Ad

Archive for: March 2016

Profit Making Domestic 4 Airliners Demand Roll Back In Irrational ATF

[New Delhi]Airliners Demand Roll Back In Irrational ATF
Airlines body FIA demanded roll back in jet fuel prices
FIA today demanded a roll back of the 12 per cent hike in jet fuel prices by oil companies and sought appointment of an independent price regulator to deal with the issue of “irrational” pricing.
In a letter to Civil Aviation Minister Ashok Gajapathi Raju today, Federation of Indian Airlines (FIA) threatened to move fair trade watchdog CCI if the “non-transparent” price increase continues.
FIA is a body of four established domestic private Profit Making airlines –Jet Airways+ IndiGo+SpiceJet + GoAir.
Aviation Turbine Fuel (ATF), or jet fuel, price was yesterday hiked by 12 per cent by the oil marketing companies on global cues.making air travel more costly
Jet fuel constitutes over 40 per cent of an airlines operating cost and any upward increase in the prices pushes up the cost of operations of the carrier.
The FIA also keeps open its option to pay for fuel in line with the earlier charges
According to FIA, the average price per barrel (MOPAG) from January 2016 to February 2016 has declined by 22 per cent from a rate of USD 46.49 per barrel to 36.1 per barrel while during this period the exchange rate variation has been 1 per cent from Rs 67.60 to Rs 68.20.
Body says
During this period there has been no variation in sales tax.

Govt Says No To Outsourcing For Maintenance Of Monuments

[New Delhi] Govt Not To Switch Over To Outsourcing For Maintenance Of Monuments
Ministry of Culture Denied Outsourcing the Maintenance of Monuments
Minister of State for Culture Dr Mahesh Sharma in a written reply in Rajya Sabha today said that At present there is no such proposal to outsource the operational maintenance with monuments of World Heritage tag under Archaeological Survey of India (ASI). However, ASI has undertaken conservation and development of Humayun’s Tomb, Delhi in collaboration with Aga Khan Trust for Culture (AKTC).

Qutub Minar Tilting @3.5 Seconds Per Year:No Excavation For Prevention

[New Delhi] Qutub Minar Tilting @3.5 Seconds Per Year ,But No Excavation is done for Its Prevention :Centre
As per the survey carried out by Survey of India, Dehradun, the mean rate of annual change in tilt is 3.5 seconds per year Which Is Considered Negligible. This Change is w.r.t its base centre.
To further prevent this negligible tilt, the entire base of Qutub Minar was water tightened to ensure that water does not percolate into the foundation of the monument.
Some architectural members of Hindu and Jain Temple were found during the course of conservation & scientific clearance.
Some of these members are on display in the Qutub Complex and the rest are kept in safe custody within the same complex.
No excavation has been carried out in Qutub Complex. Only scientific clearance/conservation was carried out as per requirement.
This information was given by Minister of State for Culture and Tourism (Independent Charge) and Minister of State for Civil Aviation Dr. Mahesh Sharma in a written reply in Rajya Sabha today

यूंपी के शामली में तस्करी की शराब के 375 कार्टून्स के साथ एक तस्कर पकड़ा

[मुज़फ्फरनगर]मुजफ्फरनगर के शामली में तस्करी की शराब के 375 कार्टून्सके साथ एक तस्कर पकड़ा |
शराब की यह खेप पंजाब से लाइ जा रही थी |बीते दिन शामली के कैराना यमुना ब्रिज पर स्थनीय पुलिस द्वारा यह खेप पकड़ी गई |चरण सिंह नामक तस्कर से बरामद शराब की इस खेप की कीमत २५ लाख बताई जा रही है

कांग्रेस को लोस में झटका:एयरसेल मैक्सिस भ्रष्टाचार पर चर्चा शुरू:निशाने पर चिदंबरम

