Ad

Archive for: December 2014

इटली और सऊदी अरब की तरह अध्यात्मवाद को टूरिज्म से जोड़ने के लिए भारत में भी “प्रसाद” और “हृदय”

अध्यात्मवाद को टूरिज्म से जोड़ने के लिए भारत में भी “प्रसाद” और “हृदय” \
भारत में भी इटली और सऊदी अरब की तरह अध्यात्मवाद को टूरिज्म से जोड़ा जाएगा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के स्थलों के साथ साथ धार्मिक स्थलों को भी आकर्षक बनाया जाएगा |इटली और सऊदी अरेबिया की तर्ज पर भारत में भी टूरिज्म को अध्यात्मवाद से जोड़ने के प्रयास शुरू हो गए हैं |गौरतलब है कि इटली और सऊदी अरेबिया में बढ़ी संख्या में प्रतिवर्ष धार्मिक टूरिस्ट आते हैं और वहां की आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ करते हैं|केंद्रीय पर्यटन मंत्री डॉ महेश शर्मा ने वाराणसी के एक कार्यक्रम में अध्यात्म से जुड़े पर्यटन के महत्व पर स्वयं प्रकाश डालते हुए कहा कि धार्मिक यात्रा के कायाकल्प तथा आध्यात्मिक सुदृढ़ीकरण और हेरिटेज सिटी विकास के लिए सरकार ने दो नई योजनाएं- “प्रसाद” और “हृदय” बनायी हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि पर्यटन और संस्कृति के क्षेत्र में सुरक्षा, स्वच्छता और आतिथ्य सत्कार के मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का विजन पर्यटन के जरिए आतंकवाद का मुकाबला करने का भी है।
उल्लेखनीय है कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में 5 दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव ‘संस्कृति’ का उद्घाटन भी किया है |
मालूम हो कि देश में राष्ट्रीय स्तर की ३६८० मोनुमेंट्स और साइट्स हैं|जिनका रख रखाव ऐएसआई द्वारा किया जाता है इनमे से २५ मोनुमेंट्स को मॉडल की तरह
विकसित किया जाना है|इनमे से अधिकांश सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व के हैं| सरकार द्वारा [१]गंगा सर्किट[२]कृष्णा सर्किट[३]बुद्ध सर्किट[४]पूर्वोत्तर सर्किट [५]केरल सर्किटको विकसित करने की योजना है जिनके लिए चालू वर्ष में ५०० करोड़ रुपयों का प्रावधान किया गया है|
फोटो कैप्शन
The Minister of State for Culture (Independent Charge), Tourism (Independent Charge) and Civil Aviation, Dr. Mahesh Sharma, at Assi Ghat, in Varanasi on December 24, 2014.

वित्तसेवा विभाग में गुजरात काडर के हसमुख आधिया को विनिवेश विभाग का भी अतिरिक्त कार्यभार

वित्तसेवा विभाग में गुजरात काडर के हसमुख आधिया को विनिवेश विभाग सचिव का भी अतिरिक्त कार्यभार
1. वित्त मंत्रालय के वित्त सेवा विभाग के सचिव गुजरात काडर के 1981 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी श्री हसमुख आधिया, उत्तर प्रदेश काडर के 1980 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी सुश्री आराधना जोहरी के अनुपस्थिति में 24/12/2014 से 02-01-2015 तक वित्त मंत्रालय के विनिवेश विभाग के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। सुश्री आराधना छुट्टी पर हैं।
[२]इसके आलावा कोयला मंत्रालय के सचिव भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी (यूपी-81) श्री अनिल स्वरूप 02-01-2015 तक भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी (केएन-80) श्री अनूप के पुजारी की अनुपस्थिति के दौरान खनन मंत्रालय के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। श्री पुजारी छुट्टी पर हैं।

भाजपाइयों के भाग्य का छींका जम्मू- कश्मीर में टूटेगा?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

चिंतित भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये कश्मीरिओं ने क्या मखौल बना रखा है? |ओये पहले तो हसाडे मिशन ४४ की ऐसी की तैसी करके हमें २५ सीटें देकर खंडित जन आदेश दे दिया |अब तक खुड्डे लाइन लगी हुई पी डी पी २८ सीटों के साथ सबसे बढ़ी पार्टी बना दिया | खैर सत्ता धारी नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस अपने कर्मों के कारण लाइन से ही बाहर हो गई हैं|इन्हें मालूम है कि हसाडे २५ के बगैर किसी की सरकार नहीं बनने वाली मगर फिर भी ये सारे गाते फिर रहे हैं कि “मैं नई जाणा भाजपाइयां दे नाल”?

