Ad

Archive for: May 2016

Punjabi Bhunder Files Nomination 3rd Time for Rajya Sabha

[Chandigarh,Punjab] SAD Leader B S Bhunder Files Nomination for RS From Punjab
SAD leader Balwinder Singh Bhunder today filed his nomination papers for Rajya Sabha polls from Punjab.
Bhunder, SAD General Secretary and sitting MP, submitted his nomination for the third term in the Rajya Sabha to Punjab Assembly Secretary Shashi Lakhanpal Mishra, who is the returning officer, in the presence of SAD President and Deputy Chief Minister Sukhbir Singh Badal,
Galaxy of SAD Leaders was also there
Bhunder, who was a member of the Rajya Sabha from 1998 to 2002 and joined again in July 2010, said he was thankful to God, his party, Chief Minister Parkash Singh Badal and the SAD president for expressing faith on him.
He said he would continue to raise party’s voice and issues for the welfare of state in the Upper House.
Two Rajya Sabha seats from Punjab will fall vacant on July 4

स्टिंग ऑपरेशन में सीबीआई के चंगुल में फंसे ‘रावत’ ने अब जेल जाने की बात कही

[देहरादून,उत्तराखंड] स्टिंग ऑपरेशन में सीबीआई के चंगुल में फंसे हरीश रावत ने शहादत देने की बात कही
उन्होंने कहा के “में जेल जाने को तैयार हूं “|
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नरेंद्र मोदी की केंद्र में सरकार पर सीबीआई को एक राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और कहा कि वह[रावत] जनता के हित में काम करने के लिये जेल जाने या और कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं ।
बीते दिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों को संबोधन में रावत ने कहा, ‘‘भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार अपने राजनीतिक विरोधियों से बदला लेने के लिये सीबीआई को एक हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है । हमें भाजपा की राजनीति का जवाब राजनीति से ही देना होगा तथा भाजपा के फासीवादी चेहरे को बेनकाब करना होगा लेकिन इसकी जिम्मेदारी सभी कार्यकर्ताओं की है ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं जेल जाने से नहीं डरता हूं । मैंने राजनैतिक जीवन में संघर्ष किया है और जनता के सहारे और उसके आशीर्वाद से इस मुकाम तक पहुंचा हूं । मैं सीबीआई और केन्द्र सरकार के इस अन्याय का जवाब देने का निर्णय जनता और आप सब कार्यकर्ताओं पर छोड़ता हूं ।’’ पार्टी कार्यकर्ताओं को भाजपा के षड्यंत्र से सजग रहने की आवश्यकता पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता के बीच में जाकर भाजपा के कुटिल मंसूबों का जवाब देना होगा । उन्होंने कहा कि भाजपा षड्यंत्र, झूठ और फरेब की राजनीति करना जानती है और उसका न तो लोकतंत्र में भरोसा है और न ही न्यायपालिका में विश्वास है ।

गुर्जर,आरक्षण के लिए,राजस्थान से बाहर निकल कर २ अक्टूबर को घेरेंगे दिल्ली

[जयपुर,राजस्थान]गुर्जर आरक्षण के लिए राजस्थान से बाहर निकल कर २ अक्टूबर को दिल्ली घेरेंगे |दो अक्तूबर को महात्मा गांधी जयन्ती है
अखिल भारतीय गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार से सरकारी नौकरियों में गुर्जर समाज को पॉच प्रतिशत आरक्षण दिये जाने के मामले में स्थिति स्पष्ट करने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि गुर्जर समाज इस मांग को लेकर दो अक्तूबर को दिल्ली में पड़ाव डालेगा।
बिधूडी ने आज संवाददाताओं से कहा कि आरक्षण संघर्ष समिति के प्रमुख कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का यह कहना है कि राजस्थान सरकार ने विशेष पिछड़ा वर्ग के तहत गुर्जर समाज को पांच प्रतिशत आरक्षण देने का मामला केन्द्र को भेजा है ताकि संबंधित प्रस्ताव को संविधान की नौंवी अनुसूची में शामिल किया जा सके।
केन्द्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत का कहना हैं कि केन्द्र सरकार को राजस्थान सरकार से ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं मिला है और न ही केन्द्र सरकार ऐसे किसी प्रस्ताव पर विचार कर रही हैं।
बिधूडी ने राजस्थान सरकार से कहा है कि वह इस बात का प्रमाण पेश करें कि उसने गुर्जर समाज सहित चार अन्य जातियों [१]रेवाड़ी, [२]बंजारा[३]गाड़िया लोहार [४]गड़रिया
को दिए गए आरक्षण के मामले को संविधान की नौंवी अनुसूची में शामिल करने के लिए केन्द्र को भेजा है।
उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश सरकार ने इस प्रस्ताव को केन्द्र के पास भेजा है तो गुर्जर समाज के लोग आगामी दो अक्तूबर को दिल्ली घेरेंगे और केन्द्र सरकार पर दबाव बनायेंगे कि इसे नौंवी अनुसूची में शामिल किया जाए

