Ad

Archive for: December 2016

Iron CM Jaya Suffers Cardiac Arrest,Police On Alert

[Chennai,Tamil Nadu] Iron CM Jaya Suffers Cardiac Arrest,Police On Alert
Chief Minister Of Tamil Nadu J Jayalalithaa was today said to be critical after she suffered a cardiac arrest in the hospital where she was admitted over two months ago.
Apollo Hospitals, in a tweet late last night, said doctors were closely monitoring Jayalalithaa’s condition and trying their “very best”.
Security has been beefed up across the state with the Tamil Nadu DGP ordering all police officers and personnel to report for duty by 7 AM for deployment.
Jayalalithaa, who has been undergoing treatment at the hospital since September 22, suffered a cardiac arrest last evening.
Heavy deployment of police was made at the hospital on Greams Road where thousands of supporters of ‘Amma’ (mother), as she is fondly called by her supporters, and AIADMK cadre had gathered on hearing the news.Jayalalithaa was hospitalised on September 22 after she complained of fever and dehydration. The hospital, which had been issuing bulletins on her health status, had later said she was being treated for infection with respiratory support, among others.

Karnataka Health Minister”Ramesh”Hospitalized For Dehydration

[Bengaluru]Karnataka Health Minister”Ramesh”Hospitalized For Dehydration.Earlier CM J Jayalaittha And Main Opposition Leader Karunanidhi Of Neibouring Tamil Nadu Are Also Hospitalized For Dehydration
Karnataka Health and Family Welfare Minister K R Ramesh Kumar was admitted to a government hospital today following complains of dehydration and loose motion.
Bowring Hospital Medical Superintendent Dr R Manjunath told reporters
.”He came to hospital following loose motion and dehydration in the morning after attending the assembly winter session at Belagavi,”
As per Doctor “The Minister’s condition is stable and he is responding to treatment positively,”

टोलप्लाजाओ पर”जाम”की रौनक से हाइवेज की स्पीड का मजा हो रहा बेमजा

Western UP Toll Plaza Sivaya

Western UP Toll Plaza
Sivaya

[नई दिल्ली]टोलप्लाजाओ पर”जाम”की रौनक से हाइवेज की स्पीड का मजा हो रहा बेमजा |भारत के प्रधान मंत्री
ने नोटबंदी के ऐतिहासिक फैसले के साइड इफेक्ट्स से उबरने के लिए ५० दिन का समय माँगा है लेकिन टोल प्लाजाओं पर टोल माफ़ी की अवधि २७ दिसंबर के बजाय केवल २ दिसंबर तक ही रखी |इसके फलस्वरूप यहां भी अव्यवस्था दिखाई देनी लाजमी हो गई |
नोटबंदी पीड़ित टोलप्लाजा पर फिर से रौनकी जाम लौटने लगे हैं |८ नवम्बर की रात से लागू नोटबंदी के पश्चात् नकदी की कमी से जूझ रहे नागरिकों को राहत देने के लिए देश के टोलप्लाजा पर टोलटैक्स समाप्त कर दिया गया था|जिसके फलस्वरूप टोलप्लाजाओ पर गाड़ियां तो गाड़ियां प्लाजा का स्टाफ भी नदारद हो गया |वाहन शान से धूल उड़ाते निकलने शुरू हो गए|
दिसंबर की तीसरी सुबह से टोल वसूली शुरू कर दी गई है |जाहिर है स्टाफ लौट आया +बाउंसर्स की दबंगई रौनक लौट आई |पेटीएम्+ऑनलाइन पेमेंट+के बावजूद केश पेमेंट की मारामारी दिखाई दे रही है|
ऐसा नहीं के देश के टोलप्लाजाओ पर सुधार नही हुए |भारत के टोलप्लाजाओ पर कंप्यूटराइज्ड पेमेंट चालू कर दी गई है|इस विषय में यह कहाँ लाजमी है के अमेरिका जैसे विकसित देश में भी टोलप्लाजा पर टोल की पेमेंट कंप्यूटराइज्ड नहीं है जबकि भारत में इस दिशा में सफलता हासिल कर ली गई है |
इस सबके बावजूद टोलप्लाजाओ पर वाहनों की भीड़ से लग रहे जाम से हाइवेज की स्पीड का आनंद बेमजा हो जाता है

Manish Sisodia Inaugurates 495 Community Toilets

[New Delhi]Manish Sisodia Inaugurates 495 Community Toilets
Deputy CM Manish Sisodia today inaugurated 495 community toilets across the city and announced that DUSIB will achieve its target of setting-up 10,000 community toilets by March 31 next year.
Sisodia along with Urban Development Minister Satyendar Jain, DUSIB CEO VK Jain and other senior officials visited community toilets at Z-Block, Loha Mandi, Naraina Industrial Area, Chander Shekhar Azad Colony and Wazirpur Industrial Area to inaugurate the toilets in Jhuggi Jhompri Bastis of these areas.
The community toilets are located in Wazirpur, Model Town, Moti Nagar, Jangpura, Kamla Nehru Camp, Kirti Nagar, Jeevan Nagar, Rajinder Nagar, Matiala and Timarpur.

