Ad

Archive for: March 2015

दान में मिली अमूल्य आँखों के तुरंत सदुपयोग के लिए प्रभावी नीति बनाई जाये:इनेलो

दान में मिली आँखों के तुरंत सदुपयोग के लिए प्रभावी नीति बनाई जाये:इनेलो
दान में मिली आँखें तो जरुरतमंद को नवजीवन प्रदान करती हैं इसीलिए इस नियामत को नष्ट करने के बजाय इनके तुरंत उपयोग के लिए प्रभावी नीति बनाई जानी चाहिए |यह विचार आज दुष्यंत चौटाला ने व्यक्त किये श्री दुष्यंत चौटाला सबसे कम आयु के हिसार से इनेलो के सांसद हैं |इन्होने पिछले दिनों दान की गई आँखों को कूड़े दान में डाले जाने के अपराध को सँसद में उठाया था |श्री दुष्यंत ने एक आर टी आई के हवाले से सँसद में बताया था कि देश के चार बढे अस्पतालों में २००० से अधिक आँखों को कूड़े दान में फेंका गया| स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सँसद में उठाये गए इस अपराध पर हरियाणा से संबंधित अस्पतालों की जाँच का जिम्मा एक आईऐएस प्रदीप कासनी को दे दिया है|इस पर इनेलो ने जांच के साथ साथ आँखों के तुरंत इस्तेमाल के लिए प्रभावी व्यवस्था भी बनाये जाने पर जोर दिया है|
बीते बुधवार को सांसद दुष्यंत चौटाला ने सरकार से मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाने की मांग करते हुए इस घ्रणित कार्य में लिप्त देश के बढे चार अस्पतालों को उजागर किया था |इनमे से [1]पीजीआई चंडीगढ़ [2] पीजीआई रोहतक हरियाणा में हैं
अस्पतालों में बीते पांच साल के दौरान दान की 2000 आंखों को कूड़े में फेंक दिया गया।
आँखें मानव जीवन में हजार नियामत है
पूर्व मुख्य मंत्री चौधरी हुकुम सिंह के इलाज में कोताही बरतने वाले पीजीआई रोहतक ने भी दान में मिली सैंकड़ों आँखें कूड़ेदान में फेंकी |
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दान में मिली इंसानी आँखों को कचरे में फेंकने के मामले में जाँच के आदेश दिए हैं
यह जांच पूर्व मुख्य मंत्री के इलाज में कोताही की जाँच कर रहे प्रदीप कासनी को ही सौंपी गई है|
पुरानी कहावत है कि दान में मिली बछिया के दाँत नहीं गिने जाते लेकिन दान में मिली आँखें तो मानव के लिए हजार नियामत है|नेत्रहीन के लिए नवजीवन है
और ऐसे सबसे बढे दान में मिले अमूल्य नेत्रों को कूड़े दान में डालने का अपराध अक्षम्य ही होना चाहिए| दान में मिली आँखों को कूड़ेदान में डाले जाने का अपराध सांसद दुश्यंत चौटाला ने बुधवार को संसद में उठाया था |एक आरटीआई के जवाब में प्राप्त जानकारी के आधार पर यह आरोप लगाया गया है |सांसद ने सरकार से मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाने की मांग करते हुए इस घ्रणित कार्य में लिप्त देश के बढे चार अस्पतालों को उजागर किया
गौरतलब है कि इनेलो के छात्र संगठन ने वर्ष 2013 में एक कैंप लगा कर 10 हजार आंखें दान करवा कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था

