Ad

Archive for: March 2018

Modi+Macron Unveil Plaque Curtain Of UP’s Biggest Solar Power Plant

Modi+Macron Unveil Plaque Curtain Of UP’s Biggest Solar Power Plant
Prime Minister of India Narendra Modi and French President Emmanuel Macron today inaugurated Uttar Pradesh’s biggest solar power plant in Mirzapur district’s Chhanvey block.
The prime minister and the French president pressed a button to energise the solar panels and dedicated the 75 MW facility to the people.
Built at a cost of around Rs 500 crore by French firm ENGIE, the 75 MW solar plant has come up at Dadar Kalan village on the hilly terrain of the Vindhyas range. Some 1,18,600 solar panels have been set up in over 380 acres.
India needs some USD 83 billion between FY2018 and FY2022 to meet its 175 GW target, according to industry estimates.
At present, the country’s renewable energy installed capacity is 63 GW. Solar and wind power tariffs have dropped to an all-time low of Rs 2.44 per unit and Rs 3.46 per unit, among the lowest in the world.
The ISA, headquartered in Gurgaon on Delhi’s outskirts, is now a treaty-based inter-governmental organisation. It was established following the Paris Declaration as an alliance dedicated to the promotion of solar energy among its member countries.

Cricketer Shami Booked After Wife Lodges Complaint

[Kolkata ] Cricketer Shami Booked After Wife Lodges Complaint
Police today booked Team India pacer Mohammed Shami and four others under various non-bailable and bailable sections after his wife Hasin Jahan lodged a complaint of domestic violence and infidelity against the cricketer.
Shami, in posts on his Facebook page and Twitter handle, has claimed that the allegations were false and a conspiracy to defame him. A video is released on a TV Channel In which Shami is linked with Pakistani Woman .This case is taking shape of Honey Trapp

राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना के लाभार्थियों के लिए स्‍मार्ट कार्ड जारी

[नई दिल्ली]राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना के लाभार्थियों के लिए स्‍मार्ट कार्ड जारी
स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण राज्‍य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे ने आज लोकसभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में यह जानकारी देते हुए बताया के राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना के अंतर्गत ऑफ लाइन मोड में योजना का लाभ लेने के उद्देश्‍य से लाभार्थियों के लिए एक स्‍मार्ट कार्ड जारी किया गया है।
वर्ष 2018-19 के बजट भाषण में सरकार ने अस्‍पताल में इलाज के लिए प्रति वर्ष प्रति परिवार पांच लाख रुपये तक का कवरेज प्रदान करने के लिए राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य रक्षा योजना शुरू करने की घोषणा की थी।

CISF Celebrating its 49th Raising day From Tomorrow

[Noida,New Delhi]CISF Celebrating its 49th Raising day From Tomorrow
As per Official Release It is said that Central Industry Security Force[CISF] Will Commemorating its 49th Raising Day on 10th March 2018,,From 11th March onwards Force would be celebrating the year 2018-2019 as the Golden Jublee Year Of Its Raising .As per PRO Of Force,Union Home minister Rajnath Singh will be the Chief Guest Of The Function
File,Symbolic,Photo

