Ad

Archive for: March 2015

कश्मीर में बर्फबारी तो पार्लियामेंट में अलगाववादी मसरत पर विपक्ष के प्रश्नों की मारामारी

[जम्मू,नई दिल्ली]कश्मीर में बर्फबारी तो पार्लियामेंट में अलगाववादी मसरत पर विपक्ष के प्रश्नों की मारामारी कश्मीर में मौसम की भारी बर्फबारी से वातावरण के खुशगवार होने और जैव प्रौद्योगिकी पार्क के लिए किये गए दस एकड़ भूमि का अधिग्रहण से बेशक विकास के रास्ते खुल रहे हैं मगर अलगाववादी नेता मसरत आलम को रिहा किये जाने से देश की संसद के दोनों सदनों में गर्मी छाई रही |मसरत की रिहाई को लेकर लोस और राज्य सभा में जम कर हंगामा हुआ|
लोक सभा की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित की गई |
जम्मू कश्मीर में भाजपा और पीडीपी की साँझा सरकार ने बीते रात कश्मीरी अलगाववादी नेता मशरत आलम को रिहा कर दिया था
इस अलगाववादी नेता के खिलाफ देश द्रोह और पथराव षड्यंत्र के अलावा दर्जनों अपराधिक मामले दर्ज है |44 वर्षीय मशरत आलम को बारामुला जिला जेल से बाहर निकाला गया है ।बाहर आते ही उसने आपत्तिजनक बयान देकर कश्मीर को बढ़ी जेल बता दिया |
पार्लियामेंट में प्रश्नों का उत्तर देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि उन्हें जानकारी दिए बगैर मसरत को रिहा किया गया है
अब देश की एकता अखंडता के लिए जो भी जरूरी होगा उनकी सरकार करेगी।श्री मोदी ने कहा कि इस तरह की गतिविधि भारत सरकार को जानकारी दिए बिना हो रही हैं और देश की एकता अखंडता के लिए जो भी जरूरी होगा उनकी सरकार करेगी|
जम्मू कश्मीर की पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार द्वारा अलगावादी नेता मसरत आलम की रिहाई के मुद्दे पर आज लोकसभा में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस , राकांपा , राजद और जदयू सदस्यों ने प्रधानमंत्री के बयान की मांग करते हुए भारी हंगामा किया जिसके कारण लोकसभा की बैठक करीब सवा 11 बजे 15 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।राज्य सभा में भी गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा के देश की एकता अखंडता के लिए बड़ी से बड़ी क़ुरबानी देने में भी गुरेज नहीं किया जाएगा |उन्होंने कहा की वोह स्वयं भी स्थिति से संतुष्ट नहीं हैं और मसरत को अलगाव वादी ही मानते हैं

उ प्र में सूचना माँगने वालों को हतोत्साहित किया जा रहा है:सूचना आयोग के विकेन्द्रीयकरण की मांग