झल्ला

ओ मेरे चतुर होते जा रहे सेठ जी कोई गल नहीं ये सियासी जंग हैं यहाँ दुश्मन या दोस्त आवश्यकता अनुसार शिफ्ट होते रहते हैं|इसीलिए झल्लेविचारानुसार आपके भाग्य का छींका जम्मू कश्मीर में टूटेगा और आप लोग भी गाने लगोगे ना -ना करते प्यार तुम्ही से कर बैठे ,किया था इंकार मगर इकरार तुम्ही से कर बैठे

Indian Civil Aviation Ministry Is Also Clicked On Line:e-Office Governance Inaugurated

Indian Civil Aviation Ministry Is Also Clicked On Line :e-Office Governance Inaugurated
Civil Aviation Minister ,By Just Clicking ,Put His Ministry On Line
Minister of Civil Aviation Shri P. Ashok Gajapathi Raju today inaugurated the e-office governance in the Ministry of Civil Aviation and Airports Authority of India’s Single Window Clearance to Communication Masts through SACFA – NOCAS Integration.
Speaking on the occasion, the Minister highlighted the importance of e-governance and elaborated upon the arrangements made in the Ministry of Civil Aviation under this programme. He particularly highlighted the importance of transparency and accountability through which both efficiency and effectiveness are derived. The salient features of the e-office are as under:
Shri V. Somasundaran, Secretary, Civil Aviation gave a detailed account of the e-office programme which was followed by a presentation and as part of the live demonstration an active file was forwarded by the Secretary to the Minister which was cleared by the Minister online.
Photo Caption
TheMinister for Civil Aviation, Shri Ashok Gajapathi Raju Pusapati inaugurating the Implementation of ‘e-office’ in the Ministry of Civil Aviation and ‘e-Clearance in New Delhi on December 25, 2014.

स्टैंडिंग कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भी लगाएंगे क्लीन इंडिया के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का झाड़ू

