Ad

Archive for: August 2015

“AAP”Govt Lodged FIR against Surrogate Advertising By a Tobacco Company

[New Delhi]”AAP”Govt Lodged FIR against Surrogate Advertising By a Tobacco Company
An FIR has been lodged against a tobacco company for alleged surrogate advertisements of its gutka and tobacco products on TV and radio.
This FIR was lodged last week on the complaint of Tobacco Control Cell of Delhi government.
“We sent a strict compliance notice under Section 5 of COTPA 2003 to the company on July 24 to immediately stop the surrogate advertisements of its ‘pan masala’ which is being aired on TV and radio for some time.
“But the company has failed to comply with the notice and therefore we have lodged FIR against the company at Deputy Commissioner of Police (East Delhi) for appropriate action,” Dr S K Arora, Additional Director of Health, Delhi government said.
In the recent past, Delhi government had removed similar advertisements on a big hoarding at Surajmal Vihar in East Delhi and from Delhi Metro coaches.
As per Section 5 of COTPA 2003, all kinds of advertisements of tobacco products direct as well as indirect are banned in India.
Delhi government’s initiative to ban chewable tobacco products is pending and will come up for hearing in the High Court tomorrow.
Tobacco products account for 9 to 10 lakh deaths annually in India.
In Delhi, the major problem is the smoking form of tobacco as compared to the rest of India where chewable tobacco products are the major culprits.
India currently has 275 million tobacco users and its consumption is responsible for half of all the cancers in men and a quarter of all cancers in women.

Cong-Ruled Arunachal Finds Fault In Own UPA’s 2013 Land Law:Relief For NDA

[New Delhi]Cong-Ruled Arunachal Finds Fault In Own UPA’s 2013 Land Law: Relief For NDA
Going against the Congress’ stand, Arunachal Pradesh has described the 2013 Act as “complicated” and which required to be revisited
As the Modi government tries to muster support for its contentious land bill in the Rajya Sabha, some states ruled by opposition parties have kept up suspense over their next move but Congress-ruled Arunachal Pradesh has sprung a surprise, finding fault with the 2013 law passed by the UPA dispensation.
.The Joint Committee of Parliament headed by BJP MP S S Ahluwalia looking into the vexed issue had, after its first meeting on May 29, asked the states to submit their views on the proposed legislation in writing.
The Congress-ruled states have written identical letters to the panel totally opposing the changes being brought in the 2013 land Act, but the party’s government in Arunachal Pradesh said the 2013 law brought by the UPA was “too lengthy” and “complicated” as compared to the 1894 Act.
However, responses sent by over a dozen state governments make it clear that they are not backing the changes in the 2013 law.
While the government has no hope of support from Congress, Left and Trinamool Congress, it has still not given up on parties like SP, BJD, AIADMK, NCP and a few others by bringing in some changes in the draft bill..

Air India Demands,Removed Safety Chief, AS Soman Back In Service

[New Delhi]Air India Demands , Removed Flight Safety Chief, AS Soman Back In Service
National carrier Air India may request aviation regulator DGCA to reconsider its order removing A S Soman from the post of its flight safety chief after discussing the issue tomorrow.
Soman, who was appointed to the post in January, was removed on Friday on the charge that he had failed to preserve the Digital Flight Data Recording (DFDR) for the mandated period.
“The airline received the DGCA order only on Friday. The management will discuss the issue (of flight safety chief’s removal) on Monday and then take a call accordingly,” a senior Air India official said, adding, the aviation regulator may be requested to review its order.
According to regulatory norms, a scheduled airline has to monitor data for every flight and this should be kept in the records for six months.
DGCA’s approval is mandatory for the appointment of an airline’s safety head. The post of safety chief in the government-owned airline is of the level of a director.
Arvind Kathpalia, who heads the training wing, and A K Govil, who supervises the operations, are the two other directors of Air India.
The DGCA had sought data for all AI flights to Leh between May 23 and June 25 and its Bengaluru-Hyderabad flight (AI 513) of June 28. A passenger had complained about AI 513 having had a hard touch down in Hyderabad after which it took off again.
Soman, however, reportedly failed to provide the data, contending that the engineering department, which downloads it, had not sent it to the safety department. The aviation regulator found the reply unsatisfactory and removed Soman from the post.

