Ad

Archive for: December 2015

After Cricket Row Now Gill Drags Jaitley in Hockey Affairs:Batra Refutes Charges

[New Delhi]After Cricket Row Now Gill Drags Jaitley in Hockey Affairs:Batra Refutes Charges
Seeking to put further pressure on Arun Jaitley, banned Indian Hockey Federation (IHF) president KPS Gill today dragged the Union Finance Minister into the affairs of Hockey India, urging the Delhi government to probe into the BJP stalwart’s “conflict of interest” in the national hockey body.
Former top cop, Gill has written to Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal, alleging that Jaitley had appointed his daughter Sonali as the counsel for Hockey India when he was a member of the advisory board of Hockey India League.
Hockey India President Narinder Batra strongly refuted the allegations, saying Gill’s charges were “baseless”
It is a fresh attack on Jaitley who has been accused by AAP, Congress and BJP MP Kirti Azad of “shielding corruption” when he was the president of Delhi and District Cricket Association (DDCA).
Gill’s allegations came a day after the Delhi Assembly yesterday passed a resolution to set up a Commission of Inquiry over the alleged irregularities in the Delhi and District Cricket Association (DDCA).
IHF secretary Ashok Mathur confirmed the development, saying the letter was sent to Kejriwal two days back.
Jaitley has earlier sued six people including Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal for Rs 10 crore in a defamation suit for their comments that DDCA had seen corruption when it was under Jaitley.
The suit, however, did not include BJP MP Azad who has been at the forefront of allegations of corruption in the DDCA under Jaitley’s watch

“आप”के प्रदर्शन से बेअसर जेटली ने विकास पर आधारित 2016 का कैलेंडर जारी किया

[नयी दिल्ली]”आप”के प्रदर्शन से बेअसर जेटली ने विकास पर आधारित 2016 का कैलेंडर जारी किया
डी डी सी ऐ को लेकर “आप”पार्टी ने आज जेटली के निवास के बाहर प्रदर्शन किया जबकि इस सबसे बेअसर वित्त मंत्री जेटली ने विकास के लिए सरकार प्राथमिकताओं पर आधारित 2016 का कैलेंडर जारी किया |इसमें राष्ट्रीय प्राथमिकताओं को दर्शाया गया है
केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरूण जेटली ने आज 2016 का भारत सरकार का कैलेंडर जारी किया, जिसमें नरेन्द्र मोदी सरकार की ‘‘राष्ट्रीय प्राथमिकताओं और एजेंडा’’ पर जोर दिया गया है।
जेटली ने कहा कि तस्वीरों और संदेशों के माध्यम से यह कैलेंडर विकास के अनगिनत विषयों का प्रतिनिधित्व करता है जिसपर हमारी राष्ट्रीय प्राथमिकताओं और राष्ट्रीय एजेंडा पर खास जोर दिया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन, तब, विकास के कैंलेंडर में कोई आखिरी तारीख नहीं होती। यह एक जारी प्रक्रिया होती है। मैं उम्मीद करता हूं कि वे सभी भी विकास के संदेश की शक्ति महसूस करेंगे जिन्हें कैलेंडर मिला, खास कर हमारे निर्वाचित प्रतिनिधि।’’
यह कैलेंडर कौशल विकास, डिजिटल इंडिया और स्मार्ट सिटी कार्यक्रमों से ले कर जन धन पहल तक भाजपा सरकार की प्रमुख योजनाओं को उजागर करता है।ऐसे समय जब सरकार पर विकास से ध्यान ‘‘हटाने’’ के आरोप लग रहे हैं,
इसके इतर डीडीसीए मुद्दे पर केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली के इस्तीफे की मांग करते हुये कई पार्टी विधायकों के नेतृत्व में “आप” के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज उनके आवास के नजदीक प्रदर्शन किया।
पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछार की और हल्का लाठीचार्ज किया।
पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह के अनुसार 26 दिसंबर को पार्टी पूरे देश में सभी जिला मुख्यालयों पर इसी तरह का विरोध प्रदर्शन आयोजित करेगी।
आप विधायक सोमनाथ भारती ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘हम लोग यहां अरूण जेटली से यह कहने आए हैं कि वह मंत्री पद छोड़ दें क्योंकि उनके पास उन विभागों का प्रभार है जिनके पास वे दस्तावेजों हैं जो उनको दोषी अथवा निर्दोष साबित कर सकते हैं । एक अच्छे नागरिक और उच्चतम न्यायालय के एक वरिष्ठ वकील के रूप में उनका कर्तव्य बनता है कि वह :एलके: आडवाणी के पद चिह्नों पर चलें।’’ हवाला घोटाले में नाम आने पर आडवाणी ने 1996 में लोकसभा से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, बाद में सबूतों के अभाव में मामला खारिज हो गया था।
प्रदर्शन में शामिल होने वाले अन्य विधायकों में अलका लांबा, विजेन्द्र गर्ग और आप की युवा शाखा के नेता अंकुश नारंग शामिल थे।
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Finance, Corporate Affairs and Information & Broadcasting, Shri Arun Jaitley visiting the National Media Centre, during the release of the Government of India Calendar 2016, in New Delhi on December 23, 2015.
The Minister of State for Information & Broadcasting, Col. Rajyavardhan Singh Rathore is also seen.