पीजीआई रोहतक ने भी दान में मिली सैंकड़ों आँखें कूड़ेदान में फेंकी

[चंडीगढ़]पूर्व मुख्य मंत्री के इलाज में कोताही बरतने वाले पीजीआई रोहतक ने दान में मिली सैंकड़ों आँखें कूड़ेदान में फेंकी |हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने दान में मिली इंसानी आँखों को कचरे में फेंकने के मामले में जाँच के आदेश दिए हैं यह जांच पूर्व मुख्य मंत्री के इलाज में कोताही की जाँच कर रहे प्रदीप कासनी को ही सौंपी गई है| हरियाणा से ही इनेलो युवा सांसद दुष्यंत चौटाला ने भारतीय सँसद में यह मामला उठाया है |
पुरानी कहावत है कि दान में मिली बछिया के दाँत नहीं गिने जाते लेकिन दान में मिली आँखें तो मानव के लिए हजार नियामत है
और ऐसे सबसे बढे दान में मिले अमूल्य नेत्रों को कूड़े दान में डालने का अपराध अक्षम्य ही होना चाहिए| दान में मिली आँखों को कूड़ेदान में डाले जाने का अपराध सांसद दुश्यंत चौटाला ने बुधवार को संसद में उठाया था |एक आरटीआई के जवाब में प्राप्त जानकरी के आधार पर यह आरोप लगाया गया है |सांसद ने सरकार से मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाने की मांग करते हुए इस घ्रणित कार्य में लिप्त देश के बढे चार अस्पतालों को उजागर किया इनमे से दो हरियाणा में हैं [1]पीजीआई चंडीगढ़ [2] पीजीआई रोहतक सहित अस्पतालों में बीते पांच साल के दौरान दान की 2000 आंखों को कूड़े में फेंक दिया गया।
इससे पूर्व पीजीआई रोहतक में पूर्व सीएम चौ हुकुम सिंह के इलाज में कोताही बरते जाने कि भी जांच के आदेश दिए गए हैं यह जाँच भी श्री कासनी को ही सौंपी गई है इस रहस्योद्घाटन को संज्ञान में लेते हुए हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग के महानिदेशक प्रदीप कासनी को जांच दी गई है
मंत्री ने पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान कहा कि एक तरफ तो हम कह रहे हैं कि मरने से पहले हर आदमी को अपनी आंखों का दान करना चाहिए, वहीं दूसरी तरफ जो आंखें जरूरतमंद व्यक्तियों को लगाने लिए दान की जाती हैं, उन्हें डस्टबिन में फेंका जा रहा है। इससे बड़ा अपराध नहीं हो सकता है। गौरतलब है कि इनेलो के छात्र संगठन ने वर्ष 2013 में एक कैंप लगा कर 10 हजार आंखें दान करवा कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था

आप्रवासियों की संस्था”नापा”ने भी भारत की बेटी वृत्तचित्र पर लगाये गए बैन का विरोध किया

[वाशिंगटन डीसी ] आप्रवासियों की संस्था”नापा”ने भी भारत की बेटी वृत्तचित्र पर लगाये गए बैन का विरोध किया

  • ओन रपे बीबीसी द्वारा तिहाड़ जेल में बनाई गई डॉक्यूमेंट्री का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा |भारतीय संसद से लेकर सड़क के बाद अब विदेश में भी इस के समर्थन में आवाजें उठने लगी है |उत्तर अमेरिकी पंजाबी एसोसिएशन (नापा) ने भी भारत सरकार द्वारा भारत की बेटी वृत्तचित्र पर लगाये गए बैन का विरोध किया है|
    भारत सरकार द्वारा बलात्कारी के घृणित दृष्टिकोण को उजागर करने वाली बी बी सी की इस डॉक्यूमेंट्री पर बैन लगा दिया गया है और निर्माताओं परकानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है|
    इस प्रतिबंध की निंदा करते हुए नापा ने निराशा व्यक्त की है|और अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर रविवार को कनाडा में इसके प्रदर्शन की मांग भी की है गौरतलब है के २०१२ के दिसंबर में घटी बलात्कार की घटना के दोषी का तिहाड़ जेल में इंटरव्यू लिया गया |यह सोशल मीडिया और यू ट्यूब पर वायरल हो चूका है

  • Defending Champions In Blue Seem Defeated Spirited West Indians:India Congratulates

    Defending champions In Blue Defeated Spirited West Indies by four wickets in a group league encounter And romp into the quarter-finals of the ICC Cricket World Cup with four wins on the trot.India Congratulates .
    .India qualify for the quarter finals of cricket World Cup with a four-wicket victory over West Indies.President +Prime Minister And Sports Minister Congratulates Winning Team In Blue Seem .
    President of India Shri Pranab Mukherjee has tweeted “Congrats Team India for victory against West Indies. Good wishes for success in future matches”.
    .Pm Tweeted “The Men in Blue seem to be having a great tournament”
    Ministry of Youth Affairs and Sports Sarbananda Sonowal said
    win against West Indies once again proved that India’s continuous fine performance at the tournament make it one of the strongest contender to lift the trophy

