Ad

Archive for: April 2018

कलयुगी माँ अपने ११ माह के बच्चे को बेचने के आरोप में गिरफ्तार

[पणजी ,गोवा] कलयुगी माँ अपने ११ माह के बच्चे को बेचने के आरोप में गिरफ्तार
गोवा पुलिस ने ३२ वर्षीय शैला पाटिल को गिरफ्तार किया है|शैला पर अपने दो लाख रु में ग्यारह माह के पुत्र को अमर मोरजे को बेचने का आरोप है यह घ्रणित डील २३ मार्च को हुई थी|

भाजपा [३८]को विपक्ष ने जन्मदिन की गिफ्ट नहीं दी,अब देश में अनशन

[नई दिल्ली] ३८ वर्षीय भाजपा को विपक्ष ने जन्म दिन की भी सौगात नहीं दी|संसद के सदनों को बिना कार्यवाही के ही स्थगित करवा दिया |अब होगा देश भर में अनशन |भाजपा ने अपनी स्थापना के ३८ वर्ष पूरे कर लिए हैं और इस जन्म दिन पर संसद के बजट सेशन २ का अंतिम दिन भी था ,लेकिन इस दिन भी कार्यवाही नहीं चलने दी गई ||पूरे सेशन में सदनों की कार्यवाही विपक्षी अड़ियल रव्वैय्ये के चलते ठप्प रही है |इसके चलते देश के सालाना २४ लाख करोड़ रु के बजट के अलावा एंटी करप्शन +तीन तलाक+दलित उत्पीड़न +चुनाव विसंगतियां आदि अनेकों महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा नहीं हो सकी|
इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष पर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाया है और संसद में गतिरोध के लिये कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया।
P M Modi Before Parliament budget sessionमोदी ने घोषणा की कि भाजपा सांसद इसके विरोध में 12 अप्रैल को देशभर में अनशन करेंगे।
भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा समावेशी राजनीति कर रही है जबकि विपक्ष विभाजनकारी एवं नकारात्मक राजनीति कर रहा है क्योंकि वह हमारी पार्टी के उत्थान से हताश हो गया है ।
दलितों के विरोध प्रदर्शन के मुद्दे पर विपक्षी दलों द्वारा सरकार को घेरने के प्रयासों के बीच मोदी ने कहा कि भाजपा सांसद एवं अन्य नेता 14 अप्रैल से 5 मई के बीच 20,844 ऐसे गांवों में रात गुजारेंगे जहां अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय की आबादी 50 प्रतिशत से अधिक है और उन्हें केंद्र की विभिन्न जनकल्याण योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे ।
कुमार ने कहा कि भाजपा ‘‘सबका साथ, सबका विकास यात्रा’’ का भी आयोजन करेगी।’’ भाजपा का 38वां स्थापना दिवस होने के बीच मोदी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम एवं लोगों के आशीर्वाद से भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनी है। उन्होंने सभी दिवंगत नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को भी नमन किया ।
उन्होंने कहा कि पार्टी का स्थापना दिवस कार्यकर्ताओं को समर्पित है जिन्होंने भाजपा को मजबूत बनाने के लिये बलिदान दिया

उबाऊ बजट सेशनों में थके सांसदों को “फ्री” हॉलिडे ट्रिप या “पेड”


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

उत्साहित भाजपाई

औए झल्लेया !मुबारकां!!
हसाड़े प्रधान मंत्री नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी ने ४०० भाजपाई सांसदों को अपने अपने चुनावी छेत्रों में दो दिन बिताने का निर्देश दे दिया है|अब तो कांग्रेस की हो जानी है झेल झेल और हसाड़े बड़े २०१९ में भी उस पार लग जाने हैं

झल्ला

मेरे चतुर सेठ जी अपने थके हुए सांसदों को गतिमयमान करने को गल्लां तो आप जी बड़ी मिट्ठी मिट्ठी कर रहे हो लेकिन ये तो बताओ के उबाऊ बजट सेशनों में थके सांसदों को ये फ्री हॉलिडे ट्रिप है या फिर पेड,पेड .पेड

Dr Manmohan Slashes Forces ,Pushing India Backward

[New Delhi]Dr Manmohan Slashes Forces Pushing India Backward
Former prime minister Dr Manmohan Singh said. It is the responsibility of all Indians to fight forces that are stopping the country from going forward,
While addressing an event to commemorate the 111th birth anniversary of freedom fighter Jagjivan Ram yesterday evening .he said
“Today, there are many forces in the country which want to push the country backwards instead of moving it forward. It is our responsibility to fight these forces and stop them from going forward,”
Referring to “Babuji”, as Ram was fondly known, Singh said everyone should vow to walk on the path laid down by him “and make the country progress in social justice and equality in every possible way”.
file photo

Now UP’s Sikh Gurudwaras Demand GST Free “Langar”

[Lucknow,UP] Now UP’s Sikh Gurudwaras Demand GST Free “Langar”
The Lucknow Gurudwara Pabandhak Committee (LGPC) today made a demand for immediate withdrawal of GST on ‘langar’ — community meal
Earlier, the Shiromani Gurudwara Parbandhak Committee (SGPC), which manages all gurdwaras, and Union Food Processing Minister Harsimrat Kaur Badal has also urged the Centre to exempt the free kitchens at the Golden Temple and other Sikh shrines from the purview of the Goods and Services Tax (GST).
“This is for the first time in the 450 year history of the Gurudwaras that GST was being levied on ‘langar’ service,” LGPC President Rajendra Singh Bagga said while addressing a press conference here.
Former Uttar Pradesh minister and MLC Balwant Singh Ramoowalia, who was also present in the conference, said the Sikh society was highly agitated over the decision to impose GST on ‘langar’.
He claimed that till December 31, 2017, the Centre had collected Rs 2 crore from the Gurudwaras.
Importantly, the GST is not served on food served in langars itself, but is charged on the purchase of raw materials used to prepare the food.