[अलीगढ]उत्तर प्रदेश में सूचना आयोग द्वारा आवेदकों को हतोत्साहित किया जा रहा है:प्रणाली में सुधारों की मांग
मुख्य सूचना आयुक्त जावेद उस्मानी को लिखे एक पत्र में प्रदेश के सूचना आयोग के कार्य प्रणाली में खामियों को इंगित करते हुए सुधारों की मांग की गई है |इसके लिए आर टी आई एक्टिविस्ट ग्रुप ट्रैप ने निम्न सुझाव भी भेजे हैं |
]सूचना अधिकार कानून में प्रदत्त अधिकारों के अनुसार सभी राज्य सूचना आयुक्तों का दायित्व है की वो आवेदनकर्ता को कानून की परिधि में सूचना प्रदान करवाए एवं इस हेतु उनको धारा १८(३) के अंतर्गत सिविल न्यायालयों के भी अधिकार प्रदान किये गए है जिसके तहत वो किसी भी सरकारी अधिकारी को समस्त दस्तावेजो सहित तलब कर सकता , अगर कोई हाजिर नहीं होता है तो उसपर जमानती या गैर जमानती वारंट भी जारी कर सकता है I इस कानून में स्पष्ट है कि आवेदक को ३० दिनों के अंदर सूचना प्रदान करनी चाहिए एवम धारा २०(१) में भी स्पष्ट कहा गया है कि “दो सौ पचास रुपये से लेकर पच्चीस हजार रुपये से अधिरोपित की जा सकती है संस्था के सरंक्षक बिमल कुमार खेमानी और अध्यक्ष ई.विक्रम सिंह ,ने आरोप लगाया है कि राज्य सूचना आयोग के माननीय आयुक्त जन सूचना अधिकारिओ के पक्ष में तारीख पे तारीख देते रहते है , नतीजन आवेदक को कम से कम ८ से १० बार लखनऊ आने को बाध्य होना पड़ता है , और उसपर बड़ी आर्थिक मार पड़ती है|यह हतोत्साहित करने का भी प्रयास माना जा रहा है
उत्तरप्रदेश एक बहुत बड़ा राज्य है एवम देश की १/६ जनसंख्या इस राज्य में ही है , अतः अपीलकर्ता एवम सरकारी खर्चो का ध्यान रखते हुवे इसकी बेंच राज्य के अलग अलग हिस्सों में बनाई जानी चाहिए एवम हमारा सुझाव एक बेंच पूर्वी क्षेत्र एवम एक बेंच पश्चिमी क्षेत्र में कम से कम होनी ही चाहिए , इससे राज्य सरकार को भी बहुत बड़ी समय और धन की बचत होगी , इस हेतु आप राज्य सरकार से वार्तालाप कर यथेष्ठ कार्यवाही कर सकते है | जब तक सरकार की तरफ से कार्यवाही हो तब तक सूचना आयुक्तों द्वारा जिलो में कैम्प लगाकर सुनवाई हो सकती है
यह भी आरोप लगाय गया है कि प्रदेश में सूचना आयोग द्वारा किये गए जुर्माने का वृहत भाग वसूल ही नहीं किया जा रहा है एवम जुर्माने को माफ़ भी किया जा रहा है

President Obama and the First Family Pays Tributes To Freedom Fighters Of Selma March

[Washington DC] President Obama and the First Family Pays Tributes To Freedom Fighters Of Selma March
President Obama and the First Family joined thousands of Americans at the foot of the Edmund Pettus Bridge in Selma, Alabama, to honor the sacrifice and bravery of the men and women who bled there, on that very pavement exactly 50 years ago. Many of those original “foot soldiers” also joined him , including Congressman John Lewis, who helped to organize the first march over this bridge in 1965, who endured a tragic beating on that “Bloody Sunday,” and who yesterday strode arm in arm with the President of the United States.
It was a day filled with electricity, inspiration, tales of heartache and courage, and the true story of how a handful of ordinary Americans helped to change the course of history with their grace, their peaceful action, and their bold belief in the true spirit of this country.
In March of 1965, thousands of people marched 54 miles from Selma, Alabama to the state capital of Montgomery to protest the disenfranchisement of African Americans and in support of civil rights for all.
The first of three Selma marches took place on March 7, 1965. As the marchers were walking out of Selma, only six blocks from where they started, they were stopped on the Edmund Pettus Bridge. There, state troopers and other residents attacked the unarmed marchers with clubs and tear gas to keep them from getting to the capital. The attack on the peaceful marchers on the bridge on March 7 was captured by journalists and quickly spread around the world, becoming known as “Bloody Sunday.”
Two days later, Martin Luther King Jr. led a symbolic second march, to show solidarity and stand with those who were beaten and bruised on Bloody Sunday. The marchers were again met by Alabama state police officers, and this time the marchers retreated, avoiding another bloody confrontation.Obama@Age Of Four Was also one of the marcher