    मोदी भापे माफ़ करना आज तो होली ही है:HappyHoliExcuseMePlease

    मोदी भापे माफ़ करना आज तो होली ही है:HappyHoliExcuseMePlease
    होली उल्लास+व्यंग्य +नमकीन +भंग और रंगों का त्यौहार हैं |इसीलिए इस विशेष त्यौहार में इतने रंग उड़ते हैं कि व्यक्ति विशेष को भी पहचानना मुश्किल हो जाता है | भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी तो बिना त्यौहार के भी तीखे व्यंगों के रंग छोड़ने को जग प्रसिद्द हैं |
    भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी और उपराष्ट्रपति हामिद मोहम्मद अंसारी ने तो ट्वीट करके होली की शुभकामनाओं की फुहार से शगुन कर लिया
    नरेंद्र मोदी अपनी आदत अनुसार खंडवा में जा पहुंचे और वहां सिंगाजी थर्मल पावर प्लांट्स के गिफ्ट दे आये |ये सर्व विदित है कि मध्य प्रदेश के खंडवा का नाम बहुगुणी अमर गायक किशोर कुमार के नाम से जुड़ा हुआ है शायद इसीलिए श्री मोदी स्वयं को रोक नहीं पाये | त्यौहार पर खीज उतारने कि रस्म अदायगी करते हुए उन्होंने मंच से राग विरोध छेड़ दिया और राज्य सभा में भूमि अधिग्रहण +ब्लैकमनी+इन्शुरन्स बिल आदि को लेकर विपक्ष की दबंगई पर भर भर कर गुब्बारे फेंके और उन्हें जनता के समक्ष मल्टीकलर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी |किसानो के लिए सिंचाई+छात्रों के स्कूल+मरीजों के लिए अस्पताल +गरीबों के लिए मकान+व्यापार के लिए सड़कें और उद्योग के लिए भूमि अधिग्रहण को गुजिया+बर्फी+इमरती+चन्द्रकला+बालुशाई+लड्डू साबित करके ही छोड़ा|अब चूंकि इस त्योहार का एक महत्वपूर्ण कलर मित्रता भी है लोग बाग़
    अपने मतभेद भुला कर एक दूसरे से गले मिलते हैं सो श्री मोदी ने भी भूमि अधिग्रहण में खामियों को दूर करने का आश्वासन भी दिया है|
    भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी के मुरीद राजनीती के अलावा हर फील्ड में से निकल कर बाहर आ रहे हैं |
    क्रिकेट टीम तो वेस्ट इंडीज से आस्ट्रेलियाई पिच पर होली मिलन करने में व्यस्त हैं लेकिन अपने दश में टेनिस स्टार लीएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस ने श्री मोदी से मुलाकत करके होली के शुभ अवसर पर औटोग्राफ़्स के साथ अपने टेनिस रैकेट्स भेंट स्वरुप दिए हैं
    ये दोनों आस्ट्रेलिया ओपन मिक्स्ड डबल के नए नए विजेता हैं इसीलिए इनका और इनके रैकेट्स के महत्व को कम करके नहीं आँका जा सकता है|
    इसीलिए इनकी कीमत श्री मोदी के नीलाम हो चुके सूट से कही ज्यादा हो सकती है |वैसे भी सूट की कीमत इंडियन रुपयों में लगाई गई थी और इस अंतराष्ट्रीय रैकेट्स की नीलामी करने पर अमेरिकन डॉलर्स में आमदनी हो सकती हैं|अरे भाई ये इनकी जेब में नहीं जाएगी बल्कि गरीबों के लिए मिठाई और नमकीन ही आएगी