[वाराणसी] स्टैंडिंग कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भी लगाएंगे क्लीन इंडिया के लिए पीएम श्री नरेंद्र मोदी का झाड़ू
भारत के प्रधान मंत्री ने क्लीन इंडिया के अपने ड्रीम प्रोजेक्ट में आज स्टैंडिंग कॉमेडी किंग कपिल शर्मा को भी शामिल किया|
प्रधानमंत्रीश्री मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ‘‘स्वच्छ भारत अभियान’’ को आगे बढ़ाते हुए प्रसिद्ध अस्सी घाट पर बरसों से पढ़े मिट्टी +मलवे को हटाने और इसके पुराने पौराणिक वैभव को बहाल करने में सहयोग के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री ने अस्सी घाट के पास जगन्नाथ गली में सफाई अभियान में भी हिस्सा लिया।
इस अवसर पर उन्होंने क्लीन इंडिया के अभियान में अनेकों प्रतिभाओं को शामिल करने की घोषणा भी की इनमे से कुछ नाम इस प्रकार हैं
नागालैंड के गर्वनर श्रीमान पद्मनाभाचार्य+डॉ. किरण बेदी+नृत्य के क्षेत्र में राष्ट्र का नाम रोशन करने वाली सोनल मान सिंह+कॉमेडी नाइट्स में प्रसिद्ध हुए कपिल शर्मा+खेल जगत में क्रिकेट के माध्यम से भारत को गौरव दिलाने वाले श्रीमान सौरव गांगुली+रामाजी राओ +आंध्र प्रदेश में इनाडु ग्रुप+ श्री अरुण पुरी इंडिया टुडे ग्रुप+इंडियन इंस्टिट्यूट ओफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया (ICAI)+मुंबई के डिब्बे वाले+आदि
पी एम ने इस अवसर पर मीडिया और लोगों को सम्बोधित भी किया
“मैं विशेष रूप से काशी के नागरिकों का और स्वैच्छिक संगठनों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। बहुत वर्षों से यह घाट जो करोड़ों-करोड़ों देशवासियों की श्रद्धा का केंद्र है, जो काशी की पहचान है, वो मिट्टी में दबे पड़े थे। नवंबर में जब मैं आया था तो, मैंने यहां पर श्रमानुभव का कार्यक्रम प्रारंभ किया था लेकिन बाद में लोगों ने, सामाजिक संस्थाओं ने, नगर निगम ने, सरकार ने इसे एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम माना और आज हम देख रहे हैं कि सफाई के कारण जो घाट कभी मिट्टी के ढ़ेर थे वो अपने पुराने सौंदर्य के साथ मां गंगा के सामने प्रस्तुत हैं। मैं इस काम करने वाले सभी का हृदय से अभिनंदन करता हूं और 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर जो स्वच्छता का अभियान शुरू किया है उसे देश के सभी वर्गों ने सराहा है, अपना बनाया है और हर कोई सकारात्मक रूप से इस बात को आगे बढ़ा रहा है। मैं आज इस निमित्त मां गंगा के सामने खड़े रहकर के देश में इस काम को आगे बढ़ाने में, हर किसी की जो भूमिका रही है उनका भी अभिनंदन करता हूं, उनका भी धन्यवाद करता हूं और मैं आज फिर से एक बार मां गंगा के सामने प्रस्तुत होकर के उस श्रमानुभव का मैं आज भी लाभ उठाने वाला हूँ। लेकिन इसके साथ फिर एक बार कुछ लोगों को मैं फिर नॉमिनेट करने जा रहा हूं आज।इस बार व्यक्तियों को भी नॉमिनेट कर रहा हूं और कुछ संस्थाओं और संगठनों को भी नॉमिनेट करता हूं और वो संगठन और संस्थाएं ऐसी हैं जिनकी अपनी एक बहुत बड़ी ताकत हैं और वे बहुत बड़ा योगदान दे सकते हैं।आज 25 दिसंबर है। मैं देश और दुनिया में सब को क्रिसमस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। आज महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी और महाभारती के सपूत भारत रत्न श्रीमान अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिन है उनको भी मैं हृदय से बुहत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। आज 25 दिसंबर को काशी नरेश विभूति नारायण सिंह जी ने अपना देह छोड़ा था। उनका पुण्य स्मृतियां भी हमेशा काशी का गौरव गान बनी रही है। मैं उनको भी आदर पूर्वक अंजलि देता हूं।”
FILE PHOTO

खट्टर ने हरियाणा में मोदी मिशन”सुशासन”को लागू किया,वेब पोर्टल क्लिक करके हुई सीएम विंडो ऑनलाइन

खट्टर ने हरियाणा में मोदी मिशन”सुशासन”को लागू किया,वेब पोर्टल क्लिक करके की सीएम विंडो ऑनलाइन ]मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा में मोदी के मिशन “सुशासन” को लागू करते हुए वेब पोर्टल पर क्लिक करके सीएम विंडो का शुभारम्भ किया |
हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वेब पोर्टल के माध्यम से शिकायत निवारण तंत्र [CM Grievance Redressal System]को भी खड़ा किया |
इसके अनुसार अब शिकायतकर्ता को चंडीगढ़ जाकर सी एम के यहाँ हाजरी भरनी आवश्यक नहीं होगी |शिकायत को जिला मुख्यालय पर ही सी एम विंडो के माध्यम से निशुल्क अपलोड कराया जा सकेगा जिसके निदान के लिए कार्यवाही को दो चरणों में निगरानी करने की घोषणा भी की गई है| प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायत कर्ता को तत्काल रेफ़ेन्स नंबर और शिकायते की प्राप्ति दी जाएगी|जिसके पश्चात शिकायत स्कैन करके सीधे मुख्य मंत्री सेल में फॉरवर्ड कर दी जाएगी |इसकी सूचना शिकायतकर्ता के रजिस्टर्ड मोबाइल+ई मेल पर भी दी जानी है |
भ्रष्टाचार को जीरो करने के लिए इस व्यवस्था को उपयोगी बताया जा रहा है मुख्यमंत्री श्री खट्टर का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है जो प्रदेश के कमजोर + लाचार लोगों की समस्याएं दूर करने में सहायक हो सकेगा |
बताया गया है कि प्राप्त शिकायत को तीन केटेगरी में विभाजित किया जाएगा [१]शिकायत[२]सुझाव[३]मांग और निवारण के संबंधित विभाग में भेजा जाएगा |केस कि प्रगृति को ऑनलाइन वाच भी किया जा सकेगा |भूमि के पंजीकरण के लिए ई रजिस्ट्रेशन को भी आठ जिलों के लिए लागू किया गया|

