Ad

Archive for: March 2016

Rupee Shining Against US Dollar For 5th Consecutive Day:1$ V/S Rs 67.36

[Mumbai]Rupee Shining Against US Dollar For 5th Consecutive Day:1$ V/S Rs 67.36
Indian Rupee Builds on Gains, up 18 Paise against Dollar
Hardening for the fifth consecutive day, the rupee today appreciated another 18 paise to trade at a 7-week high of 67.36 against the dollar
Yesterday, the rupee had surged 31 paise to end at a nearly seven-week high of 67.54 on persistent selling of dollars by banks and exporters in view of fresh foreign capital inflows.
Meanwhile, the benchmark BSE Sensex advanced 227.59 points, or 0.94 per cent, to trade at 24,470.57 in early deals.

“मोदी”भापा भी तो दक्षिणपंथी हिन्दू शब्दवीरों से कराह रहा है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भाजपाई चेयर लीडर

ओये झल्लेया ये विश्वविद्यालयों में कैसी पौध उगाई जा रही है?शिक्षा के इन मंदिरों में पैदा किये जा रहे राष्ट्रविरोधी तत्वों से आज समूचा राष्ट्र कराह रहा है|ओये अब हसाडे जैसे हिन्दू दक्षिण पंथियों को राष्ट्र की सुरक्षा के लिए जात+पंथ+छेत्रवाद+के मतभेदों को त|क पर रख कर एकजुट हो ही जाना चाहिए

झल्ला

ओ मेरे चतुर सेठ जी! बेशक देश राष्ट्रविरोधी तत्वों से कराह रहा है लेकिन बेचारा मोदी भापा भी तो आप जैसे शब्दवीरों से लहूलुहान हुआ जा रहा है

राहुल ने लोस में नए अंदाज से कांग्रेसियों में उत्साह भरा लेकिन नाखून भी चबाते देखे गए

कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी लोक सभा में बोले ,एक नए अंदाज में बोले और यकीनन बहुत अच्छा बोले|
सफ़ेद चिट्टे लकदक कुर्ते पायजामे में चमकता हुआ मुस्कुराता हुआ चेहरा लिए राहुल ने आंतरिक+बाह्य नीतियों के आलावा देश की इकॉनमी+करप्शन +बेरोजगारी आदि को भी प्रभावी ढंग से व्यंगात्मक शैली में टच किया,लेकिन जब प्रह्लाद जोशी ने जवाब देना शुरू किया तो अपने नाखून चबाने लग गए| कुछ भी हो अपने उपाध्यक्ष के इस भाषण से बैक फुट पर आई कांग्रेस को नई ऊर्जा अवश्य मिलेगी |
अपने धुर्र विरोधी नरेंद्र मोदी पर प्रहार करते हुए राहुल गांधी ने कहा कालाधन लाने के बजाय मोदी उसे गोरा करने की फेयर एंड लवली योजना लाए हैं|
राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनावों के दौरान उन्होंने देश की जनता से काला धन वापस लाने का वायदा किया था लेकिन इसके बदले वह काले धन को ‘गोरा’ करने वाली ‘फेयर एंड लवली’ योजना लाए हैं।
राहुल ने लोकसभा में कहा, 2014 में चुनाव के दौरान मोदी ने कहा था, ‘‘मैं काला धन खत्म कर दूंगा, काले धन वालों को जेल में डाल दूंगा लेकिन उनकी यह ‘फेयर एंड लवली’ योजना किसी को जेल में नहीं डालेगी। किसी से कुछ नहीं पूछेगी। वित्त मंत्री अरूण जेटली जी को टैक्स दीजिये और काला धन सफेद कर लीजिये।’’ कांग्रेस नेता ने कहा कि वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा बजट पेश करते समय ‘काले धन को गोरा करने’ की जब इस
‘ फेयर एंड लवली ’ योजना को उन्होंने सुना उन्होंने कहा कि इसी तरह ‘‘लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मोदीजी ने देश से वायदा किया था कि सत्ता में आने पर मैं हर साल दो करोड़ रोजगार दूंगा।
मोदीजी क्या बताएंगे कि अभी तक उन्होंने कितने रोजगार दिए। ’’ उन्होंने कटाक्ष किया कि रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने
मेक इन इंडिया’ की योजना बनाई है और उसके प्रतीक के रूप में कल.पुजरे से सजा
काले रंग का एक बड़ा सा बब्बर शेर तैयार कराया है।
राहुल ने कहा, आज कल उनका यह बब्बर शेर हर जगह दिखाई देता है। वह जिस मंच पर जाते हैं, उसकी पृष्ठभूमि में यह खड़ा रहता है।
उन्होंने कहा, आपने बब्बर शेर दिया तो दिया, लेकिन रोजगार कितने दिए, यह किसी को मालूम नहीं। किसी के पास कोई आंकड़ा नहीं है। मोदीजी आप ही बताएं कि अभी तक कितने रोजगार दिए।’’
इसके बाद प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस के राज्य में हुए भ्र्ष्टाचार गिनने शुरू किये तो राहुल गांधी मुस्कुराते रहे अपने साथियों के साथ मंत्रणना करते दिखाई दिए लेकिन बीच बीच में अपने हाथ के नाखून भी चबाते देखे गए |कभी छोटी और कभी अंगूठे के नाखून चबाते दिखाई दिए |