    Want Hand free Phone In Vehicles?Go To ITU’s Whitelist

    [Geneva]Want Hand free Phone In Vehicles?Go To ITU’s Whitelist
    Want Mobile Phone?compatible with hands-free terminals in cars Go To ITU’s ‘whitelist’
    ITU has published a ‘whitelist’ of mobile phones that are compatible with Bluetooth®-enabled hands-free telephone systems in vehicles. The list will assist consumers and automakers in determining which mobile phones are optimized for high-quality voice conversations in the hands-free environment of vehicles.
    The whitelist has been produced at the request of automakers to address the great variance observed in the behaviour of phones when operating within hands-free terminals (HFTs) installed in vehicles. This variance has resulted in automakers dedicating a significant amount of time and money to the testing of mobile phones, producing results that remain valid only until the new software for mobile phones or the next generation of mobile devices come to market.
    The list aims to encourage mobile phone manufacturers to follow the requirements of relevant ITU-T standards and to participate in ITU testing events that analyse the behaviour of their products in conjunction with vehicle HFTs.
    ITU Secretary-General Houlin Zhao.said “Central to this objective will be improving the compatibility of phones with hands-free terminals in vehicles, and ITU is working to achieve this by encouraging cooperation on this important topic between the automotive and ICT industries.”
    Chaesub Lee, Director of ITU’s Telecommunication Standardization Bureau, said: “The whitelist contains phones that fulfil the requirements of the ‘Chapter 12 tests’ of Recommendations ITU-T P.1100 and P.1110 standards for narrowband and wideband communications involving motor vehicles.”

    जनक राज कोतवाल जम्‍मू एवं कश्‍मीर हाई कोर्ट में नए जज

    जनक राज कोतवाल जम्‍मू एवं कश्‍मीर हाई कोर्ट में नए जज|
    जम्‍मू एवं कश्‍मीर हाई कोर्ट के ऐडिशनल जज न्‍यायमूर्ति श्री जनक राज कोतवाल को जम्‍मू एवं कश्‍मीर हाई कोर्ट में न्‍यायाधीश नियुक्‍त किया गया ।
    जम्‍मू एवं कश्‍मीर के संविधान के अनुच्‍छेद 95 के तहत प्राप्‍त अधिकारों का उपयोग करते हुए भारत के राष्‍ट्रपति द्वारा की गई यह नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तिथि से मानी जाएगी।

    पीएम ने एमपी के सीएम के जन्मदिन पर श्री सिंगाजी ताप बिजली परियोजना का उपहार दिया

    [खंडवा]पीएम ने एमपी के सीएम के जन्म दिन पर श्री सिंगाजी ताप बिजली परियोजना का उपहार दिया |
    भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज मध्‍य प्रदेश के खंडवा में श्री सिंगाजी ताप बिजली परियोजना के चरण-2 (2×660 मेगावाट) का शिलान्‍यास किया |इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों एवं किसानों के एक विशाल समूह को संबोधित भी किया|
    खंडवा में श्री सिंगाजी ताप बिजली संयंत्र के चरण-1 को राष्‍ट्र को समर्पित करने के अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण अधिनियम में संशोधन बेहद आवश्‍यक है|
    प्रधानमंत्री श्रीमोदी ने कहा कि वर्तमान भूमि अधिग्रहण अधिनियम में संशोधन ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों, गरीबों के लिए मकानों, विद्यालयों, अस्‍पतालों एवं सिचांई परियोजनाओं जैसे बुनियादी ढांचागत सुविधाओं के सृजन के लिए अनिवार्य है।
    प्रधानमंत्री ने राज्‍यसभा के सभी सदस्‍यों से केंद्र सरकार की पहलों को समर्थन करने की जोरदार अपील की जो भारत के लोगों द्वारा विकास के लिए दिए गए जनादेश को पूरा करने में समर्थ बनाएगा। उन्‍होनें किसानों से विपक्ष के किसान विरोधी नारों से भ्रमित न होने की भावपूर्ण अपील की
    प्रधानमंत्री ने कहा कि होली जैसे त्‍यौहार के अवसर पर भी एक बिजली संयंत्र को राष्‍ट्र को समर्पित करने के मौके पर ग्रामीण क्षेत्रों से इतने बड़े जनसमूह का एकत्र होना यह प्रदर्शित करता है कि विकास के प्रयोजन के लिए लोग कितने प्रतिबद्ध हैं।
    प्रधानमंत्री ने ऊर्जा को विकास की कुंजी बताया। ऊर्जा को आधुनिक जीवन का अभिन्‍न हिस्‍सा बताते हुए प्रधानमंत्री ने सभी को बिजली की आपूर्ति करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी। उन्‍होंने कहा कि पिछले 9 से 10 महीनों में जब से नई सरकार ने पदभार ग्रहण किया है, बिजली उत्‍पादन लगभग 11 % बढ़ गया है। प्रधानमंत्री ने ऊर्जा की बचत करने के महत्‍व पर बल दिया और घरों तथा गलियों में प्रकाश के लिए एलईडी बल्‍बों की सरकारी योजना का जिक्र किया।
    श्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि सरकार भ्रष्‍टाचार पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिबद्ध है और उन्‍होंने कोयला ब्‍लॉकों की सफल नीलामी का उदाहरण दिया जिससे मध्‍य प्रदेश को भी काफी लाभ पहुंचेगा।
    मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय बिजली राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री पीयूष गोयल भी इस मौके पर उपस्थित थे।
    आज मुख्य मंत्री शिव राज सिंह चौहान का जन्म दिन भी है इस अवसर पर पी एम ने सीएम को जन्म दिन की बधाई भी दी
    फोटो कैप्शन
    The Prime Minister, Shri Narendra Modi dedicating the Stage I of Shri Shingaji Thermal Power Project to the nation and lays foundation stone for Stage II, in Madhya Pradesh on March 05, 2015.
    The Chief Minister of Madhya Pradesh, Shri Shivraj Singh Chouhan, the Minister of State (Independent Charge) for Power, Coal and New and Renewable Energy, Shri Piyush Goyal and other dignitaries are also seen.