After Maharashtra Now Haryana To Ban Cow Slaughtering

[Chandigarh] After Maharashtra Now Haryana To Ban Slaughtering Cows
Haryana’s Agriculture Minister Om Parkash Dhankar today said that the state is all set to introduce a Bill for “protection and upkeep” of cows in Budget Session of the Assembly beginning tomorrow.
In the proposed ‘Govansh Sanrakashan and Gau Samvardhan (Cow Protection and Cow Conservation and Development) Bill’ He Ensured that all efforts will be made to ban cow slaughter and for conservation and better care of indigenous cattle,
Earlier Maharashtra State Ruled By BJP Has banned Cow Slaughtering
The Maharashtra Animal Preservation (Amendment) Bill was originally passed in 1995 but has only come into effect now.
Under this law, anyone selling beef or in possession of it can be jailed for up to five years and fined Rs.10,000.

To Mark International @Women’s Day Air India Operated 4 ‘All-Women Crew’Flights

[New Delhi]To mark International @Women’s Day, @Air India today operated four ‘all-women crew’ flights to international and domestic destinations with one flown by two pilots who were also part of the maiden such feat in the world way back in 1985.
Air India was the first carrier in the world to operate an all-women crew in 1985.
Budget carrier SpiceJet and regional airline Air Costa also operated such flights to mark the Day.

Veteran Journalist Vinod Mehta Passes Away:PM Of India Condoles

[New Delhi]Veteran Journalist Sh Vinod Mehta Passes Away:PM Condoles
Veteran journalist and author Sh Vinod Mehta passed away today after a prolonged illness. He was 73.
The founder-Editor of ‘Outlook’ magazine breathed his last at AIIMS where he was admitted.
He died of multiple organ failure,
Born in Rawalpindi (now in Pakistan)in 1942, Sh Mehta was known for his bold journalism.
He was the Editor-in-Chief of ‘Outlook’ magazine till February 2012
The Prime Minister Of India Shri Narendra Modi, has condoled the passing of renowned journalist, Shri Vinod Mehta.
PM Tweeted “Frank and direct in his opinions, Shri Vinod Mehta will be remembered as a fine journalist and writer.
Condolences to his family on his demise,”

जननी मांग रही जनने का अधिकार पुत्री एक जनने दो मोहे परिवार के पालनहार InternationalWomen’s Day

जननी आज भी मांग रही जनने का अधिकार
पुत्री एक जनने दो मोहे परिवार के पालनहार
बलात्कार की घटनाएँ खुद ही रुक जाएंगी
जब सामने आ खड़ी होगी सशक्त एक ही नार
सरकारें बदली,पोलिस बदली,बदले हुकमरान
एक बार बस सोच को बदलो बदलेगा संसार
एक दिन पर्याप्त नहीं बस अब फूलों के हार
फूल खिलें सब बगिया में दो ऐसा वरदान

PM Of India,On International Women’s Day,SalutesCourage&Achievements of women

[New Delhi]On @International Women’s Day @Prime Minister Of India Salutes Indomitable Courage & Stellar Achievements of women.
To Mark This Day PM Sh Narendra modi Said
“Through various schemes & initiatives, our Government remains fully committed to bringing a positive change in the lives of women.
I salute the indomitable courage & outstanding achievements of women on International Women’s Day”.
PM Said “Today, we renew our pledge to make women an equal and integral part of our development journey. My Government has initiated several measures aimed at bringing about a positive change in the lives of women. That is central to our vision of India’s progress and a life of dignity and opportunity for all our citizens”
PM Of India Highlighted The Works Recently Initiated By His Govt Which will benefit women in a big way.
[1]The ‘Beti Bachao, Beti Padhao’ Yojana seeks to usher in a paradigm shift in attitudes towards the girl child and places emphasis on educating the girl child.
[2]The Sukanya Samruddhi Yojana will provide support for marriage and education of young women.
[3]MUDRA Bank will help thousands of women achieve financial independence.
The Union Budget which has been presented recently, unveils broadbased social security schemes such as the
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana,
Pradhan Mantri Jeevan Bima Yojana and
Atal Pension Yojana.
Showing Concern Over Crime Against Women ,PM Sh Modi said
“Our heads hang in shame when we hear of instances of crime against women. We must walk shoulder-to-shoulder to end all forms of discrimination or injustice against women.
The Government is setting up One-Stop-Centres that will provide assistance, legal advice and psychological counselling to women who face violence or abuse. The Government is also commencing a mobile helpline to enable women to dial 181 for access to counselling and referral services.
PM Also Greeted Rajasthan CM@Vasundhara Raje On Her Birth Day
” Birthday greetings to Rajasthan CM Vasundhara Raje ji. May she be blessed with good health & a long life”.
File Photo

