Ad

Archive for: September 2016

Id -Ul- Juha[Bakrid]Holiday On 13th September

[New Delhi] Id -Ul- Juha[Bakrid]Holiday On 13th September
Govt Announces Change in Holiday on Account Of Bakrid
As Per,Ministry of Personnel ,Public Grievances & Pensions, All Central Government Administrative Offices located at Delhi/New Delhi shall remain closed on 13th September, 2016 on account of Id-ul-Zuha (Bakrid) (in place of 12th September, 2016).

बकरीद की छुट्टी केंद्रीय कार्यालयों में १३ सितंबर को होगी

[नई दिल्ली ]बकरीद की छुट्टी केंद्रीय कार्यालयों में १३ सितंबर को होगी
कार्मिक मंत्रालय, लोक शिकायत और पेंशन द्वारा जारी सूचना के अनुसार ईद-उल-जुहा (बकरीद) की छुट्टी में बदलाव किया गया है
दिल्ली/नई दिल्ली स्थित केन्द्र सरकार के सभी प्रशासनिक कार्यालय ईद-उल-जुहा (बकरीद) के मौके पर (12 सितंबर, 2016 के स्थान पर) 13 सितंबर, 2016 को बंद रहेंगे

अखिलेश के स्मार्टफोन के तुरुप के पत्ते की काट के लिए राहुल ने पहले ही खाट बंटवा दी

jamosjhalla

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

भाजपाई चेयर लीडर

ओऐ झल्लेया ये कांग्रेसी युवराज राहुलगाँधी देवरिया में हसाड़ी खाट खडी करने आये थे उलटे पहले से खडी उनकी अपनी ही खाट लूट गई |ओऐ ! मानता है न के कांग्रेसियों का वजूद यूपी में दफन हो चूका है|
चुनावों में अब तो भाजपा ने ही बाजी मारनी है|

झल्ला

ओ मेरे भोले+चतुर सेठ जी !चश्मा उल्टा करो और गौर से देखो के सपाई युवराज अखिलेश यादव ने लैपटॉप बांटे और यूपी के राजा बन गए अब उन्होंने महाराजा बनने के लिए स्मार्टफोन देने की घोषणा कर डाली है |इसी तुरुप के पत्ते की समय रहते काट के लिए राहुल गाँधी ने खांट बाँट कर दिखा दिया के बांटने के लिए उनके झोले में भी बहुत कुछ हैं इसीलिए अखिलेश के स्मार्टफोन के तुरुप के पत्ते की काट के लिए राहुल ने पहले ही खाट बंटवा दी

Budget Air Carrier SpiceJet ,With 75 Flyers,Cancelled Flight At Last Minute

[Chennai,TN] Budget Air Carrier SpiceJet cancelled flight At The Last Minute ,75 Flyers Put To Hardship
Seventy five passengers were put to hardship after budget air carrier SpiceJet cancelled its flight to Port Blair at the last minute
Airport officials said the flight, scheduled to leave Chennai this afternoon, was cancelled at the last minute due to heavy rainfall in Port Blair.
The passengers were then requested to come tomorrow,
Meanwhile, SpiceJet in its micro-blogging site, cautioned passengers about flight operations getting affected due to bad weather in Port Blair.

Spicejet

Pb Cong Alleges Irregularity in Elect Purchase From Rajpura Thermal Power Station

[Jalandhar,Punjab]Punjab Cong Alleges Irregularity in Electricity Purchase From Rajpura Thermal Power Station
State Congress today sought clarification from Deputy Chief Minister Sukhbir Singh Badal in this regard and demanded a discussion in the state assembly.
As per Punjab Congress leader Sunil Jhakhand , there is wide gap between the purchasing rate and the payment made
Jhakhand claimed that Sukhbir in a written reply in the assembly said electricity was being purchased at Rs 3.59 and Rs 3.99 per unit for Rajpura and Talwandi thermal plants respectively.
“In the same reply, Sukhbir said from January 1, 2015 to January 31, 2016, a total of 7055 million unit was purchased for Rs 3112.03 crore from Rajpura plant and 3291.52 million unit was purchased for Rs 1562.27 crore from Talwandi plant.
“f calculations are made on the basis of these figures then, electricity was purchased at the rate of Rs 4.41 and Rs 4.62 respectively which is a difference of 63-83 paisa per unit from the stated rate,”