भारतीय गोल्फर रणवीर सैनी ने स्पेशल ओलंपिक में स्वर्ण जीत कर रचा इतिहास

[लास एंजिल्स.यूं एस]भारतीय गोल्फर रणवीर सैनी ने स्पेशल ओलंपिक में स्वर्ण जीत कर रचा इतिहास|
गोल्फर रणवीर सिंह सैनी स्पेशल ओलंपिक विश्व खेलों की गोल्फ स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बनगए हैं |
आटिज्म से पीड़ित 14 साल के रणवीर ने कल जीएफ गोल्फ लेवल 2 अल्टरनेट शाट टी प्ले स्पर्धा में स्वर्ण जीत लिया ।
रणवीर और उनकी जोड़ीदार मोनिका जादू ने संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रही हांगकांग [सज ल्युंग चुंग और का किट लैम] + निप्पो [ताकेफुमी हियोशी और तादातोशी साकाई] की टीम को नौ शाट से पछाड़ दिया |
रणवीर को दो साल की उम्र में आटिज्म से पीड़ित पाया गया था। उन्होंने नौ साल की उम्र में गोल्फ खेलना शुरू किया।
दो साल पहले रणवीर एशिया प्रशांत विश्व खेलों में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय गोल्फर हैं

ऐतिहासिक अौघड़नाथ मंदिर में डीआईजी ने”सावन”में लगने वाले”कांवड़मेले”की सुरक्षा का निरीक्षण किया

[मेरठ] ऐतिहासिक अौघड़ नाथ मंदिर[काली पलटन] में “सावन” में लगने वाले “कांवड़ मेले” की सुरक्षा व्यवस्था का डीआईजी आर शर्मा ने आज निरीक्षण किया|उनके साथ एस एस पी दिनेश चन्द्र दूबे भी थे |मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ महेश बंसल ने अधिकारीयों को परिसर का निरीक्षण कराया |
आज से सावन का महीना शुरू हो गया है|इस पावन मास में शिव भक्त कांवड़ उठा कर अपने इष्ट देव का जलाभिषेक करते हैं| शिवालयों में विशेषकर मेरठ के अौघड़ नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में लाइने लगती हैं |छावनी का छेत्र होने और वर्तमान में आतंकवादियों की धमकी के चलते प्रतिवर्ष की तुलना में अधिक सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है | शिवरात्रि पर लगने वाले कांवड मेले की इन्ही तैयारियों को देखने डीआईजी स्वयं अपने दलबल के साथ औघड़नाथ मन्दिर पहुंचे|यहाँ उन्होंने व्यवस्था का निरीक्षण किया और भोले शिव का जलाभिषेक भी किया| एस पी सिटी ओम प्रकाश +ऐएसपी संकल्प शर्मा आदि भी थे
दौरान एसपी सिटी ओमप्रकाश, एएसपी संकल्प शर्मा

सिंड ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने पौने चार हजार युवाओं को निशुल्क स्वावलम्बी बनाया

[मेरठ]सिंड ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने पौने चार हजार युवाओं को निशुल्क स्वावलम्बी बनाया
सिंड ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान[SyndRSTI ]ने मात्र १३९ बैचेस में ३८४७ यूवाओं को प्रशिक्षित करके २४६९ को स्वरोजगार में स्थापित करने का गौरव पाया है |इस उपलब्धि के लिए भारत सरकार से राष्ट्रीय पुरुस्कारों से सम्मानित किये जा चुके संस्थान में निशुल्क २९ विभिन्न कार्यक्रम सिखाये जाते हैं |इसके अलावा उल्लेखनीय रूप से नैतिक एवं व्यवहारिक शिक्षा भी प्रदान की जा रही है|संस्था के निदेशक वीके जैन के अनुसार कम्प्यूटर +ड्रेस डिज़ाइनिंग +ब्यूटी पार्लर+डोमेस्टिक इलेक्ट्रिकल एप्लायंसेज+मोबाइल रिपेयर आदि अधिक लोकप्रिय हो रहे हैं|संस्थान की स्थापना २००८ में की गई थी| श्री जैन ने बताया कि सिंडिकेट बैंक द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम में भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के अंतर्गत युवाओं को स्वावलम्बी बनाय जा रहा है
श्री जैन के अनुसार संस्थान से प्रशिक्षित जीतेन्द्र कुमार ,क्रिकेट बैट निर्माण में नाम कमा रहे हैं तो श्रीमती लता जैन स्टील जूना में स्थापित हैं +खुर्शीद त्यागी स्टील बर्ड से जुड़े हैं और ६ आंकड़ों में वेतन पाते हैं