केजरीवाल पर लगे करप्शन के गंभीर आरोप:आज से विरोध शुरू

[नई दिल्ली]केजरीवाल पर लगे करप्शन के गंभीर आरोप:आज से विरोध शुरू
करप्शन के खिलाफ जिहाद छेड़ कर दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने वाले अरविन्द केजरीवाल पर भी भर्ष्टाचार के गंभीर आरोप लगने लगे हैं |इन्ही आरोप को लेकर आज से आम आदमी पार्टी[आप] के सुप्रीमो के कारनामो और बयानों के विरोध में जनाक्रोश व्यक्त किया जाएगा |:आप: के कभी आधार स्तम्भ रहे योगेंद्र यादव के स्वराज अभियान इंडिया और सोशल मीडिया द्वारा क्रमश रविवार और सोमवार को प्रदर्शन किया जाएगा |सोशल मीडिया के एक घटक ने
दिल्ली के मुख्यमन्त्री अरविन्द केजरीवाल पर नोटबंदी के खिलाफ जनता को विद्रोह करने के लिए भड़काने और डीटीसी बसों में नए – पुराने नोटों की अदला – बदली में हो रहे करोड़ों रुपये की अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगाए हैं |इस आयोजन के संयोजक राजीव गुप्ता के अनुसार
रविवार 4 दिसंबर, 2016 को दोपहर 1 बजे दिल्ली के जंतर – मंतर पर अरविन्द केजरीवाल के पुतले की पिटाई कर उनके विचारों की शवयात्रा निकाल कर शांतिपूर्ण विरोध – प्रदर्शन किया जाएगा
इसके अलावा स्वराज इंडिया ने ऑटो रिक्शा परमिट में धांधली के आरोप लगाए हैं
स्वराज इंडिया का 5 दिसंबर को आईटीओ से जंतर-मंतर तक होगा ऑटो मार्च।
स्वराज इंडिया ने यह खुलासा किया था कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का दिल्ली में खुलेआम उल्लंघन करते हुए आॅटो परमिट की ट्रेडिंग धड़ल्ले से हो रही है। जिसके परिणामस्वरूप 1 लाख 85 हज़ार का ऑटो 4 लाख 50 हज़ार में गरीब आॅटो चालकों को बेचा जा रहा है। इस सनसनीख़ेज़ खुलासे से संबंधित कई दस्तावेज स्वराज इंडिया के नेताओं द्वारा प्रेस के समक्ष पेश किया गया।
स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुपम ने 5 दिसंबर को आईटीओ से जंतर मंतर तक ऑटो मार्च करने की घोषणा की है। जिसके बाद जंतर-मंतर पर आॅटो चालकों का हल्ला बोल प्रदर्शन होगा। इस हल्ला बोल में आॅटो चालक आकर अपनी समस्याओं से सो रही सरकार को गहरी नींद से जगायेंगे

JetAirways Overbooked, So Stranded Passengers Highjacked Flight

[Mumbai]Jet Airways Overbooked, So Stranded Passengers High jacked Flight
A Jet Airways flight from the city to Bhopal had a “near-hijack type” situation after airline’s ticketing system allowing booking beyond the capacity, with a family booking 80 tickets in bulk.
The plane was delayed for more than two hours at the city airport as irate passengers got into a verbal duel with each other as well as the airline staff, and did not allow the flight to takeoff.
The issue took place on Jet flight (9W 7083) to Bhopal yesterday.
The matter was finally resolved after the overbooked passengers (a large family headed for a wedding in Bhopal) were denied boarding and the airline compensating them.

फारूक+उमर के खिलाफ यूपी की अदालत में ;देश विरोधी’ मामला दर्ज

[बदायूं,उ प्र]फारूक और उमर के खिलाफ यूपी की अदालत में देश विरोधी मामला दर्ज
जम्मू-कश्मीर के मुख्य मंत्री रहे पिता+पुत्र फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला के खिलाफ देश विरोधी बयानबाजी के लिए बदायूं की एक अदालत में वाद दाखिल किया गया है।
बुन्दू खान के वकील गजेन्द्र प्रताप सिंह के अनुसार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में फारूक और उनके पुत्र उमर के खिलाफ एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में देश विरोधी बयान देने के मामले में आरोप पत्र दायर किया गया है।
खान ने दोनों पिता पुत्र पूर्व मुख्यमंत्रियों पर देश की एकता और अखंडता को ठेस पहुंचाने वाले बयान देने का आरोप लगाया है।
25 नवंबर को एक समाचार चौनल पर सभा दिखायी गयी, जिसमें दोनों पिता पुत्र मौजूद थे। फारूक ने इस सभा में देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को ठेस पहुंचाने वाला बयान दिया। पुत्र उमर ने उन्हें ऐसा करने से रोका नहीं, जिसकी वजह से वाद दायर किया गया है।
अदालत ने सुनवाई की तारीख 14 दिसंबर तय की है

