Ad

Archive for: December 2018

7 AgenciesSelected for ‘Adopt a Heritage’ Through “Mobile Audio Guide App”

[New Delhi]7 Agencies Selected for ‘Adopt a Heritage’ Through “Mobile Audio Guide App”
The Minister of State (I/C) for Tourism, Shri. K J Alphons handed over a Memorandum of Understanding under the ‘Adopt a Heritage’ project to M/s Resbird Technologies for development of a mobile Audio Guide App for five iconic sites here, today. These five iconic sites are
Amer Fort (Rajasthan),
Kaziranga (Assam),
Colva Beach (Goa),
Kumarakom (Kerala) and
Mahabodhi Temple (Bihar).
During the function, the Minister also handed over the Letters of Intent to seven shortlisted agencies for consideration under the project in presence of Tourism Secretary, Shri Yogendra Tripathi.
M/s Mytrah Energy India Pvt. Ltd. for Aalampur Temple, Telangana
M/s HEG India Pvt. Ltd. for Bhimbetka Rock Shelters, Madhya Pradesh
Mr. Amit Pasricha for photography and documentation of lesser known monuments across India
M/s Akshar Travels Pvt. Ltd. for Buddhist Caves, Uparkot, Gujarat and Rani ki Vav, Patan, Gujarat and Champaner Pavagarh Archaeological Park, Champaner, Gujarat
M/s DH Patel & Co. (Kinsfolk group) for European tomb, near Katargam Darwaja, Surat, Gujarat and Lothal, Bhal, Gujarat
M/s Dalmia Bharat Pvt. Ltd. for Khajuraho group of Monuments, Madhya Pradesh and Mahabalipuram Group of Monuments, Tamil Nadu
M/s Quality India Tours Pvt. Ltd. for Maharaja Chhatrasal Museum Complex in Madhya Pradesh
These agencies would become ‘Monument Mitras’ through the innovative concept of ‘Vision Bidding’, which will give them the opportunity to associate their CSR activities with a heritage site if the Vision Bid is selected.

आतंकवादियों के पर्दाफाश को एनआईए की सराहना, इलेक्ट्रॉनिक्स संचार निति को श्रेय

[नयी दिल्ली] आतंकवादियों के पर्दाफाश को एनआईए की सराहना, इलेक्ट्रॉनिक्स संचार निति को श्रेय
भारत के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आईएसआईएस से प्रभावित एक आतंकवादी समूह का पर्दाफाश करने के लिए बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की सराहना की और कहा कि इलेक्ट्रॉनिक संचार की जांच के बिना यह संभव नहीं होता।
जैटली ने ट्वीट किया, ‘‘खतरनाक आतंकवादी मॉड्यूल का पर्दाफाश करने के लिए शाबाश एनआईए। क्या एनआईए द्वारा आतंकवादी मॉड्यूल का पर्दाफाश करने की यह कार्रवाई इलेक्ट्रॉनिक संचार की जांच के बिना संभव है?’’
एनआईए ने बुधवार को आईएस के एक मॉड्यूल का हिस्सा होने के संदेह में उत्तर प्रदेश और दिल्ली के 17 स्थानों पर छापेमारी कर 10 लोगों को गिरफ्तार किया था।
अन्य विपक्षी पार्टियों समेत कांग्रेस ने जांच एजेंसियों को किसी भी कंप्यूटर के डाटा की जांच का अधिकार देने संबंधी आदेश के जरिये ‘‘नागरिकों की जासूसी’’ करने के लिए सरकार पर निशाना साधा था।
जेटली ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘क्या संप्रग सरकार के दौरान सबसे ज्यादा इंटरसेप्ट किये गये थे। निश्चित रूप से जॉर्ज ऑरवेल का जन्म मई 2014 में नहीं हुआ था।’’
वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम के सरकार पर किये गये हमले पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। चिदंबरम ने कहा था, ‘‘यदि कोई आपके कंप्यूटर की जांच करने जा रहा है तो यह ऑरवेलियन स्टेट है। जॉर्ज ऑरवेल आसपास हैं। यह निंदनीय है।’’