[नई दिल्ली]कांग्रेस को लोक सभा में झटका : एयरसेल मैक्सिस सौदे में भ्रष्टाचार पर चर्चा शुरू :निशाने पर पी चिदंबरम
लोक सभा स्पीकर ने आज कांग्रेस और उसकी सहायक दलों के विरोध के बावजूद एयरसेल मैक्सिस सौदे में भ्रष्टाचार पर चर्चास्वीकार करके चर्चा शुरू कराइ +नोटिस देने वाले महताब जी ने चर्चा शुरू करते हुए कांग्रेस और भाजपा में मैच फिक्सिंग के भी आरोप लगाये|
अन्नाद्रमुक सदस्यों ने पूर्व वित्त मंत्री के बेटे कार्ति के खिलाफ एयरसेल मैक्सिस सौदे में भ्रष्टाचार के जरिए करोड़ों डालर कमाने का आरोप लगाते हुए इस मामले में दोनों सदनों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान की मांग की। सरकार ने हालांकि इससे पल्ला झाड़ते हुए अन्नाद्रमुक के इन आरोपों से पूरी तरह इंकार किया कि वह किसी को बचा रही है।
सरकार की तरफ से बीते दिन राजीव प्रताप रूडी और आज मुख़्तार अब्बास नकवी द्वारा बारबार यह कहा जाता रहा के अन्नाद्रमुक सदस्य उचित नियम के तहत प्रस्ताव दें तो सरकार इस मुद्दे पर सदन में चर्चा कराने को तैयार है।
कांग्रेस के अनुसार यह मामला उच्चतम न्यायालय के विचाराधीन है और जांच जारी है इसीलिए चर्चा नहीं कराइ जानी चाहिए
इससे पूर्व अन्नाद्रमुक ने यह मामला उठाते हुए आरोप लगाया है कि पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री के कार्यकाल में उनके बेटे ने इस करार में भ्रष्टाचार के जरिए करोड़ों रूपये कमाए हैं। और विदेशों में निवेश किया है |
वेणुगोपाल ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने दिसंबर 2015 में पूर्व वित्त मंत्री के बेटे से कथित रूप से जुड़ी कंपनियों के चेन्नई स्थित परिसरों पर छापे मारे थे और इन छापों से यह सबूत मिले थे कि एयरसेल. मैक्सिस सौदे में कथित रूप से शामिल रही कंपनी के जरिए पूर्व वित्त मंत्री के बेटे ने दुनियाभर में अपने लिए साम्राज्य खड़ा किया।
राज्य सभा में अन्नाद्रमुक सदस्य हाथों में एक समाचारपत्र की प्रतियां भी लिए खड़े थे