सपा ने अपने विरोधी बसपा पर अटैक करते हुएभाजपा से बसपा की मिली भगत बताई

[लखनयू,यूपी]समाजवादी पार्टी ने आज अपने विरोध बसपा पर अटैक करते हुए भाजपा से बसपा की मिली भगत बताई
सपा प्रवक्ता और वरिष्ठ समाजवादी नेता चो,राजिंदर सिंह के अनुसार आगरा में एक केन्द्रीय राज्यमंत्री ने भड़काऊ भाषण दिया तो राज्य सरकार ने तुरंत उसका संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही की। भाजपा वहां आग भड़काना चाहती थी वह किन्तु प्रशासनिक सख्ती के चलते साजिश सफल नहीं हो सकी। उन्हों आरोप लगाया के बसपा प्रमुख उस आग में घी डालने का काम कर रही है।
प्रवक्ता के अनुसार , बसपा और भाजपा के बीच पुराना भाई-बहन का रिश्ता है। दोनों हर संकट में एक दूसरे का साथ देते आए हैं। अल्पमत में बसपा प्रमुख के होने पर भाजपा उन्हें मुख्यमंत्री बनाने में पूरा समर्थन सहयोग देती रही है। जब भाजपा के श्री नरेन्द्र मोदी की नाव गुजरात में डगमगाई तो “बहन जी“ वहां उनके पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुॅच गई थी। अपने इस रिश्ते पर आंच न आए इसलिए वे समाजवादी पार्टी पर झूठे इल्जाम लगाती है।
बसपा अध्यक्ष हमेशा समाजवादी सरकार पर कानून व्यवस्था में असफल होने का आरोप लगाती रहती है।
वास्तविकता यह है कि उत्तर प्रदेश में चार सालों में सांपद्रायिक साजिशें बुरी तरह विफल हुई है। अपराधों पर नियंत्रण लगा है। पुलिस बल को हाईटेक बनाया गया है ताकि अपराधियों की तुरंत धरपकड़ हो।
शांति व्यवस्था की मजबूती के चलते ही देशी-विदेशी उद्योगपति तथा बड़ी कम्पनियां प्रदेश में निवेश करने के लिए आगे आ रही है।

जाट आरक्षण आंदोलन में दंगा करने वाले,जींद में, नौ अराजक गिरफ्तार

[जींद,हरियाणा] जाट आरक्षण आंदोलन में दंगा करने वाले नौ अराजक लोग जींद में हुए गिरफ्तार
जाट आरक्षण आंदोलन की आड़ में उचाना क्षेत्र में सरकारी+ निजी सम्पतियों में तोडफ़ोड़+आगजनी+लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने के मामले में उचाना थाना पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।
22 फरवरी को तोडफ़ोड़ करने, आगजनी की घटनाओं को अंजाम देने +23 फरवरी को बैंक में लूटपाट करने, तोडफ़ोड़ करने तथा तहसील कार्यालय में तोडफ़ोड़ करने के मामले में नीरज+विजय उर्फ काला+मनजीत उर्फ साधु+दीपक+राजेश+संदीप+रमेश+संदीप उर्फ मोनू+राजेश को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई।

खट्टर सरकार ने ८०९ दंगा पीड़ितों की क्षतिपूर्ति के लिए १२.४२ करोड़ रूपये रिलीज किये;जाट कोटा

[चंडीगढ़,हरियाणा]खट्टर सरकार ने दंगा पीड़ितों की क्षतिपूर्ति के लिए १२.४२ करोड़ रुपयों अंतरिम राशि रिलीज की |
भाजपा की हरियाणा सरकार ने जाट आरक्षण दंगों के दौरान हुए नुकसान की भरपाई के लिए १२.४२ करोड़ रुपयों की अंतरिम सहायता रिलीज की यह राशि ५ मार्च तक दी जानी है |यह क्षतिपूर्ति पीड़ितों के बैंक अकाउंट में सीधे दी जाएगी जिसके लिए स्थानीय डी सी से सम्पर्क करना होगा |रोहतक के ७८५ पीड़ितों के लिए 12,31,50,044 और सोनीपत डिस्ट्रिक्ट के . 24 पीड़ितों के लिए १० ,९९ ,३९९ दिए गए हैं इसके अलावा खट्टर सरकार ने ३५५ पीड़ितों के लिए 4.57 करोड़ रुपये दिए हैं