गुरुनगरी अमृतसर में ४० देशों का’हार्ट ऑफ एशिया’सम्मेलन शुरू

[अमृतसर,पंजाब] गुरुनगरी अमृतसर में हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन शुरू
अफगानिस्तान में तालिबान फिर से सिर उठा रहा है और ऐसे समय में क्षेत्र में आतंकवाद के खतरे से प्रभावी ढंग से निपटने, देश के जटिल सुरक्षा परिदृश्य को बेहतर बनाने और युद्ध से जर्जर देश को फिर से खड़े होने में मदद करने के लिए प्रमुख क्षेत्रीय और वैश्विक ताकतों का एक सम्मेलन इस पवित्र शहर में प्रारंभ हुआ।
हार्ट ऑफ एशिया – इस्तांबुल प्रक्रिया के वाषिर्क सम्मेलन में करीब 40 देशों समेत यूरोपीय संघ जैसे प्रमुख समूह संकट से घिरे अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया बहाली समेत देश से जुड़ी कई समस्याओं पर चर्चा कर रहे हैं।
आज भारत, चीन, रूस, ईरान और पाकिस्तान समेत सभी 14 देशों के वरिष्ठ अधिकारी और 17 सहयोगी देशों के प्रतिनिधि अफगानिस्तान के जटिल सुरक्षा परिदृश्य और आतंकवाद, कट्टरता और उग्रवाद के खतरे से निपटने के मुद्दे समेत कई व्यापक विषयों पर विचार-विमर्श कर रहे हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में व्यापार को बढ़ावा देने के लिए दक्षिण और मध्य एशियाई देशों के साथ अफगानिस्तान का संपर्क बेहतर करने पर चर्चा हो रही है। भारत के विदेश सचिव एस. जयशंकर और अफगानिस्तान के उप विदेश मंत्री हिकमत खलील करजई बैठक की संयुक्त अध्यक्षता कर रहे हैं।
बैठक में कल के मंत्रिस्तरीय सम्मेलन के मसौदों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और साथ ही इसके घोषणापत्र पर भी चर्चा की जा रही है, जिसका एक बड़ा हिस्सा आतंकवाद से संबंधित होगा।

Punjab Govt Okays Pensioners Welfare Board

[Chandigarh,Punjab]Punjab Govt Okays Pensioners Welfare Board .Nachattar Singh Jahangir Is Nominated Chairman
SAD Led Punjab govt sets up pensioners welfare board
Punjab Chief Minister Parkash Singh Badal today okayed constitution of a pensioners welfare board in the state.
The board would have a chairperson and 10 non-official members.
The Chief Minister also approved the appointment of
Nachattar Singh Jahangir and
Davinder Singh Dyal
as the board’s chairman and senior vice-Chairman, respectively.
The formal order in this regard would be issued shortly, the spokesperson said.

Sukhbir Badal to Promote Punjab as Tourist Destination at HoA

[Amritsar,Punjab] Sukhbir Badal to Promote Punjab as a tourist destination at Heart of Asia
Deputy Chief Minister Sukhbir Singh Badal to attend two-day Heart of Asia conference which begins here Saturday.Being attended by nearly 40 countries and leading groupings like the European Union, the annual conference of the Heart of Asia — Istanbul Process will deliberate upon various challenges facing Afghanistan, including revival of a peace process in the conflict-ridden country
He is keen to promote the culture of the state before the delegates from different countries and one centre of attraction is the Heritage Street running from Town Hall building to the Golden Temple Plaza.
The one kilometre stretch of Heritage Street begins at the old Town Hall building, which now houses the Partition Museum, goes towards Jallianwala Bagh and up to the Golden Temple.
Bright lamp posts, buildings with Rajputana and Mughal architectural domes and jharokhas, LED lights illuminate the facades. The signboards for all shops have been aesthetically unified like the markets of Jaipur.
“The heritage street project was completed in a record time. This is not the end of the project. It is just a beginning of the total beautification and transformation which the holy city would witness during the course of next five years,” the Deputy Chief Minister said.
The Punjab Tourism and Heritage Promotion Board had announced a competition for architects to revamp the Golden plaza three years ago. The area was then developed as an urban space where pilgrims could congregate.
The project, besides the ‘jaali work’ facades and the Town Hall renovation, also includes work on the complex sanitation and electrical systems. All wires, which were overhead earlier, have been channelled through an underground tunnel.
.