Ad

Archive for: December 2016

राहुल ने सोशल मीडिया तकनीक सीखी,पुराने आरोपों को “कॉपी कट” करके गुजरात में “पेस्ट” किया

jamos

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओऐ झल्लेया! हसाड़े सोंने राहुल गाँधी जी ने नरेंद्र भाई दमोदर दास उर्फ़ मोदी की पोल उसके ही राज्य गुजरात में खोल कर रख दी |ओऐ ! अब तो साफ हो ही गया के मोदी नाम के इस प्राणी ने दागी सहारा और बिड़ला समूहों से काले धन की उगाही की थी |अब तो इसकी जांच होनी ही चाहिए |मोदी को अपने घर वापिस लौट जाना ही चाहिए |

झल्ला

मुबारकां!चतुर सुजान जी!आपके युवराज राहुल गाँधी ने सोशल मीडिया की तकनीक सीख ली|”आप” से निष्कासित प्रशांत भूषण के आरोपों को कॉपी कट करके गुजरात में पेस्ट कर दिया |

Bhamre Dedicates 623 Married Accommodations{MAP} For All Ranks In Meerut

[Meerut,UP]Bhamre Dedicates 623 dwelling Units For All Ranks In Meerut
Minister of State for Defence Subhash Ramrao Bhamre today inaugurated the Married Accommodation Project (MAP) here and dedicated 623 dwelling units to officers, JCOs and other ranks of the army.
Addressing the gathering he said
“Non-availability and poor standard of married accommodation for soldiers has been a cause of concern and steps have been taken by the government to address this deficiency,”
The Married Accommodation Project (MAP) was announced by former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee in 2001, wherein approximately two lakh dwelling units are being constructed for army, navy and air force over three phases.
90,000 houses have so far been constructed in two phases and this figure will increase to 1.25 lakh houses by the end of next year.
Planning for Phase III has been completed in which 71,000 houses have been planned and construction will commence soon.
In May this year, the parliamentary standing committee on defence had come down heavily on the Defence Ministry and the Directorate General of MAP for their failure to provide adequate number of housing units for married military personnel.
The committee, headed by Maj Gen B C Khanduri (retd), has noted that the projects of MAP are running behind schedule by at least two years
Photo Caption
The Minister of State for Defence, Shri Subhash Ramrao Bhamre visiting a photo-exhibition at the inauguration of the Married Accommodation Project (MAP), at Meerut Military Station, in Uttar Pradesh on December 21, 2016.

Centre’s Ravi Hits Back On Cong’s Rahul Saying Modi Is Pure as Ganga

[New Delhi]Centre’s Ravi Hits Back On Cong’s Rahul Saying Modi Is Pure as Ganga
BJP today strongly dismissed as “utterly baseless” and “shameful” Congress Vice President Rahul Gandhi’s allegations that Narendra Modi as Gujarat Chief Minister had taken money from Sahara and Birla groups and said the Prime Minister is as “pure” as the Ganga.
Hitting back at Gandhi, Union minister Ravi Shankar Prasad said the allegations reflected the Congress leader’s frustration and were an attempt to divert attention from the Agusta Westland probe in which the names of Congress leaders and the “family” were coming up.
He told a press conference at the BJP headquarters.
Addressing a rally in Mehsana in Gujarat, Gandhi alleged that Modi as Gujarat Chief Minister had taken money from Sahara and Birla groups and demanded an independent inquiry.
Wondering why Gandhi did not raise voice against UPA government’s massive scams, Prasad said people of the country do not take the Congress Vice President seriously.
He was referring to the Supreme Court rejecting a plea for a probe by a special investigation team against Modi on allegations that two companies paid Rs 65 crore to him ahead of the 2014 Lok Sabha polls.

Punjab Govt Hikes Dearness Allowance [DA] To 132%

[Chandigarh,Punjab]Punjab govt hikes Dearness Allowance by 7%
The Punjab government today hiked the dearness allowance (DA) of its employees and pensioners by seven per cent, in a bid to woo the voters right ahead of crucial state Assembly polls in 2017.
State Finance Minister Parminder Singh Dhindsa said this increase would be effective from January 1, 2017.
The DA would increase from 125 to 132 per cent after this comes into effect,