राज्य सभा में बढे आज भी भिड़े :कार्यवाही १२ बजे तक के लिए स्थगित

[नयी दिल्ली]राज्य सभा में बढे आज भी भिड़े :कार्यवाही फिर स्थगित |तमिल नाडु की मुख्य मंत्री जयललिथा के सांसदों ने आज भी वेल में जाकर जम कर नारे बाजी की और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के पुत्र कार्ति के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की जिससे क्षुब्ध कांग्रेस ने गुजरात की मुख्य मंत्री आनंदीबेन की पुत्री को जमीन आवंटन का मुद्दा उछाल कर स्कोर बराबरी का प्रयास किया |आश्चर्यजनक रूप से केंद्र सरकार द्वारा चर्चा कराये जाने को स्वीकार किये जाने पर भी कांग्रेस और अन्नाद्रमुक के सदस्य केवल शोर ही करते रहे| सभा की कार्यवाही बढ़ बजे तक नही चली |
कार्ति को लेकर अन्नाद्रमुक लगातार पीएम के बयान की मांग करती रही |
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदम्बरम के पुत्र से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के मामले में अन्नाद्रमुक ने आज लोकसभा की कार्यवाही नहीं चलने दी और पार्टी सदस्यों द्वारा किए गए भारी हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही बारह बजे तक के लिए स्थगित रही
अन्नाद्रमुक सदस्यों ने पूर्व वित्त मंत्री के बेटे कार्ति के खिलाफ एयरसेल मैक्सिस सौदे में भ्रष्टाचार के जरिए करोड़ों डालर कमाने का आरोप लगाते हुए इस मामले में सदन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान की मांग की। सरकार ने हालांकि इससे पल्ला झाड़ते हुए अन्नाद्रमुक के इन आरोपों से पूरी तरह इंकार किया कि वह किसी को बचा रही है।
सरकार की तरफ से बीते दिन राजीव प्रताप रूडी और आज मुख़्तार अब्बास नकवी द्वारा बारबार यह कहा जाता रहा के अन्नाद्रमुक सदस्य उचित नियम के तहत प्रस्ताव दें तो सरकार इस मुद्दे पर सदन में चर्चा कराने को तैयार है।
उन्होंने साथ ही कहा कि यह मामला उच्चतम न्यायालय के विचाराधीन है और जांच जारी है। उन्होंने साथ ही कहा कि सरकार किसी को नहीं बचा रही है और कोई कानून से उपर नहीं है। उन्होंने इन आरोपों को गलत बताया कि राजग सरकार को मामले की जानकारी नहीं है
इससे पूर्व अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ सदस्य पी वेणुगोपाल ने यह मामला उठाते हुए आरोप लगाया है कि पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री के बेटे ने इस करार में भ्रष्टाचार के जरिए करोड़ों रूपये कमाए हैं। और विदेशों में निवेश किया है |उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को सदन में आकर इस पर बयान देना चाहिए।
वेणुगोपाल ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने दिसंबर 2015 में पूर्व वित्त मंत्री के बेटे से कथित रूप से जुड़ी कंपनियों के चेन्नई स्थित परिसरों पर छापे मारे थे और इन छापों से यह सबूत मिले थे कि एयरसेल. मैक्सिस सौदे में कथित रूप से शामिल रही कंपनी के जरिए पूर्व वित्त मंत्री के बेटे ने दुनियाभर में अपने लिए साम्राज्य खड़ा किया।
अन्नाद्रमुक सदस्य हाथों में एक समाचारपत्र की प्रतियां भी लिए खड़े थे।

CISF Fratricidal Jawan Killed Two Colleagues And Injured Pregnant Wife

[Mumbai]CISF Fratricidal Jawan Killed Two Colleagues And Injured Pregnant Wife
In a case of fratricide, a CISF jawan deployed at a power plant in Maharashtra’s Ratnagiri district allegedly opened fire, killing two colleagues and injuring himself and his pregnant wife.
Constable Harish Kumar Gound, 36, who was deployed at the Ratnagiri Gas & Power Pvt Ltd (RGPPL) company in Ratnagiri district of coastal Maharashtra, allegedly opened fired at his two colleagues last night,
The deceased were identified as ASI Balu Ganpati Shinde, 58, who hailed from Malangaon in Kavathe Mahakal taluka of Sangli district, and Raneesh who belonged to Kerala.
When his 30-year-old-wife Priyanka Kumari Gound was brought to the spot by CISF personnel to “calm him down”, he got into a heated exchange with her as well for around an hour after which he fired on her and then self.
Gound and his wife have been admitted to the hospital in Chiplun and their condition is stable, Patil said, adding that Priyanka is seven to eight months pregnant.
As per sources harassment at work must have prompted Gound to take this extreme step.