चीनी हैकरों ने रक्षा मंत्रालय की कर ली वेबसाइट हैक

[नयी दिल्ली]चीनी हैकरों ने रक्षा मंत्रालय की कर ली वेबसाइट हैक
रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट आज संदिग्ध चीनी हैकरों द्वारा आजहैक कर ली गयी तथा उसे बहाल करने की कोशिश चल रही है।
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट किया, ‘‘ रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक होने के बाद कार्रवाई शुरु की गयी है। वेबसाइट शीघ्र ही बहाल हो जाएगी। कहने की जरुरत नहीं है, भविष्य में ऐसी आकस्मिक स्थिति टालने के लिए सभी संभव कदम उठाया जाएंगे।’’
अधिकारियों ने बताया कि वेबसाइट पर चीनी अक्षर नजर आये जो इस बात का स्पष्ट संकेत है कि चीनी हैकर उस बिगाड़ने में शामिल हैं।
इस वेबसाइट का रखरखाव राष्ट्रीय सूचना केंद्र करता है। यह केंद्र इलेक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत काम करता है।

CM Khattar to Hold Additional Charge of Information &PR

[Chd,Har]Chief Minister Khattar to Hold Additional Charge of Information &PR
Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar will now also hold the additional portfolio of Information, Public Relations and Languages department
This portfolio was earlier held by state’s Women and Child Development Minister Kavita Jain,
Kavita Jain, according to sources, was divested of the Information and Public Relations portfolio to avoid “conflict of interest” after her husband Rajiv Jain was tipped to be appointed as the new media adviser to state’s chief minister.

Dust Storm Plunges NCR into Darkness and Cripples Traffic

[Delhi,Noida]Dust storm hits Delhi,Noida Plunges Cities into Darkness
A dust storm hit Delhi and Noida this evening, plunging the cities into darkness and throwing traffic out of gear in parts of the national capital.
In Lutyens’ Delhi, the sprawling Raisina Hill complex, seat of the government and the bungalow zone, were shrouded by dust kicked up by gusty winds which was followed by light drizzle.
The storm dipped the visibility, leading to vehicles plying on the streets coming to a standstill momentarily, while pedestrians rushed to seek shelter.
A Meteorological (MeT) official said the department was tabulating the complete report on the incident.
Office-goers and others were seen curiously peeping out of windows of the buildings as it became dark outside rather early after a blistering afternoon.

नोएडा पोलिस पर सवालिया निशान, 1 दिन में 6 लूट

[नोएडा,यूपी]नोएडा पोलिस पर सवालिया निशान, 1 दिन में 6 लूट
उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक दिन के अंदर लुटेरों ने लूट की सात वारदात की जिसने जनपद में कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है।
[१] नितिन चौधरी से बाइक सवार बदमाशों ने एलजी गोल चक्कर के पास से हथियार के बल पर मारपीट करके 34 हजार रुपये नकद, मोबाइल फोन और अन्य जरूरी कागजात लूट लिए। कासना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है
[२] सेक्टर 58 के पास से बाइक सवार दो बदमाशों ने अर्चना डोगरा से पर्स, मोबाइल फोन और नकदी लूट ली
[३]थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर 80 के पास से बाइक सवार बदमाशों ने प्रिया चौहान से पर्स और मोबाइल फोन छीन लिया
[४]थाना कासना क्षेत्र के अल्फा दो गोल चक्कर के पास से सुबह बाइक सवार बदमाशों ने स्कूल से बच्चा छोड़कर घर लौट रही अनुपमा त्रिपाठी से मोबाइल फोन छीन लिया
[५]थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर 63 के समीप से बाइक सवार बदमाशों ने रविंद्र सिंघल से मोबाइल फोन छीन लिया
[६]थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के अट्टा मार्केट से बाइक सवार बदमाशों ने बीटेक की छात्रा प्रवीना से मोबाइल फोन लूट लिया।

३० साल पुराने केस में नवजोत सिंह सिद्धू भी जायेंगे जेल?

[चंडीगढ़,पंजाब] सलमान के बाद क्या नवजोत सिंह सिद्धू भी जायेंगे जेल |२० साल पुराने केस में सलमान के बाद ३० साल पुराने केस में सिद्धू भी जायेंगे जेल?
बॉलीवुड के टाइगर सलमान खान को २० वर्ष पुराने हिरण के शिकार मामले में ५ अप्रैल को पांच साल की जेल सुनाई गई है
अब तीस वर्ष पुराने हत्या के केस में पूर्व क्रिकेटर और पंजाब के वर्तमान लोकल बॉडी मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू भी घिरते नजर आने लगे हैं|शिकायतकर्ता ने सर्वोच्च अदालत में रजत शर्मा के २०१० में “आप की अदालत” नामक शो की सी डी प्रस्तुत करके बताया हे के सीडी में सिद्धू ने स्वयं हत्या की बात स्वीकारी है |प्राप्त जानकारी के अनुसार सिद्धू के वकीलों द्वारा इससे इंकार तो नहीं किया मगर इस नए सबूत को विलम्भ से लाया गया सबूत बता कर इससे पल्ला झड़ने का प्रयास किया गया है|