रवि शंकर प्रसाद ने डिजिटल इंडिया पुरस्कार 2016 प्रदान किये

[नई दिल्ली]रवि शंकर प्रसाद ने डिजिटल इंडिया पुरस्कार 2016 प्रदान किये
संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी रवि शंकर प्रसाद ने कल विशिष्‍ट विजेताओं को ‘डिजिटल इंडिया पुरस्‍कार’ प्रदान किये।
नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) ने डिजिटल इंडिया द्वारा पुरस्‍कारों का पहला संस्‍करण आयोजित किया।
उत्तर प्रदेश के वाणिज्यिक कर विभाग से जुड़े व्‍यास- वर्नीज याकर ऑटोमेशन सिस्‍टम को प्‍लेटिनम पुरस्‍कार प्राप्‍त हुआ है।
वहीं, गुजरात के वाणिज्यिक कर विभाग के ई-परमिट और पंजाब निवेश संवर्धन ब्‍यूरो के वन स्‍टॉप क्‍लीयरेंस सिस्‍टम क्रमश: स्‍वर्ण एवं रजत पुरस्‍कार जीतने में सफल रहे हैं।
ओपन डाटा चैंपियन श्रेणी में भारत के महापंजीयक कार्यालय ने प्‍लेटिनम पुरस्‍कार जीता है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और विपणन एवं निरीक्षण निदेशालय स्‍वर्ण पुरस्‍कार जीतने में सफल रहा है, जबकि राज्‍य सभा और राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ने रजत पुरस्‍कार प्राप्‍त किया है।
सबसे अभिनव नागरिक भागीदारी के लिए माईगव (MyGov) ने प्‍लेटिनम पुरस्‍कार जीता है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) से जुड़ी ऑनलाइन प्रबंधन, निगरानी एवं लेखांकन प्रणाली (ओएमएमएएस) ने स्‍वर्ण पुरस्‍कार हासिल किया है, जबकि रजत पुरस्‍कार कोयंबटूर शहर नगर निगम को प्राप्‍त हुआ है।
ज्‍यूरी च्वाइस सिंहस्‍थ कुंभ, उज्जैन की आईटी पहल को हासिल हुई।
स्‍थानीय निकाय की उत्‍कृष्‍ट डिजिटल पहल श्रेणी में प्‍लेटिनम पुरस्‍कार सूरत नगर निगम ने जीता। ग्रेटर विशाखापत्तनम नगर निगम और वेब एवं मोबाइल आधारित एकीकृत शिकायत संलेखन एवं समाधान ट्रैकिंग सिस्टम – मदुरै निगम को क्रमश: स्‍वर्ण एवं रजत पुरस्‍कार हासिल हुये हैं।
सर्वोत्तम मोबाइल एप श्रेणी में प्‍लेटिनम पुरस्‍कार सिटीजन कॉप मोबाइल एप छत्तीसगढ़ को हासिल हुआ। मिड-डे मील मोबाइल एप, हिमाचल प्रदेश ने स्‍वर्ण पुरस्‍कार जीता, जबकि रजत पुरस्‍कार विद्युत मंत्रालय के गर्व अर्थात ग्रामीण विद्युतीकरण एप को प्राप्‍त हुआ।
पी. पी. चौधरी द्वारा एक व्‍यापक सरकारी सेवा पोर्टल भी लांच किया गया।
संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्‍य मंत्री पी. पी. चौधरी, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में सचिव श्रीमती अरुणा सुंदरराजन, मुख्‍य वैज्ञानिक सलाहकार आर. चिदंबरम, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में अपर सचिव श्री अजय कुमार, एनआईसी की डीजी श्रीमती नीता वर्मा; श्रीमती अल्‍का मिश्रा, एसटीडी और इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय एवं एनआईसी के वरिष्‍ठ अधिकारीगण भी इस अवसर पर उपस्थित थे

साहित्य अकादमी डॉ आप्र दीक्षित और नागु राव को करेगी सम्मानित

[नयी दिल्ली]साहित्य अकादमी डॉ आ प्र दीक्षित और ना गु राव को सम्मानित करेगी
साहित्य अकादमी ने वर्ष 2015 के लिए उत्तरी तथा दक्षिणी क्षेत्रों में कालजयी एवं मध्यकालीन साहित्य में योगदान के लिए
दो लेखकों..विद्वानों तथा गैर मान्यताप्राप्त भाषाओं में योगदान के लिए
छह विद्वानों..लेखकों को भाषा सम्मान देने की आज घोषणा की।
साहित्य अकादमी के सचिव के श्रीनिवास राव के अनुसार साहित्य अकादमी कालजयी और मध्यकालीन साहित्य के क्षेत्र में योगदान के लिए डॉ आनंद प्रकाश दीक्षित और नागल्ला गुरूप्रसाद राव को सम्मानित किया जाएगा
इसके अतिरिक्त गैर मान्यताप्राप्त भाषाओं में योगदान के लिए
डॉ निर्मल मिंज को कुडुख भाषा तथा साहित्य की समृद्धि के लिए, जबकि
प्रो. लोजांग जम्सपाल तथा
गिलोंग थुपस्तान पलदान को संयुक्त रूप से लद्दाखी भाषा तथा साहित्य की समृद्धि के लिए भाषा सम्मान दिया जाएगा।
हरिहर वैष्णव को हल्बी भाषा + साहित्य की समृद्धि में दिए गए योगदान के वास्ते इस पुरस्कार के लिए चुना गया है।
डॉ. टीआर दामोदरन तथा टी.एस. सरोजा सुंदराराजन को संयुक्त रूप से सौराष्ट्र भाषा तथा साहित्य की समृद्धि में दिए गए योगदान के लिए भाषा सम्मान से नवाजा जाएगा।
भाषा सम्मान में एक लाख रूपये की राशि, एक ताम्रपत्र तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है।