फंड्स की कमी से जूझ रहे नार्थ एम् सी डी पर विजय गोयल को लाभ पहुँचाने का आरोप

नई दिल्ली]फंड्स की कमी से जूझ रहे नार्थ एम् सी डी पर विजय गोयल को लाभ पहुँचाने का आरोप
“आप” ने आज भाजपा शासित एम् सी डी पर आरोप लगाया है के फंड की कमी का बहाना बनाने वाली नॉर्थ एमसीडी ने प्रॉपर्टी टैक्स में विजय गोयल के 25 करोड़ माफ़ किए हैं
“आप” ने आरोप लगाया के दिल्ली के धर्मपुरा इलाके में केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने एक हैरीटेज बिल्डिंग खरीदी थी और उस हवेली पर लगने वाले कुल 25 करोड़ रुपए के टैक्स को बीजेपी नेता विजय गोयल ने अपनी उंची पहुंच का इस्तेमाल करके एमसीडी से माफ़ करा लिया।
इस मुद्दे पर पार्टी कार्यालय में हुई प्रेस कॉंफ्रेंस में बोलते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और दिल्ली संयोजक दिलीप पांडे ने कहा कि ‘जिस तरह खेल मंत्री विजय गोयल ओलम्पिक में देश और अपनी पार्टी की फज़ीहत कराके आए हैं उसके बदले में शायद उनकी पार्टी ने उन्हे 25 करोड़ रुपए का फायदा पहुंचाकर एक ईनाम दिया है।
भारतीय जनता पार्टी में अपनी ऊंची पहुंच का इस्तेमाल करके खेल मंत्री विजय गोयल ने पहले तो सिर्फ़ अपनी हेरीटेज बिल्डिंग का 25 करोड़ का टैक्स नॉर्थ एमसीडी से माफ कराया। फिर जब इसका एमसीडी के अंदर भी विरोध होने लगा तो उसके बाद जितना विवेक विजय गोयल में बचा है उसके आधार पर उन्होने एमसीडी से उस पूरे इलाके के ही प्रॉपर्टी टैक्स समेत तमाम टैक्स माफ़ करा दिए जिसके दायरे में कुल 750 इमारते आ गईं। आम आदमी पार्टी ने निम्न सवाल उठाये हैं
१]कानून के विरुद्ध जाकर 25 करोड़ रुपए की यह टैक्स माफ़ी क्या आर्थिक अपराध की श्रेणी में नहीं आता ?
२]केंद्र सरकार के मातहत आने वाली जांच ऐजेंसियां और भ्रष्टाचार निरोधक संस्थाएं क्या इस आर्थिक अपराध का संज्ञान लेकर कोई कार्रवाई करेंगी ?
३]इस मामले में एक निष्पक्ष जांच के लिए विजय गोयल अपने पद से इस्तीफ़ा दें
४]विजय गोयल के इस्तीफ़ा ना देने की स्थिति में क्या भारतीय जनता पार्टी अपने इस नेता पर कोई कार्रवाई करेगी ?

सहारनपुर का औद्योनिक प्रयोग एवम प्रशिक्षण केंद्र बनेगा चौ रामशरण दास सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस

[लखनऊ,यूपी] सहारनपुर का औद्योनिक प्रयोग एवम प्रशिक्षण केंद्र चौ रामशरण दास सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस बनेगा सहारनपुर के औद्योनिक प्रयोग एवम प्रशिक्षण केंद्र को चौधरी रामशरण दास सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जायेगा
उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने ‘सहारनपुर के औद्योनिक प्रयोग एवम प्रशिक्षण केंद्र को चौ रामशरण दास सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किये जाने के आदेश दिए

NWWA Prez Mrs Lanba Comforted Cancer Patients In Army [RR]Hospital

NWWA Prez Comforted Cancer Patients In Army [RR]Hospital
visits Army Hospital (R&R)
Mrs Reena Lanba, President Of Navy Wives Welfare Association, visited Army Hospital (Research &Referral) to lend her support to ‘Prerna’. Prerna – an emotional support group for cancer patients is a tri service organisation run by the wives of Army, Navy and Air Force personnel. It is committed to extend a helping hand at Oncology wards reaching out to patients and their families.
Taking keen interest in their treatment, Mrs Lanba met patients and comforted them. She also reassured them of speedy recovery and getting back to normalcy soon.
During her visit Mrs Lanba also met up with the volunteers and appreciated their selfless and dedicated service to the community.
She also presented a cheque of One Lakh rupees to the organisation for the welfare of the patients

यूपी के सीएम ,प्रतिबंधित,पहलवान नरसिंह को न्याय दिलाने के लिए सीबीआई जाँच की करेंगे मांग

[लखनऊ,यूपी]अखिलेश यादव ने रियो में ओलिंपिक में प्रतिबंधित पहलवान नरसिंह को सब कुछ भुला कर आगे बढ़ने की सलाह दी,और आश्वासन दिया के मामले की जांच सी बी आई से कराने की केंद्र से मांग की जाएगी|
उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने पहलवान नरसिंह यादव को रियो ओलिंपिक २०१६ से जुडी घटना को भला कर आगे बढ़ने को कहा |सीएम् ने पहलवान का उत्साह वर्धन करते हुए कहा के कठोर लक्ष्य निर्धारित करके अधिक मेहनत करें और भविष्य में स्वर्ण पदक प्राप्त कर देश का मान बढ़ाएं |नरसिंह आज सीएम् से मिलने उनके आवास पर आये थे |
गौरतलब हे के पहलवान नरसिंह यादव पर कोर्ट ऑफ़ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स द्वारा चार साल का प्रतिबन्ध लगा दिया गया है

Centre Announces Cash Reward @Rs 75 Lacs for Paralympic Gold Medallists

[New Delhi]Central Sports Ministry Announces Cash Awards for Paralympic Medallists
In a fine gesture, the Sports Ministry today announced that medallists from the Paralympics in Rio de Janeiro will be given cash awards at par with the medal winners of last month’s Olympic Games.
“Gold medallists of Paralympic Games are entitled to
Rs 75 Lacs,
Silver Rs 50 Lacs &
Bronze Rs 30 Lacs
as cash award from MYAS,” the Ministry tweeted from its official handle.
“This cash award to the #Paralympic medallists is at par with medallists of #Olympics,” it added.
India has sent its biggest-ever contingent of 17 athletes to the Rio Paralympics starting tomorrow.
There in the squad is, Devendra Jhajharia, India’s first Paralympic gold medallist (Athens 2004), and will be eyeing a medal at the javelin throw event in the F46 category.
The Squad:
Mariyappan Thangavelu (high jump), Varun Singh Bhati (high jump), Pooja (archery), Sharad Kumar (high jump), Rampal Chahar (high jump), Sundar Singh Gurjar (javelin throw), Devendra Jhajaria (javelin throw), Rinku (javelin throw), Narender Ranbir (javelin throw), Sandeep (javelin throw), Amit Kumar Saroha (club throw), Deepa Malik (shot put), Dharambir (club throw), Ankur Dhama (1500 metres), Basha Farman (powerlifting), Suyash Narayan Jadhav (swimming), Naresh Kumar Sharma (shooting)