ममता दीदी ने तो आज शपथली, कांग्रेसी तो२दिन पहले ही स्टाम्प पेपर जमा करा चुके

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

तृणमूल कांग्रेस;टीएमसी] का चेयर लीडर

ओ झल्लेया!मुबारकां !ओ आमी अध्यक्षा दीदी सुश्री ममता बनर्जी जी ने लगातार दूसरी बार पश्चिमी बंगाल के मुख्य मंत्री पद की शपथ ले ली है | ओ झल्ला हमारा मंत्रिमंडल में १८ नए चेहरों के साथ टोटल 42 सदस्य हैं।
राज्य के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने खुद रेड रोड पर हमारा 61 वर्षीय ममता बनर्जी जी को पद + गोपनीयता की शपथ दिलाई है ।
ओ अब ये सारे कांग्रेसी+लेफ्टिस्ट ,पीछे बैठ कर हल्लू हल्लू हल्लू करते फिर रहे हैं

झल्ला

अरे क्या दादा! कांग्रेस के ४४ विधायकों ने तो दो दिन पहले ही अपने नेताओं के प्रति निष्ठां की शपथ लेकर स्टाम्पपेपर जमा भी कर दिया

अरुणजेटली जी!सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर विज्ञापन रिश्वत पर निशुल्क सलाह

[नई दिल्ली]अरुण जेटली जी! सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर विज्ञापन रिश्वत की रोकथाम के लिए निशुल्क सलाह|इसे कृपया दूसरी वर्षगाँठ की बधाई समझें|
विज्ञापनों के माध्यम से रिश्वत का काला बाजार गर्म है , चूंकि आप और आपकी पार्टी रिश्वतखोरी को समाप्त करने का बीड़ा उठाये हुए हैं सो इस पुनीत लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आपको एक [निशुल्क] सलाह अर्पित हैं
आये दिन राज्य और केंद्र सरकारों के विभिन्न विभागों द्वारा क्लासिफाइड और पोस्टर लाइक विज्ञापन छपवाए जाते है ये आज नहीं वरन दशकों से छपवाए जा रहे हैं|
अब चूंकि मीडिया में इनकी बाढ़ आने लगी है और कहीं न कहीं काला बाजारीके साथ राजनीति भी होने लगी है सो इनका विरोध भी उत्पन्न हो गया है|
विज्ञापन रिश्वत के विरुद्ध आपने अभी हाल में स्वयं पीड़ा और रोष व्यक्त किया था |
इसीलिए यह सलाह समर्पित है
दिल्ली+यूपीऔर अब बिहार से भी एक ही विभाग से एक दिन में अनेकों विज्ञापन छपवाए जा रहे हैं| पूरे पेज केविज्ञापन लुटाए जा रहे हैं
आपको ज्ञात ही होगा के कुछ मीडिया घराने विज्ञापनों के बदले कुछ काली कमीशन भी अर्पित करते हैं |
ईश्वर झूट ना बुलवाए कुछ मीडिया वाले तो २०% से लेकर ४०% तक की कमीशन से डाटा की झोली भर डालते हैं|
अब आप ही सोचिये ५७० करोड़ रुपयों के विज्ञापन देने पर २०% के हिसाब से ११४ और ४०%की दर से २२८ करोड़ रुपये तो सीधे सीधे किसी न किसी की पॉकेट में गए और खुदा ना खास्ता केवल ५० करोड़रुपयों का बजट होतो आ गए १० /२० करोड़ रुपये |जाहिर है ये मीडिया और शासक में काले धन की बन्दर बाँट ही है |इसके बदले में मीडिया का भी फर्ज बनता है की वह विज्ञापन प्रदान करने वाले कृपालु को ऑब्लाइज करे|इस टेबिल के नीचे की ट्रांसेक्शन पर कोई डकार भी नहीं लेता|
इसीलिए आपको झल्ले की निशुल्क सलाह है के
आजकल विभागों में अपनी महंगी वेबसाइट हैं |जिन्हें ऑपरेट करने के लिए कर्मियों+अधिकारीयों की फौज भी है
ऐसे में उनके सभी विज्ञापन उनकी अपनी ही वेबसाइट पर क्यूँ ना अपलोड कराये जाएँऔर उनके लिंक एक मुख्य वेबसाइट पर दिए जाएँ |इससे खर्च काम होगा और लुभाव में सरकारी वेबसाईटें भी समयानुसार अपडेट होती रहेंगी|
फाइल फोटो अरुण जेटली

15th &Current PM Modi Remembers 1st PM Nehru

[New Delhi]15th &Current PM Modi Remembers 1st PM Nehru
Today Is The Death Anniversary Of Jawahar Lal Nehru He Died On 27th May 1964
Prime Minister Of India Narendra Modi Has Tweeted
“Remembering our first Prime Minister, Pandit Jawaharlal Nehru on his death anniversary”
file photo.