PM Greeted Miyan Nawaz S+Pt Atal B V:Paid Tributes To Pt MM Malvia On Their Birth Day

PM Greeted Miyan Nawaz Sharif+Atal Bihari Vajpai And Paid Tributes To Pt Madan Mohan Malvia On Their Birth Day PM
Shri Modi has given Christmas greetings to everyone around the world
The Prime Minister, Shri Narendra Modi has Greeted His counterpart In Pakistan Mr. Nawaz Sharif, on his birthday.
” I convey my good wishes to Mr. Nawaz Sharif and I pray that Almighty blesses him with good health @MaryamNSharif”,
While greeting the former Prime Minister Shri Atal Bihari Vajpayee,PM expressed joy over celebrating his birthday as `Good Governance Day`”श्रद्धेय अटल जी को उनके जन्मदिवस के शुभ अवसर पर ढ़ेरों शुभकामनायें। Warm birthday wishes to our one and only Atal ji.
There is no bigger tribute to Atal ji than celebrating his birthday as `Good Governance Day` and pledging to devote ourselves to this cause.Development and good governance are the only ways ahead. Together, let us make a positive impact in people`s lives and create a developed India”,
PM paid tributes to Pt. Madan Mohan Malaviya , on his birth anniversary
The P M Shri Modi has paid tributes to Pt. Madan Mohan Malaviya , on his birth anniversary.
“Tributes to Pt. Madan Mohan Malaviya on his birth anniversary. A man ahead of his time, he devoted himself to nationalism and education”, t
Shri Modi has given Christmas greetings to everyone around the world.
“Merry Christmas to everyone around the world. May this day enhance the spirit of harmony, peace and brotherhood in society”
file photo ,

प्रधानमंत्री ने सुशासन पर राष्ट्र के नाम सन्देश में गुड गवर्नेंस को देश की प्रगति की कुंजी बताया

[नई दिल्ली]प्रधानमंत्री ने सुशासन पर राष्ट्र के नाम संदेश अपने सन्देश में सुशासन को देश की प्रगति की कुंजी बताया ।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र के नाम सन्देश में कहा कि आम लोगों की बेहतरी और कल्याण के लिए काम करने वाली हमारी सरकार एक पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।आज पूर्व प्रधन मंत्री अटल बिहारी वाजपई का जन्म दिन है इस दिन को सरकार द्वारा गुड गवर्नेंस डे के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है इस अवसर पर पी एम ने राष्ट्र के नाम सन्देश भी दिया \उन्होंने कहा कि “नागरिक-पहले” हमारा मंत्र, हमारा ध्येय और हमारा सिद्धांत है।
पीएम ने बताया कि सरकार को नागरिकों के करीब लाना मेरा सपना रहा है ताकि वे शासन की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदार बन सके। हमारी सरकार पिछले सात महीनों से इस लक्ष्य की दिशा में लगातार काम कर रही है। माय गॉव .इन (मेरी सरकार) और इंटरैक्ट विद पीएम (प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करें) का उद्देश्य इस भागीदारी को सार्थक बनाना है। इन पहलों पर जिस प्रकार से हमें अप्रत्याशित प्रतिक्रिया मिली है उससे हमारे ऊपर एक बड़ी जिम्मेदारी आ गई है और मेरे देशवासियों, मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि हम आपको निराश नहीं करेंगे।
पीएम ने सुशासन की व्याख्या करते हुए बताया कि “सुशासन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम सरकार की प्रक्रियाओं को सरल बनाना है ताकि पूरी प्रणाली को पारदर्शी और तीव्र बनाया जा सके। हलफनामों और सत्यापनों की जगह स्व-सत्यापन की दिशा में कदम बढ़ाना नागरिकों और सरकार के बीच भरोसे के संबंध का एक और संकेतक है।
पुराने और जटिल कानून जिनका अब कोई औचित्य नहीं रह गया है उन्हें खत्म करना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। इन कानूनों को निरस्त किए जाने के अधिनियम की पहले ही पहचान कर ली गई है और दूसरे अन्य कानूनों की भी समीक्षा की जा रही है।हमारी सरकार जन शिकायतों के निपटान को जिम्मेदार प्रशासन का एक महत्वपूर्ण घटक मानती है। मैंने सभी मंत्रालयों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिया है कि जन शिकायतों के निपटान को सबसे अधिक प्राथमिकता दी जाए।””हम एक सरल आंतरिक कार्य प्रक्रिया पर भी काम कर रहे हैं जिसे एक ई-लर्निंग मॉड्यूल के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा।”
श्री मोदी ने कहा “मेरा दृढ़ विश्वास है कि टेक्नोलॉजी सरकार और नागरिकों की बीच की खाई को भर सकती है और उसे अनिवार्य रूप से भरना भी चाहिए।”
पी एम ने भरोसा जताया कि “सुशासन के युग में प्रवेश अभी शुरु हुआ है और यह शुरुआत बहुत आशावान तरीके से हुई है। हमने एक उदार और जवाबदेह प्रशासन उपलब्ध कराने का वादा किया था और हम ऐसा करेंगे। आज हमारे प्रिय नेता हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है इस अवसर पर हम इस देश के लोगों को एक पारदर्शी, प्रभावी और जवाबदेह सरकार उपलब्ध कराने की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं। आइए, एक साथ मिलकर सुशासन के लिए इस मिशन की शुरुआत करें।”