ट्रैफिक जाम से त्रस्त व्यापारियों ने ट्रैफिक आफिस पर विरोध प्रदर्शन किया+ज्ञापन चस्पा किया

[मेरठ,यूपी] मेरठ में अव्यवस्थित ट्रैफिक से जाम त्रस्त जनता का आक्रोश बढ़ता जा रहा है जिसकी नुमांइदगी आज व्यापारियों ने की|
स्थानीय व्यापारियों ने एसपी ट्रैफिक आफिस पर विरोध प्रदर्शन किया और ज्ञापन भी चस्पा किया|
सयुक्त व्यापार मंडल के सदस्यों ने आज शहर की बदहाल यातायात व्यवस्था को लेकर एसपी यातायात किरन यादव के आफिस प्रर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की |
इस दौरान मंजीत सिंह कोछड+पंकज खटीक +आशू शर्मा,आदि ने एसपी ट्रैफिक अनुपस्थिति पर कार्यालय पर ही ज्ञापन चस्पा किया। गौरतलब हे के
शहर के अधिकांश चौराहों पर ट्रैफिक की दयनीय स्थिति है जिससे आम जनता +व्यापारी भी त्रस्त है

68 IAS Posts Lying Vacant in PM’s Home State -Gujarat

[Gandhinagar,Gujarat]68 IAS Posts Lying Vacant in PM’s Home State Gujarat
Gujarat government today admitted in the Legislative Assembly that as many as 68 posts of IAS officers were lying vacant in the state.
Chief Minister Anandiben Patel, in her written reply to a question raised by Congress MLA Ashwin Kotwal Informed the house
Kotwal, through her written query during Question Hour in the Assembly, had sought to know the number of vacant IAS posts.
In her response to a sub-question about steps taken by the government in the last one year to fill up such posts, the Chief Minister said that the power to recruit IAS officers lies with the Union Government’s Department of Personnel and Training as well as with Union Public Service Commission (UPSC).
Patel also added that on the basis of Gujarat government’s proposal, the Centre had filled nine such posts through direct recruitment, while 12 officers were promoted as IAS in the state in the last one year.
File Photo

देशद्रोह के आरोपी कन्हैय्या को१०हजार रुपये के बांड पर६महीनों के लिए मिली अंतरिम जमानत

[नई दिल्ली] देशद्रोह के आरोपी कन्हैय्या कुमार को दिल्ली हाई कोर्ट से १० हजार रुपये के बांड पर ६ महीनों के लिए मिली अंतरिम जमानत |
एन यूएसयू के वामपंथी विचारधारा के अध्यक्ष कन्हैय्या कुमार को आज है कोर्ट से ६ महीनों के लिय अंतरिम बेल मिल गई |दस हजार के बांड के साथ ही पैरोकार को भी जमानत लेनी होगी |माननीय कोर्ट ने इसके लिए कुछ शर्तें भी लगाईं हैं और पोलिस की जांच में सहयोग करने के भी आदेश दिए हैं|

आभूषण उद्योग की तीन दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के पहले दिन रहा व्यापक असर

[मेरठ]आभूषण उद्योग की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का व्यापक असर|केंद्र सरकार के उत्पाद शुल्कके विरोध में स्वर्णकारों ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल की |यूपी और एम पी में इसका व्यापक असर दिखाई दिया |
अरुण जेटली के आम बजट में जेवरात पर एक प्रतिशत उत्पाद शुल्क लगाया गया है इसके अलावा एक जनवरी से समूचे रत्न.आभूषण क्षेत्र में दो लाख रपये या इससे अधिक की खरीद के लिये पैन कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है जिसके विरोध में आभूषण उद्योग की आज से शुरू राष्ट्रव्यापी हड़ताल का मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में खासा असर देखा गया।यह राष्ट्रव्यापी हड़ताल तीन दिन के लिये है।
इस हड़ताल में एमपी के करीब 25,000 रत्न.आभूषण निर्माता, विक्रेता और कारीगर शामिल हुए। नतीजतन करोड़ों रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ है ।यूं पी के मेरठ स्थित हब में भी पूर्णतया हड़ताल का असर देखा गया |