BCCI’s Youngest Boss ‘Thakur’Shows ‘Anurag’ For Deaf Cricketers

[New Delhi]Newly Elected BCCI Boss ‘Thakur’ Promises Rs 5 Crore for Deaf Cricketers
Newly-elected BCCI President Anurag Thakur has promised help of Rs five crore to the deaf and dumb cricketers, according to Deaf Cricket Society (DCS).
DCS officials met Thakur and congratulated him for becoming the President of the Indian Cricket Board. Thakur also felicitated for
As per DFS press release .”It is highly appreciable that immediately after becoming President Anurag Thakur announced Rs 5 crore help towards deaf and dumb and visually impaired cricketers for the next five years,”

Delhi Police Worked Out 19 Cases By Arresting 2 Auto Lifters

[New Delhi]Delhi Police Worked Out 19 Cases By Arresting 2 Auto Lifters .25 Cases Of Motorvehicles Thefts Are Also Solved
Delhi Police Today Worked Out 19 Cases Arresting Two Auto Lifters Involved In 100 car Thefts
Police teams of PS R.K.Puram, South District have arrested two notorious auto lifters namely
[1] Imran,age 30 years and
[2]Salman, age 22years,
both residents of Sundar Nagri, Nand Nagri, Delhi and recovered
5 stolen cars,
25 engines of stolen cars,
11 CNG Kits,
20 car batteries,
109 tyres withrim and other dismantled body parts of stolen cars
and solved 25 cases of motorvehicle theft of North-East, East, South East, South, Ghaziabad and Noida.
The modus operandi of the gang is that they used to conduct reccee in the area to commit auto thefts. They used to carry tool kits i.e. drill machine with charger, battery, different types of screw drivers, screw openers,sharpener (Reti) and bunch of keys of different model of vehicles.
After identifying a vehicle for theft, they would easily open the lock with the help of tool kit and will remove the same within minutes from that area.
Thereafter, they would take the stolen vehicle to the godown and withinan hour, they will dismantle the stolen car in parts and will dispose to scrap dealers.
They used to dispose the vehicles to their known receivers only to avoid being caught by police.
Profile of accused persons:
[1]Imran,age 30 years r/o Sundar Nagri, Nand Nagri is illiterate. He works in a car workshop in car market, Sundar Nagri, Delhi. Zahir and Chotte who work at the same place induced him to commit car theft to get quick money.
[2]Salman,age 22 years r/o Sundar Nagri, Nand Nagri is illeterate . He works in a car workshop in car market, Sundar Nagri, Delhi.
He is native of Aligarh and cameto Delhi to employment. Earlier he used to work as labour with Zahir andChotte. Zahir and Chotte who work at the same place, induced him to earn quickmoney, he joined them and started dismantling the stolen cars in the godown

कुरुक्षेत्र में हरियाणा रोडवेज की बस में विस्फोट से 12 घायल

[चंडीगढ़,हरियाणा] कुरुक्षेत्र में हरियाणा रोडवेज की बस में विस्फोट से 12 घायल
कुरक्षेत्र जिले में आज हरियाणा रोडवेज की एक बस में कम तीव्रता का विस्फोट हो गया, जिसमें 12 यात्री घायल हो गये।
स्थानीय पुलिस के अनुसार सोनीपत से चंडीगढ़ जा रही बस जब पीपली इलाके में पहुंची तो इसमें विस्फोट हो गया जिसमे में कम से कम 12 यात्री घायल हो गये।
घायलों को कुरक्षेत्र के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार फोरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया गया है।

Modi Govt to Soon Announce Mechanism To Cap Airfares

[New Delhi]Modi Govt to Soon Announce Policy to Cap Airfares
Airfares usually go up by around 40-50 per cent during the festive seasons and vacations. The airlines had faced severe criticism when the fares had even touched as high as Rs 50,000 for a one way ticket between Bengaluru and Delhi during the Chennai floods in December last year.
The fares had gone up significantly during the recent Jat agitation as well.
Central Government is now finally going to announce a mechanism soon to curb high airfares and unveil a new civil aviation policy to address all major issues affecting the sector.
The policy may be placed before the cabinet within two weeks.
As per Sources ,Prime Minister Narendra Modi is very keen to have an upper cap on the ticket price and government would announce the measures while taking views of the airlines also
Civil Aviation Minister For State Mahesh Sharma told Agency in an interview.
Aviation regulator DGCA had last week said that discussions need to be held with airlines before any decision on fixing upper cap on ticket prices.
On the civil aviation policy, which is hanging fire since for a long time, the Minister said majority of the issues were sorted out.
New Aviation Policy policy may address all the pending issues including the
5/20 norm,
regional connectivity scheme and the
ground handling issues.
Under 5/20 norm, a domestic airline cannot fly overseas unless it has completed five years of operation on local routes and has a fleet of 20 aircraft.