मोदी भापे श्रृंगाररस वाले”मदन”+”बिहारी”को भारत रत्न ठीक है लेकिन वीभत्स वाली आम जनता की भी सोच लेना

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये जो काम यूं पी ऐ सरकार नहीं करा सकी वोह हसाडे सोणे नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी जी कराने वाले हैं| ओये परिसीमन बदले जाने पर १७ वी और १८ वीं लोक सभा के लिए सदस्यों की संख्या बढ़ेगी तब उन्हें कहाँ बिठाएंगे |अंग्रेजों का बनाया हुआ ये संसद भवन तो छोटा पड़ जायेगा |
ओये इसीलिए विश्व के सबसे बढे लोक तंत्र को सही तरह से चलाने के लिए बढे संसद भवन को बनाया जाना जरूरी भी है | माननीय बजट कमेटी ने इस जरुरत को शहर विकास मंत्रालय को भी भेज दिया है

झल्ला

वाकई बुजुर्गों ने सही कहा है कि” चैरिटी बिगिन्स एट होम”अब आप जी ने शृंगार रस वाले “मदन” [पंडित मदन मोहन मालवीया] और “बिहारी” [अटल बिहारी वाजपई]को भारत रत्न देकर से इस कहावत को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है लगे हाथों अपने लिए संसद भवन भी बनवा लो हमें मालूम है कि हम लोग तो वीभत्स रस वाले हैं ओनली दो वक्त की दो रोटी से ही सम्मानित हो जाते हैं इसीलिए “लास्ट” में नंबर लगा ही लेना

अवैध दुकानों को ध्वस्तीकरण से बचाने के लिए आज सेंट्रल मार्किट व नई सडक के बाजार पूरी तरह बंद रहे

[मेरठ] अवैध दुकानों को ध्वस्तीकरण से बचाने के लिए आज सेंट्रल मार्किट व नई सडक के बाजार पूरी तरह बंद रहे
हाईकोर्ट के आदेश पर शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्किट से अवैध 20 दुकानों को 31 दिसंबर से पूर्व गिराये जाने के मामले में क्षेत्रिय बाजार पूरी तरह से बंद रहे स्थानीय दुकानदारों ने अपने परिवार के सदस्यों और व्य्व्पारी नेताओं के साथ कांप्लैक्स के बाहर धरना दिया \
आवास विकास +प्रशासन के खिलाफ खुलकर नारे बाजी की गई ।गौरतलब है कि इनमे से दो दुकानों को कोर्ट से स्टे मिल चूका है शेष दुकानों पर हथोड़ा चलाया जाना है|