Ad

Archive for: May 2016

पीएमओ इंडिया की ८ भाषी वेबसाइट का विदेश मंत्री ने किया शुभारम्भ

[नयी दिल्ली]पीएमओ इंडिया की बहुभाषी वेबसाइट का विदेश मंत्री ने किया शुभारम्भ
पीएमओ इंडिया की वेबसाइट अब छह क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध है और विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने आज इसका शुभारंभ किया ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाटपीएमइंडियाडाटगावडाटइन [www.pmindia.gov.in]अब बहुभाषी हो गई है ।
अंग्रेजी और हिन्दी के साथ-साथ अब से यह वेबसाइट छह क्षेत्रीय भाषाओं बांग्ला+गुजराती+मलयालम+मराठी+तमिल+ तेलगू में भी उपलब्ध होगी।
विदेश मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उन सतत प्रयासों को आगे बढ़ाने की पहल है ताकि अधिक से अधिक लोगों के साथ जुड़ा जाए और उनकी अपनी भाषा में संवाद कायम किया जाए।
श्रीमती सुषमा ने आशा जताई कि इस पहल से लोगों के कल्याण और विकास से संबंधित मुद्दों पर देश के सभी भागों के लोगों और प्रधानमंत्री के साथ संपर्क बढ़ाने में मदद मिलेगी।
उन्होंने बताया कि इस वेबसाइट का अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में संस्करण चरणबद्ध रूप से उपलब्ध होगा।
इस वेबसाईट का अन्‍य क्षेत्रीय भाषाओं में संस्करण चरणबद्ध रूप से उपलब्‍ध होगा। इन छ : भाषाओं की वेबसाइट को निम्‍नलिखित लिंक से देखा जा सकता है।
बँगला – www.pmindia.gov.in/bn
गुजराती–www.pmindia.gov.in/gu
मराठी– www.pmindia.gov.in/mr
मलयालम–www.pmindia.gov.in/ml
तमिल–www.pmindia.gov.in/ta
तेलगू – www.pmindia.gov.in/te

Govt to off Load Its Stakes In Loss Making ITDC Hotels

[New Delhi]Govt to off Load Its Stakes In Loss Making ITDC Hotels
14 out of 16 perennially loss making hotels owned by state-run ITDC will be sold off and the process to privatize them has already started, The Finance Ministry is taking forward the disinvestment plan to totally offload government’s stakes in all the ITDC-run hotels except the Ashoka and Samrat hotels in the national capital.
He said the government decided to privatize the hotels to improve the financial health of India Tourism Development Corporation (ITDC), a public sector undertaking that currently runs 16 hotels in
Delhi,
Patna,
Jammu,
Ranchi,
Bhubaneswar,
Puri,
Bhopal,
Bharatpur,
Jaipur,
Guwahati,
Mysore,
Puducherry and
Itanagar.
During NDA’s first stint in power between 1999 and 2004, the then Vajpayee government had divested its stakes in 18 ITDC hotels, bringing down the number of state-run hotels from 34 to 16.

“आप”में फिर इस्तीफे शुरू ,विधानसभा के उपाध्यक्ष ने भी दिया

[नयी दिल्ली]दिल्ली रूलिंग “आप” में फिर , इस्तीफे शुरू,
दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष और आप नेता ने दिया इस्तीफा
पंजाब और गोवा में अपना परचम फहराने के लिए निकले अरविन्द केजरीवाल के अपने गढ़ दिल्ली में ही पार्टी की कमजोरी नजर आने लग गई है|एम सी डी के उपचुनावों में पार्टी की हार को लेकर विधानसभा की उपाध्यक्ष और आप नेता बंदना कुमारी ने इस्तीफा दे दिया है।
शालीमार बाग से विधायक बन्दना उपचुनाव के लिए अनविका मित्तल को उम्मीदवार बनाए जाने से नाखुश थीं।
कुमारी का इस्तीफा दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल को सौंपा गया है।
वैसे परंपरा के अनुसार इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष के पास भेजना होता है।
कुमारी के इस्तीफे पर पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है |७० विधायकों वाली दिल्ली में ६७ सीट जीतने वाली आप पार्टी को एमसीडी के१३ उपचुनावों में ५०% से भी कम सीटें मिली हैं |
यह उनकी उम्मीदों से कम था।