“योगी” सरकार ने “यूपी के ढाई हजार मदरसों को फर्जी घोषित किया

[लखनऊ ,यूपी]‘योगी सरकार ने ढाई हजार मदरसों को फर्जी घोषित किया
इन पर पर 100 करोड़ रुपये खर्च होते थे|
वेब पोर्टल पर पंजीयन अनिवार्य किये जाने के बाद ‘फर्जी‘ पाये गये दो हजार से ज्यादा मान्यता प्राप्त मदरसों पर सालाना 100 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किये जाते थे।
प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के अनुसार ,उनकी सरकार ने मदरसों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिये पिछले साल सभी मदरसों के प्रबन्धन से उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड के वेब पोर्टल पर अपने बारे में पूरी जानकारी अपलोड करने को कहा था। मदरसों द्वारा अपनी जानकारी नहीं दी गई | इसके अलावा करीब 2300 मदरसों ने भी पोर्टल पर अपना पंजीयन नहीं कराया। इन सभी पर अब तक हर साल करीब 100 करोड़ रुपये खर्च किये जाते थे।
मंत्री के अनुसार वे मदरसे और आईटीआई दरअसल फर्जी हैं|
प्रदेश में 19108 मदरसे राज्य मदरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त हैं।
उनमें से 16 808 मदरसों ने पोर्टल पर अपना ब्यौरा फीड किया है।
वहीं, करीब 2300 मदरसों ने अपना विवरण नहीं दिया है। उन्हें फर्जी माना जा रहा हैं

PM “Modi” to Look After Civil Aviation Also

[New delhi] PM “Modi” to Look After Civil Aviation Also
Indian Civil Aviation Minister From Ally “TDP” Quota Ashok Gajapati Raju Alongwith YS Chowdary have resigned from their respective ministries.They are protesting for special package for Their Own State AP
As a result of which The President of India, as advised by the Prime Minister, has accepted their resignation from the Union Council of Ministers
Further, as advised by the Prime Minister, The President has directed that the work of the Ministry of Civil Aviation will be looked after by the Prime Minister.

Sufi Singer Pyare Lal Of “Wadali Bros”Fame Dies

[Amritsar,Pb]Sufi Singer Pyare Lal Of Wadali Bros Fame Dies
Pyare Lal Wadali, the one half of famous Punjabi Sufi singing duo Wadali Brothers, died of heart attack today at a private hospital He was 75.
Wadali with his elder brother Puran Chand Wadali sang popular hits such as
‘Tu maane yaa na maane’ and
Tanu Weds Manu’s ‘Rangrez mere’.
He was admitted to the hospital on Monday but could not be revived.
The singer is survived by wife, two sons and three daughters.
Wadali was honoured with several state and national level awards along with his elder brother.

Punjab CM Capt Amarinder Singh & Shiromani Akali Dal president Sukhbir Singh Badal also condoled the singer’s death.

लुधियाना में सरकार बदलते ही स्मार्ट सिटी का प्रोजेक्ट खटाई में पढ़ा

Ludhiana MC[लुधियाना,पंजाब] स्थानीय सरकार के बदलते ही फ़िलहाल स्मार्ट सिटी का प्रोजेक्ट खटाई में पढ़ा |
लुधियाना में लोकल गोवर्नमेंट पर अब अकाली+भाजपा के बजाय कांग्रेस का कब्जा हो गया है | इसीलिए यहाँ की जरूरतों को कांग्रेस के चश्मे से देखा जाना लाजमी माना जा रहा है |सम्भवत इसी उद्देश्य की पूर्ती के लिए अब दोबारा से स्मार्ट सिटी के लिए नागरिकों से सुझाव मांगने की प्रक्रिया को लाया गया है |पंजाब के इस इंडस्ट्रियल शहर को पहले ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल किया जा चूका है |बेशक केंद्र के इस महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट पर पिछली राज्य सरकार के साथ ही म्युनिसिपेलिटी ने भी कोई विशेष रूचि नहीं दिखाई |अधिकांश प्रोजेक्ट गर्भ से निकले नहीं है| खाता पीता यह शहर स्ट्रीट लाइट्स+ट्रैफिक+क्राइम +गन्दगी+सडकों में गद्दों से लगातार जूझने को अभिशिप्त है |कांग्रेस की राज्य और म्युनिसिपेलिटी में सरकारों ने इसे नए नजरिये से देखना शुरू कर दिया है |अब नए प्रोजेक्टस के लिए चंडीगढ़ में मीटिंग्स करके दोबारा सुझाव मांगे जा रहे हैं |खबर यह भी है के इसके लिए अपने ऍनजीओ की चैन को जिन्दा किया जाएगा|इस विषय में म्युनिसिपल कमिशनर जसकिरण सिंह से फोन पर बात नहीं हो पाई|