हरियाणा में मनोहारी बिजली सुधार के जवाब में कंपनियों पर केजरीवाल के अंगार


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

आम आदमी पार्टी चेयर लीडर

औए झल्लेया मुबारकां! हसाड़े सोने अरविन्द केजरीवाल साहिब ने आज बिजली वालों के कान उमेठ दिए |औए अब अगर एक घंटा भी लाईट गई तो प्रति घंटे के हिसाब से उपभोक्ताओं को हर्जाना मिलेगा |औए हमने ठीक कर देना है इनको

झल्ला

मेरे चतुर साहिब जी! पड़ौसी मनोहर लाल खट्टर ने सुबह प्रेस कॉनफेरेन्स करके बिजली उत्पादन में वृद्धि और कीमते ५% सस्ती करने के साथ ही बीपीएल उपभोक्ताओं के बिजली माफ़ करने के मनोहारी कदमों की जानकारी दी है ऐसे में आपके लिए भी अपनी पुरानी घोषणाओं पर से धूल हटाना लाजमी हो जाता है |इससे और कुछ ना तो कम से कम चन्दा वसूली हो ही जाएगी

Terror Module Busted :17 Raids &10 People Arrested From UP & Delhi

[New Delhi]ISIS-Inspired Terror Module Busted :10 People From UP and Delhi
The NIA on Wednesday busted a suspected ISIS-inspired terror module following searches in Uttar Pradesh and New Delhi,
10 people were allegedly planning to attack crowded places and political personalities
The National Investigation Agency conducted searches across 17 locations in Uttar Pradesh and New Delhi in connection with its probe into the new module called ‘Harkat ul Harb e Islam’.
As per authorities,searches were carried out in
Delhi’s Seelampur locality,
UP’s Lucknow, Amroha and Hapur districts
where a huge quantity of explosives, a country-made rocket launcher, 100 mobiles and 135 SIM cards were recovered.

राहुल ने खनिकों के प्राणरक्षक हाई प्रेशर पंप को लेकर मोदी पर निशाना साधा

[नई दिल्ली]राहुल ने खनिकों के प्राणरक्षक हाई प्रेशर पंप को लेकर मोदी पर निशाना साधा
मेघालय में करीब दो हफ़्तों से १५ खनिक फंसे हुए हैं
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए दावा किया कि केंद्र सरकार ने बचाव कार्य के लिए जरूरी हाई प्रेशर पंप की व्यवस्था करने से इनकार कर दिया है ।
गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘पानी से भरी कोयले की खदान में पिछले दो हफ्ते से 15 खनिक सांस लेने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इस बीच, प्रधानमंत्री बोगिबील सेतु पर कैमरों के सामने पोज देते हुए अकड़कर चलने के लिए चल रहे थे।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी, कृपया खनिकों को बचाइए।’’

नोएडा पार्कों में बिना आज्ञा के नमाज पढ़ने पर लगी रोक

[नोएडा, यूपी]नोएडा पार्कों में बिना आज्ञा के नमाज पढ़ने पर लगी रोक |सेक्टर ५६ के पुलिस स्टेशन अधिकारी द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार स्थानीय बहुराष्ट्रीय कंपनियों को आदेश दिया गया है जिसके अनुसार कंपनियों को अपने कर्मियों को खुले में नमाज अदा करने जाने से रोकना होगा |प्राप्त जानकारी के अनुसार सेक्टर ५६ स्थित सार्वजनिक पार्क में बीते चार वर्षों से मुलती नेशनल कंपनियों में कार्यरत बढ़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग नमाज अदा करने आते हैं |इस पर कुछ लोगों ने आपत्ति की जिसे संज्ञान लेकर बंदी के आदेश जारी किये गए हैं

Rajiv Gandhi’s Statue Bust Vandalised in Ludhiana

[Ludhiana]Rajiv Gandhi’s Statue Bust Vandalised in Ludhiana
A statue Bust of former prime minister Rajiv Gandhi was vandalised in Ludhiana on Tuesday by two youths, who Punjab Chief Minister Amarinder Singh claimed, owed allegiance to the Shiromani Akali Dal (SAD).
CM asked SAD president Sukhbir Singh Badal to apologise for the act of his party workers.
The miscreants sprayed red and black paint on the statue at the Salem Tabri area in Ludhiana,
They carried out the act in full public glare and blamed Rajiv Gandhi for the 1984 anti-Sikh riots
As per local Police miscreants demanded that statues of Rajiv Gandhi across the country be removed and Bharat Ratna conferred on him be withdrawn.
The statue was later cleaned by some Local Congress leaders
SAD has stepped up attack on the Gandhi family after the conviction of Sajjan Kumar.
On Saturday, the party had demanded that a special sitting of the Punjab Assembly be convened to pass a resolution for revocation of Rajiv Gandhi’s Bharat Ratna.

