों को वरिष्ठ+अपर+बुजुर्ग का संवैधानिक दर्जा है और बढे+बच्चे एक समान ही होते हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया इन कांग्रेसियों की तो मति ही मारी गई है|देख तो राज्य सभाके शीतकालीन सत्र के पूरे सप्ताह को धर्मांतरण के प्रदूषण से बर्बाद करके हसाडे विकास के अजेंडे को ठप्प करके रख दिया |इन्होने प्र्रे सत्र में ओनली ५९% काम होने दिया इसीके फलस्वरूप हम सदस्यों द्वारा उठाये गए प्रश्नों में से आधे का जवाब भी नहीं दे पाये |ओये देश के विकास के मुद्दों को ठप्प करके अब ये सारे शर्मिंदा होने के बजाय कितना फूल के कुप्पा हो रहे हैं

झल्ला

ओ मेरे परेशान सेठ जी बुजुर्गों ने कहा है कि बूढ़े और बच्चे एक समान होते हैं| देश के संविधान ने भी राज्य सभाईयों को वरिष्ठ+बुजुर्ग+सीनियर+अपर का दर्जा दिया हुआ है इसीलिए ये बुजुर्ग बचपना तो दिखाएंगे ही |झल्लेविचारनुसार बुजुर्गों को अपने घर से कोई भारतीय निकाल तो नहीं देता न

NAPA Counclis For Teleconferencing System in Courts Of Punjab for NRIs

[Washington DC]NAPA Councils Teleconferencing System in Courts Of Punjab for NRIs
North American Punjabi Association (NAPA) has urged the Punjab State government that the State government and our Judicial system should introduce the teleconferencing interview system for those Punjabi Diaspora who are involved in small and minor civil and criminal cases registered against them under section 107/151 of IPC by land Mafia groups to harass the Punjabi Diaspora in order to grab their land and property.property.
Satnam Singh Chahal executive director of NAPA said that victim NRI has to visit the country to appear in each and every court hearing for which they have to pay the heavy price for this. They are not only wasting their energy, time and money but they are also losing their business and jobs .If they are not appearing in the court dates then the concerned Punjabi Diaspora has the fear that they will be declared Public offender. Chahal urged the Punjab government to introduce a teleconferencing system on the pattern of Punjab NRI Police to avoid any kind of harassment to Punjabi Diaspora in the future.

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को सौंपे गए 88 मामलों में से केवल 29 लोगों पर ही सिद्ध हुआ दोष

[नई दिल्ली]नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी [एनआईए]को सौंपे गए 88 मामलों में से 29 लोगों पर दोषसिद्ध हुआ जबकि दो केसों को बंद करने के लिए फाइनल रिपोर्ट लगा दी गई है|
नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी को कुल मिलाकर छानबीन और मुकदमा चलाने के लिए इसकी स्‍थापना से अब तक कुल मिलाकर 88 मामले सौंपे गए है। इनमें से 62 मामलों में छानबीन पूरी कर ली गई है और 60 मामलों में आरोप-पत्र दायर कर दिये गये हैं।
शेष दो मामलों में बंद करने की रिपोर्ट लगा दी गई है।
12 मामलों में मुकदमा चलाने की कार्यवाही पूरी हो गई है और
विशेष अदालतों में फैसला सुना दिए गए हैं।
ये फैसले एनआईए अधिनियम-2008 के अंतर्गत सुनाए गए है।
इनमें से दस मामलों में 29 लोगों पर दोषसिद्ध हो चुका है और दो मामलों में अभियुक्‍त बरी हो गए हैं। बाकी 26 मामलों में छानबीन चल रही है।
यह जानकारी आज गृह मामलों के राज्‍य मंत्री श्री हरिभाई प्रार्थीभाई चौधरी ने लोकसभा में श्री सी एस पुत्‍ता राजू के एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में दी।

Press Information Bureau Added Webpage To Mark Good Governance Day

[New Delhi]PIB Added New webpage To Mark Good Governance Day.
Press Information Bureau[PIB] has launched a webpage to mark ‘Good Governance Day’ on the website of the Bureau.
The webpage is one-stop information resource on the former Prime Minister Shri Atal Bihari Vajpayee, whose 90th birthday coincides with the Good Governance Day on 25th December.
A presentation on the webpage was done to apprise Secretary Ministry of Information & Broadcasting, Shri Bimal Julka about the features of the page. Praising the webpage, Shri Julka said “efforts like this are step towards making people aware of the accomplishments of Shri Vajpayee” and hoped that general public, researchers and media persons will find the page a valuable resource.
The webpage contains more than three hundred speeches of the former Prime Minister in both Hindi and English, segregated into themes like governance+ education+ science + technology + economic reforms.
Photo Caption
The Secretary, Ministry of Information and Broadcasting, Shri Bimal Julka launched the webpage on ‘Good Governance’ on the website of Press Information Bureau (PIB), in New Delhi on December 23, 2014.
The Additional Secretary, Ministry of I&B, Shri Jitendra Shankar Mathur and the Director General (M&C), Press Information Bureau, Shri A.P. Frank Noronha are also seen.