AAP to Launch Agitation Against Property Tax Hike by East MCD

[New Delhi] AAP to Launch Agitation Against Property Tax Hike by East MCD
AAP Alleges BJP effects 6 Fold hike in property tax
The Aam Aadmi Party condemns BJP for increasing property tax in East Delhi colonies
The party has warned the BJP if the tax hike is not rolled back, it will launch a major agitation in the area against the BJP, which controls the East MCD.
Giving details of the hike, Aam Aadmi Party State Convenor Dilip Pandey said that the BJP has mismanaged the civic bodies in the city and its leaders are involved in large scale corruption.
The three municipal bodies are facing bankruptcy under the BJP’s misrule. Now to increase revenues, the BJP has a found a new way. The ruling BJP has increased the property tax through back door.As per Pandey ,Some colonies, which were in the E category, have now been put under A category.
Property tax in these colonies has been increased by six folds.

BJP Expands Chest for Establishment of Sainik Colony in Kashmir

[New Delhi]BJP Expands Chest for Establishment of Sainik Colony in Kashmir.Alliance CM Says No Land For Non State Subjects.
BJP today favoured setting up of Sainik Colony in Kashmir after its alliance partner PDP virtually rejected a proposal in this regard citing non-availability of land for non-state subjects.
BJP national secretary Shrikant Sharma said.”BJP is in favour of setting up Sainik Colony in Kashmir as well as resettlement of Kashmiri Pandits.
If a Sainik Colony can be set up in Jammu, why not in Kashmir?”
He said BJP also favours early resettlement of Kashmiri Pandits who had to migrate out of the state in the wake of militancy in Kashmir.
On the establishment of Sainik Colony in Kashmir, Jammu and Kashmir Chief Minister Mehbooba Mufti said her government has not issued any direction in this regard.
“No land has been identified yet for establishing Sainik Colony.
No direction has been issued for establishing it.
The Sainik Board which is registered under an Act (of state assembly) has by-laws which say that land can only be alloted to state subjects.
Mehbooba Said , How can you even talk about bringing in non-state subjects?”.
Mehbooba said the position of the government is that it does not have any land available in Srinagar, Pulwama and Budgam districts for setting up such a colony.
file photo

आप” का जालंधर में कुनबा बढ़ा ,सत्तादल विरोधी पाषर्द हुआ पार्टी में शामिल

[जालंधर,पंजाब]”आप” का जालंधर में कुनबा बढ़ा ,पाषर्द समेत चार लेाग पार्टी में शामिल
पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री तथा जालंधर से विधायक भगत चुनीलाल के धुर विरोधी रहे आजाद पाषर्द दर्शनलाल भगत
समेत चार लोगों ने आज आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया।
एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता के आप में शामिल होने की खबर थी और आप की सूची में नाम आ जाने के बावजूद वह मौके पर उपस्थित नहीं हुए।
आप के क्षेत्रीय पर्यवेक्षक राजीव चौधरी मौजूदगी में इन लोगों ने आप की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर हाथ का साथ छोडकर झाडू उठाने की रजामंदी दे चुके वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरेंद्र शर्मा उपस्थित नहीं थे।
पार्टी सूत्रों के अनुसार आप में शामिल होने का उनका कार्यक्रम अंतिम समय में टल गया।
हालांकि, इस बारे में पूछने पर राजीव ने भी कोई उत्तर नहीं दिया। चौधरी ने बताया कि आज जिले के जो लोग पार्टी में शामिल हुए उनमें दर्शन के अलावा
कांग्रेस नेता हरसिमरत कौर,
पशु चिकित्सक सुखचैन सिंह तथा
जिमखाना क्लब के गुलशन कुमार शामिल हैं। दर्शन पहले भाजपा पाषर्द थे।