विकास का दम भरने वाली सपा सरकार आज असेंबली में बेदम हो गई

लखनउ,यूपी]विकास का दम भरने वाली सपा सरकार आज असेंबली में बेदम हो गई |उत्तर प्रदेश विधान सभा का प्रश्न काल हंगामे की भेंट चढ़ गया
काबीना मंत्री आजम खां के इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा सदस्यों के और कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर बसपा सदस्यों के हंगामे की वजह से विधानसभा में आज प्रश्नकाल नहीं हो सका।बुलंदशहर सामूहिक बलात्कार कांड मामले में विवादास्पद बयान देने पर आजम खान के विरुद्ध अदालत में केस भी दर्ज करे जा चूका है |
भाजपा और बसपा के सदस्य अलग-अलग मांगों को लेकर सदन के बीचोंबीच आकर नारेबाजी करने लगे।
बसपा सदस्यों ने हाथों में ‘भ्रष्टाचारी और किसान विरोधी सरकार’ के नारे लिखी नीली तख्तियां ले रखी थीं और वे राज्य की कानून-व्यवस्था के खराब होने के आरोप लगाकर नारेबाजी कर रहे थे। वहीं, भाजपा सदस्य आजम खां के इस्तीफे की मांग कर रहे थे।
विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने शोरगुल और हंगामा थमते नहीं देख समूचे प्रश्नकाल की कार्यवाही स्थगित कर दी।
भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुरेश कुमार खन्ना के अनुसार बुलंदशहर बलात्कार मामले को लेकर आजम खां की टिप्पणी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और इसके लिये उन्हें उच्चतम न्यायालय में माफी तक मांगनी पड़ी।
उन्होंने कहा ‘‘आजम खां को सदन में बैठने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। हमारी मांग है कि वह इस्तीफा दें

जेटली जी!व्यापारियों को डिजिटलाइज्ड करने के लिए नेट के सिग्नल तो दिलवाओ

जेटली जी!व्यापारियों को डिजिटलाइज्ड करने के लिए नेट के सिग्नल तो दिलवाओ

जेटली जी!व्यापारियों को डिजिटलाइज्ड करने के लिए नेट के सिग्नल तो दिलवाओ

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

भाजपाई चेयर लीडर

ओऐ झल्लेया ! अब तो खुश होजा
ओऐ! हसाड़े छोटे व्यापारियों को डिजिटलाइज्ड करने के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने टैक्स में छूट की सौगात दे दी है |ओऐ! अब २० करोड़ के कारोबारियों को २% की छूट दी जाएगी

झल्ला

ओ मेरे चतुर सेठ जी !फाइनेंसियल ट्रांजेक्शन के लिए आवश्यक इन्टरनेट की सुविधा भी तो मुहैय्या करवाओ| ऍन सीआर में आमजन अपने मोबाइल से कत्थक डांस करते दिख जायेंगे | गुरुग्राम के बहुसितारा “मेदांता”अस्पताल की पार्किंग में भी पेटीएम के सिग्नल पाने के लिए कसरत करनी पड़ती है| इसीलिए जेटली जी!व्यापारियों को डिजिटलाइज्ड करने के लिए नेट के सिग्नल तो दिलवाओ

होश घुमाने वाली शराब ले जा रहा ट्रक ही हो गया लापता

[मुज़फ्फरनगर,यूपी] होश घुमाने वाली शराब ले जा रहा ट्रक ही हो गया लापता |मंसूरपुर की शादीलाल डिस्टिलरी से १५ दिसंबर को ५० लाख कीकीमत की शराब आगरा लेकरजा रहा एक ट्रक गायब हो गया है|ट्रक का ड्राइवर हरिओम भी लापता बताया जा रहा है
फाइल,सिंबॉलिक,फोटो

Cong Punjabi Capt Amarinder Desires Single Phased Election In Punjab

[New Delhi]Cong Punjabi Capt Amarinder Desires Single Phased Election In Punjab
Punjab Congress president Amarinder Singh today said spreading the polling over two or three days, would be detrimental to free and fair elections.
Singh has written to the Chief Election Commissioner of India, requesting him to consider holding the Assembly elections in Punjab in a single phase.
Expressing serious apprehensions of large-scale violence during the upcoming polls, Singh in a statement said political atmosphere in the state has already been severely vitiated as a result of alleged mis governance of the Badal government.
Justfying his demand, Singh said the state DGP himself had admitted that as many as 52 armed gangs were on the loose in the state.EC is also cognisant of the fact that criminals have a virtual free reign of Punjab under the Akali government led by Parkash Singh Badal, he alleged