Ad

Archive for: June 2018

Smart City Mission Makes Centuary With Shillong

[New Delhi]Smart City Project Makes Centuary With Shillong
Shillong (Meghalaya) has been selected as the 100th Smart City
Total proposed investment in the finally selected 100 cities under the Smart Cities mission is now Rs. 2,05,018 crores
Till now, 99 smart cities had been selected in four rounds of competition and with today’s announcement, selection of 100 cities has been completed under the Smart Cities Mission. Previously,
20 cities were selected in January 2016,
13 cities in May 2016,
27 cities in September 2016,
30 cities in June 2017 and
9 cities in January 2018.

Punjab Govt Trapped Safai wala With Bribe @ Rs 7 K

[Chd,Pb] Punjab Govt Trapped Safai wala With Bribe @ Rs 7 K
Punjab Govt is busy in trapping small fishes this time safai sewek “Gama” (Class IV employee) is nabbed red handed while accepting bribe of Rs 7,000.
As per Punjab Vigilance Bureau , ASI Gurpal Singh is also arrested they both were posted at Police Station Nihal Singh Wala in Moga district The Complainant Ashok kumar has approached the VB and alleged that the accused ASI and safai sewak were demanding Rs 7,000 to help in a complaint case lodged against him.

मेरा स्वास्थ्य तेरे स्वास्थ्य से गिरा:दिल्ली में अहंकारी राजनिति की नौटंकी


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

दिल्ली वासी

औए झल्लेया ये क्या हो रहा है? यारा दिल्ली राज्य में सत्तारूढ़ “आप” और केंद्र में राज कर रही भाजपा के आपस के कॉम्पिटिशन में हम तो पिसे जा रहे हैं |
गर्मी में प्यासे+बिना बिजली के भीषण प्रदुषण में मरे जा रहे हैं और ये आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी वाले एयर कंडीशंड कमरों में हफ्ते से पावँ पसारे पढ़े हुए है|वहीँ से एक दूसरे पर बयानबाजी में समय नष्ट कर रहे हैं|

झल्ला

भापा जी! फ़िक्र नॉट!! अभी ये कम्पटीशन इनके स्वास्थ्य को लेकर भी शुरू होगा |आप के कद्दावर मगर दागी मंत्री सत्येंद्र जैन, जिनका एल जी ऑफिस में आमरण अनशन के दौरान वजन बढ़ रहा था , अस्पताल में पहुंचाए जा चुके हैं |
दिल्ली सी एम् के ऑफिस में धरनारत भाजपा के विजेंदर गुप्ता+मनजिंदर सिरसा + जगदीश प्रधान +पश्चिम दिल्ली के सांसद परवेश वर्मा और आप के बागी विधायक कपिल मिश्रा की तबियत भी बिगड़नेके समाचार आने लगे है |
इस राजनीतिक नौटंकी +अहंकार के चलते अब टैक्स पयेर्स का पैसा इनके स्वास्थ्य पर भी खर्च होगा|

सिद्धू ने ड्रग+सैंड माफिया को छोटा दिखाने को “अवैध निर्माण” को बढ़ा किया


झल्ले दी झल्लियाँ गलां

कांग्रेस का पंजाबी चेयर लीडर

औए झल्लेया ! हसाड़े लाफिंग जट्ट नवजोत सिंह सिद्धू ने जालंधर में झंडे गाड़ दिए |औए पंजाब में करप्शन के प्रति जीरो टोलेरेंस की निति का पालन करते हुए उन्होंने अवैध निर्माण को मौके पर जाकर रुकवा दिया और दोषी ऑफिसर्स को ससपेंड भी करा दिया

झल्ला

मेरे चतुर सुजान जी ! सिद्धू ने ड्रग+सैंड माफिया को छोटा दिखाने को “अवैध निर्माण” को बढ़ा किया हैं
किसी भी खींची हुई लकीर को छोटा साबित करने के लिए उसके सामने बढ़ी लकीर खींचने की पुराणी राजनितिक चालें हैं |आपजी के सिद्धू ने भी ड्रग और सैंड माफिया जैसी लकीरों को छोटा दिखाने के लिए अवैध निर्माण को बढ़ी लाइन के रूप में पेश कर दिया है|

केजरीवाल सुरक्षा की नौटंकी छोड़ ,पिटे आईऐएस से माफ़ी भर मांगलें


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

आप पार्टी चेयर लीडर

औए झल्लेया अब तो हसाड़े सीएम केजरीवाल साहिब ने भी हड़ताली आई ऐ एस अधिकारीयों को सुरक्षा का भरोसा दे दिया अब तो दिल्ली वासिये के लिए इन्हें काम पर लौट आना चाहिए