सिब्बल की क़ाबलियत को सोनिया ने माना,राज्यसभा के लिए यूपी से भरेंगे पर्चा

[लखनउ,यूपी] सिब्बल की क़ाबलियत को सोनिया ने माना,राज्यसभा के लिए 30 मई को यूपी से भरेंगे पर्चा
पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल 30 मई को राज्यसभा के लिए अपना पर्चा दाखिल करेंगे।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निर्मल खत्री के अनुसार , ‘‘कपिल सिब्बल आगामी 30 मई दिन सोमवार को सुबह दस बजे विधानसभा में अपना नामांकन दाखिल करेंगे।’’
उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा सिब्बल को उत्तर प्रदेश में होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है।मीडिया में पिछले दिनों सतीश शर्मा और कपिल सिब्बल में कम्पटीशन के कयास लगाए जा रहे थे|बजजपा के दो साल पपूरे होने पर कपिल सिब्बल ने अपनी वकालत की क़ाबलियत का प्रदर्शन करके केंद्र पर अनेको व्यंग बाण चलाये थे |
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को
महाराष्ट्र से राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया गया है जबकि
जयराम रमेश कर्नाटक से राज्यसभा के लिए पार्टी के प्रत्याशी होंगे।
चुनाव के लिए जो अन्य लोग प्रत्याशी बनाए गए हैं उसमें कर्नाटक से
ऑस्कर फर्नांडिस, पंजाब से कांग्रेस महासचिव
अंबिका सोनी,
छत्तीसगढ़ से छाया वर्मा,
मध्य प्रदेश से विवेक तनखा और
उत्तराखंड से प्रदीप टम्टा शामिल हैं।

रालोद के 61 ऐक्टिविस्ट्स के विरुद्ध ट्रैन रोकने के आरोप में एफआईआर

[मुज़फ्फरनगर,यूपी] राष्ट्रीय लोकदल के 61 ऐक्टिविस्ट्स के विरुद्ध ,ट्रैन रोकने के आरोप में एफआईआर
शामली जिले में ट्रैन सेवा बाधित करने के आरोप में रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स(RPF)ने ऍफ़आईआर दर्ज की है |जिलाध्यक्ष अजित राठी के साथ ६० अज्ञात के खिलाफ बीते दिन रिपोर्ट दर्ज की गई है|अजित राठी और उनके अज्ञात साथियों ने गन्ना किसानों के बकाये के भुगतान के लिए शामली रेलवे स्टेशन पर ट्रैन रोकने का अपराध किया|

HamirPur Received Soil’s Son Anurag Thakur ,The New BCCI Chief

[Hamirpur,HP] Hamir Pur Received Son Of Its Soil Anurag Thakur -The New BCCI Chief
The newly appointed BCCI chief and BJP MP Anurag Thakur was accorded a warm reception on his arrival at his parliamentary constituency
Speaking at the Bachat Bhawan Anurag Thakur thanked the people of the constituency for electing him thrice to Lok Sabha and also helped him in his cricketing career.
Thakur said as BCCI chief, his endeavor would be to promote all types of sports in India and that Himachal Pradesh would get its adequate share.
He said that he would ensure that India achieved top positions in all formats of games and “best among best would be chosen to represent the country.

Narendra Modi Again Shows Sharafat,Extends Best Wishes to Nawaz

[New Delhi] Modi Again Shows Sharafat ,Extends Best Wishes to His Pakistani Counterpart Sharif for his Heart Surgery
Prime Minister Of India Narendra Modi today extended best wishes to his Pakistani counterpart Nawaz Sharif for his open-heart surgey to be held in UK next Tuesday.
PM Modi Tweeted
“My best wishes to PM Nawaz Sharif Sahab for his open heart surgery on Tuesday. And for his speedy recovery & good health,”
As per Defence Minister Khawaja Asif ,Sharif will undergo an open-heart surgery on Tuesday
Asif, also a confidante of 66-year-old Sharif, had said doctors have advised the prime minister to undergo an open-heart surgery, following which he will be staying in the hospital for a week.
Sharif’s daughter, Maryam Nawaz had confirmed on twitter that her father will undergo an open-heart surgery on Tuesday.
file photo
PM Of India With His Pakistani Counterpart