हरियाणा के सीएम खट्टर ने कांग्रेस पर एक ही हफ्ते में दूसरा श्वेतपत्र बम फोड़ा

[नई दिल्ली]हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एकही हफ्ते में दूसरी बार श्वेत पत्र [WhitePaper] बम फोड़ा और कांग्रेस के दस सालों के शासन पर अनेकों प्रश्न चिन्ह खड़े किये |इस पत्र में हरियाणा को उत्तम राज्य बनाये जाने के कांग्रेस के दावों की पोल खोलने का भरपूर प्रयास किया गया है |
श्री खट्टर द्वारा जारी श्वेत पत्र के दूसरा भाग में पूर्वर्ती कांग्रेस की सरकार की नीतियों और प्रदेश की खस्ता आर्थिक स्थिति का खुलासा किया गया है।इससे पूर्व तीन मार्च को श्वेत पत्र का पहला भाग जारी किया था।
पत्र में सहकारी संस्थाओं और स्थानीय निकायों की स्थिति पर प्रकाश डाला गया है।
प्रेस कांफ्रेंस में श्री खट्टर ने दोहराया कि यह श्वेत-पत्र से किसी पर दोषारोपण करने का इरादा नहीं है|लेकिन इसमें असंतुलित+भेदभाव पूर्ण विकास के साथ ही मूलभूत संरचना विकसित करने और श्रमिक कल्याण के प्रति पिछली सरकार की असंवेदनशीलता और अरूचि को बखूबी उजागर किया गया है
एच.आर.डी.एफ. से संसाधनों के वितरण +हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण+मूलभूत संरचना विकास के लिए धनराशि +श्रमिक कल्याण के लिए सैस में भेदभाव को इंगित किया गया |
श्री खट्टर ने आरोप लगाया कि झज्जर, रोहतक, सोनीपत जिलों में एच.आर.डी.एफ. फीस से हुई आय की तुलना में कई गुणा अधिक राशि खर्च की गई। इसके विपरीत सिरसा, कैथल, कुरुक्षेत्र और करनाल जिलों से एच.आर.डी.एफ. फीस से आय तो बहुत अधिक हुई, लेकिन इन जिलों में राशि बहुत कम खर्च की गई।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के 10 वर्षों के खातों पर भी सवालिया निशान लगाया गया है

महिला कल्याण के लिए कानूनों के साथ समर्पित भाव से संभावनाएं भी पैदा की जानी चाहिए:राष्ट्रपति

[नई दिल्ली]महिलाओं की सुरक्षा और कल्याण के लिए कानूनों के साथ समर्पित भाव से सम्भावांयें भी पैदा की जानी चाहिए:भारत के राष्ट्रपति
भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अंतरास्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा
“अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस मनाने से हमें महिलाओं की सुरक्षा और कल्‍याण के प्रति नई प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त करने का अवसर मिलता है। महिलाओं के हितों के संरक्षण के लिए अनेक कानून होते हुए भी इस दिशा में अभी बहुत कुछ किया जाना शेष है। केवल कानून से महिलाओं का उद्धार नहीं किया जा सकता।
आइए इस वर्ष के अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस पर हम यह संकल्‍प लें कि हम भारत की महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाने और उनके लिए अधिक संभावनाएं पैदा करने के लिए काम करेंगे। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हर हाल में महिलाओं की गरिमा और उनका सम्‍मान बरकरार रहे”’ अपने इस सन्देश में प्रेजिडेंट मुखर्जी ने गुरुदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर के महिला कल्याणकारी उद्गारों को भी व्यक्त किया