सोनिया अभी जिन्दा है,कांग्रेस के आधार स्तम्भ की २०१९ के लिए हुंकार

[मुंबई ] सोनिया अभी जिन्दा है इसे साबित करते हुए कांग्रेस के वर्तमान आधार स्तम्भ सोनिया ने २०१९ के लिए हुंकार भरी|
कांग्रेसपार्टी की पूर्व अध्यक्ष और पार्टी संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने आज एक गहरे आत्मविश्लेषी वक्तव्य में अपने बच्चों, अपनी कमियों और भारत में लोकतंत्र की भूमिका सेमत कई विषयों पर बात की।
पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ने के बाद यह पहला मौका है जब उन्होंने इस तरह से खुलकर बात की।
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में तीखे सवालों के जवाब में उन्होंने साफ तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए श्रीमती सोनिया गाँधी ने कहा कि लोकतंत्र में चर्चा और मतभेद दोनों स्वीकार्य हैंपर एकालाप नहीं।
उन्होंने इस बात पर भी खेद जताया कि राष्ट्र निर्माताओं को बदनाम किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस और उसके प्रधानमंत्रियों द्वारा आजादी के बाद हासिल की गई उपलब्धियों की सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा लगातार आलोचना किए जाने का संदर्भ देते हुए कहा कि पूर्व की उपलब्धियों को द्वेष के कारण कमतर बताया जा रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को भी संगठन के स्तर पर लोगों से जुड़ने का एक नया तरीका विकसित करने की जरूरत है।
वर्ष 2004 में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद अपने नेतृत्व की भूमिका पर उन्होंने कहा कि वह जानती थीं कि मनमोहन सिंह उनसे अच्छे प्रधानमंत्री साबित होंगे और साथ ही वह अपनी सीमाओं के बारे में जानती थीं।
सोनिया ने कहा, “ मुझे स्वाभाविक तौर पर भाषण देना नहीं आता इसलिए मुझे नेता (लीडर)के बजाए भाषण पढ़ने वाला(रीडर) कहा जाता था।”
71 वर्षीय सोनिया गांधी19 वर्षों तक कांग्रेस की अध्यक्ष रहीं। पिछले साल पार्टी के आंतरिक चुनाव के बाद उनके बेटे राहुल गांधी ने उनकी जगह ली।
कॉन्क्लेव के प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान पार्टी के मामलों पर राहुल को सलाह देने के संबंध में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, “ मैंखुद ऐसा नहीं करने की कोशिश करती हूं। राहुल पार्टी को पुनर्जीवित करने के लिए वरिष्ठ और युवानेताओं के बीच संतुलन बनाना चाहते हैं, और यह कोई आसान काम नहीं है।”
पूर्वोत्तर राज्यों में मतों की गिनती के दौरान राहुल के देश में मौजूद नहीं रहने की आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार करने के बाद वह तीन दिन के लिए इटली में अपनी नानी को देखने गए थे।
अपनी बेटी प्रियंका गांधी के राजनीति में आने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “ प्रिंयका फिलहाल अपने बच्चों की देख- रेख में व्यस्त हैं। यह उनका फैसला है और भविष्य के बारे में कोई नहीं जानता।
फाइलसिम्बॉलिक फोटो

Akalis To ‘Gherao’ Pb Asembly For Farmers On 20th March

[CHD,Pb] Akalis To Gherao Punjab Asembly For Farmers On 20th March.
The Shiromani Akali Dal (SAD) today said that it will ‘gherao’ Punjab Assembly on March 20 in protest against the Congress-led state government for allegedly not honouring poll promises related to farm sector.
As per party spokesman Daljeet Singh Cheema a joint meeting of SAD MLAs, ex MLAs and district presidents will be held on March 14, at the party headquarters to discuss the preparations for the ‘gherao’.
SAD president Sukhbir Singh Badal would preside over the meeting,
file photo