“राफेल”गाज भी रक्षालेखाविभाग पर:रक्षासेवाओं के वित्तीयसलाहकार का पद बाह्यआडिटर को दिया

[नई दिल्ली]” बोफोर्स के बाद अब राफेल”की गाज भी प्राचीनतम रक्षा लेखा विभाग पर गिराई:
रक्षा सेवाओं के वित्तीयसलाहकार का पद बाह्यआडिटर को दिया| ढाई शताब्दी पुराना रक्षा लेखा विभाग के सर्वोच्च अधिकारी को भी अनौपचारिक रूप से दूसरे मंत्रालय में दिया गया है| सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राफेल सौदे में सूचनाओं को लेकर यह उल्ट फेर किया गया है |
वरिष्ठ आईडीऐएस अधिकारी प्रशांत सुकुल और इनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका सुकुल को अनौपचारिक रूप से अपने पैतृक रक्षा लेखा विभाग से बाहर स्थांतरित कर दिया गया है|प्रशांत सुकुल रक्षा लेखा विभाग [CGDA]और मधुलिका सुकुल रक्षा सेवाओं की वित्तीय सलाहकार [FADS ]के पद पर तैनात थी |यह सेक्रेटरी रैंक का पद है| इन्हें सेन्ट्रल इनफार्मेशन कमीशन में भेजा गया है |इनके स्थान पर रक्षा सेवाओं के बाह्य एडिटर के रूप में कार्यरत इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट सर्विस के गार्गी कौल को यह महत्वपूर्ण पदभार सौंपा गया है| गार्गी मधुलिका से दो वर्ष जूनियर हैं |
मालूम हो के रक्षा लेखा विभाग रक्षा सेवाओं का आंतरिक ऑडिटर माना जाता है|
जबकि आई डी ऐ एस प्रशांत सुकुल को माइनॉरिटी कमीशन में भेजा गया है | बताते चलें के बोफोर्स काण्ड में भी इस विभाग को अनावश्यक रूप से घसीटा गया था|

अकालियों के यूथ धड़े ने राजीवगाँधी की मूर्ति का अनादर किया:कैप्टेन ने की निंदा

[दिल्ली,लुधियाना] अकालियों के यूथ धड़े ने राजीव गाँधी की मूर्ति का अनादर किया |पंजाब के सी एम कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने इस घटना क्रम की निंदा की और कांग्रेसियों ने तत्काल किया मूर्ति का शुद्धिकरण|
गौरतलब हे के १९८४ में हुए घृणित सिखसंहार के लिए तत्कालीन पी एम राजीव गाँधी [अब स्वर्गीय] को दोषी माना जा रहा है|राजिव गाँधी की दिए गए भारत रत्न को वापिस लेने की मांग जोर पकड़ रही है|दिल्ली विधान सभा में संकल्प [विवादित]भी पास हो चूका है| शिरोमणि अकाली दल द्वारा भी भारत रत्न वापिस लेने की मांग करा रहा है| इसी कड़ी में आज अकाली यूथ के सदस्यों ने राजीव गाँधी स्टेचू के बस्ट पर काला रंग स्प्रे कर मूर्ति का अनादर किया |इस घटना से स्थानीय कांग्रेसियों में हड़कंप मच गया |अनेकों कान्ग्रेसिओं ने वहां पहुँच कर बस्ट को दूध से नहला कर मूर्ति का शुद्धिकरण किया| पंजाब के सी एम कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने घटना को अप्रिय बताते हुए निंदा की और अकालियों से माफ़ी मांगने को कहा है

s

PM “Modi”Showers Greetings on Christmas

[NewDelhi] PM “Modi”Showers Greetings on Christmas
The Prime Minister of India Narendra Modi has conveyed his greetings to the nation on Christmas.
“Wishing everyone a Merry Christmas. We remember the noble teachings of Jesus Christ and recall his efforts towards creating a compassionate and equal society”,