Ad

मनोहर लाल खट्टर भी हरियाणा में खड़ा करेंगे “शिकायत निवारण तंत्र”

हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट करके शिकायत निवारण तंत्र [CM Grievance Redressal System]खड़ा करने की घोषणा की है|इसे २५ दिसंबर को खड़ा किया जाना है |
यह ट्वीट अंग्रेजी में हैं और इसमें एक स्ट्रांग और अट्रैक्टिव शब्द विल[will] पिरोया गया हैजिसका वाक्य के अनुसार हिंदी में अर्थ है “होगा”
इस एक अंग्रेजी शब्द [ WILL ]के अनेको मायने हैंजिनमे से कुछ निम्न हैं
[१]”Will” =होगाजिसके अनुसार
[२] “Will”=इच्छाशक्ति
[३]Will ==वसीयतनामा
इन शब्दों को वाक्यों में पिरोया जाये तो इस प्रकार वाक्य बनते हैं
[अ]मनोहर लाल खट्टर विल लांच सी एम ग्रीवांस रिड्रेसल सिस्टम
[आ] ये तभ सम्भव होगा यदिशासन और प्रशासन में होगी विल अर्थार्त इच्छा शक्ति
[ई]बुजुर्गों का यही तो है विल ==वसीयतनामा
वैसे हमें मनोहर लाल खट्टर और उनके सपोर्ट में खड़े नरेंद्र मोदी कि विल अथार्त अभिलाषा पर कोई संदेह नहीं है इसीलिए यदि श्री खट्टर विल अथार्त आत्म संयमका परिचय देते हुए विल अर्थार्थ आज्ञा देंगे तो इनकी विल अवश्य विल होगी |फ़िलहाल अभी खात्तर कि सरकार को महज दो महीने ही हुए हैं इसीलिए ज्यादा आलोचना उचित नहीं होगी मगर यह भी सत्य है कि प्रदेश में विपक्षी इनेलो +कांग्रेस कोई ढील देते हुए नहीं दिख रही इसीलिए इनके द्वारा रचा गया चक्रव्यूह लगातार संकीर्ण होता जा रहा है इसके आलावा चूंकि खट्टर और उनके सहयोगी मंत्री जमीन से उठ कर सत्ता में आये हैंइसीलिए इनसे ज्यादा उम्मीदें भी लगाई जा रही है
झल्लेविचारानुसार इस घोषणा को भाजपा के ही पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपई का नाम और वर्तमान पी एम नरेंद्र मोदी का स्पोर्ट है और इसे पूरे देश में लागू किया जाना है इसीलिए श्री खट्टर की यह विल हरियाणा में भी कट्टरता से विल होगी और गुड गवर्नेंस डे की सफलता को कसौटी पर रखेगी
फाइल फोटो