फिल्म सेंसर बोर्ड का यूं टर्न:आपत्तिजनक शब्दों की नई विवादास्पद सूची वापस ली

[नयी दिल्ली]फिल्म सेंसर बोर्ड का यूं टर्न :आपत्तिजनक शब्दों की नई विवादास्पद सूची वापस ली
पहलाज निहलानी के केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड [सीबीएफसी]का अध्यक्ष पद संभालने के ठीक बाद वितरित किये गए विवादास्पद शब्दों की नई सूची को वापस ले लिया गया है।अधिकतर सदस्यों द्वारा इस सुधार के विरोध में वोट किया गया है |
सूत्रों ने बताया कि मुंबई में कल बोर्ड की बैठक में मुद्दे पर चर्चा हुयी जहां अधिकतर सदस्यों ने राय जतायी कि ऐसे शब्दों पर प्रतिबंध लगाने के बजाए इसे फिल्म के संदर्भ में देखना चाहिए।
कल की बैठक में हिस्सा लेने वाले बोर्ड के एक सदस्य ने कहा, ‘‘मुद्दे पर चर्चा हुयी और अधिकतर सदस्यों ने सूची वापस लिये जाने का समर्थन किया। और चूंकि अधिकतर ने इस पर विचार जताया इसलिए यह फैसला किया गया।’’
बोर्ड के अध्यक्ष निहलानी ने आपत्तिजनक और अभद्र शब्दों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध वाली नई सूची वितरित की थी लेकिन इस पर विवाद पैदा होने के बाद इसे रोक दिया गया और इसपर ज्यादा विचार विमर्श करने की जरूरत जतायी गयी ।
सूची में उल्लेखित सभी शब्दों पर प्रतिबंध लगाने की कवायद पर फिल्मकारों ने एतराज किया और जिस तरह विवाद पैदा हुआ उसपर सूचना और प्रसारण मंत्रालय भी खुश नहीं था।

यूंपी में सत्तारूढ़ सपा पार्टी के मुम्बईकर नेता “घोसी” ने याकूब की विधवा के लिए राज्यसभा सीट मांग डाली

[मुंबई,लखनऊ] यूंपी में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के मुम्बईकर नेता ने याकूब की विधवा के लिए राज्यसभा सीट मांग डाली, जिसकी सर्वत्र भर्त्सना हो रही है|पार्टी की छवि पर गहरा दाग लगता देख ,विवादस्पद व्यान देने वाले ,नेता को पार्टी से निकाले जाने की घोषणा की जा रही है \लेकिन पार्टी की वेबसाइट पर अभी तक इसका कोई जिक्र नहीं किया गया है |अभीतक तो प्रदेश में केबिनेट मंत्री आजम खान ही विवादस्पद व्यान देते अ रहे थे अब छोटे खान भी उनके सुर में सुर मिलाते देखे गए हैं|
समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद फारूक घोसी ने पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव से याकूब मेमन की पत्नी को राज्यसभा भेजने का आग्रह किया है|
याकूब मेमन को 1993 के श्रृंखलाबद्ध विस्फोट के सिलसिले में फांसी की सजा दी गई है|
सपा के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबु आसिम आजमी ने घोसी की टिप्पणी को उनकी ‘‘निजी’’ और ‘गैर जिम्मेदाराना’’ करार देते हुए उनसे सफाई मांगी है।
सपा की महाराष्ट्र इकाई के उपाध्यक्ष घोसी ने यादव को लिखे अपने एक पत्र में मेमन की पत्नी राहीन को ‘‘बेसहारा’’ बताया है।
सपा नेता ने कहा, ‘‘राहीन कई साल तक जेल में रही। उसने कितना झेला होगा..आज मैं राहीन को बेसहारा पाता हूं और देश में ऐसे ढेर सारे मुसलमान हैं जो खुद को बेसहारा पाते हेैं और जिनके लिए हमें संघर्ष करना है। हमें राहीन को राज्यसभा सदस्य बनाना चाहिए और उसे कमजोर एवं बेसहारा लोगों की आवाज बनाना चाहिए।’’

Shiv Sena Approached PM For High School Study Through Tablet PC

[New Delhi]Shiv Sena Approached PM For High School Study Through Tablet PC
PM Narendra Modi received Shiv Sena delegation on education initiatives today in his office
Aditya Thackeray, President of the ‘Yuva Sena,’ was accompanied by a delegation comprising Shiv Sena MPs including Anandrao Adsul.
Aditya Thackeray briefed the Prime Minister on voluntary initiatives for the education sector – including distribution of study material for Classes 8th, 9th and 10th through “Tablet PCs” in the state of Maharashtra.
P M appreciated the initiative and complimented Aditya Thackeray for the same.
Photo Caption
The Prime Minister, Shri Narendra Modi receives the Shiv Sena delegation on education initiatives, in New Delhi on August 01, 2015.

Delhi Women Commission takes Command Against Delhi police on the Front of Crime

[New Delhi]Delhi women commission takes command against Delhi police on the front of crime New DCW Of AAP Party has taken chrage of the office
DCW has wirritten two letters to police commissioner Bhim Sain Bassi and demanded information regarding women safety in the national capital .