    भारत के प्रधानमंत्री ने विपक्ष की दबंगई को जनता के सम्मुख रखा

    भारत के प्रधानमंत्री ने राज्यसभा में विपक्ष की दबंगई को जनता के सम्मुख रखा
    सरकार के लिए आये दिन राज्यसभा में शर्मिन्दगी उठानी पड़ रही है | विपक्ष द्वारा भाजपा नीत सरकार पर हमला बोला जा रहा है \
    इस सदन में भाजप अल्पमत में है और समूचा विपक्ष कांग्रेस के न्रेतत्व में एक जुट है |इसीके फलस्वरूप राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा में भ्रष्टाचार + कालाधन के मुद्दे पर विपक्ष के एक संशोधन को उच्च सदन में मंजूर तक करना पड़ गया।इसे सरकार की हार कहा जा रहा है|
    पीएम नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के खंडवा में सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए आरएस में विपक्ष की गतिविधियों को गरीब विरोधी बताया|भूमि अधिग्रहण आर्डिनेंस पर विपक्ष के विरोध को श्री मोदी ने किसान विरोधी साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और अपने दृष्टिकोण को जनता के सम्मुख रहा| गरीबों के लिए मकान+ किसानों के लिए सिंचाई+सड़क+अस्पताल+स्कूलों के लिए जमीन जरूरी बताया|पीएम ने बताया के कुछ कोयला खदानों की अभी तक हुई नीलामी से मध्य प्रदेश को ४० हजार करोड़ रुपये मिलेंगे
    मोदी आज खंडवा में सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना में 600 मेगावाट की इकाई को राष्ट्र को समर्पित करने के लिये आये थे
    सीएम शिव राज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री के आगमन पर देवी अहिल्या बाई होल्कर विमानतल पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया ।

    कांग्रेस ने रणदीप सिंह सुरजेवाला को पार्टी का कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट सौंपा

    [नई दिल्ली ]कांग्रेस ने रणदीप सिंह सुरजेवाला को कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट सौंपा कांग्रेस ने आज रणदीप सिंह सुरजेवाला को पार्टी के कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट का प्रभारी बनाया |इससे पूर्व अजय माकन इस दायित्व को देख रहे थे श्री माकन को दिल्ली में अरविंदर सिंह लवली के स्थान पर प्रभारी बनाये जाने से यह रिक्ति हुई है |पीटीआई द्वारा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जनार्दन द्विवेदी के हवाले से यह सूचना दी गई है