झल्ला

मी चतुर महाराज ! केजरीवाल सुरक्षा की नौटंकी छोड़ कर पिटे आईऐएस से माफ़ी भर मांगलें
आप तो कहते फिर रहे हो के पुलिस आपके अंडर नहीं है ,ऐसे में कैसे सुरक्षा का भरोसा दे रहे हो|हाँ पिटे आई ऐ एस से केजरीवाल जी माफ़ी भर मांगलें तो सात दिन से चली आ रही नौटंकी समाप्त हो जाएगी

फ्रांस द्वारा गिफ्ट की गई “स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी”१७ जून को अमेरिका पहुंची

[नयी दिल्ली]फ्रांस द्वारा गिफ्ट की गई “स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी”१७ जून को अमेरिका पहुंची |तांबे की यह शानदार प्रतिमा अमेरिका के न्यूयार्क शहर के मैनहट्टन में ‘लिबर्टी द्वीप’ पर स्थित हैl
अमेरिका की पहचान बन चुकी स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी दरअसल फ्रांस द्वारा तोहफे में दी गई थी|
चार जुलाई 1776 को अमेरिका की स्वतंत्रता की स्मृति में फ्रांसीसियों द्वारा उपहार स्वरूप दी गई स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी का निर्माण फ्रांस और अमेरिका दोनों के संयुक्त प्रयासों से किया गया था।
दोनों देशों की सरकारों के बीच हुए एक समझौते के तहत अमेरिकी लोगों ने इस मूर्ति का आधार बनाया जबकि फ्रांसीसी लोगों ने मूर्ति को आकार और स्वरूप दिया।

सैय्यद शुजात बुखारी की हत्या के पीछे आर्मी ने पाकिस्तानी हाथ

[जम्मू]सैय्यद शुजात बुखारी की हत्या के पीछे आर्मी ने पाकिस्तानी हाथ बताया | संदिग्ध चार हत्यारों को गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है|वरिष्ठ पत्रकार बुखारी को आज उनके पैतृक गावं में सपुर्दे ख़ाक किया गया|
गुरूवार की रात श्रीनगर के बेहद सुरक्षित पत्रकार कालोनी में तीन अज्ञात बाइक सवारों ने राईसिंग कश्मीर के चर्चित सम्पादक बुखारी को निशाना बनाया|
सेना के सूत्रों के अनुसार यह हत्या पाकिस्तानी एजेंसियों द्वारा कराई गई है|

पीएम की डिनर डिप्लोमेसी मिशन २०१९ के लिए अच्छी शुरुआत


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

भाजपाई चेयर लीडर

औए झल्लेया ! हसाड़े धाकड़ प्रधान मंत्री नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी जी ने मिशन २०१९ के तहत पार्टी के नेताओं के कसबल कसने शुरू कर दिए |उन्होंने आरएसएस और भाजपा के नेताओं को एक साथ आज डिनर पर बुलाया है

झल्ला

पीएम की डिनर डिप्लोमेसी मिशन २०१९ के लिए अच्छी शुरुआत कही जा सकती है|
आपके पीएम साहिब इफ्तार की दावत तो देने से रहे |अब चूँकि मिशन २०१९ शुरू हो चूका है ,सो भगवा ब्रिगेडों को एक जुट करने के लिए डिनर से अच्छी शुरुआत हो सकती है |

फिटनेस की पताका उठाने वाले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री रीजीजू ने एम्स में कराई सर्जरी

[नयी दिल्ली]पीएम द्वारा जारी फिटनेस की पताका उठाने वाले रीजीजू ने एम्स में कराई साइनस के लिए सर्जरी
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रीजीजू की यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सर्जरी की गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 46 वर्षीय केंद्रीय मंत्री को कल अस्पताल के निजी वार्ड में साइनस के ऑपरेशन लिए भर्ती कराया गया था।

सीएम की दूर की नजर,स्थानीय नेताओं की नजदीक की कमजोर है:२१ बस टर्मिनल


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

भाजपाई चेयर लीडर

झल्लेया मुबारकां! औए हसाड़े धाकड़ मुख्य मंत्री महंत आदित्यनाथ योगी जी ने प्रदेश में अंतराष्ट्रीय स्तर के २१ नए बस अड्डों को हरी झंडी दे दी है|औए अब वातानुकूलित बाजारों में मौज शॉपिंग करो और मस्ती से सफर करो

झल्ला

मेरे भोले सेठ जी! लगता है आपके सीएम साहिब की दूर की नजर और स्थानीय सांसद+विधायकों की नजदीक की नजर कमजोर है तभी ये लोग प्रस्तावित बस अड्डों की वस्तुस्थिति से अज्ञान है|इन २१ बस अड्डों में मेरठ के दो बस अड्डे भी शामिल हैं और दुर्भाग्य से ये दोनों बस अड्डे दशकों से कानूनी पचड़ों में फंसे हुए हैं | स्वयंसेवी संगठनों ने भी कोर्ट में जाने की धमकी दे राखी है