जिलाधिकारी पंकज यादव ने निर्धनों को कम्बल बांटे

[मेरठ]जिलाधिकारी पंकज यादव ने निर्धनों को कम्बल बांटे |मवाना रोड+कमिश्नरी+जेल चुंगी+ बेगमपुल+तेजगढ़ी+आदि स्थानों पर ठंड में ठिठुरते गरीबों को कम्बल वितरित किये गए |
जिलाधिकारी ने बताया के प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक तहसील में ५-५ लाख रुपयों के कम्बल वितरित किये जायेंगे|इसके अलावा चौराहों पर अलाव के लिए ५०-५० हजार रुपयों का प्रावधान किया गया है|

Miscreants Opened Fire,Injured 3&fled,From Karkarduma Court Premises

[New Delhi]Miscreants Opened Fire,Injured 3&fled,From Karkarduma Court Premises
Miscreants,Today, Opened Fire Inside The Premises Of East Delhi Karkarduma Court
Three persons, including a Delhi Police official, sustained bullet injuries
The incident took place around 11 AM when an under trial was brought to court number 73 there, following which the unidentified persons, who were suspected to have been waiting to attack the under trial, fired at least 10 rounds and fled, Several police teams have been rushed to the spot and the injured persons taken to hospital,

Goa,To Control Sand Mining ,Caps Sand Extraction Limit

(Panaji,Goa )Goa Govt Caps Sand Extraction Limit for licence Holders
Goa government has put in place several measures to control sand mining in the state, including capping the extraction to 1,400 cubic metres per licence holder while banning the sand tapping on river banks.
The state Directorate of Mines and Geology (DMG) has capped the extraction limit to 1,400 cubic metres per permit (licence) holder in the state.
About 597 applications from North Goa and 18 from South Goa are pending before both the district administrations for approval, DMG Director Prasanna Acharya said.
Sand mining only through traditional means is allowed in the state following an earlier order by the National Green Tribunal which stopped all mechanical tapping methods.
The government has also decided to install Global Positioning System (GPS) on trucks carrying the sand.
Also, there is complete ban on sand mining during the monsoon season – from June 1 to September 30 – annually,

सरकारी डाक्टर ‘योगेन्द्र’ से जबरन वसूली[Extortion] करने वाला “सागर” गिरफ्तार

[मुजफ्फरनगर,उप्र]सरकारी डाक्टर ‘योगेन्द्र’ से जबरन वसूली[Extortion] करने वाला “सागर” गिरफ्तार
स्थानीय पुलिस ने जिला अस्पताल में एक सरकारी चिकित्सा अधिकारी से कथित तौर पर 10 लाख रूपये की जबरन वसूली के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
एसएचओ चंदकिरण यादव के अनुसार डाक्टर योगेन्द्र तिरखा से कथित तौर पर धन की मांग की गयी और मांग पूरा नहीं करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई। इस मामले में आरोपी सागर दीक्षित को गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि दीक्षित 21 दिसंबर को इंदिरा कॉलोनी स्थित डाक्टर के आवास पर गया और उन्हंे धमकी दी थी। इसके बाद दीक्षित के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई

पीएम ने चौ. चरणसिंह की जन्म जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

[नई दिल्ली]किसानो के मसीहा और भारत के पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह की आज जन्म जयंती है |देश के वर्तमान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की हैं
पी एम ने ट्वीट करके श्रद्धांजलि दी हैं
“भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के नेता चौधरी चरण सिंह को उनकी जन्म जयंती पर श्रद्धांजलि”

कांग्रेस+”केजरीवाल”के कोसने मात्र से जेटली नामक आम इनकी झोली में गिरेगा ?

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया डी डी सी ऐ घोटाले को लेकर अरविन्द केजरीवाल तो अपनी ही असेंबली में अपने ५० करोड़ी भ्रष्ट अधिकारी का बचाव करते हुए जेटली के मुकदद्मे को अगले पांच साल तक घसीटने की धमकी दे रहा है |देश को गुमराह करने के लिए पी एम का इस्तीफा मांग रहा है |ओये हमने जेटली को हटवाने के लिए संसद ही ठप्प करके रख दी है | अब तो अरुण जेटली को अपने गुरु एल के आडवाणी की तरह इस्तीफा देना ही पढ़ेगा

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान वोह दिन हवा हुए जब पेड के नीचे बैठ कर कोसने मात्र से ही आम गिर कर झोली में गिर पढता था| अब तो कोर्ट में कलाबाजियां खानी पढ़ेंगी |

Amit Agarwal Gets Financial Office of Jet Airways

[Mumbai]Amit Agarwal Gets Financial Office of Jet Airways
Agrawal Is former Suzlon senior executive
Agarwal’s appointment to the post is effective from 22 December
Jet Airways did not have a full time CFO since March 2014 when the then incumbent Ravishankar Gopalakrishnan, who was also the acting chief executive officer, parted ways with the airline.
Agarwal’s appointment also comes days after Crammer Ball stepped down from the CEO post to join Italian airline Alitalia as its chief executive.

Gold Smuggler With Gold @Rs25Lakh Arrested at IGI Airport

[New Delhi]Gold Smuggler With Gold @ Rs25LakhArrested at IGI Airport
A Flyer was arrested for allegedly trying to smuggle gold worth about Rs 25 lakh into the country, at Indira Gandhi International Airport (IGIA)
The accused was intercepted by the customs officials yesterday after his arrival from Bangkok.
On detailed examination of his baggage and personal search, a gold bar weighing one kg was recovered, a press release issued today by the customs said.
The value of the seized gold is assessed to be Rs 25.37 lakh,