Ad

फ्रांस द्वारा गिफ्ट की गई “स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी”१७ जून को अमेरिका पहुंची

[नयी दिल्ली]फ्रांस द्वारा गिफ्ट की गई “स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी”१७ जून को अमेरिका पहुंची |तांबे की यह शानदार प्रतिमा अमेरिका के न्यूयार्क शहर के मैनहट्टन में ‘लिबर्टी द्वीप’ पर स्थित हैl
अमेरिका की पहचान बन चुकी स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी दरअसल फ्रांस द्वारा तोहफे में दी गई थी|
चार जुलाई 1776 को अमेरिका की स्वतंत्रता की स्मृति में फ्रांसीसियों द्वारा उपहार स्वरूप दी गई स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी का निर्माण फ्रांस और अमेरिका दोनों के संयुक्त प्रयासों से किया गया था।
दोनों देशों की सरकारों के बीच हुए एक समझौते के तहत अमेरिकी लोगों ने इस मूर्ति का आधार बनाया जबकि फ्रांसीसी लोगों ने मूर्ति को आकार और स्वरूप दिया।