डाकघरों से आरटीआई के लिए जरूरी १०/=के पोस्टल आर्डर उड़नछू

[मेरठ,यूपी]मेरठ के डाकघरों से आरटीआई के लिए जरूरी १०/=के पोस्टल आर्डर गायब|यह आश्चर्यजनक सत्य है |१ मार्च को हमारे रिपोर्टर ने लगभग आधे मेरठ के डाकघरों के चक्कर लगाये लेकिन सभी जगह एक ही जावब मिला १०/= का पोस्टल आर्डर नही हैं |बीते कई दिनों से ऊपर वालों ने भेजा ही नहीं |मांग भेजी हुई है अभी तक आया ही नहीं| दस रुपये का पोस्टल आर्डर तो नही है आप बेशक ५०/= का पीओ ले जाईये|अब कोई इन्हेंबताये के आरटीआई डालने के लिए सरकार की तरफ से ही जब दस रुपये के पोस्टल आर्डर की शर्त रखी गई है तो कोई पांच गुना अधिक रकम क्यूँ खर्च करे|कहा जा रहा है के डाक विभाग के भी अपने ऐटीएम खोले जाने हैं ऐसे में इस विभाग और मंत्री रवि शंकर प्रसाद की क्षमता को कमतर आंकना उचित नही होगा लेकिन वास्तविकता है के पोस्टल मिल नही रहे |गंगा नगर+सी डी ऐ+मेरठ कॉलेज+थापर नगर की तो यही वास्तविकता है | वर्तमान में आरटीआई को इंटरनेट पर भी डाला जा सकता है लेकिन यह भी सत्य है के अधिकांश कम्प्यूटर की दुनिया से दूर हैं उनके लिए तो अभी तक कागद और कलम का ही सहारा है |आम आदमी के हाथ में यह एक अहम हथियार हैं जिसे भोथरा होने से बचाना समय की मांग है और सत्ता का आश्वासन भी है|
एक संभावना है के सम्भवत आर टी आई को ही आम लोगों से दूर करने के लिए तो ये पोस्टल आर्डर गायब किये जा रहे हैं|या फिर इसके प्रिंटिंग पर दस रुपये से ज्यादा खर्च आता हो इसीलिए इसके प्रयोग को हत्त्साहित किया जा रहा है |खैरकारण कुछभी हो डाक से आर टी आई भेजने वालों को तो परेशानी हो ही रही है और अगर सरकार की मंशा आर टी आई को हतोत्साहित करने की नहीं है तो इस विषय की जाँच जरूरी है के १०/= के पोस्टल ऑर्डर कहाँ जा रहे हैं और कितने में बिक रहे हैं |

सेना ने बिहार में नक़ल करने और कराने के अधिकार का हनन किया:अंडरवीयर में परीक्षा करा डाली

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?ओये हसाडे बिहार में “सेना” वालों ने भर्ती होने के लिए आये ११५०अभ्यार्थियों को कच्छे में परीक्षा देने पर मजबूर कर दिया | रक्षा मंत्री केवल बयान दे कर ही रह गए ओये ये तो सरासर नाइंसाफी है |ओये हमने हैदराबाद औरजेएनयू में नारे लगाने वाले छात्रों के हितों के लिए संसद तक हिला के रख दी अब सेना की भी ऐसी की तैसी कर देंगे |

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान! आप के ५६ सालों के राज के फलस्वरूप इसी बिहार और यूं पी में छात्रों को खुले आम नक़ल करने और इनके अविभावकों को नक़ल कराने का अधिकार मिला हुआ है | ऐसे में इस अधिकार का अनादर तो जरूर हुआ है

कोहली ने विराट अर्धशतक बनाया और पिछले विजेता श्रीलंका के विरुद्ध विनिंग शॉट भी लगाया

कोहली ने आज विराट अर्ध शतक बनाया और पिछले विजेता श्रीलंका के विरुद्ध विनिंग शॉट भी लगाया|विराट कोहली ने नाबाद ५६ रन बनाये |
एशिया कप के सातवें मुकाबिले में इंडिया नेश्रीलंका को ५ विकेटों से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया |श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए १२० गेंदों में ९ विकेट खो कर १३८ रन बनाये जिसके जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने ११६ गेंदों में ५ विकेट्स खो कर लगातार तीसरी जीत हासिल की |इसे पूर्व भारत ने बांग्लादेश+पाकिस्तान को हराया |युवराज ने भी अच्छे शॉट लगाये